Monday, January 25, 2021

दलित महिला से 3 लोगों ने गैंगरेप कर प्राइवेट पार्ट में बोतल डाली

बीकानेर बुलेटिन



राजस्थान के नागौर जिले में दलित महिला के साथ हैवानियत की इंतहा पार की गई. नागौर जिले में एक दलित महिला से तीन लोगों ने गैंगरेप किया हैं. इतना ही नहीं बदमाशों ने गैंगरेप के बाद प्राइवेट पार्ट में बोतल डाल दी. 

जैसे तैसे महिला ने घर पहुंचकर आप बीती बताई. बदमाशों ने महिला और परिवार जनो को मारने की धमकी भी दी हैं. पीड़िता दहशत में पांच दिन तक कुछ नहीं बोल पाई. पुलिस ने केस दर्ज कर प्रकरण की जांच  शुरू की. फिलहाल तीनों आरोपी मौके से फरार हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं. वहीं आरोपियों की तलाश जारी हैं. 


Labels: ,

बीकानेर:- अवैध देशी शराब व मोटर साईकिल सहित एक आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




जिला पुलिस अधीक्षक महोदया बीकानेर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे लॉकल एवं स्पेशल एक्ट के अभियान के तहत नापासर पुलिस की कार्यवाही 92 पव्वे देशी शराब सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी से शराब के सम्बंध में पुछताछ की जा रही है।

नापासर थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार एचसी 194 मय बलवान कानि. 939, प्रमोद कुमार कानि. 1517 की टीम ने गश्त के दौरान मुखबीर की इतला से अभियुक्त दलिप सिंह पुत्र गोविन्द दान जाति चारण उम्र 26 वर्ष निवासी सीथल को अवैध शराब का परिवहन करता पाये जाने पर 92 पव्वे अवैध देशी शराब व एक मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया गया। जिस पर प्रकरण आबकारी अधिनियम में दर्ज कर अनुसंधान जारी है।


Labels: ,

बीकानेर विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

बीकानेर बुलेटिन



करणीनगर में बीती देररात को एक 30 वर्षीय महिला ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना पर बीछवाल पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

एएसआई पूर्णसिंह ने बताया कि बिहार निवासी दंपति अपने दो बच्चों के साथ पिछले लम्बे समय से करणीनगर में रह रहे थे। बीती रात को 30 वर्षीय महिला डोली रानी पत्नी उपेश कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पूर्णसिंह के अनुसार मृतका की उपेश कुमार के साथ दस साल पहले शादी हुई थी जिसके 7 साल का एक बच्चा व 4 साल की एक बच्ची भी है।

पूर्णसिंह के अनुसार इस संबंध में मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी गई, लेकिन उन्होंने किसी पर कोई शक जाहिर न करते हुए कार्रवाई हेतु असमर्थता जताई। जिस पर पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करते हुए मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके पति को सुपुर्द कर दिया।

Labels:

गोगागेट, जस्सूसर गेट, नत्थूसर गेट, शीतला गेट और कोटगेट के जीर्णोद्धार के लिए भी 50 लाख रुपए स्वीकृत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 25 जनवरी। शहर के परकोटे पर स्थित दरवाजे तथा बीकाजी की टेकरी बीकानेर की समृद्ध ऐतिहासिक स्थापत्य विरासत की बानगी है। बीकाजी की टेकरी कौमी एकता के प्रतीक और शहर के स्थापना स्थल की अनुभूति के रूप में पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय होने की संभावना रखता है। इसी भावना के साथ बीकाजी की टेकरी और इन ऐतिहासिक दरवाजों का जीर्णोद्वार किया जाएगा। पुरातत्व विभाग मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने बताया कि पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग द्वारा बीकाजी की टेकरी के पुनरूद्वार कार्य पर 1 करोड़ और पांच दरवाजों गोगागेट, जस्सूसर गेट, नत्थूसर गेट, शीतला गेट और कोटगेट की मरम्मत व सौन्दर्यकरण कार्य पर 50 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। 

ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं पुरातत्व विभाग मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने सोमवार को बीकानेर के 5 ऐतिहासिक दरवाजों और बीकाजी की टेकरी की मरम्मत व पुनरुद्धार, सौन्दर्यकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर डॉ कल्ला ने कहा कि पर्यटन बिना धुएं का उद्योग है जो संस्कृतियों के संवर्धन के साथ आर्थिक विकास का मार्ग भी प्रशस्त करता है।

डाॅ कल्ला ने कहा कि शहर के विकास के साथ-साथ परकोटे पर स्थित सभी मुख्य दरवाजों को त्रिपोलिया स्वरूप दिया गया। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के द्वारा अब इन दरवाजों के सौंदर्यकरण का काम शीघ्र ही प्रारम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये दरवाजे अपनी मौलिकता के चलते शहर की पहचान बने, इस दिशा में हमें प्रयास करने होंगे। सौंदर्यकरण कार्य के दौरान सभी दरवाजों पर आकर्षक छतरियां बनें और इनका मूल स्वरूप भी बना रहे, यह सुनिश्चित किया जाएगा। डाॅ कल्ला ने कहा कि विकास के साथ अपनी स्थापत्य विरासत के संधारण की जिम्मेदारी हम सब की है। शहर को स्वच्छ बनाए रखने की अपील करते हुए डॉ कल्ला ने सभी नगर वासियों से कचरापात्र का इस्तेमाल करने की बात कही।

बीकाजी का पैनोरमा बने

पीएचईडी मंत्री ने कहा कि बीकाजी का पैनोरमा बनाए जाने पर भी विचार हो, इस दिशा में पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग अनुसंधान करवाएं और इसकी संभावना तलाश करें। इस अवसर पर पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक प्रकाश शर्मा ने बताया कि परकोटे के पांचों दरवाजों के मूल स्वरूप को सुरक्षित रखते हुए इनकी मरम्मत व सौन्दर्यकरण का काम करवाया जाएगा। बीकाजी की टेकरी के साथ यहां के लोगों की भावनाएं जुड़ी है इसके मद्देनजर इस स्थल का सौन्दर्यकरण इस प्रकार होगा कि इसके मूल स्थापत्य का वैभव लौटाया जा सके और पर्यटकों के बीच यह लोकप्रिय हो। इस विरासत को संधारित करने में जन सहयोग की अपेक्षा रहेगी। इस अवसर पर हीरालाल हर्ष, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद, नंदलाल आचार्य सहित विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

ये होंगे विकास कार्य

पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग द्वारा राव बीकाजी की टेकरी के मुख्य स्मारक के दीवारों को पुनर्निर्माण कर मूल स्वरूप में लाने, क्षतिग्रस्त प्लास्टर को ठीक करवाने, संपूर्ण फर्श की प्वाइंटिंग करने, मुख्य स्मारक की संरचना का केमिकल ट्रीटमेंट करने, मुख्य स्मारक के चारों तरफ क्षतिग्रस्त प्लिंथ प्रोटेक्शन, स्मारक परिसर में स्थित कमरों व टांकों की मरम्मत व टूटे प्लास्टर का जीर्णोद्धार करवाते हुए रंग रोगन का काम करवाया जाकर इसे मूल रूप में विकसित किया जाएगा। इस कार्य पर एक करोड़ रुपए की राशि व्यय होगी।

विभाग द्वारा गोगागेट, जस्सूसर गेट, नत्थूसर गेट, शीतला गेट और कोटगेट के जीर्णोद्धार के लिए भी 50 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इस राशि से सभी दरवाजों की छत, दीवारों के मरम्मत और प्लास्टर का काम, क्षतिग्रस्त क्लेरिंग और पत्थर की जाली को बदलने व रंग रोगन के काम करवाए जाएंगे।

क्या है बीकाजी की टेकरी

शहर का स्थापना स्थल जहां पर राव बीकाजी ने बीकानेर की नींव रखी। इसी स्थान पर राव बीकाजी की समाधि भी बनी हुई।

Labels:

सचिव बनने पर नरेश का गर्मजोशी से स्वागत

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। राजस्थान विधानसभा मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के निर्विरोध सचिव बनने पर नरेश जोशी का मास्टर बच्ची क्लब समिति की ओर से स्वागत किया गया। समिति सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि बीकानेर के एक युवा द्वारा चंद वर्षों में ही कर्मचारियों के दिलों में जगह बनाना शहर के लिये गौरव की बात है। कार्मिकों के इसी विश्वास के कारण उन्हें निर्विरोध सचिव का दायित्व मिला है। 

इस मौके पर प्रेमचंद,इन्द्र जोशी,जितेन्द्र पुरोहित ने शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह में साफा स्पेशलिस्ट कृष्ण चंद्र पुरोहित,देवेन्द्र पुरोहित,नवरतन जोशी,फकरूद्दीन, अजय स्वामी,मोन्टी,अशोक छंगाणी आदि मौजूद रहे।

Labels:

भामाशाह घनश्याम आत्रेय द्वारा पांच लाख राशि राम मन्दिर निर्माण हेतू भेंट

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। भारतीय सिंन्धु सभा के संरक्षण सेवानिवृत्त आयकर अधिकारी, श्री शिवाजी आहूजा व सिंन्धु सभा अध्यक्ष श्री किशन सदारनगाणी की प्रेरणा से शिक्षाविद , लेखक, चिंतक, भामाशाह प्रोफेसर व पूर्व प्राचार्या कालेज शिक्षा श्री घनश्याम जी आत्रेय व उनकी धर्म पत्नी कला आत्रेय ने अयोध्या में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर निर्माण में सहयोग निधि स्वरुप पांच लाख रुपए की राशि श्री शिवाजी आहूजा व श्री किशन सदारनगाणी को चैक के रुप मे भेंट सौपी।

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्वपार्षद र्श्री सुनील बांठिया ने श्री घनश्याम आत्रेय का माल्यार्पण व उपरणा पहना कर बहुमान किया, आभार व्यक्त किया। श्री लक्ष्मी नारायण जोशी,के कुमार आहूजा,व प्रोफेसर आत्रेय जी के शिष्य,प्रवीण बोथरा शंकर मोटियार, व सुरेश केसवानी ने उनका फूल मालाओं से अभिनन्दन किया। कार्यकम में नन्ही तुषिता ने भक्तिगीत गाया व श्रीमती कला आत्रेय का तिलक व माला पहनाकर अभिनन्दन व सम्मान किया।

Labels: ,

बीकानेर : मार्केट में एक साथ 7-8 दुकानों के टुटे ताले, गले में रखी नगदी ले उड़े चोर

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर ।  छतरगढ़ मार्केट में एक साथ 7/8 दुकानों के ताले तोड़ तीन-चार चोरों ने दुकान में रखें गले से नगदी लेकर हुए फरार। छतरगढ़ थानाधिकारी रतनलाल जी से मिलीं जानकारी अनुसार मैंन मार्केट में सब्जी बाजार के सामने वाली गली में एक साथ 2 किराना स्टोर, 2 मनिहारी की दुकान, 2 मेडिकल स्टोर सहित

मोबाइल की दुकान के ताले तोड़ अज्ञात चोरों ने दुकानों के सटर ऊपर कर गले में रखी चिलर सहित नगदी लेकर फरार हो गए। इन गलियों में रात्रि कालीन अंधेरे व गली में बंद पड़े CCTV का फायदा उठाते हुए चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। प्राथमिक दृष्टि में तीन से चार चोर होने अंदेशा हैं। पुलिस मामले की छानबीन में लगी हैं।

Labels: ,

विवाहिता को मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां निकालने व पत्‍थरबाजी करने के आरोप

बीकानेर बुलेटिन



व्‍यास कॉलोनी थाना पुलिस ने तिलक नगर निवासी एक विवाहिता को मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां निकालने व पत्‍थरबाजी करने के आरोप में क्षेत्र के ही निवासी एक व्‍यक्ति सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

शेरूणा मूल के हाल बीकानेर में हल्‍दीराम प्‍याउ के पास वीर तेजाजी कॉलोनी तिलक नगर के निवासी 48 वर्षीय तोलाराम जाट पुत्र किशनाराम ने रविवार शाम को दर्ज कराई रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि नागौर मूल के हाल बीकानेर में तिलक नगर में ओम मिष्‍ठान भंडार के पास के निवासी जीतू जाट उर्फ जीतिया पुत्र नेमाराम किलानिया व दो-तीन अजनबी लोगों ने रविवार को उसके घर पहुंचकर उसकी पत्‍नी को मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां निकाली और घर पर पत्‍थर फैंके जिससे उसकी पत्‍नी चोटिल हुई।

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्‍न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई बनवारीलाल को सौंपी गई है।

Labels:

युवती को भगा ले गये, नाबालिग से किया दुष्कर्म

बीकानेर बुलेटिन



नाबालिगा को बहलाकर ले गये, रेप किया, पूगल थाना पुलिस ने एक नाबालिगा लडकी को बहलाकर भगा ले जाने व नाबालिगा से दुष्‍कर्म करने के आरोप में मुख्‍य अभियुक्‍त तोलाराम सांसी सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पीडिता की मां ने शनिवार को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि शुक्रवार 22 जनवरी को पूगल में 5पीबी पीएस निवासी 25 वर्षीय आरोपी तोलाराम सांसी उर्फ तोलूराम पुत्र भीखाराम, 28 वर्षीय समीन खां पुत्र जिन्‍दू खां तथा 26 वर्षीय हबीब खां पुत्र खानु खां उसकी पुत्री को बहला कर अपने साथ ले गए।

आरोपी तोलाराम सांसी ने उसकी पुत्री के साथ दुष्‍कर्म किया। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी व पोक्‍सो एक्‍ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच थानाधिकारी महेश कुमार कर रहे हैं।

गोगागेट क्षेत्र से युवती को बहलाकर भगा ले जाने का आरोप

कोटगेट थाना पुलिस ने एक युवती को बहलाकर भगा ले जाने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बान्‍द्रा बास में वाल्‍मीकि बस्‍ती निवासी 52 वर्षीय भूराराम वाल्‍मीकि पुत्र पुरखाराम ने रविवार दोपहर बाद दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि गोगागेट क्षेत्र में वाल्‍मीकि बस्‍ती निवासी राम जावा उर्फ नंदू पुत्र आईदान, कमला जावा, आईदान जावा, योगेन्‍द्र जावा व राजू पंडित ने आपस में मिलकर शनिवार 23 जनवरी की सुबह 11 बजे उसके ही मकान से उसकी 21 वर्षीय पुत्री मेघा को बहला फुसला कर कहीं ले गए हैं। मामले की जांच हैड कांस्‍टेबल अशोक पाल को दी गई है।

Labels: ,

जिला कलक्टर नमित मेहता का राज्य स्तरीय समारोह में हुआ सम्मान

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 25 जनवरी। 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचन कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी बीकानेर नमित मेहता को सम्मानित किया गया। जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य सचिव द्वारा जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बीकानेर का मेहता का सम्मान किया गया।

Labels: ,

बीकानेर जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज का सम्मान

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद बीकानेर ने प्रदेश संयोजक अंकित भारद्वाज के नेतृत्व में व्यास कॉलोनी थाना प्रभारी  अरविंद कुमार भारद्वाज का सम्मान किया और कहा कि  अरविंद जी भारद्वाज ब्राह्मण युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे और समाज का गौरव है ।

परिषद् के प्रदेश महासचिव चंद्रकांत शर्मा और नरेन्द्र जोशी ने साफा पहनाया और जिलाध्यक्ष जगबीर शर्मा पीयूष गौड़ और राजस्थान ब्राह्मण मंच के जिलाध्यक्ष भानु गौड़ व भाजपा युवा नेता महादेव सारस्वत और प्रदीप महर्षि ने माला पहना कर सम्मान किया ।  अरविंद भारद्वाज ने समाज के बंधुओं से कहा सामाजिक सरोकार से जुड़ी हुई सभी कार्यों में सहयोग रहेगा इस मौके पर शुभम पांडे, राजेश सारस्वत अनुराग शर्मा व हिमांशु जोशी आदि ब्राह्मण समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Labels:

पवनपुरी स्थित ओटीएस परिसर शादी विवाह हेतु होगा उपलब्ध

बीकानेर बुलेटिन




दिनांक 24 जनवरी, 2021
, बीकानेर। नागणेचीजी मंदिर के सामने वाली रोड पर स्थित हरिश्चंद्र माथुर राज्य लोक प्रशासन संस्थान,(ओटीएस) परिसर अब शादी- विवाह, पार्टी, एवं अन्य आयोजनों हेतु उपलब्ध रहेगा। संस्था के अतिरिक्त निदेशक(प्रशासन) गोपाल राम बिरड़ा ने बताया कि ओटीएस परिसर कुल 20 एकड़ में बना हुआ है इसमें 5-5 एकड़ दो ग्राउंड है, एक हॉस्टल मैस, एक बड़ा डाइनिंग हॉल है। बिरड़ा ने कहा कि संस्थान परिसर का सदुपयोग करते हुए राजकोष में वृद्धि कराने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।

राजकीय कर्मचारियों को मिलेगी विशेष छूट
अतिरिक्ति निदेशक (प्रशासन) गोपाल राम बिरड़ा ने बताया कि किसी भी कैडर के राजकीय कर्मचारी द्वारा यदि शादी-पार्टी, विवाह, रिटायमेंट, आदि किसी आयोजन में परिसर की बुकिंग करवाई जाती है तो उन्हें विशेष छूट दी जाएगी।

शहरवासियों को मिलेगा अच्छा विकल्प
महंगाई के इस दौर में जिस प्रकार मैरिज गार्डन, भवन आदि के किराए में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है ऐसी स्तिथि में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी गोपाल राम बिरड़ा के इस निर्णय से मध्यम वर्गीय परिवारों के न सिर्फ एक अच्छा विकल्प मिलेगा बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से आर्थिक सहयोग भी मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि ओटीएस परिसर शहर की मुख्य कॉलोनी पवनपुरी में स्थित है, इसमें पानी- बिजली की सुविधा के अतिरिक्त बड़ा पार्किंग स्पेस, शांत वातावरण, हरियाली सहित वे सभी सुविधाएं उपलब्ध है जो किसी आयोजन हेतु जरूरी हो।
बुकिंग संबधित अधिक जानकारी के लिए कार्यालय समय मे मिला जा सकता है।


Labels:

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर वुमन पावर सोसाइटी की जागरूकता रैली

बीकानेर बुलेटिन



प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना के निर्दशानुसार वुमन पावर सोसाइटी ने जागरूकता रैली निकाली ।रैली का नेतृत्व जिला अध्यक्ष श्वेता जाखटिया और जिला उपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने किया ।रैली प्रेम जी पॉइंट से शुरू होकर के ई म रोड ओर भेरू जी की गली से होकर प्रेम जो पॉइंट पर खत्म की गई।संस्था के कार्यकर्ताओं ने बालिका विकास को बढ़ावा देने के लिए नारे निकाले ।

प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चौधरी ने बताया कि समाज मे आज भी बेटीयों के प्रति भेदभाव किया जाता हैं ।छोटी उम्र में शादी कर दी जाती है ,उन्हें शिक्षा से दूर रखकर काम के बोझ नीचे दबा दिया जाता है जो कि सरासर गलत है।जब एक बेटी शिक्षित होती हैं ,तो पूरा परिवार शिक्षित होता हैं।इस अवसर पर अर्चना सक्सेना, कैलाश चौधरी, श्वेता जाखटिया, गायत्री शर्मा ,नीलम सक्सेना, रेणु वर्मा ,आशा स्वामी, दीपिका त्रिवेदी, वैशाली सक्सेना, परमजीत ,इंदु कंवर,दीपक राजपुरोहित और विजय स्वामी उपस्थित रहे ।

Labels:

बिरजू उपाध्याय (प्यारे) राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर@ केशरिया हिन्दू वाहिनी गौरक्षा प्रकोष्ठ प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी प्रहलाद जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि केशरिया हिन्दू वाहिनी के संस्थापक श्री अतुल मिश्र, प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान तपन अजमेरा की अनुमति और ईश्वर लाल जाजड़ा राष्ट्रीय संगठन मंत्री के अनुमोदन से बिरजू उपाध्याय (प्यारे) मेघासर को राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया।

इस दौरान विमला ओम उपाध्याय, रविन्द्र जाजडा़, जयकिशन उपाध्याय (जैना महाराज),सम्पत विशनोई, कैलाश विशनोई, महादेव उपाध्याय, विजय पाईवाल आदि ने बिरजू उपाध्याय को बधाई दी।

Labels: , ,