Tuesday, March 14, 2023

19 मार्च को जयपुर मे ब्राह्मण महापंचायत: श्री कोलायत विधानसभा से सैकङो विप्र बंधु जायँगे महापंचायत में

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर।19 मार्च को जयपुर के विधाधर नगर स्टेडियम में होने वाले ब्राह्मण महापंचायत को लेकर श्री कोलायत विधानसभा क्षेत्र के विप्र जनो की बैठक सोमवार को महर्षि गौतम मन्दिर में आयोजित हुई।

बैठक में महापंचायत को लेकर व्यवस्थाओ पर चर्चा की गई एवम श्री कोलायत क्षेत्र से बसो की गई, भंवर उपाध्याय ने बताया कि 18 मार्च को शाम को झझु चौराहा श्री कोलायत से जयपुर विधाधर नगर स्टेडियम मे होने वाली ब्राह्मण महापंचायत के लिए बसे  रवाना होगी।

चैनसिंह राजपुरोहित (विप्र सेना प्रदेश मंत्री) ने कहा कि विप्र सेना एवम सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित 19 मार्च को ब्राह्मण महापंचायत मे प्रदेश एवम देश भर से 5 लाख ब्राह्मण पहुंचने की उम्मीद है , बीकानेर जिले से 50 से अधिक बसे एवम सैकङो गाङिया जाएगी।


इस दौरान झमला महाराज , कन्हैयालाल साखीं , चैनसिंह राजपुरोहित (विप्र सेना प्रदेश मंत्री युवा प्रकोष्ठ) रमण सा , मधुसूदन पंचारिया , किशोर पुरोहित , भंवर उपाध्याय, घनश्याम पंचारिया , जयप्रकाश जाजङा , राधेश्याम एडवोकेट, विमल जाजङा , जितेन्द्र पंचारिया  , वैभव उपाध्याय, अशोक पंचारिया , मांगीलाल पंचारिया , मनोज जोशी , नरेन्द्र पंचारिया , सहित विप्र जन मौजूद रहे।


Labels: ,

Saturday, March 11, 2023

19 को बीकानेर में होगा संस्कृति का महाकुंभ, आईजी व एडिशनल कमिश्नर ने किया मिस एंड मिसेज गणगौर राजस्थान 2023 के पोस्टर का विमोचन, पढ़ें ख़बर

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर। हमारी संस्कृति ही हमारा प्राण है। संस्कृति का संरक्षण व संवर्द्धन आवश्यक है। इसी उद्देश्य से ख़बरमंडी न्यूज़ लेकर आया है मिस एंड मिसेज गणगौर राजस्थान 2023 स्टेट लेवल कॉन्टेस्ट। प्रतियोगिता 19 मार्च 2023 को बीकानेर में आयोजित होगी। प्रतियोगिता की ब्रांड एंबेसडर मिस मूमल 2023 गरिमा विजय है। शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर संभाग ओमप्रकाश पासवान व अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी ने मिस एंड मिसेज गणगौर राजस्थान 2023 के पोस्टर का विमोचन किया। वहीं पुलिस इंस्पेक्टर मनोज शर्मा, पुलिस इंस्पेक्टर बलवंत सिंह, जयनारायण व्यास कॉलोनी थानाधिकारी महावीर प्रसाद विश्नोई, सब इंस्पेक्टर भंवर लाल, सब इंस्पेक्टर जय कुमार सहित हैड कांस्टेबल आनंद कुमार, कांस्टेबल मनोज भादू आदि ने समर्थन में पोस्टर प्रमोशन किया। इस दौरान ख़बरमंडी के संस्थापक व पत्रकार रोशन बाफना साथ रहे। 

आईजी ओमप्रकाश ने कहा कि संस्कृति के संरक्षण की यह प्रतियोगिता समाज के लिए उपयोगी है। ऐसी प्रतियोगिताओं का समर्थन करना चाहिए। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी ने कहा कि संस्कृति ही समाज को सही दिशा देती है। ऐसी प्रतियोगिताओं से समाज में सकारात्मकता को बल मिलेगा।
बता दें कि मिस एंड मिसेज गणगौर राजस्थान 2023 प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित हो रही है। मिस गणगौर राजस्थान में 16 व 16 वर्ष से अधिक उम्र की युवतियां हिस्सा ले सकती है। वहीं मिसेज गणगौर राजस्थान में सभी महिलाएं हिस्सा ले सकती है। उपरोक्त श्रेणी में आने वाली राजस्थान की कोई भी युवती व महिला इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेगी। पूरी प्रतियोगिता बीकानेर में आयोजित होगी। बाहर से आने वाले प्रतिभागियों की आने जाने व ठहराव की व्यवस्था उनकी स्वयं की रहेगी। प्रतियोगिता के समन्वयक शशिराज गोयल ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए पोस्टर में दिए नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। जल्द ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म बीकानेर की अलग अलग लोकेशन पर उपलब्ध होंगे। प्रतियोगिता निशुल्क रखी गई है। हालांकि फॉर्म फीस 10 रूपए रखी गई है।





रोशन बाफना ने बताया कि दोनों श्रेणियों में विनर व दो-दो रनर-अप चुने जाएंगे। प्रतियोगियों को गणगौर के साथ ही अपनी प्रस्तुति देनी होगी।‌ प्रतियोगिता पूर्णतः सांस्कृतिक परिधानों में आयोजित होगी, किसी भी प्रकार की फूहड़ता अनुमत नहीं होगी। विजेताओं को बड़े अवॉर्ड सहित बड़े पुरस्कारों से नवाजा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए ख़बरमंडी न्यूज़ के फेसबुक पेज़, इंस्टाग्राम पेज़ व मोबाइल नंबरों से जुड़े रहें।

Labels: ,

Thursday, February 2, 2023

विश्वकर्मा जयंती पर 3 को निकलेगी विशाल संकल्प शोभायात्रा

बीकानेर बुलेटिन








बीकानेर। विश्वकर्मा जयंती पर इस बार भी शहर में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। श्री विश्वकर्मा सेवा संघ संस्थान की ओर से गुरुवार को एक पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया।

पत्रकारवार्ता में मंदिर कमेटी के सदस्य अशोक कुलरिया ने कहा कि 03 फरवरी को मनाए जाने वाले इस दिवस पर पहले मंदिर में सुबह हवन, कीर्तन किया जाएगा। उसके बाद 10 बजे शहर में विशाल संकल्प शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा।  उन्होंने तमाम लोगों से इस धार्मिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की है। अध्यक्ष वीरेन्द्र करल ने कहा कि तमाम सदस्यों एवं मंदिर कमेटी के सहयोग से ही हर बार शहर में शोभा यात्रा निकाली जाती है। भगवान विश्वकर्मा की झांकियां सजाई जाएंगी।


मंत्री विनोद कुलरिया ने बताया कि विशाल शोभायात्रा विश्वकर्मा मंदिर, पूगल रोड से निकाली जाएगी। जो विश्वकर्मा गेट होते हुए सादुल सिंह सर्कल, कोटगेट से शोभायात्रा लक्ष्मी नाथ मंदिर पहुंचेगी। समाजसेवी नीरज दुर्गेश्वर,रामलाल आसदेव,नरशी कुलरिया, देवीलाल पड़वा का विशेष योगदान रहेगा।


पत्रकारवार्ता में अशोक कुलरिया, शिवम बामणिया, महेश कुलरिया, श्रवण मांडण, राजु आसदेव, हीरालाल कुलरिया, देवकिशन जांभड़,  सहित अन्य भी मौजूद थे।



Labels: , ,

Sunday, January 29, 2023

गौ सेवा और सामाजिक सेवा कार्यों की नई कहानी लिख रहे है गौतम नारायण सेवा 108 के युवा

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। गंगाशहर में संचालित श्री गौतम नारायण सेवा 108 द्वारा दिसम्बर की 13 तारीख से लगातार गायों के लिए बाजरी, गुड़, घी से बनाई लगभग 1 क्विंटल लापसी रोजाना खिलाई जा रही है। कार्यकर्ता दिनेश जोशी ने बताया कि कड़कड़ाती ठंड में गायों के लिए लापसी लाभदायक है। हर साल की तरह इस बार भी गायों को लापसी खिलाई जा रही है जो 46 दिन से निरन्तर जारी है।गौसेवा पुण्य का काम है, इससे वरदान और धन दाेनों की प्राप्ति होती है। गाय के हर अंग में किसी किसी देवता का वास है, इसलिए इसे गौ माता कहा गया है। 

GNS 108 टीम के युवाओं ने सर्दी से बचाव के लिए हर रात विभिन्न स्थानों पर बेसहारा गोवंश को गुड़ व लापसी के साथ आयुर्वेदिक औषधि से बनी रोटियां खिलाई। इस मौके पर धीरज पंचारिया, मनोज उपाध्याय, श्याम सुंदर जाजड़ा, उमेश जाजड़ा, मनोज पाणेचा, जयप्रकाश उपाध्याय, अशोक उपाध्याय, माणक बच्छ, राजकुमार, जगदीश पंचारिया, दिनेश जोशी आदि ने सहयोग किया।






Labels: ,

Sunday, May 30, 2021

बीकानेर:स्थापना दिवस पर लगाए पक्षियों के लिए पालसिया, देखे वीडियो

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर न्यूज़ समाचार पत्र वितरक संघ बिकानेर ने आज 30 मई को स्थापना दिवस पर रत्नविहारी पार्क में पक्षियों के लिये पालसिये लगाकर मनाया इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष पुखराज स्वामी , प्रदेश कांग्रेस सचिव गजेन्द्र सिंह सांखला ,कोटगेट सी आई मनोज जी माचरा,कोतवाली एस एच् ओ  नवनीत जी व वीरेन्द्र जी विश्नोई ने पक्षियों के लिये पालसिये लगवाये।


और समाचार पत्र वितरक संघ के काम को बहुत ही नेक काम बताया गजेन्द्रसिंह जी सांखला ने वितरक  को के लिये सरकारी योजनाओं से लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया ।

इस कार्यक्रम में महासचिव हनुमान गहलोत, सरंक्षक सिराजुद्दीन कोहरी, उपाध्यक्ष भंवरलाल सहु , कोषाध्यक्ष बालेंन्द्रसिंह, संघटन मंत्री घनश्याम तंवर ,सचिव नवालसिंह, प्रचार मंत्री अकबर अली, विवेक ने सहयोग किया

Labels: ,

Thursday, May 27, 2021

बीकानेर : कचहरी परिसर में आयुष काढ़ा वितरण

बीकानेर बुलेटिन





कचहरी परिसर बीकानेर में बार एसोसिएशन बीकानेर व सेवा भारती तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से आयुष काढ़ा पिलाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सेवा भारती के भंवरलाल जी तांवणियां विधि प्रकोष्ठ संयोजक एडवोकेट चतुर्भुज सारस्वत केदारनाथ सारस्वत व बार सचिव जितेन्द्र सिंह जी बार कोषाध्यक्ष जगदीश जी सेवग अजय जोशी पारस सिंदृ व अन्य पदाधिकारी व न्यायालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। 
चतुर्भुज सारस्वत ने बताया सेवा भारती राशन दवा व काढ़ा तथा एम्बुलेंस व कोराना मरीजों की हर संभव सहायता पिछले 15 माह से लगातार कर रहे हैं।आज 650 लोगों ने काढ़ा पिया।बार अध्यक्ष कमल जी पुरोहित ने सभी को प्रोत्साहित किया।

Labels: ,

बीकानेर : महापौर का संकल्प “कोई भूखा न सोये" देखे वीडियो

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर आज महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित द्वारा अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ गांधी नगर भाजपा कार्यालय के पास स्थित कच्ची बस्ती में रहने वाले मजदूर वर्ग के परिवार जिनके पास लॉकडाउन की वजह से आमदनी का जरिया नहीं बचा है , ऐसे व्यक्तियों को निःशुल्क मास्क एवं भोजन वितरण किया ।
महापौर के निर्देशन में नगर निगम द्वारा भी लगातार इंद्रा रसोई के माध्यम से निःशुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है।
महापौर ने बताया की नगर निगम स्तर पर तथा विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से मेरा प्रयास है की हमारे शहर में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये। एक दूसरे के सहयोग से हम इस महामारी के दौर से निकल सकते हैं। जो संस्थाएं ऐसे जनसहयोग के कार्य करना चाहते हैं, नगर निगम द्वारा इन सभी संस्थाओं को हरसंभव मदद की जाएगी।
इस दौरान अक्षयपात्र फाउंडेशन से प्रबंधक चंपाराम जी चौधरी, ललित जी जोशी तथा उनकी पूरी टीम मौजूद रही।


Labels: ,

Saturday, April 24, 2021

निराली सैन को जिला अध्यक्ष महिलामोर्चा पाली राजस्थान बजरंग सेना मनोनीत

बीकानेर बुलेटिन





बजरंग सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष  रणवीर पटेरिया राष्ट्रीय महासचिव अशोक शर्मा राष्ट्रीय मंत्री धर्म रक्षा विष्णुदास महाराज,प्रदेश अध्यक्ष राजेश शर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष मदन मोहन चतुर्वेदी, प्रदेश प्रभारी महेंद्र राव,जे पी शर्मा प्रदेश मीडिया प्रभारी,प्रदेश अध्यक्ष मीडिया प्रकोष्ठ राजस्थान सुरेश सिंह राजपुरोहित , प्रदेश महासचिव राजस्थान शान्ति लाल सोलंकी  की सहमति से निराली सैन को जिला अध्यक्ष महिलामोर्चा पाली राजस्थान बजरंग सेना मनोनीत किया । बजरंग सेना प्रदेश महासचिव राजस्थान शान्ति लाल सोलंकी ने बताया निराली सैन के संस्कार, नम्रता,राष्ट्रहित, हिन्दू समाज के प्रति श्रद्धा और समाज के प्रति भावनाओं को देखते हुए  आशा करते है कि आप गौ रक्षा, धर्म रक्षा, देश की पवित्र नदी गंगा,नर्मदा, यमुना स्वस्छ सुरक्षा, नारी सुरक्षा,हिंदू राष्ट्र की स्थापना करने के लिये सदैव तत्पर रहेंगे ।निराली सैन का मनोनय होने पर बजरंग सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा चंद्रकला शर्मा ,शान्ति लाल सोलंकी प्रदेश महासचिव, प्रदेश सयोजक सुरेन्द्र शर्मा , प्रदेश उपाध्यक्ष  मदनमोहन चतुर्वेदी,प्रदेश मन्त्री धर्म रक्षा महंत नरोत्तम दास जी,प्रदेश प्रभारी युवा संजय शर्मा,प्रदेश अध्यक्ष युवा चन्दू मानपुरा, संतोष सोनी प्रदेश प्रभारी महिलामोर्चा, प्रदेश उपाध्यक्ष गौ रक्षा प्रिया शर्मा, चेतन चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष युवा , प्रदेश सचिव सत्यनारायण अग्रवाल और जिला अध्यक्ष जयपुर सुनील शर्मा सहित सभी पदाधिकारियों व प्रदेश कार्यकारिणी ने खुशी व्यक्त की ।

Labels: ,

Friday, April 9, 2021

विप्र फाउंडेशन द्वारा विशेष शिविर में नि:शुल्क बनाए जाएंगे ईडब्ल्यूएस व मूल निवासी प्रमाण पत्र

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर 9 अप्रैल 2021 - आर्थिक कमजोर वर्गों के ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी करने के लिए विशेष शिविर कल 10 अप्रैल 2021 शनिवार को विप्र फाउंडेशन बीकानेर इकाई के बैनर तले वरिष्ठ अधिवक्ता व शिविर प्रभारी सुखदेव प्रसाद व्यास के नेतृत्व में गोकुल सर्किल स्थित सुरदासाणी बगेची में अपराह्न 12:00 बजे सांय 5:00 बजे तक आयोजित होगा !!

विफा प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित व जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने संयुक्त बयान देते हुए बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार आर्थिक कमजोर वर्गों के व्यक्तियों के ईडब्ल्यूएस के प्रमाण पत्र जारी करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। इस कार्य को सुगमता से करने व आम जनता को राहत प्रदान करने के लिए विप्र फाउंडेशन बीकानेर इकाई द्वारा ईडब्ल्यूएस व मूलनिवासी प्रमाण पत्र के संदर्भ में एक विशेष मेगा शिविर का शुभारंभ कर्मचारी नेता शंकर पुरोहित व संस्थापक सदस्य पूर्व पार्षद परमानन्द ओझा द्वारा विधिवत रूप से किया जाएगा जिसमे कोरोना गाइडलाइंस की पालना हेतु ये सुनिश्चित किया गया है कि आवेदकों को बिना मास्क प्रवेश वर्जित होगा !!

युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष हेमन्त शर्मा ने बताया कि विफा टीम का प्रयास रहेगा कि शिविर में आवेदकों को मौके पर ही सुगमता पूर्वक ईडब्ल्यूएस व मूलनिवासी प्रमाण पत्र जारी किए जाए इस हेतु सम्बंधित विभागीय अधिकारी,राजपत्रित अधिकारी, पार्षदगण व अन्य प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता बन्धु वंहा उपस्थित रहेंगे,ये शिविर आगामी दिनों में भी कई प्रमुख स्थानों पर भी प्रस्तावित है !!

विफा प्रदेश संगठन महामंत्री देवेंद्र सारस्वत ने बताया कि प्रस्तावित शिविर को सफल बनाने के लिए विफा युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विजय पाईवाल,प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश सारस्वत,महामंत्री योगेश बिस्सा व नारायण पारीक, आईटी प्रमुख नरेश शाकद्वीपीय,जितेंद्र भादाणी, अरुण कल्ला,भेरूरत्न सारस्वत, विजय कुमार ओझा,नितेश शर्मा, एडवोकेट अजय व्यास,छोटूलाल चूरा,रमेश शर्मा,महिला अध्यक्ष सुनीता पारीक,सीमा पारीक,मीडिया प्रभारी नीतू आचार्य,प्रदेश महामंत्री आशा पारीक,प्रदेश उपाध्यक्ष मीना आचार्य,अनुराधा आचार्य,नीरज गोस्वामी,जीएस सारस्वत,केसी ओझा,गोपाल ओझा, पीयूष जोशी,मयंक जोशी, सहित सभी प्रकोष्ठ के सक्रिय प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को अलग - अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है !!

Labels: ,

Friday, March 19, 2021

आयुर्वेदिक काढ़े से कोरोना बचाव संभव,एपीथ्रीआई ने सामाजिक सरोकार

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। एपीथ्रीआई व आयुमंत्रा आरोग्यधाम के संयुक्त तत्वावधान में  शुक्रवार को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया। जिसकी शुरूआत जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी पी पच्चीसिया ने काढ़ा पिलकार किया। एपीथ्रीआई के अध्यक्ष नौशाद अली ने बताया कि सुबह साढ़े नौ बजे सादुल सिंह सर्किल पर आयुर्वेदाचार्य डॉ. प्रीति गुप्ता और डॉ सरिता गोस्वामी द्वारा काढ़ा पिलाया गया। एपीथ्रीआई के सचिव दिनेश गुप्ता ने बताया कि अभी कुछ दिनों से लगातार कोरोना रोगी आ रहे हैं,जो चिंता का विषय बना हुआ है। इसी संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को जागरुक करने तथा इम्युनिटी बढ़ाने के उद्देश्य से एपीथ्रीआई ने सामाजिक सरोकार को निभाया। इस मौके पर संरक्षक अशोक अग्रवाल,प्रदीप सिंह चौहान,अजीज भुट्टा,मनीष पारीक,विक्रम जागरवाल,अंशु अग्रवाल,श्रीराम रामावत,गुलाम रसूल,गिरिराज भादाणी,दिनेश जोशी,धर्मेन्द्र अग्रवाल, आदि मौजूद रहे।


Labels: ,

Saturday, March 6, 2021

भंवर महाराज ठाकुरजी कि सातवीं बरसीं को लेकर प्रचार प्रसार जोरों पर,होगा संत समागम

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर दिनांक 6.3.21 बीकानेर के नजदीकी गांव बदरासर के ठाकुर जी मंदिर के सिध्दपीठ पुजारी भंवर महाराज (ठाकुरजी) की 7 वीं बरसीं पर उनकी जन्म भूमि गांव लाखूसर में 10 मार्च को आयोजित होने वाले सामुहिक श्रध्दांजलि सभा, सामाजिक सम्मेलन के साथ संत समागम और विशाल भजन संध्या का प्रचार प्रसार जोरों पर चल रहा है कार्यक्रम आयोजक जैना महाराज उपाध्याय लाखूसर ने बताया कि आयोजन को लेकर गांव-गांव में प्रचार-प्रसार कर निमंत्रण दिया जा रहा है इस आयोजन में सर्व समाज सम्मेलन,संत समागम, सामाजिक व राजनीतिक प्रतिनिधियों व कई मंत्रियों विधायकों और सांसदों के साथ महान संतो के साथ गांव-गांव शहर शहर से समाजजन भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।



 युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी ने बताया कि पुजारी भंवर महाराज (ठाकुरजी) की बरसीं के आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला रहा है कार्यकर्ताओं द्वारा गांव गांव जाकर निमंत्रण व प्रचार प्रसार किया जा रहा है इस दौरान श्यामलाल, आशाराम, हरिराम, छगनलाल, सम्पत विशनोई,रविन्द्र जाजडा़, महादेव उपाध्याय,बिरजू उपाध्याय प्यारे मेघासर, विमला ओम उपाध्याय कोलासर,विजय पाईवाल, मांगीलाल विशनोई, हरिकिशन उपाध्याय,आदि लगे हुए हैं 

Labels: , ,

Thursday, March 4, 2021

बीकानेर: सामाजिक सरोकार में अग्रणी रोटरी क्लब, प्याऊ का उद्घाटन,पीबीएम में व्हीलचेयर भेंट

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। सामाजिक सरोकार में अग्रणी रोटरी क्लब की ओर से विगत  दिनों में अनेक कल्याण कार्य किये। इस दौरान बीकानेर पधारे प्रान्तपाल रोटे हरीश गौड़ ने जेएनवीसी थाने में नवनिर्मित प्याऊ का उद्घाटन,पीबीएम में चार व्हीलचेयर भेंट करने के साथ साथ पीबीएम में ही कोविड वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के लिये एक सेल्फी स्टेण्ड भी भेंट किया। 



इस दौरान सीओ सदर पवन भदौरिया,राजेश चूरा,अध्यक्ष विनोद दम्माणी,सचिव सुनील सारड़ा,कोषाध्यक्ष मुकेश कुलरिया,मनीष तापडिय़ा,किशन मून्दड़ा,अनिल माहेश्वरी,सुनील गुप्ता सहित रोटरी से जुड़े अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। बाद में क्लब परिसर में एक असेम्बली आयोजित की गई। इस मौके पर गौड़ ने कोविड काल में क्लब की ओर से किये गये कार्यों की प्रशंसा की। गौड़ ने कहा कि रोटरी के कार्य को बोलने की जरूरत नहीं पड़ता, बल्कि रोटरी के कार्य नजर आते है। रोटरी का गठन ही समाज के जरूरतमंदो की सेवा के लिए हुआ। कई परियोजना चलाकर रोटरी पूरे देश में स्वास्थ्य समेत कई क्षेत्रों में कार्य कर रहा है। बाद में शशि मोहन मून्दड़ा,अरूण प्रकाश गुप्ता ने गौड़ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान चार नये पदाधिकारियों को शपथ भी दिलाई गयी।

Labels: ,

रंगाज़फिजि़कल इंस्टिट्यूट में जूनियर भरोतोलन प्रतियोगिता संपन्न हुई

बीकानेर बुलेटिन




गजनेर रोड पर स्थित रंगाज़फिजि़कल इंस्टिट्यूट में जूनियर भरोतोलन  प्रतियोगिता (लड़के और लड़कियां ) संपन्न हुई । जिला भरोतोलन संगम द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के विजेता रहे खिलाडी आगामी 5 से 7 मार्च को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मैं भाग लेंगे , आयोजन सचिव रामविनोद शर्मा ने जानकारी देते हुवे बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राज्य के करीब 300 जूनियर व सब जूनियर खिलाड़ी भाग लेंगे।


आज संम्पन्न प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता खिलाडियों को ट्रैक शूट वितरित किये गए वही भरतपुर मैं आयोजित सीनियर भरोतोलन प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतने वाले और नया रिकॉर्ड बनाने वाले राखी पुरोहित और कपिल सिंह राठौर का सम्मान किया गया  राज्य स्तरीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में रजत व कांस्य पदक जीतने वाले रंगाज़फिजि़कल के बॉडीबिल्डर राजकुमार व किशोर कल्ला का भी सम्मान किया गया समारोह में मुख्य अतिथि एन आईं एस प्रशिक्षक मंगल चन्द रंगा व वरिष्ठ भरोतोलक विराट यादव थे । प्रतियोगिता की जानकारी ज्योतिप्रकाश रंगा ने दी पुरष्कार वितरण समारोह में संगम के अध्यक्ष बजरंग सुथार सचिव नवरतन रंगा , शिवरतन रंगा , शकील एहमद व मानक व्यास: सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे ।

Labels: ,

Monday, March 1, 2021

मोहित ने जन्मदिन पर किया सराहनीय योगदान

बीकानेर बुलेटिन







बीकानेर@ यू तो हम अपने जन्मदिवस पर होटल पब्स  में जा कर दोस्त यारो के साथ अपना जन्मदिन मनाते ही है।पर हम अपनी संस्कृति को वेस्टर्न कल्चर के नाम पे सुहागा लगा के अपनी छवि समाप्त कर रहे हैं। इसी को देखते हुवे आज के युवा पीढ़ी को एक अच्छा संदेश देते हुवे। गंगाशहर के उभरते कलाकार मोहित उपाध्याय ने अपने जन्मदिवस पर भीनासर में हर हर महादेव गोशाला में 11 मण चारा और रानी बाजार अपना घर आश्रम में भोजन करवाया।फिर गत रात्री अपने निवास स्थान पर एक भक्ति संध्या आयोजित करवाई जिसमे गायक भीखाराम जी जाजड़ा, संपत जी उपाध्याय, भगवान पंचारिया, श्रवण सेन, लक्षमण जाजड़ा,राजेश जाजड़ा समस्त गुरुदेव की फ़ौज ने अपनी अपनी प्रस्तुति देकर मोहित को उसके जन्मदिवस पर इस नेक कार्य के लिये सभी ने धन्यवाद दिया और उज्वल भविष्य की कामना के साथ सभी को अपने जन्मदिवस पर ऐसे कार्यक्रम करवाने का आग्रह किया।

Labels: ,

Friday, February 26, 2021

अपना घर आश्रम में पहुंचे स्वामी शिवसत्य नाथ जी महाराज

बीकानेर बुलेटिन




 
बीकानेर@ माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन अपना घर आश्रम रानीबाजार जो कि दीनहीन, मंदबुद्धि, मनोरोगी, लावारिस, आश्रयहीन, परिवार एवं समाज द्वारा तिरस्कृत एवं पीड़ित मानव मात्र की सेवा के लिए संचालित है | अपनाघर आश्रम के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने बताया कि अपना घर आश्रम में आज श्री नवलेश्वर मठ-श्री विवेकनाथजी की बगीची के मठाधीश्वर श्री शिवसत्य नाथ जी महाराज एवं गोविन्दनाथ जी महाराज ने आश्रम में आवासरत प्रभु आवासियों को अपने हाथों से फल वितरित किये तथा अस्वस्थ प्रभु आवासियों की कुशलक्षेम जानी तथा जीवन के मुस्किल पडाव में परमात्मा को याद करना तथा उनकी भक्ति करने का मार्ग दिखाया |  




 इस ख़ास मौके पर आश्रम के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, हरिकिशन गहलोत, बाबूलाल सैनी, शिवकिशन गहलोत, राजकुमार गहलोत, मनमोहन गहलोत, प्रेम सेवग, राजू शर्मा, झंवर लाल सुथार, मोनू गहलोत व सेवादार आदि मौजूद रहें |

Labels: ,

Monday, February 22, 2021

महर्षि गौतम जयंती महोत्सव व शोभायात्रा के लिए बैठक सम्पन्न

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर।गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज बीकानेर जिले की आम मीटिंग रविवार को गुर्जरगौड़ गौतम भवन गंगाशहर बीकानेर में रखी गई है जिसमे समाज के गणमान्यजन ने महर्षि गौतम जयंती महोत्सव व शोभायात्रा निकाली जानी हेतु सुझाव व परामर्श हेतु समाज के आमजन भी उपस्थित रहे किशन जोशी माणक बच्छ धीरज पंचारिया रामेस्वर पाणेचा दिनेश जोशी मनोज पाणेचा श्याम जाजड़ा मनीष जोशी राजेश जाजड़ा जैना महाराज महादेव उपाध्याय विजय उपध्याय सावर जी उपाध्याय राजेन्द्र प्रसाद नंदकिशोर गालरिया प्रह्लाद पंचारिया राजू जी जोशी करण जोशी मगन पाणेचा गणेश पाणेचा पंकज जोशी अमित पाणेचा लक्षमण उपाध्याय दिलीप पंचारिया रवि पंचारिया जोगेंद्र जोशी दाऊलाल उपाध्याय जितेंद्र हरिओम पाणेचा, आदि मौजूद थे।

Labels: ,

Sunday, February 21, 2021

रोट्रेक्ट क्लब की प्रेरणा से लिया पांच विभूतियों ने देह दान का संकल्प, समाजसेवियो का हुआ सम्मान

बीकानेर बुलेटिन






रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के उपाध्यक्ष कमल राठी एवं सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया की क्लब द्वारा गत कुछ महीनों से अनेक जागरूकता अभियान के तहत समाज में अनेक मुद्दों पर जागृति लाने हेतु निरंतर अभियान चलाए जा रहे हैं, इसी कड़ी में आज क्लब सदस्यों की प्रेरणा से 5 विभूतियों द्वारा मरणोप्रांत देहदान करने हेतु संकल्प लिया गया है।


क्लब सदस्य गौरव चौधरी एवं योगी बागड़ी ने बताया की मोटिवेशनल गुरु रोटेरियन किशोर सिंह राजपुरोहित, रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष गौरव मुंधड़ा, रोटेरियन श्रीमती लता मुंधड़ा, मुस्कान दरगड़ एवं हेमा दरगड़ द्वारा रोटरी भवन प्रांगण में मरनोप्रांत देहदान का संकल्प लिया गया।

डॉक्टर राकेश रावत द्वारा सभी सदस्यों को देहदान संकल्प हेतु शपथ दिलवायी गयी तत्पश्चात पांचो संकल्प कर्ताओं को रोट्रेक्ट ड़ी.आर.आर सुरेंद्र जोशी, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटेरी विनय हर्ष, इनरव्हील अध्यक्ष अर्चना गुप्ता, सोनिया छीम्पा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम मे कोरोना महामारी के समय कोरोना योद्धा के रूप मे काम करने वाले पत्रकार और समाज सेवियो श्री अजय त्यागी, श्री मोहम्मद कासिम एवं श्री ओम मोदी को अभिनन्दन-पत्र भेंट कर उनका सम्मान किया गया।

इस अवसर पर रोट्रेक्ट सदस्यों में रोहित पचीसिया, मेहुल पुरोहित, मोहम्मद आरिफ़ भाटी, आकाश बेगानी, गौरव अग्रवाल, अनिरुध बिन्नानी, अक्षत झवर, नितिन चुरा, आशीष किराडु उपस्थित रहे।

विदित रहे कि रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर द्वारा समाज में ज्वलंत मुद्दों हेतु जाग्रति फैलाने की कड़ी में सदैव अपनी अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा हैं।

Labels: ,

Friday, February 19, 2021

अपना घर वृद्धाश्रम ने भगवानदास को पहुंचाया परिवार तक

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर अपना घर वृद्धाश्रम के द्वारा यहां आवासित एक वृद्व भगवानदास को उनके परिवार तक पहुंचाया गया है। वृद्धाश्रम के संस्थापक अशोक कुमार मूँधड़ा ने बताया कि अपना घर वृद्धाश्रम में अपने परिवार से बिछड़े लाचार व बेसहारा हालात में मिलने वाले आवासितों को उनके परिवार से मिलवाने की मुहिम में लगा है। उन्होंने बताया कि आश्रम में निवास कर रहे भगवानदास के परिवार को तलाश कर उन्हें उनके परिजनों से मिलवाया। भगवानदास लगभग बीस वर्ष पूर्व अपने परिवार से बिछड़ गए थे और उनकी मानसिक हालत सही नहीं थी।


मूंधड़ा ने बताया कि वर्ष 2016 में प्रभु भगवानदास को किसी समाज सेवी द्वारा रेलवे स्टेशन, नोखा पर गंभीर रूप अवस्था में पाया गया तो उनको अपना घर आश्रम नोखा में भर्ती करवाया गया। इसके बाद भगवान दास का स्थानांतरण अपना घर वृद्धश्रम, बीकानेर कर दिया गया तथा इलाज से भगवान दास की हालात में सुधार होने लगा। इलाज उपरान्त एक सर्वे के दौरान भगवानदास ने अपना गाँव मउरानीपुर, जिला झाँसी बाताया। आश्रम के कार्यालय प्रभारी ज्ञानसिंह द्वारा झाँसी पुलिस को सूचना दी गई और उनके बारे में जानकारी की खोजी गई। पुलिस की मदद से भगवानदास के भाई घनश्याम से संपर्क किया गया। भगवानदास के जिन्दा होने की सूचना मिलते ही उनके भाई घनश्याम तुरंत उनको लेने के लिए अपना घर वृद्धाश्रम, बीकानेर पहुंचे। भगवान दास को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक एल.डी.पंवार की उपस्थिति में अपने भाई से मिलवाया गया। इस मौके पर रमेश राठी, ज्ञानसिंह तथा कार्यलय स्टाफ उपस्थित रहे।

Labels: ,

Tuesday, February 16, 2021

पचीसिया प्याऊ का हुआ लोकार्पण

बीकानेर बुलेटिन




आज पचीसिया परिवार द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में एक और आयाम स्थापित करते हुए मानव सेवा समिति की प्रेरणा से स्वर्गीय शिवभगवान पचीसिया की स्मृति में सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक पीबीएम अस्पताल बीकानेर में बसंत पंचमी के अवसर पर पचीसिया प्याऊ का लोकार्पण स्वामी रामेश्वरानंद महाराज, सरदार पटेल मेडिकल कोलेज प्राचार्य डॉ. एस.एस. राठौड़, सीनियर प्रोफेसर डॉ. धनपत कोचर, प्रोफेसर डॉ. मो. साबिर, कार्यवाह सुप्रिडेंट पीबीएम डॉ. सुरेंद्र वर्मा, सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक प्रभारी डॉ गिरीश प्रभाकर, ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ दीपचंद व ईएनटी सहायक आचार्य एम जी भट्टड़  के सान्निध्य में हुआ | पचीसिया परिवार के अग्रज द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश मोदी ने बताया कि अब गर्मी का मौसम शुरू हो रहा है और मरीजों के परिजनों को शीतल जल प्राप्त हो सके इसी उद्देश्य से मानव सेवा समिति के अध्यक्ष रतनलाल पुगलिया व सचिव जगदीश राठी की प्रेरणा से प्याऊ का निर्माण करवा गया है | रामेश्वरानंद महाराज ने बताया कि पचीसिया परिवार सदेव सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका में रहा है और आज इस पचीसिया प्याऊ का निर्माण करना मानवता के लिए सच्ची सेवा है | सरदार पटेल मेडिकल कोलेज प्राचार्य डॉ. एस.एस. राठौड़ ने बताया कि यह प्याऊ मरीजों के परिजनों को शीतल जल देने में सहायक होगी | इस अवसर पर डॉ. संजय कोचर, वीरेंद्र किराडू, नरेश मित्तल, ओमप्रकाश करनानी, रामगोपाल अग्रवाल, सलीम सोढा, रमेश अग्रवाल कालू, विनोद गोयल, जगमोहन मोदी, विजय थिरानी, आदर्श शर्मा, पार्षद पुनीत शर्मा, गोपीकिशन पेडिवाल, जे.के. अग्रवाल, डॉ. बी.सी. घीया, दिलीप रंगा, राजाराम सारडा, श्रीधर शर्मा, राजकुमार पचीसिया, बलवंत राय डोगरा, पारस डागा, कन्हैयालाल लखाणी, रवि आचार्य, मालचंद थिरानी, भंवरलाल चांडक, किशन मूंधड़ा, केदारनाथ अग्रवाल, तोलाराम तंवर, महेंद्र गट्टानी, अश्विनी पचीसिया, महेंद्र सोनावत, डॉ. आशीष सोलंकी, पियूष सिंघवी, रोहित पित्ती, विनय आचार्य, डूंगरमल प्रजापत, मनीष पचीसिया, संदीप बाहेती, मदन सारडा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित हुए |

Labels: ,

Sunday, February 14, 2021

सर्व ब्राह्मण समाज के अविवाहित युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित हुआ

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर 14 फरवरी: छःन्याति पत्रिका के द्वारा द्वितीय वैबीनार (ओन लाईन) अविवाहित युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित हुआ कार्यक्रम जिला सह प्रभारी प्रहलाद जोशी ने कहा कि भगवान परशुराम को माल्यापर्ण सुधा आचार्य अनुराधा पारीक, राम जीवन व्यास, शिव कुमार पांडिया, डां. मनाली द्वारा किया गया कार्यक्रम के आगाज में एडवोकेट हस्तीमस सारस्वत ने उद्बबोधन मे कहा कि सर्व ब्राह्मण समाज के बन्धुऔ के लिए यह घर बैठे वरवधु चयन करने का सुअवसर है डा. मनाली व्यास ने बताया कि हमारे पास सर्व ब्राह्मण समाज के लगभग 130 आवेदन आये है जिसमें 80 आवेदनों का परिचय समय अभाव के कारण बाकी रहे गए जिनका परिचय जल्द करवाया जाएगा इस परिचय वैबीनार राष्ट्रीय व अन्तरराष्टीय पर युवक युवतीयो ने भाग लिया .  

छः न्याति पत्रिका के सम्पादक राम जीवन व्यास ने बताया कि ऐसे आयोजनों से बहुत ही जागरुकता आयी है व छःन्याति पत्रिका स्मारिका मे सबका परिचय का प्रकाशन किया जायेगा सह प्रभारी प्रहलाद जोशी ने बताया कि इस परिचय सम्मेलन में 11 या 21 जोडें का सामूहिक विवाह सम्मेलन हो इस पर भी चर्चा होगी


Labels: ,