Monday, August 1, 2022

प्रोपर्टी डीलर की हत्या का प्लान बनाने वाला अभियुक्त मोहित गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर. प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने की साजिश का मामला सामने आया है। जिसमें नोखा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक को गिरफ्तार किया है। रात्रि में प्रोपर्टी डीलर महावीर मूंधड़ा ने मामला दर्ज करवाया था। करीब तीन घंटों में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सोशल मीडिया पर उसकी हत्या करने की प्लानिंग का वीडियो वायरल हुआ। भूखण्ड विवाद में प्रतिद्वंदी पक्ष की ओर से उसकी हत्या करने का षडयंत्र किया गया। करीब 20 लाख रुपए गैंगस्टरों को को देकर हत्या करने की योजना बनाई थी। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि परिवादी लखोटिया प्याऊ के पास, नोखा निवासी महावीर पुत्र जवाहरलाल मूंधड़ा ने ढ़ाई साल पहले नोखा रोड़ बीकानेर स्थित बाहेती परिवार के एक भूखंड का सौदा करवाया था। परिवादी के अनुसार आसाम रहने वाले बाहेती परिवार ने उसे सौदा करवाने का प्रस्ताव दिया था। इस पर उसने बीकानेर की एक पार्टी को आमने सामने बिठाकर सौदा करवा दिया। 

परिवादी का कहना है कि मोहित व कैलाश उक्त भूखंड का सौदा खुद करना चाहते थे। मगर उसके मार्फत किसी पार्टी को सौदा हुआ तो वह उससे रंजिश रहने लगे। आरोप है कि दोनों लोगों से कहने लगे कि महावीर की वजह से उसे बीस लाख का नुकसान हो गया। दोनों ने मुनाफे के बीस लाख रूपए मांगने शुरू कर दिए। पैसे ना देने पर गैंगस्टरों से अपहरण करवाकर जान से मरवा देने की धमकियां दी गई। वाट्सएप कॉल पर भी कई बार धमकियां दी गई। परिवादी के अनुसार दस दिनों से मोहित व कैलाश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें वे महावीर की हत्या की योजना बनाते नजर आ रहे हैं।

वहीं थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद का कहना है कि वीडियो वायरल नहीं हुआ, वह पुलिस के पास लाया गया। उसमें हत्या की योजना बनाने की पुष्टि हुई। आरोपियों ने महावीर की हत्या कर शव कहीं छिपा देने की योजना बनाई थी। बीती रात 1 बजे परिवादी ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। तीन घंटे बाद ही आरोपी मोहित को गिरफ्तार कर लिया गया।  आरोपी को गिरफ्तार करने वाली थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद के नेतृत्व वाली टीम में एस आई भोलाराम, एएसआई गोविंद सिंह, हैड कांस्टेबल बलवान, कांस्टेबल कैलाश विश्नोई, गणेश, पुखराज डीआर, अशोक कुमार आर एसी, गणेशाराम डीआर सहित साईबर सैल बीकानेर के हैड कांस्टेबल दीपक यादव व दिलीप सिंह शामिल थे।


Labels:

कलक्टरी को घेरा, सड़कों पर आंदोलन,पट्‌टा नहीं देने का विरोध

बीकानेर बुलेटिन




कच्ची बस्तियों में रहने वालों को स्थायी मकान का पट्टा नहीं देने के विरोध में सोमवार को बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने कलक्टरी पर प्रदर्शन किया। सैकड़ों लोगों ने पहले नगर विकास न्यास के पास और फिर कलक्टर कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया। भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना पड़ा।

दरअसल, अंबेडकर कॉलोनी सहित अनेक एरिया में रहने वाले लोगों को नगर विकास न्यास की ओर से पट्‌टे नहीं दिए जा रहे हैं, अलबत्ता कब्जे बताते हुए हटाने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में क्षेत्र के लोगों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। आशियाना बचाओ आंदोलन के नाम पर क्षेत्र के लोग अब एक मंच पर आ गए हैं। इसी मंच ने सोमवार को कलक्टरी पर प्रदर्शन के लिए बुलाया तो उम्मीद से ज्यादा लोग वहां पहुंचे। भीड़ बढ़ते देख अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।

पट्‌टा नहीं देने का विरोध

स्थानीय लोग पट्‌टा नहीं देने का विरोध कर रहे हैं। प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान इनसे आवेदन भी लिए गए लेकिन पट्‌टा वितरण नहीं हुआ। अलबत्ता न्यास इसे सरकारी भूमि बताते हुए हटाने की चेतावनी भी बार बार दे रहा है। इसी कारण विरोध के दौरान न्यास अधिकारियों के खिलाफ ही जमकर नारेबाजी की गई।

कलक्टर को ज्ञापन

विरोध के दौरान लोग कलक्टरी परिसर के अंदर घुसने का प्रयास करते रहे लेकिन पुलिस ने जबरन रोक लिया। इस दौरान एक प्रतिनिधि मंडल ने कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल को ज्ञापन देकर पट्‌टे जारी करने की मांग की। आरोप लगाया गया कि न्यास अधिकारी जानबूझकर इस क्षेत्र की उपेक्षा कर रहे हैं और मकान तोड़ने की चेतावनी दे रहे हैं।

Labels:

आजादी का अमृत महोत्सव:पर्यटन विभाग द्वारा 15 अगस्त तक प्रतिदिन आयोजित होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 1 अगस्त। पर्यटन विभाग आजादी के 75 वर्ष पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 1 से 15 अगस्त तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन करेगा। इसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा जिलेभर के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों तथा सांस्कृतिक व ऐतिहासिक महत्व के स्मारकों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जायेंगी। इस श्रंखला में सोमवार को राजकीय गंगा संग्रहालय में अफसान खां दल द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। इस दौरान पर्यटन विभाग के उप निदेशक कृष्ण कुमार, अधीक्षक पुरातत्व व संग्रहालय विभाग महेन्द्र सिंह, सहायक पर्यटक अधिकारी पवन कुमार शर्मा, योगेश राय एवं अन्य लोग उपस्थित रहें। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में 2 अगस्त को सूरसागर, 3 को राजरतन बिहारी जी मन्दिर, 4 को पब्लिक पार्क शहीद स्मारक, 5 को जूनागढ़ 6 को पब्लिक कीर्ति स्तम्भ, 7 को पब्लिक पार्क 8 को पूगल, 9 को गंगा गोवर्मेन्ट म्यूजियम कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार 10 अगस्त को लक्ष्मीनाथ मंन्दिर, 11 को भांडाशाह जैन मंदिर,12 को बीका जी टेकरी, 13 को रामपूरिया हवेली, 14 अगस्त को जिला प्रशासन द्वारा स्वंतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल पर तथा 15 अगस्त को डॉ करणी सिंह स्टेडियम में स्वंतत्रता दिवस मुख्य कार्यक्रम दौरान आगन्तुकों के स्वागतार्थ अलगोजा वादन पार्टी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Labels:

प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत सर्वे कर आवेदन लें, शीघ्रता से करें पट्टे जारी- जिला कलक्टर

बीकानेर बुलेटिन



साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

बीकानेर , 1 अगस्त । जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान का  लाभ अधिकतम पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए नगर विकास न्यास और नगर निगम अपने-अपने क्षेत्र में डोर टू डोर सर्वे कर आवेदन लें तथा पट्टे जारी करने की कार्यवाही करें।
जिला कलक्टर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन शहरों के संग राज्य सरकार का महत्वपूर्ण  अभियान है। इसके मद्देनजर जहां भी पट्टे जारी किए जा सकते हैं, वहां वार्ड वार सर्वे करवाएं। पट्टों का समयबद्ध वितरण करवाना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें, इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों कार्मिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एक्शन प्लान बना कर करवाएं नालों की सफाई
जिला कलक्टर ने कहा कि निगम शहर के समस्त नालों की सफाई सुनिश्चित करवाएं। सफाई का काम नाले के अंतिम बिन्दु से शुरू होना चाहिए।  एक्शन प्लान बनाते हुए सभी बड़े नालों की सफाई समय पर सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि नाले बंद होने के कारण बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से आमजन को परेशानी हो रही है। अधिकारी इसे गंभीरता से लेते हुए एक-एक नाले का सर्वे करें और एक्शन प्लान बना कर आवश्यक संसाधन लगाते हुए  नालों की सफाई करवाएं।
जिला कलक्टर ने पीएचईडी अधीक्षण अभियंता को जल जीवन मिशन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि बीकेईएसएल शहर की मुख्य सड़कों पर विद्युत लाइनों को अंडरग्राउंड करने के प्रक्रिया शुरू करें। इस कार्य में यदि सड़क तोड़ने की जरूरत होती है तो  पहले संबंधित समिति की अनिवार्यतः अनुमति ली जाए। जिला कलक्टर ने  प्रस्तावित इंदिरा रसोई के लिए सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश भी दिए।  मुख्यमंत्री किसान ऊर्जा मित्र योजना की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि जिन किसानों के कृषि बिल बकाया है उनमें भुगतान नहीं होने की स्थिति में कनेक्शन काटे जाएं।
बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग, कृषि विपणन डिस्कॉम, वन विभाग, खादी, पीएचईडी बीकेईएसएल सहित विभिन्न विभागों की कार्य प्रगति की समीक्षा की गई।  जिला कलक्टर ने कहा कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में समय का विशेष ध्यान रखा जाए, गुणवत्ता के साथ कोई समझौता स्वीकार नहीं होगा यदि किसी स्तर पर लापरवाही सामने आती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रकरण प्रस्तुत किया जाए ।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) पंकज शर्मा ,नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, नगर निगम उपायुक्त कविता गोदारा, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग मुकेश गुप्ता,अधीक्षण अभियंता पीएचईडी राजेश पुरोहित सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Labels:

कोचिंग सेंटर्स के खिलाफ होगी कार्यवाही, संभागीय आयुक्त ने दिए निर्देश

बीकानेर बुलेटिन



सरकारी सम्पति पर हाॅर्डिंग, बैनर लगाए तो कोचिंग सेंटर्स के खिलाफ होगी कार्यवाही

संभागीय आयुक्त ने दिए निर्देश

बीकानेर, 1 अगस्त। संभागीय आयुक्त डाॅ. नीरज के. पवन ने कहा कि कोचिंग सेंटर्स संचालकों द्वारा सरकारी संपति यथा सार्वजनिक दीवारों, पेड़ों, खंभों, बिजली के सरकारी पोल व किसी अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर, हाॅर्डिंग अथवा विज्ञापन नहीं लगाए जाएं। यदि ऐसा किया जाता है तो संबंधित कोचिंग संस्थान के विरूद्ध राजस्थान सार्वजनिक संपत्ति विरुपण निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि कोचिंग सेंटर्स संचालकों को होर्डिंग और विज्ञापन लगाने की अनुमति नगर निगम और नगर विकास न्यास द्वारा अधिकृत स्थानों पर ही होगी। उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थान नीट और आईआईटी जैसी परीक्षाएं दे रहे विद्यार्थियों को समय-समय पर प्रेरित करते रहें तथा उन पर ज्यादा दवाब नहीं डाला जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी कोचिंग संस्थान तिथि का निर्धारण कर जिला प्रशासन के साथ सामूहिक मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन करें, जहां विद्यार्थियों की काउंसलिंग कर उन्हें बेहतर कॅरियर आॅप्शन के संबंध में जागरुक किया जा सके।

Labels:

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हिस्ट्रीशीटर अल्ताफ भुट्टो और सीताराम कस्वा पुलिस की गिरफ्त में

बीकानेर बुलेटिन



 
डीएसटी और 5 अलग-अलग थानो की संयुक्त कार्रवाई

बीकानेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हार्डकोर अल्ताफ भुट्टो व उसका साथी सीताराम कस्वां को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी योगेश यादव नेतृत्व में डीएसटी, बीछवाल, गजनेर, नापासर, सैरूणा पुलिस ने संयुक्त रूप से की। जानकारी के अनुसार अल्ताफ व सीताराम पर कई अपराधिक मामले दर्ज है। इस कार्रवाई में साइबर सेल के हेडकांस्टेबल दीपक यादव व कांस्टेबल वासुदेव की मुख्य भूमिका रही। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अल्ताफ को हनुमानगढ़ व सीताराम को नापासर पुलिस थाना क्षेत्र से दबोचा गया।


Labels:

आईपीएस देवेन्द्र विश्नोई होंगे बीकानेर एसीबी के नए एसपी

बीकानेर बुलेटिन



प्रशासनिक फेरबदल, 18 अधिकारियों के तबादले

आईपीएस देवेन्द्र विश्नोई होंगे बीकानेर एसीबी के नए एसपी

बीकानेर । सरकार ने रविवार रात को सात आईएएस व चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए वहीं सात आईएफएस, पांच आईएफएस को अतिरिक्त प्रभार दिया गया। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए।

सात आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए।
आदेशानुसार सुधांश पंत को महानिदेशक, हरीशचन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान, मंजू राजपाल को शासन सचिव ग्रामीण विकास विभाग एवं स्टेट मिशन निदेशक, आजीविका परियोजना एवं स्वयं सहायता समूह, डॉ. कृष्णकांत पाठक को शासन सचिव वित्त विभाग, डॉ. जोगाराम को शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग एवं परियोजना निदेशक, राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना, कुमार पाल
गौतम को आयुक्त आबकारी विभाग एवं पदेन मद्य निषेद्य निदेशक, उदयपुर, करणसिंह को विशिष्ट शासन सचिव, उच्च शिक्षा विभाग तथा नम्रता वृषनी को संयुक्त शासन सचिव वित्त कर विभाग लगाया गया है।
वहीं चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए। जिनमें परम ज्योति को इंटेलिजेंस राजस्थान,
जयपुर उप महानिरीक्षक पुलिस, योगेश दाधीच को पुलिस अधीक्षक एसओजी, जयपुर व देवेन्द्र कुमार विश्नोई को पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर तथा आलोक श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, कोटा लगाया गया।






Labels:

घरों में घुसकर सोने चांदी के जैवर व नगदी चोरी करने की गैंग के चार आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



दोस्तों को घर बुलाकर नशा करवाना और फिर चोरी के लिए निकलने का अनूठा शौक जोधपुर के कुछ युवकों को लगा हुआ है। ये लोग नशा करके देर रात बीकानेर से जोधपुर के बीच गांवों में पहुंचते और चोरी करके इतनी होशियारी से फरार होते कि किसी को खबर नहीं होती। हालांकि इस बार बीकानेर की साइबर सेल ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पूरी गैंग को ही दबोच लिया है। इस गैंग ने न सिर्फ बीकानेर के बज्जू थाना एरिया में बल्कि कोलायत, बाप, फलौदी, औसिया, लोहावट थाना क्षेत्र में भी चोरी करना स्वीकार किया है। उम्मीद की जा रही है कि इन चारों से लाखों रुपए का माल बरामद हो सकता है। ये चारों पहले से जोधपुर में गिरफ्तार थे, जहां से प्रॉडक्शन वारंट पर इनको बीकानेर के बज्जू थाने लाया गया है।

दरअसल, बज्जू पुलिस ने गौडू गांव के चक 14 जीएमआर में रहने वाले हंसराज बिश्नोई ने रिपोर्ट दी थी कि उसके घर में चोरी हो गई है। चक में रखे दो सूटकेस, जिनमें करीब 20 भरी सोना व 25 भरी भरी चांदी एवं 40 हजार रुपए नगदी चोरी हो गए। इस मामले की छानबीन में पता चला कि चोरी करने वाले जोधपुर एरिया के हैं। उनकी फोन लोकेशन पर भी पुलिस ने काम किया। पुलिस ने जिन चार युवकों पर चोरी का संदेह किया था, वो पहले से जोधपुर पुलिस की हिरासत में थे। ऐसे में जालाराम भील (22 वर्ष) निवासी जेठाणीया तहसील लोहावट पुलिस थाना देचू जिला जोधपुर] दुर्गाराम उर्फ दुर्गेश मेघवाल (21 वर्ष) निवासी डेडासरा पुलिस थाना फलौदी जिला जोधपुर ग्रामीण, प्रेम उर्फ पेमाराम मेघवाल (22 वर्ष) निवासी मलार रोड चौराहा फलौदी पुलिस थाना फलौदी जोधपुर और टीकमचन्द मेघवाल (20 वर्ष) निवासी जाटा बास लोहावट पुलिस थाना लोहावट जिला जोधपुर को प्रॉडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। अब इनसे बज्जू थाने में पूछताछ हो रही है।

ये हुई थी चोरी

इसी साल 19 अप्रैल की रात हंसराज बिश्नोई निवासी चक 14 GMR की ढाणी दो सूटकेस जिनमें करीब 20 भरी सोना चोरी हो गया। इसकी कीमत दस लाख रुपए आंकी गई वहीं 25 भरी भरी चांदी और चालीस हजार रुपए नगद ले गए।

ऐसे पकड़ा पुलिस ने

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए बज्जू के पुलिस निरीक्षक भूपसिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीमें गठित कर छानबीन की गई। इस दौरान अज्ञात युवकों के आने व आने के रूट चिन्हित करने के लिए भारतामाला हाईवे पर लगने वाले टोल नाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये । सम्पर्ण डाटा तैयार कर मुल्जिमों को गिरफ्तार किया गया। जिन्होने भारतमाला सड़क पर हंसराज बिश्नोई की ढाणी व दो अन्य ढाणियों में चोरी करना स्वीकार किया है। चोरी का माल बाप, फलौदी, लोहावट व जोधपुर के सुनारो को बैचना बताया है।

ऐसे करते थे चोरी

पुलिस छानबीन में सामने आया कि दुर्गेश उर्फ दुर्गाराम व जालाराम भील स्मैक व एमडी का नशा करने के शौकीन है। दुर्गेश उर्फ दुर्गाराम के पास बोलेरा गाडी व जालाराम के पास कैम्पर गाड़ी है, यह दोनों शाम के समय अपने साथियों को अपने पास बुलाते है उन्हे इच्छानुसार नशा करवाते हैं एवं होटलो में खाना खिलाते है। उसके बाद यह लोग रात्री के समय नशे की हालात में अपनी गाड़ी लेकर हाईवे पर निकलते है। हाईवे के नजदीक वाली ढाणी के थोड़ी दूरी पर दुर्गेश व जालाराम गाडी से उतरकर पैदल-पैदल ढाणी में जाकर पहले रैकी करते है, उसके बाद दुर्गेश मकान/ढाणी के अन्दर घुसता है व जालाराम बाहर खडा निगरानी रखता है। इनके बाकी साथी गाडी लेकर सड़क पर धीरे धीरे आगे पीछे चलते रहते है। जैसी ही कोई कीमती सामान मिलता है, उसे उठाकर ढाणी से थोडी दूरी पर लाकर ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर व नगदी निकालकर अपने साथियों को मिस कॉल करके बुला लेते है। फिर सभी फरार हो जाते है।

चोरी का माल खरीदता है सुनार

चोरी किये हुए माल को पहले से तयशुदा सुनार को बेच देते है। सुनार उसी समय गहनों को गला कर बट्टी या सिल्ली बना देता है। जो भी पैसे मिलते उसे बराबर हिस्सों में बांट लेते है। अब पुलिस उस सुनार की भी तलाश कर रही है।

यहां हुई चोरियों में शामिल

ये सभी नकबजनी के शातिर अपराधी है जिन्होंने बज्जू, श्रीकोलायत, बाप, फलौदी, औसिया, लोहावट रात के समय चोरी करना स्वीकार किया है। जिनसे अनुसंधान जारी है।


Labels: