Friday, February 24, 2023

गंगाशहर थाना क्षेत्र में युवक पर जानलेवा हमला करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




गंगाशहर थाना पुलिस ने पिछले दिनों पिज्जा का ऑर्डर करने गए एक युवक पर जानलेवा हमला करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों ने 16 फरवरी को छोटा राणीसर बास निवासी निखिल पुत्र मदन मोहन पुरोहित पर मोहता सराय के पास जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया। गंगाशहर थाने के एसएचओ नवनीत सिंह ने बताया कि एसपी तेजस्वनी गौतम, एएसपी हरि शंकर, सीओ सदर शालिनी बजाज के निर्देशन में स्पेशल टीम गठित कर रानीसर बास निवासी अनिल भाटी पुत्र गिरधारी लाल माली, पुरानी गिन्नाणी निवासी अरुण उर्फ अन्ना पुत्र अशोक कुमार माली तथा तीसरे आरोपी पुलिस लाइन निवासी ताराचंद उर्फ मुन्ना पुत्र भागीरथ माली को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों से रिमांड के दौरान घटना के दौरान काम लिए गए वाहन और हथियार के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में शेष नामजद आरोपियों की तलाश भी की जा रही है। पुलिस उन्हें जल्द ही पकड़ लेगी। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली स्पेशल टीम में एसएचओ नवनीत सिंह के साथ कांस्टेबल रामनिवास और रघुवीर दान का विशेष सहयोग रहा।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home