Sunday, January 24, 2021

स्वच्छ भारत अभियान के तहत रोटरी क्लब बीकानेर की प्रेरणा एवं मोहिनी देवी -आशाराम चुरा मेमोरियल ट्रस्ट के सौजन्य से सालासर भूतनाथ मंदिर नाल में एक बाथरूम ओर दो टॉयलेट का हुआ लोकार्पण

बीकानेर बुलेटिन



आज रोटरी क्लब  के DGN श्री राजेश चुरा जी के कर कमलों से सालासर भूतनाथ मंदिर में एक बाथरूम ओर दो टॉयलेट  का लोकार्पण किया गया इससे वहां आने वाले दर्शनार्थियो को उचित सुविधा मिलेगी इससे पहले राजेश जी द्वारा वहां जलकुंड बनवाया गया था जिसमें पशू पक्षियों को पीने का पानी उपलब्ध हो जाता है 

 मंदिर के संरक्षक पूनम जी बोहरा ,लीलाधर जी बोहरा ने क्लब का आभार प्रकट किया ।

इस नेक कार्य मे क्लब से प्रदीप गुप्ता, सुनील गुप्ता,प्रवीण गुप्ता, तोलाराम पेड़ीवाल,आलोक प्रताप सिंह ,घनश्याम कोठारी, रोट्रेक्ट डिस्ट्रिक्ट सचिव विनय हर्ष,विनय बिस्सा ,अशोक बोहरा ,उदय व्यास मौजूद थे।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home