Thursday, August 4, 2022

बीकानेर की गलियों में फायरिंग, जाँच पड़ताल में जुटी पुलिस

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में फिर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर छानबीन शुरू की है। हालांकि अभी तक पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है कि यह फायरिंग किस पर हुई है और किस ने की है। किन्तु फायरिंग की सूचना के बाद पहले मौके पर थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण,एएसआई वेदपाल सहित पुलिसकर्मी ने घटना स्थल पर पहुंचकर कारतूस की तलाश करने के प्रयास के साथ आसपास की दुकानों पर बैठे लोगों से पूछताछ भी की। बाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार व बीछवाल थानाधिकारी महेन्द्र दत्त शर्मा भी पहुंचे और उन्होंने मौका स्थल देखा। बताया जा रहा है कि जस्सूसर गेट के बाहर स्थित भैरूजी मंदिर के पास दो तीन युवक कार में सवार होकर आएं और एक युवक के साथ मारपीट कर उस पर फायर कर फरार हो गये। जानकारी के अनुसार रूपयों के लेनदेन को लेकर यह फायरिंग होना सामने आ रहा है।
देर रात तक खुली दुकानों से आमजन है परेशान
उपस्थित लोगों ने मीडियाकर्मियों को बताया कि देर रात तक यहां खुली दुकानों की वजह से आएं दिन झगड़े और मारपीट जैसी घटनाएं होती है। जिसकी वजह से आसपास रहने वाले लोगों का रहना दुश्वार हो गया है। ऐसी भी जानकारी मिली है कि ईदगिर्द दुकानों पर नशे का करोबार होता है। लेकिन इन पर कार्यवाही नहीं होती है। जबकि इसको लेकर पुलिस के पास कई शिकायतें पहले से हो चुकी है।

Labels:

घरों में चोरों का हुड़दंग, डॉ के घर मे लाखों की सेंधमारी, परिवार सोता रहा

बीकानेर बुलेटिन





मुक्ता प्रसाद नगर के एक मकान में परिवार सो रहा था और पीछे से चोर करीब पंद्रह लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और दो लाख रुपए नगद ले गए। नयाशहर पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। जिस कमरे में सामान रखा हुआ था, उसमें मकान मालिक की मां का था।

मुक्ता प्रसाद नगर में यूआईटी क्वार्टर में रहने वाले डॉ. धर्मप्रकाश आर्य ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि हमारे सोने के बाद अज्ञात व्यक्ति ने माताजी के कमरे से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोर एक सोने का बड़ा हार ले गए जो करीब 50 ग्राम का था इसके अलावा 80 ग्राम सोने की चैन, तीस ग्राम का एक जोडी सोने का झूमका, 10 सोने की अंगूठी ले गए, जिनका भार करीब 80ग्राम था। साथ ही 5 सोने की पैण्डल लगभग 50 ग्राम, 13 चांदी के सिक्के, सोने का मंगलसूत्र करीब 80 ग्राम, 5 चांदी पायल, एक चांदी हार, अंगूठा, कन्दौडा, क्लिप, कान के टोपस ले गए। ये सारा सामान एक साथ रखा हुआ था। इसके अलावा घर में दो लाख रुपए केश भी रखे हुए थे, जो चोर ले गए।

चोरी की सूचना मिलने के बाद नयाशहर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची। शाम तक चोरों के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका, हालांकि पुलिस ने आसपास नाकेबंदी करके वाहनों की जांच भी की। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों का हुलिया पता चल सके।

डॉ. कल्ला के घर चोरी का पता नहीं

उधर, डॉ. बी.डी. कल्ला के भतीजे नरेंद्र कल्ला के घर हुई चोरी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। पिछले महीने हुई इस चोरी में लाखों रुपए के जेवरात और नगद रुपए चोरी हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी निकाला लेकिन उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है।


बीकानेर में सियासी लड़ाई में मारपीट, कलेक्ट्रेट बना अखाड़ा ! कर रहे थे सदबुद्धि यज्ञ, मेयर समर्थकों ने कर दी पिटाई

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर कलक्टरी में गुरुवार को उस समय हंगामा हो गया जब एक युवक को धरना स्थल पर ही जमकर पीटा गया। ये युवक नगर निगम मेयर के धरने के सामने मेयर के खिलाफ ही धरना लगाकर बैठ गया था, ऐसे में मेयर समर्थकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

दरअसल, नगर निगम आयुक्त से चल रही खींचतान के विरोध में मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित कलक्टरी पर धरना दे रही थी। इसी दौरान खुद मेयर का विरोध करने सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत कातेला पहुंच गया। उसने मेयर को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ रखा था। मेयर के धरने से कुछ दूरी पर ही हेमंत कातेला अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे थे। तब मेयर समर्थक कुछ युवकों ने कातेला और उनके साथ यज्ञ कर रहे लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। यज्ञ सामग्री भी उठाकर फैंक दी। हेमंत के सिर, कमर और शरीर के अन्य हिस्सों पर वार किए गए। थाप मुक्कों से की गई मारपीट के दौरान हेमंत की कमर सहित अनेक हिस्सों में गंभीर चोट लगी।

एसपी ऑफिस के सामने पीटा
जहां ये पिटाई हुई, वहां से महज सौ कदम की दूरी पर एसपी, एडिशनल एसपी का ऑफिस है, वहीं दूसरी मंजिल पर कलक्टर कार्यालय है। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर और प्रशासन का ऑफिस भी यहीं है। यहां तक कि यातायात का एक पुलिसकर्मी ये सारा नजारा देखता रहा लेकिन बीच बचाव करने नहीं आया। इसी जगह से महज सौ कदम पर ही पुलिसकर्मी भी हर वक्त रहते हैं। मारपीट करने वाले युवक बाद में वहां से निकल गए।

पुराना विवाद है
दरअसल, हेमंत कातेला और मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित के बीच पहले से विवाद है। मेयर जब ट्रेक्टर की भराई में हो रही धांधली की जांच करने पहुंची तब भी विरोध किया गया। मेयर के पति विक्रम सिंह राजपुरोहित के साथ ही हेमंत कातेला का विवाद रहा है।

Labels:

12वीं पास युवाओं के लिए 323 पदों पर निकली भर्ती

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने हेड कॉन्स्टेबल, एएसआई और स्टेनोग्राफर के 323 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 12वीं पास लेकर कैंडीडेट्स 27 अगस्त तक BSF की आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

सैलरी
BSF के अनुसार, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट को लेवल-5 के तहत 29,200 से 92,300 रुपए सैलरी दी जाएगी। जबकि हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट को लेवल-4 के तहत 25,500 से 81,100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
योग्यता
323 पदों पर निकली भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास होना जरुरी है। इसके साथ ही एएसआई स्टेनोग्राफर के पदों पर आवेदन करने के लिए 12वीं पास के साथ कंप्यूटर की जानकारी भी होनी चाहिए।
आयु सीमा
कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 से 25 साल होनी चाहिए। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंध रखने वाले कैंडिडेट्स को 3 साल की छूट तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग वाले आवेदकों को 5 साल तक की छूट दी गई है। इनके अलावा आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग व ईएसएम से संबंध रखने वाले उम्मीदवार को भी सरकारी नियमानुसार छूट दी जा सकती है।
फीस
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से संबंध रखने वाले कैंडिडेट को 200 रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं ग्रुप सी पद के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग,अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के कैंडिडेट को 100 रुपए फीस देनी होगी। जबकि अन्य आरक्षित वर्ग जैसे अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, ईएसएम वर्ग वाले और बीएसएफ के कर्मचारी उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा

घर में पानी की टंकी में डूबने से युवती की मौत

बीकानेर बुलेटिन



पानी में गिरने से युवती की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर की है। इस सम्बंध में गंगाशहर थाने में हैड कांस्टेबल रामलाल ने बताया कि युवती कैंसर पीडित थी और बीते तीन सालों से उसका इलाज चल रहा था। बीती रात युवती भी अपने परिजनो के साथ सो गयी थी। जिसके बाद सुबह उठ कर देखा तो युवती अपनी जगह नहीं मिली। इधर-उधर पता करने पर पानी की टंकी में गिरी हुई मिली। युवती की पहचान गोपीकिशन जाट की बेटी के रूप में हुई है जो कि 20 वर्ष की है। पुलिस ने शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है।

Labels:

महापौर ने निगम आयुक्त पर लगाएं गंभीर आरोप, आज देंगी अनिश्चितकालीन धरना

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर में अभी तक निगम महापौर सुशीला कंवर और निगम आयुक्त गोपाल राम बिरड़ा के बीच विवाद सुलझा नही है। बीते महीनों से लगातार महापौर बिरड़ा के खिलाफ मुखर विरोध करती नज़र आई है। अब सुशीला ने इस बन्द कमरों की लड़ाई को जनता के सामने लाकर रख दिया है। महापौर ने एक अपील जारी कर निगम आयुक्त पर गंभीर आरोप लगाए है, जिसमे लिखा है कि  निगम आयुक्त गोपाल राम बिरड़ा राजनैतिक संरक्षण में लगातार नियमों और कानून के खिलाफ कार्य कर नगर निगम और जनता को परेशान कर रहे हैं। चाहे कोर्ट स्टे के बावजूद तुलसी गौशाला तोड़ना हो, बरसात के समय नाला सफाई के स्थान पर अतिक्रमण तोड़ना हो, पट्टों के नाम पर जनता से नियमों के नाम पर अनावश्यक पैसे लेना हो, पट्टों के नाम पर रिश्वतखोरी, पट्टों के झूठे आंकड़े भेजना, संविधान और नगर पालिका अधिनियम के खिलाफ बोर्ड बैठक बुलाना ,केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम जी मेघवाल की साधारण सभा में स्वीकृति ना लेना और उनकी अवमानना करना ऐसे कई मामले हैं जिन पर मेरे द्वारा जिला कलेक्टर,संभागीय आयुक्त, डीएलबी डायरेक्टर,शासन सचिव,मुख्य सचिव तथा मंत्री शांति धारीवाल को पत्र लिखकर और मिलकर प्रमाण और सबूत देकर इस अधिकारी को हटाने के लिए निवेदन किया जा चुका है ताकि शहर में फेल रही अव्यवस्थाओं को रोका जा सके।

आज 2 महीने से अधिक समय बीत जाने पर भी दोषी अधिकारी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।
अतः जनहित में जनता के साथ हो रहे इस अन्याय और प्रताड़ना के खिलाफ ऐसे अधिकारी को हटाने के लिए मैं सुशीला कंवर राजपुरोहित उपमहापौर श्री राजेंद्र जी पंवार तथा अपने साथी पार्षदों के साथ अनिश्चितकालीन धरने का आव्हान कर रही हूं। मेरा आपसे निवेदन है की अधिक से अधिक संख्या में पधारकर मुझे और मेरे साथियों को सत्य और न्याय की इस लड़ाई में समर्थन और आशीर्वाद प्रदान करें। महापौर ने लोगों से कलेक्टर परिसर पहुंचकर समर्थन देने की बात कही है।

Labels:

ऑटो चालक अचानक हड़ताल पर:दोपहर 2 से 4 बजे तक शहर के स्कूलों के बाहर यही नजारा था

बीकानेर बुलेटिन



यातायात नियमाें की अवहेलना पर चालान कटने से नाराज स्कूली वाहन चालक बुधवार काे अचानक हड़ताल पर चले गए। वे बच्चों को स्कूल छोड़ तो आए लेकिन हड़ताल पर जाने के कारण उन्हें लेने नहीं पहुंच पाए। इससे चार हजार से ज्यादा बच्चाें और उनके परिजनों काे परेशान हाेना पड़ा। छुट्टी हाेने के बाद बच्चे वाहनाें का इंतजार करते रहे। स्कूल से सूचना मिलने पर अभिभावक उन्हें लेने पहुंचे।

स्कूली ऑटो चालकों की शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं करने पर पिछले दिनों उच्च अधिकारी की फटकार के बाद बुधवार काे आरटीओ ने जयपुर राेड और गंगाशहर क्षेत्र में सुबह 49 वाहनाें के चालान काटे। दाे दिन से लगातार हाे रही हाे रही कार्रवाई से नाराज वाहन चालकाें हड़ताल कर दी। दाेपहर में स्कूलाें की छुट्टी हाेने पर बच्चाें काे लाने स्कूल नहीं गए। टीचर्स ने वाहन चालकाें से संपर्क किया ताे उन्हें हड़ताल का पता चला। उधर इसका पता चलने पर स्कूलाें से बच्चाें के अभिभावकाें काे फाेन किए गए। इस अव्यवस्था से बच्चाें काे दाे घंटे से ज्यादा परेशान हाेना पड़ा। बच्चाें के कारण टीचर्स भी स्कूलों में रुके रहे।

वाहन चालकाें का आराेप, परेशान कर रहे आरटीओ-पुलिस
स्कूली वाहन चालकाें का कहना है कि चैकिंग के नाम पर परेशान किया जा रहा है। बाल वाहिनी टाइगर यूनियन के अध्यक्ष गाेपाल चाैधरी ने बताया कि काेराेना के कारण ढाई साल तक गाड़ियां नहीं चला सके। गाड़ियाें के टायर व बैटरी डलवाने तक का पैसा नहीं है। फिर भी प्रशासन से वार्ता के बाद ड्राइवरों ने वर्दी, स्कूल का नाम और नंबर तक वाहन पर लिखवा लिए हैं। कागजी कार्यवाही पूरी करने के लिए दाे महीने का समय मांगा था।



बच्चाें काे स्कूल छाेड़ने के बाद आज करेंगे मीटिंग : शहर के स्कूली वाहन चालकाें ने गुरुवार काे गांधी पार्क में मीटिंग बुलाई है। बाल वाहिनी टाइगर यूनियन के अध्यक्ष गाेपाल चाैधरी ने बताया कि स्कूल बच्चाें काे स्कूल छाेड़ने के बाद सभी वाहन चालक गांधी पार्क में जमा हाेंगे। वहां मीटिंग करने के बाद संभागीय आयुक्त से मुलाकात की जाएगी।

स्कूल ने पेरेंट्स को भेजे मैसेज-बच्चों को लाने-ले जाने की व्यवस्था स्वयं करें
वाहन चालकाें की हड़ताल के कारण गंगाशहर क्षेत्र में जैन स्कूल, बाफना स्कूल, विद्या मंदिर के करीब चार हजार बच्चे परेशान हुए। इन्हें छुट्टी हाेने के बाद करीब दाे घंटे तक स्कूल में ही रुकना पड़ा। बच्चों व अभिभावकों को परेशानी से बचाने के लिए कई स्कूलों ने पेरेंट्स को मैसेज किया कि बच्चों को लाने- ले जाने की व्यवस्था स्वयं करें।

Labels: