Wednesday, June 2, 2021

गंगाशहर का लुक सैलून बना कोरोना गाइडलाइंस फॉलो करने वाला श्रेष्ठ पार्लर!

बीकानेर बुलेटिन



 

गंगाशहर के चौरड़िया चौक स्थित लुक सैलून में कोरोना पीरियड में अपने ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी तरह की सावधानीया बरती और बीकानेर के सभी जेंट्स सैलून व पार्लर के लिए मिसाल बन गया !
सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार जब भी पार्लर खुला तो संचालक करण मारू ने किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतते हुए सभी तरह के सुरक्षा इंतजाम कर रखे थे !

एक साथ 2 कस्टमर से ज्यादा लोग पार्लर में प्रवेश ना करे !
प्रत्येक कस्टमर के सीट छोड़ने के बाद सीट और काम लिए गए औजारों को सेनेटॉइज करना !
प्रत्येक कस्टमर को शेविंग या कटिंग से पहले यूज एंड थ्रो किट पहनाना !
पार्लर के सभी तौलिए रोजनां रात को  गर्म पानी से धोना एवं यूज़ एंड थ्रो टॉवेल्स की भी व्यवस्था !
कस्टमर की भीड़ ना हो इसलिए उनको फोन पर खाली समय का अपॉइंटमेंट देना !
जैसी अन्य कई सुव्यवस्थित सुविधाओं ने ग्राहकों का मन मोह लिया !
लुक सैलून पार्लर के संचालक करण मारू कहते है कि इन्ही ग्राहकों से कमाना है तो विकट परिस्थितियों में इनका ही ख्याल नही रखेंगे तो किसका रखेंगे !

Labels:

ब्रेकिंग न्यूज़:राजस्थान में नही होगी 10-12वीं बोर्ड की परीक्षाएं

बीकानेर बुलेटिन




प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं इस बार आयोजित नहीं की जाएंगी। बच्चों की जिन्दगी हमारे लिए अनमोल है। जब पूरा देश और राज्य कोरोना को प्रकोप झेल रहा है ऐसे में बच्चों पर परीक्षा का मानसिक बोझ उचित नहीं है।

 बुधवार शाम हुई कैबिनेट बैठक में सीबीएसई की तर्ज पर कोविड-19 महामारी के चलते छात्रों के स्वास्थ्य व सुरक्षा को ध्यान में रखकर परीक्षाएं न कराने का फैसला लिया गया। बैठक में सीएम अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई अन्य मंत्री व वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी मौजूद थे।

कैबिनेट बैठक के बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि छात्रों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और हित को ध्यान में रखकर इस वर्ष परीक्षा ना कराने का फैसला किया गया है। छात्रों को किस आधार पर मार्क्स दिए जाएंगे, इसका फॉर्मूला राजस्थान बोर्ड और शिक्षा विभाग के अधिकारी मिलकर तय करेंगे। अगर कोई छात्र मार्क्स से असंतुष्ट रहता है तो सीबीएसई की तरह उसे भी हालात सामान्य होने पर परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा।

 

Labels:

पानी किल्लत के समय वरदान बनी महावीर रांका की जल टैंकर सेवा,15 टैंकर से 19 दिनों में 1220 राउंड निकाल कर करवाई पानी की सप्लाई

बीकानेर बुलेटिन




रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट व पूनमचन्द झंवरी देवी कच्छावा ट्रस्ट ने हजारों टैंकर से जरुरतमंद क्षेत्रों में करवाई जलापूर्ति


बीकानेर। नहरबंदी व भीषण गर्मी के चलते शहर में पानी की किल्लत हो चुकी थी, लोगों को पीने का पानी मिलना भी मुश्किल हो रहा था। पेयजल संकट को बढ़ता देख नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने पानी के टैंकर भिजवा कर जलापूर्ति का बीड़ा उठाया। पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट व पूनमचन्द झंवरी देवी कच्छावा ट्रस्ट के माध्यम से 15 मई से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलापूर्ति की गई। महावीर रांका ने बताया कि संक्रमण के इस दौर में स्वच्छता व स्वस्थ जीवन के लिए जल की महत्ता भी अधिक है। 


जरुरत महसूस हुई तो बढ़ाए टैंकर व राउंड

ट्रस्ट के पवन महनोत ने बताया कि कोरोना काल के चलते सेवा कार्यों में जुटे पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने पानी की किल्लत समस्या की गंभीरता को समझते हुए 15 मई से 10 टैंकर द्वारा ६0 राउंड से जलापूर्ति करवाई गई। साथ ही गत 4 दिनों में मांग बढऩे पर 15 टैंकर से 80 फेरों द्वारा लोगों को पानी उपलब्ध करवाया गया। करीब १9 दिन तक चली इस सेवा का बुधवार को समापन किया गया है। महनोत ने बताया कि इन 19 दिनों में करीब १२२० राउंड से जरुरतमंद क्षेत्रों में जलापूर्ति करवाई गई। जलसेवा टीम में घनश्याम रामावत, महेन्द्र रामावत, दिग्विजय पांडे, अक्षय रामावत, शुभकरण  खडगावत, महावीर रामावत, राहुल सुथार, लक्ष्मण, धीरज पारीक व जय उपाध्याय आदि का सक्रिय सहयोग रहा।

Labels:

वैक्सीन के लिए अब स्लॉट बुक करना हुआ आसान, इस नंबर पर करें कॉल

बीकानेर बुलेटिन




कोविन पोर्टल पर वैक्सीन बुक कराने को लेकर लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने इसको लेकर केंद्र सरकार को फटकार भी लगाई थी जिसके बाद अब वैक्सीन बुक करने के लिए फोन नंबर जारी किया गया है। दरअसल आप कोविन पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर पर ही फोन करके वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं। सरकार ने 1 मई से 18-44 साल के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू की थी लेकिन लोगों को वैक्सीन नहीं मिल रही है। 18+ वाले जब कोविन पोर्टल पर अपने जिले में वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक करते हैं तो No vaccine का मैसेज दिखाया जा रहा है या फिर सभी स्लॉट बुक दिखाए जा रहे हैं। ऐसे में लोगों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने कॉल करके वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक करने की सुविधा दी है।

 

फोन पर करें स्लॉट बुक 
नेशनल हेल्थ ऑथोरिटी के लिए चीफ आरएस शर्मा ने कहा है कि अब लोग कोविन पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर यानि 1075 पर फोन करके वैक्सीन के लिए अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं। दरअसल गांव के लोगों और फीचर फोन वालों को ऑनलाइन स्लॉट बुक करने में परेशानी हो रही जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। मोबाइल से 1075 पर कॉल करने पर कंप्यूटर आपको अपके राज्य के अनुसार नंबर दबाने को कहेगा। इसके बाद आपकी कॉल आपके राज्य से संबंधित अधिकारी को ट्रांसफर कर दी जाएगी। आपके किसी भी आईडी कार्ड का नंबर मांगा जाएगा। आपका अधिकारी आपसे कुछ सवाल पूछेगा, इसके बाद आपका स्लॉट बुक हो जाएगा। आपके फोन पर वैक्सीन को लेकर जानकारी आ जाएगी कि किस दिन किस समय आपको टीका लगेगा।

Labels: ,

बीकानेर:मौसम के तापमान में गिरावट ठंडी हवाओं से सुहाना मौसम,बूंदाबांदी शुरू

बीकानेर बुलेटिन

बीकानेर में दिन भर मौसम धूल भरी आँधी से चलता रहा शाम के बाद हालांकि बारिश ने दस्तक दी। पर हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाओं ने मौसम और सुहाना कर दिया बिजली की आंखमिचौली भी शुरू हुई।

पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव आधा दर्जन से अधिक जिलों में दर्ज की गई बारिश,बारिश के चलते कई जिलों में गिरा दिन का तापमान, आज सर्वाधिक बारिश सीकर में 20 मिमी की गई दर्ज राजधानी जयपुर में 0.8 MM, अजमेर में 1.2 MM, बीकानेर 0.2 MM, चूरू 9.3 MM, भीलवाड़ा 11.8 MM बारिश दर्ज की गई।

Labels: ,

अणुव्रत समिति का आयुर्वेदिक औषधि किट वितरण अभियान शुरू, जिला कलेक्टर मेहता ने किया शुभारंभ

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 2 जून। आयुर्वेद विभाग व अणुव्रत समिति गंगाशहर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निशुल्क रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक औषधि किट वितरण कार्यक्रम बुधवार को शुरू हुआ। 

पहले चरण में जिला कलेक्टर नमित मेहता ने अपने कार्यालय में वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान जिला कलेक्टर मेहता को आयुर्वेदिक औषधियों की किट भेंट की गई। जिला कलेक्टर ने वर्तमान समय में इस सेवा कार्य को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने संस्था की सराहना की।
 
इसके बाद महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित व उपमहापौर राजेंद्र पंवार को औषधि किट भेंट की गई। दोनों ने आयुर्वेदिक औषधि को उपयोगी बताया। इस दौरान अणुव्रत समिति मंत्री भंवर लाल सेठिया, कार्यक्रम प्रभारी मनोज सेठिया, सेठ छगन मल जमनादेवी चेरिटेबल ट्रस्ट के शिखर चंद डागा, समिति सदस्य रघुवीर प्रजापत व मनीष बाफना मौजूद रहे।

वितरण कार्यक्रम का दूसरा चरण तेरापंथ भवन गंगाशहर आयोजित हुआ। एक कोरोना मरीज के पारिवारिक सदस्य को किट भेंट की गई। इस दौरान सहायक उप निदेशक सुरेश कुमार सैनी ने किट में शामिल सभी औषधियों के उपयोग व लाभ की जानकारी दी। सैनी ने बताया कि यह आयुर्वेदिक औषधि किट कोरोना संक्रमितों के लिए बेहद उपयोगी है। वहीं जो स्वस्थ है। 

तेरापंथ न्यास के ट्रस्टी डॉ पूनम चंद तातेड़ ने कहा कि औषधियों से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी, जिससे हम सुरक्षित हो सकेंगे। कार्यक्रम प्रभारी मनोज सेठिया ने कहा कि समिति विगत एक माह से आयुर्वेद विभाग के साथ मिलकर काढ़ा वितरित कर रही है। अब किट वितरण कार्यक्रम भी शुरू किया गया है। किट वितरण कार्यक्रम विभाग के दिशा निर्देशन में किया जाएगा।

समिति सहमंत्री मनीष बाफना ने बताया कि वितरण कार्यक्रम सेठ छगनमल जमना देवी चेरिटेबल ट्रस्ट व अणुव्रत समिति गंगाशहर के संयुक्त सौजन्य से आयोजित हो रहा है। 
कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष राजेंद्र बोथरा, मंत्री भंवर लाल सेठिया, करणी दान रांका, रघुवीर प्रजापत, डॉ सरिता मोदी, डागा ट्रस्ट के शिखरचंद डागा, आयुर्वेद विभाग के डॉ राजेन्द्र विश्नोई, डॉ इरशाद रफीक, विजयलक्ष्मी शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Labels:

बीकानेर:18+ आयु वर्ग में गुरुवार को वैक्सिनेशन...

बीकानेर बुलेटिन




18+ आयु वर्ग में गुरुवार को भी टीकाकरण नहीं होगा। इस लिए 18-44 आयु वर्ग के ऑनलाइन स्लाॅट ऑपन होने का इंतजार ना करें। वहीं RCHO डॉ. राजेश गुप्ता से मिली जानकारी अनुसार बीकानेर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 45+ आयु वर्ग में कोरोना वैक्सीनेशन की Covaxin और COVISHIELD की कुछ ही सेंटरों पर डोज लगेगी।

को-वैक्सीन
की दूसरी डोज पहली डोज के 28 दिन बाद व

कोविशील्ड
की दूसरी डोज 84 दिन बाद।
जिन्हें 10 मार्च तक पहली डोज लगा चुके है वे ही बुधवार को दूसरी खुराक के लिए घर से निकलें l

Labels:

मॉडल टेनेंसी एक्ट को मिली कैबिनेट की मंजूरी, किराएदार और मकान मालिक को मिलेंगे कई नए अधिकार

बीकानेर बुलेटिन




केंद्र सरकार ने बुधवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए मॉडल टेनेंसी एक्ट को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में इस एक्ट को मंजूरी दी गई। आपको बता दें कि इस एक्ट के आने के बाद भारत में रेंटल हाउसिंग के क्षेत्र में सुधार देखने को मिलेगा। आगे इस क्षेत्र में कई बदलाव लाने के लिए या इस मसौदे को कानून बनाकर या फिर मौजूदा कानून में संशोधन करके इसमें दिए गए प्रावधान लागू किए जा सकते हैं।

राज्य और केंद्र शासित प्रदेश बना सकेंगे अब कानून

आपको बता दें कि आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने 2019 में मॉडल टेनेंसी बिल के ड्राफ्ट को तैयार किया था और अब जाकर इस एक्ट को कैबिनेट की मंजूरी मिली है।

मॉडल टेनेंसी एक्ट के ड्राफ्ट को राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को भेजा जाएगा और उसके बाद राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इस ड्राफ्ट को अपनाकर इसे कानून का रूप दे सकेंगे।

इस एक्ट से क्या होंगे फायदे

- आपको बता दें कि इस एक्ट के जरिए रेंटल हाउसिंग मार्केट को बेहतर बनाया जा सकेगा। यह सभी आय समूहों के लिए पर्याप्त किराये के आवास स्टॉक के निर्माण को सक्षम करेगा, जिससे बेघरों की समस्या का समाधान होगा। मॉडल टेनेंसी एक्ट औपचारिक बाजार की ओर धीरे-धीरे शिफ्ट करके किराये के आवास के इंस्टीट्यूनेशनालाइजेशन को सक्षम बनाएगा।

- मॉडल टेनेंसी एक्ट किराए के आवास उद्देश्यों के लिए खाली घरों को खोलने की सुविधा प्रदान करेगा। इससे आवास की भारी कमी को दूर करने के लिए एक व्यवसाय मॉडल के रूप में किराए के आवास में निजी भागीदारी को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

- मॉडल टेनेंसी एक्ट से लोगों को प्रॉपर्टी किराये पर लेने में आसानी होगी। धोखाधड़ी या प्रताड़ना से बचने का पूरा अधिकार मिलेगा। इसके लिए लोगों के पास अदालत में जाने का भी विकल्प होगा। अगर किरायेदार और मकान किराए पर देने वाले दोनों को फायदा होगा। दोनों को किसी बात को लेकर विवाद होने पर अथॉरिटी में जाने का अधिकार होगा। इसके लिए अलग से कोर्ट को भी व्यवस्था होगी।

सरकार ने दावा किया है कि मॉडल टेनेंसी एक्ट किराये के आवास के लिए खाली मकानों को खोलने की सुविधा प्रदान करेगा।

Labels: ,

मजार निर्माण पर उपजे तनाव पर महापौर सुशीला कँवर ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर महापौर सुशीला कँवर ने आज जिला कलेक्टर से मुलाकात कर बीकानेर में गजनेर रोड स्थित मजार को लेकर उपजे तनाव के बाद प्रशासन के द्वारा की गई कार्यवाहियों को दोषपूर्ण व झुठा बताया है। महापौर सुशीला कँवर ने आज जिला कलेक्टर मेहता को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा। वही अपने द्वारा दिये गए ज्ञापन में महापौर ने प्रशासन से मांग भी की है वास्तविक तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब कर के सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों और इस कृत्य में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावे और साथ ही विद्वेषपूर्व और प्रतिष्टित लोगों खिलाफ जो झूठे मुकदमें दर्ज हुए उन्हें वापस लेने का आदेश जारी किया जावे।



Labels: ,

बीकानेर:एसडीएम अस्पताल में निःशुल्क कैम्प आयोजित,75 मरीजों की हुई स्क्रीनिंग

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, 2 जून। जिला एनसीडी इकाई एवं जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को एस.डी.एम. राजकीय जिला चिकित्सालय में कैंसर रोग की पहचान, जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया।

जिला अस्पताल अधीक्षक डाॅ प्रवीण चर्तुवेदी ने बताया कि वरिष्ठ विशेषज्ञ डाॅ. सी.एल. सोनी, मेडिसिन एनसीडी शिविर प्रभारी डाॅ संजय खत्री एवं विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की जांच एवं आवश्यक उपचार उपलब्ध करवाते हुए लोगों को कैंसर रोग के लक्षणों एवं बचाव के उपायों के बारे में बताया।

शिविर में दन्त चिकित्सा अधिकारी डाॅ. हिमाशु दाधीच, डाॅ अनिता सिंह, डाॅ. जसविन्द्र गिल, डाॅ. इशिका वशिष्ठ, डाॅ वी के गांधी, डाॅ रश्मि जैन ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में मुख्यतया पुरूषों के मंुह, फेफडे़, ग्रासनली और अमाशय के कैंसर तथा स्त्रियों के गर्भाशय, स्तन और मंुह कैंसर से संबंधित सभी जांचे की गई एवं आवश्यक बचाव एवं उपचार के उपाय बताए गए।

शिविर में 75 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें 02 महिलाओं में वाइट डिजेज की पाई गयी। जिनका पैप्समीयर लिया गया व 05 रोगीयों का वीआईए लिया गया जो नकारात्मक पाया गया। मधुमेह और उच्च रक्तचाप के एक-एक मरीज चिन्हित हुए, उनको सलाह व उपचार मौके पर ही दिया गया। डेन्टल में 22 रोगियों की स्क्रीनिंग की गई। ईएनटी मे 16 मरीजो की स्क्रीनिंग की गई। शिविर में 05 रोगियों की ई.सी.जी तथा 16 की लिपिड प्रोफाईल की गई।

शिविर में जिला एनसीडी इकाई से इन्द्रजीत सिंह ढाका, गिरधर गोपाल किराडू व जिला चिकित्सालय से एनसीडी के लाली थामस, धन्नाराम आदि ने सेवाएं दी।

Labels:

कोरोना अपडेट:सेम्पलिंग के आंकड़ो में डबल डिजिट में फंसा कोरोना

बीकानेर बुलेटिन



दिनांक: 02-06-2021

कुल सेम्पल- 1539
पॉजिटिव-  80
रीकवर-.  223
कुल एक्टिव केस- 1083
कोविड-केयर सेंटर- 16
हॉस्पिटल- 357
होम क्वारेन्टइन- 710
कन्टेन्टमेंट जोन- 09
40  माइक्रो कंटेनमेंट

नोडल अधिकारी डॉ. बी. एल. मीणा के अनुसार बीकानेर में आज सुबह की पहली रिपोर्ट में 51 मरीज सामने आये थे वही अभी आई दूसरी रिपोर्ट में 29 मरीज सामने आये है, आज कुल 80 मरीज रिपोर्ट हुए है। आज 1539 सेम्पल लिए गए थे उसमे से 80 मरीज पॉजिटिव पाए गए है।


बीकानेर:पड़ौसी को पीटने वाले तीन जने गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील में पिछली 13 मई को गांव जैतासर में बाड़े पर कब्जे के विवाद में अपने पड़ौसी को पीटने वाले तीन जनों को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि इस प्रकरण में जैतासर निवासी सन्तोष जाट ने 13 मई को मुकदमा दर्ज करवाया था और अपने भाई आसुराम का सर फोड़ देने का आरोप अपने पड़ौसियों पर लगाया था।

Labels: ,

देश में जल्द आएंगी फाइजर-मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन, दवा निर्माता कंपनी ने कहा- सरकार के साथ

बीकानेर बुलेटिन



देश में हर रोज कोरोना वायरस के लाखों संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच कोरोना के खात्मे के लिए वैक्सीनेशन अभियान भी चलाया जा रहा है. वहीं देश में अब फाइजर और मॉडर्ना जैसी विदेशी वैक्सीन को भी भारत लाने की कवायद की जा रही है. 


इस मुद्दे पर फाइजर के प्रवक्ता ने कहा, 'फाइजर भारत में टीकाकरण कार्यक्रम में उपयोग के लिए अपनी COVID-19 वैक्सीन उपलब्ध कराने की दिशा में भारत सरकार के साथ लगातार जुड़ा हुआ है. चूंकि ये चर्चाएं चल रही हैं, हम इस समय कोई अतिरिक्त विवरण साझा करने में असमर्थ हैं.'

नहीं होगा लोकल ट्रायल


वहीं ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआई) ने फाइजर और मॉडर्ना जैसी विदेशी वैक्सीन पर अलग से लोकल ट्रायल कराने की शर्तों को हटा दिया है. ऐसे में अगर किसी विदेशी वैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन या अमेरिकी एफडीए से इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है तो भारत में ट्रायल से नहीं गुजरना होगा.


DCGI का कहना है कि आपात स्थिति में सीमित इस्तेमाल के लिए भारत में टीकों को स्वीकृति दिए जाने का फैसला किया जाता है. ऐसे टीकों की मंजूरी दी जाती है जो अमेरिकी एफडीए, ईएमए, यूके एमएचआरए, पीएमडीए जापान द्वारा स्वीकृत हैं या डब्ल्यूएचओ के आपात इस्तेमाल सूची में सूचीबद्ध हैं और जिनका इस्तेमाल पहले ही लाखों लोगों पर किया जा चुका है. सीडीएल, कसौली द्वारा टीके की जांच करने और ब्रिजिंग ट्रायल से छूट दी जा सकती है


Labels: ,

बीकानेर:इन क्षेत्रों में गुरुवार को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 2 जून। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु गुरुवार को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

 बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया मुक्ताप्रसाद कॉलोनी के सेक्टर नंबर एक, दो, छह, सात, आठ, नौ, दस तथा विमल भवन के पास, सर्वोदय बस्ती, राजीव नगर, उदासर गांव, पेमासर गांव, विराट नगर, आर्मी गेट उदासर के पास स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Labels:

राजीव यूथ क्लब ने गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल में दिए दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

बीकानेर बुलेटिन





 
बीकानेर, 2 जून । ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर बी. डी. कल्ला की प्रेरणा से राजीव यूथ क्लब द्वारा बुधवार को राजकीय सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर में दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए ।
      
इस अवसर पर समाजसेवी त्रिलोकी कल्ला ने कहा कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सतर्क रहना होगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों को कोई भी परेशानी हो, इसके मद्देनजर सतत प्रयास किए जा रहे हैं। 

सेटेलाइट अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश वाल्मीकि ने कहा कि कोरोना संकट के दौर में अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं ने आगे आकर अपना योगदान दिया है। यह अनुकरणीय है। राजीव यूथ क्लब द्वारा भी इस दौर में सतत सहयोग किया जा रहा है। इससे दूसरों को प्रेरणा मिलेगी। 
        
राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला ने बताया कि ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला की प्रेरणा से संस्था द्वारा इस महामारी में आमजन हेतु आवश्यक सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इसी क्रम में संस्था द्वारा राजकीय सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर में मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंसट्रेटर दिए गए। उन्होंने बताया कि अस्पताल में संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी। कल्ला ने कहा कि लोगों का  जीवन बचाना सभी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। संस्था द्वारा भी इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राजीव यूथ क्लब द्वारा अब तक 12 ऑक्सीजन कंसट्रेटर, स्टीमर, मास्क आदि राजकीय एसडीएम जिला अस्पताल में भी दिए गए हैं।

इस दौरान राजकुमार किराडू, मगनलाल पणेचा, गिरिराज सेवग, श्रवण रंगा, सोहन चौधरी, विनय चोपड़ा आदि मौजूद रहे ।

Labels:

गंगाशहर:मोडीफाइड लॉकडाउन की शत-प्रतिशत पालना मे खुला गंगाशहर बाजार,देखे विडियो

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर न्यूज़:- 02 जून त्रिस्तरीय जन अनुशासन माॅडिफाइड लाॅकडाउन गाइडलाइन की अनुपालना  मैं गंगा शहर के लगभग सभी प्रतिष्ठान सुबह 6:00 बजे खुले और 11:00 बजे गाइड लाइन के अनुसार बाजार बंद हो गया !

बाजार खुलने से चारों तरफ चहल पहल चालू हुई और व्यापारियों के चेहरे पर हल्की मुस्कान भी नजर आई इसके  साथ ही व्यापारी मायूस दिखे 7:00 बजे दुकान खोली साफ सफाई की और भगवान के अगरबत्ती की तब तक 11:00 बज गये ग्राहकी का माहौल कुछ भी नहीं बना।

अनुमत गतिविधियों में गंगाशहर पुलिस अधिकारी राणी दान उज्जवल सीआई वह उनकी टीम व ट्रैफिक पुलिस कर्मी मुस्तैदी से अपने-अपने क्षेत्रों मे ड्यूटी करते नजर आए। 


गंगाशहर क्षेत्रों में ‘नो मास्क नो मूवमेंट’ की सख्ती से पालना करवाई गई। बिना मास्क व कोई बिगर कार्य से बाजार में घूमने वालों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही थी और समझाईस करके घर भेज रहे थे।

दुकानों में सोशल डिसटेंसिंग की पालना हो तथा कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का विशेष ध्यान रखा जाए। यदि व्यापक स्तर पर प्रोटोकाॅल का उल्लंघन होता है, तो  बाजार सात दिनों के लिए पूर्णतया बंद किया जाने का आदेश भी सरकार ने जारी कर रखा है। हमारे कैमरा पर्सन शिव शंकर पंचारिया ने पूरे गंगाशहर का वीडियो साझा किया।

 गाइडलाइन की अनुपालना करवाने में  प्रशासन की तरफ से किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती गई। प्रातः 11 बजे तक अनुमत श्रेणी की सभी दुकानें बंद हो गई।




Labels:

कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए राज्य सरकार पूर्णतया सतर्क-भाटी

बीकानेर बुलेटिन





रेडक्राॅस सोसायटी ने भेंट किए 400 डिसपोजेबल आइसोलेशन गाउन

बीकानेर, 2 जून। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए राज्य सरकार पूर्णतया सतर्क है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश में चिकित्सकीय व्यवस्था सुदृढ़ीकरण के बेहतर कार्य किए जा रहे हैं।

भाटी ने बुधवार को इण्डियन रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा पीबीएम अस्पताल में आयोजित डिस्पोजेबल आइसोलेशन गाउन वितरण कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान ने कोरोना की पहली लहर बेहतर प्रबन्धन की मिसाल कायम की। दूसरी लहर में भी हमारे सामने अनेक चुनौतियां थीं, इनके बावजूद हमारे फ्रंट लाइन वर्कर्स, भामाशाहों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के समर्पण से इस पर भी प्रभावी अंकुश लग रहा है। राज्य सरकार के प्रयासों से आज जिला और उपखण्ड आॅक्सीजन उपलब्धता की दृष्टि से आत्मनिर्भर हो रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा 50 हजार आॅक्सीजन कन्स्ट्रेटर खरीदे गए हैं, जो जिलों में भेजे जा रहे हैं। वहंी जिले में भी एक दर्जन से अधिक आॅक्सीजन जनरेशन प्लान्ट बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर  बच्चों को प्रभावित कर सकती है। इसके मद्देजनर जिले में बच्चों के लिए विशेष आईसीयू वार्ड तथा आॅक्सीजन युक्त बेड विकसित किए जा रहे हैं। ब्लैक फंगस के उपचार की सुविधा में भी लगातार वृद्धि की जा रही है। उच्च शिक्षामंत्री ने कहा कि कोरोना के विरूद्ध जंग में स्वंयसेवी संस्थाओं व भामाशाहों का सहयोग भी अनुकरणीय है। संकट के इस दौर में सभी सरकार के साथ हैं। उन्होंने इण्डियन रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए संस्था की सराहना की तथा कहा कि इससे दूसरों को प्रेरणा मिलेगी।

उच्च शिक्षा मंत्री ने की पीबीएम की व्यवस्थाओं की समीक्षा

उच्च शिक्षा मंत्री ने पीबीएम अस्पताल के में भर्ती कोविड मरीजों, उनके उपचार, प्रतिदिन आने वाले नए मरीज तथा डिसचार्ज की स्थिति, आॅक्सीजन उपलब्धता, मांग एवं खपत, ब्लैक फंगस से संबंधित दवाइयों एवं इंजेक्शन सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर के मद्देनजर अस्पताल में पुख्ता पूर्व तैयारियां हों। बच्चों के लिए एमसीएच विंग में विशेष वार्ड शीघ्र तैयार कर लिए जाएं। उन्होंने पीबीएम सहित ब्लाॅक स्तर के अस्पतालों में आॅक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता के बारे में जाना।

इण्डियन रेडक्राॅस सोसायटी के सचिव विजय खत्री ने बताया कि संस्था द्वारा 400 डिस्पोजेबल आइसोलेशन गाउन पीबीएम अस्पताल को भेंट किए। इससे पूर्व कोलायत विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आॅक्सीजन कंसंट्रेटर, मास्क, सोडियम हाइपोक्लोरोइड, पल्स आॅक्सीमीटर तथा सेनेटाइजर आदि दिए गए थे। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में रेडक्राॅस सोसायटी सरकार और प्रशासन को हरसंभव मदद उपलब्ध करवाएगी।

इस अवसर पर मेडिकल काॅलेज प्राचार्य डाॅ. मुकेश चंद्र आर्य, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. परमिंदर सिरोही, डाॅ. बी.के.गुप्ता, डाॅ. संजय कोचर, डाॅ. हरनीत सिंह सिद्धु, इण्डियन रेडक्राॅस सोसायटी के उपाध्यक्ष डाॅ. तनवीर मालावत, डाॅ. चन्द्र शेखर मोदी, यूथ रेडक्राॅस के अक्षय खत्री, रेंवती रमण कल्ला, एमपी सिंह, डाॅ. अनीस आदि मौजूद रहे।

Labels: