Friday, February 24, 2023

कल से शुरू होगा राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव, राज्यपाल करेंगे क्राफ्ट मेले की शुरुआत

बीकानेर बुलेटिन




पहले दिन निकलेगी शोभा यात्रा, राज्यपाल करेंगे क्राफ्ट मेले की शुरुआत

बीकानेर, 24 फरवरी। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित 14वाँ राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव शनिवार को शुरू होगा। डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में इससे संबंधित सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

शनिवार को जूनागढ़ से डॉ. करणी सिंह स्टेडियम तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा को केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
शोभायात्रा में बीएसएफ के ऊंट सबसे आगे चलेंगे। भारत के विभिन्न राज्यों से आए कलाकार परंपरागत वस्त्रों में शोभा यात्रा निकालेंगे। शाम को राज्यपाल श्री कलराज मिश्र और केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल क्राफ्ट मेले और दक्षिणी सांस्कृतिक क्षेत्र (तंजावुर, तमिलनाडु), दक्षिण मध्य सांस्कृतिक क्षेत्र (नागपुर, महाराष्ट्र), उत्तरी सांस्कृतिक क्षेत्र (पटियाला, पंजाब), उत्तर मध्य सांस्कृतिक क्षेत्र (इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश), पूर्वी सांस्कृतिक क्षेत्र (कोलकाता, पश्चिम बंगाल), पूर्वोत्तर सांस्कृतिक क्षेत्र (दिमापुर, नगालैंड) एवं पश्चिमी सांस्कृतिक क्षेत्र (उदयपुर, राजस्थान) के आंगन का उद्घाटन करेंगे। 

इसके बाद मुख्य स्टेज पर मशहूर लोक कलाकार शिवजी, सवाई भाट, अनिल नागौरी, प्रेरणा पंचारिया आदि गीतों की प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही सुभाश्रीष सब्यसाची बंबू के साथ संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी। 

जिला कलेक्टर और एसपी ने लिया करणी सिंह स्टेडियम का जायजा
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद  कलाल और एसपी तेजस्विनी गौतम ने शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। साथ ही संस्कृति मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियों का फीडबैक लिया।

देशभर से सौ हस्तशिल्प पहुंचे बीकानेर
देश के विभिन्न राज्यों से 100 से अधिक हस्तशिल्प कलाकार बीकानेर पहुंच गए हैं। इनमें ब्लू पोटरी, गोटा पट्टी, हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग सहित अन्य हस्तशिल्प कला के शिल्पकार शामिल हैं। 

विभिन्न राज्यों के कलाकारों ने मुख्य स्टेज पर की रिहर्सल
करणी सिंह स्टेडियम में शुक्रवार को देशभर से आए 500 कलाकारों ने रिहर्सल की। महोत्सव में बीकानेर के ख्यातनाम लोक कलाकार भी प्रस्तुति देंगे।

Labels:

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह एवं अनुदान योजना, अनुदान के लिए अब हो सकेगा ऑफलाइन आवेदन

बीकानेर बुलेटिन




अनुदान के लिए अब हो सकेगा ऑफलाइन आवेदन, शिक्षा मंत्री के प्रयासों से मिली स्वीकृति

बीकानेर, 24 फरवरी। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला की पहल पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह एवं अनुदान योजना 2021 के तहत ऑफलाइन आवेदन करने की स्वीकृति जारी की गई है।
डाॅ. कल्ला ने बताया कि जनआधार पोर्टल पर किसी तकनीकी समस्या और वधू के बैंक खाते के जन आधार से लिंक नहीं होने के कारण आवेदन में कई बार समस्या का सामना करना पड़ता था। इसके मद्देनजर महिला अधिकारिता विभाग मंत्री को ऑफलाइन आवेदन की स्वीकृति के लिए पत्र लिखा गया था। इसके मद्देनजर यह स्वीकृति जारी की गई है।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्तमान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह एवं अनुदान योजना 2021 के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वधू के परिवार का जन आधार कार्ड का अंकन अनिवार्य है, जिसमें वधू के स्वयं का बैंक खाता भी अंकित हो। जनआधार पोर्टल पर तकनीकी समस्या एवं बैंक खाते जनआधार से लिंक नहीं होने के कारण ऑनलाइन आवेदन करने में समस्या होने के कारण महिला अधिकारिता आयुक्तालय द्वारा इस योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करने की स्वीकृति जारी की गई है।

डाॅ. कल्ला ने बताया कि सभी जिलों के विभागीय अधिकारियों को आगामी आदेश तक ऑफलाइन आवेदन स्वीकृत करने के लिए निर्देशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले एक दशक से अधिक समय तक बीकानेर में होने वाले पुष्करणा ब्राह्मण समाज के सामूहिक सावे (ओलम्पिक) के दौरान दाम्पत्य सूत्र में बंधने वाले युगल को इस योजना के तहत अनुदान राशि दी जाती है। यह अनुदान राशि पुष्करणा ब्राह्मण समाज के अलावा अन्य समाजों की बेटियों को भी दी जाती है।
परशुराम सेवा समिति के अध्यक्ष नवरतन व्यास ने बताया कि शिक्षा मंत्री के प्रयासों से आगामी ओलम्पिक सावे के दौरान संस्था द्वारा ऑफलाइन आवेदन किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि बीकानेर में प्रत्येक दो वर्ष से पुष्करणा समाज का ओलम्पिक सावा होता है। पूर्व में शिक्षा मंत्री द्वारा परकोटे को एक छत मानते हुए सामूहिक सावे के दौरान विवाह होने वाले समस्त जोड़ों को अनुदान के स्थाई आदेश जारी करवाए थे। अब ऑनलाइन आवेदन सुविधा से अनुदान प्राप्त करने में और अधिक आसानी होगी।

Labels:

गोपाल राम बिरदा ने फिर संभाला निगम आयुक्त का कार्यभार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। निलंबन पर कोर्ट स्टे मिलन पर आरएएस गोपाल राम बिरदा ने आज फिर बीकानेर नगर निगम आयुक्त का पदभार संभाल लिया है। दरअसल, एक व्यापारी के साथ धक्कामुक्की व मारपीट करने के आरोप लगने के बाद आरएएस बिरदा का निलंबन कर दिया था, जिसके बाद बिरदा ने मामले को चलेंज करते हुए कोर्ट लेकर गए, जहां न्यायालय ने बिरदा के निलंबन पर स्टे ऑर्डर जारी किये। जिसके बाद शुक्रवार को बिरदा ने निगम पहुंचकर फिर से आयुक्त का पदभार संभाल लिया।

Labels:

गंगाशहर में आपसी विवाद में पड़ोसियों के बीच मारपीट

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर में पार्किंग की समस्या अब लोगों में तनाव पैदा कर रही है। यहाँ गोपेश्वर बस्ती गंगाशहर में गुरूवार की दोपहर को आपसी विवाद में पड़ोसियों के बीच मारपीट हो गई। इसको लेकर परस्पर मुकदमें दर्ज कराए गए हैं। गंगाशहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला गोपेश्वर बस्ती निवासी श्रीमति रामेश्वरी सोनी पत्नी कुंदन मल की ओर से दर्ज कराया गया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि शशि गहलोत, गणेश, शिवकुमार, अशोक और बाबूलाल वगैरह लाठियों और लोहे की रॉड लेकर हमारे घर में सामने आये और हमलावरों ने हमारे घर के बाहर खड़ी स्कूटी और मकान के शीशे भी तोड़ दिये। वहीं दूसरे पक्ष के अर्जुन जीनगर की ओर से दर्ज कराये गये मामले में आरोप लगाया है कि मनोज सोनी,चोरूलाल जाट,अशोक वगैरह ने मुझे घेर कर पीटा और जातिसूचक गालियां निकालीं। पुलिस के मुताबिक दोनों ही पक्षों के लोग पड़ोसी हैं और इनके बीच गाडिय़़ां खड़ी करने को लेकर विवाद चल रहा है।

Labels: ,

गंगाशहर थाना क्षेत्र में युवक पर जानलेवा हमला करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




गंगाशहर थाना पुलिस ने पिछले दिनों पिज्जा का ऑर्डर करने गए एक युवक पर जानलेवा हमला करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों ने 16 फरवरी को छोटा राणीसर बास निवासी निखिल पुत्र मदन मोहन पुरोहित पर मोहता सराय के पास जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया। गंगाशहर थाने के एसएचओ नवनीत सिंह ने बताया कि एसपी तेजस्वनी गौतम, एएसपी हरि शंकर, सीओ सदर शालिनी बजाज के निर्देशन में स्पेशल टीम गठित कर रानीसर बास निवासी अनिल भाटी पुत्र गिरधारी लाल माली, पुरानी गिन्नाणी निवासी अरुण उर्फ अन्ना पुत्र अशोक कुमार माली तथा तीसरे आरोपी पुलिस लाइन निवासी ताराचंद उर्फ मुन्ना पुत्र भागीरथ माली को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों से रिमांड के दौरान घटना के दौरान काम लिए गए वाहन और हथियार के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में शेष नामजद आरोपियों की तलाश भी की जा रही है। पुलिस उन्हें जल्द ही पकड़ लेगी। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली स्पेशल टीम में एसएचओ नवनीत सिंह के साथ कांस्टेबल रामनिवास और रघुवीर दान का विशेष सहयोग रहा।

Labels: ,