Monday, January 25, 2021

बीकानेर : मार्केट में एक साथ 7-8 दुकानों के टुटे ताले, गले में रखी नगदी ले उड़े चोर

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर ।  छतरगढ़ मार्केट में एक साथ 7/8 दुकानों के ताले तोड़ तीन-चार चोरों ने दुकान में रखें गले से नगदी लेकर हुए फरार। छतरगढ़ थानाधिकारी रतनलाल जी से मिलीं जानकारी अनुसार मैंन मार्केट में सब्जी बाजार के सामने वाली गली में एक साथ 2 किराना स्टोर, 2 मनिहारी की दुकान, 2 मेडिकल स्टोर सहित

मोबाइल की दुकान के ताले तोड़ अज्ञात चोरों ने दुकानों के सटर ऊपर कर गले में रखी चिलर सहित नगदी लेकर फरार हो गए। इन गलियों में रात्रि कालीन अंधेरे व गली में बंद पड़े CCTV का फायदा उठाते हुए चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। प्राथमिक दृष्टि में तीन से चार चोर होने अंदेशा हैं। पुलिस मामले की छानबीन में लगी हैं।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home