Monday, April 26, 2021

बीकानेर: एसपी चन्द्रा ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर, अनुमत सेवाओं के संबंध में किसी को कोई परेशानी होने पर इन नंबरों पर कर सकेंगे सम्पर्क

बीकानेर बुलेटिन



जिला पुलिस अधीक्षक ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

आवश्यक व अनुमत सेवाओं के संबंध में किसी को कोई परेशानी होने पर इन नंबरों पर कर सकेंगे सम्पर्क |

कोरोना-गाइडलाइन उल्लंघन के संबंध में भी इस नंबर पर की जा सकती है शिकायत



कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन में अनुमत गतिविधियों जैसे- मेडिकल सर्विसेज, आवश्यक सेवा परिवहन, किसानों द्वारा अनाज मण्डी में लाया जाना अनुमत होम डिलीवरी आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थी व अन्य अनुमत सेवाओं के तहत आ-जा रहे व्यक्तियों द्वारा कागजात दिखाने पर भी शहर के नाकों, जिले भर में लगाए गए नाकों व अन्य स्थानों पर रोके जाने से अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के समाधान हेतु जिला पुलिस कंट्रोल रूम बीकानेर में पुलिस हैल्पलाईन नं 8764852595 स्थापित किये गये है। जिसके प्रभारी श्री ईश्वरानन्द पुलिस निरीक्षक होंगे। अनुमत सेवाओं से संबंधित किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या हो तो तुरन्त उक्त हैल्पलाईन नम्बर पर सम्पर्क कर अपनी समस्या बता सकता है। हैल्पलाईन प्रभारी तुरन्त उक्त समस्या को सुनकर संबंधित नाका प्रभारी या संबंधित बानाधिकारी से सम्पर्क कर तुरन्त अनुमत सेवाओं के व्यक्तियों का निर्वाध सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा कही अनुमत सेवाओं के अलावा कहीं शादी में 50 से ज्यादा व्यक्तियों की भीड़, गली-मोहल्लों में अनावश्यक भीड का कोई कार्यक्रम आयोजित हो रहा आवागमन होना हो या अनुमत दुकानों के अलावा अन्य दुकाने खुली हो या अन्य कोई गैर कानूनी गतिविधिया हो रही हो तो भी कोई भी व्यक्ति उक्त हेल्पलाईन नम्बर पर सूचना दे सकता है। कंट्रोल रूम प्रभारी तुरन्त संबंधित थानाधिकारी / वृताधिकारी को करवाकर उक्त गतिविधियों को बंद करवाना सुनिश्चित करेंगे। उक्त हेल्पलाईन नम्बर 24x7 दिनों कार्य करेगी। प्रभारी, हैल्पलाईन इस संबंध में एक रजिस्टर का संधारण कर रिकॉर्ड रखना सुनिश्चित करेंगे।

Labels:

बीकानेर:11 बजे बाद खुली रखी दुकानें, उपखण्ड अधिकारी ने लगाया जुर्माना, अस्थाई सीज की दुकानें

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 26 अप्रैल। निर्धारित समय के बाद भी खुली पाई जाने पर सोमवार को दो दुकानों के विरुद्ध चार हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा ने बताया कि पूगल रोड रोड स्थित बालाजी फ्लोर मिल के विरुद्ध पच्चीस सौ तथा और चुंगी चौकी के पास  स्थित वीर तेजा जनरल स्टोर के विरुद्ध पंद्रह सौ रुपए का जुर्माना लगाया गया। दोनों दुकानें निर्धारित समय के बाद दोपहर तक खुली रही। इसकी शिकायत प्राप्त होने पर औचक कार्यवाही की गई। दोनों दुकानों को अस्थाई रूप से सीज कर दिया गया है।

Labels:

बीकानेर:कल से एक दिन छोड़ कर आयेगा पानी देखे जोनवार वितरण प्रणाली

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर 26 अप्रैल जिले में प्रस्तावित नहरबंदी 22 मार्च से 28 मई तक चल रही है। 28 अप्रैल से पूर्णतः नहर बंदी का प्रभाव होने के कारण व उपलब्ध एकत्र जल मात्रा के अनुरूप शहर को 29 अप्रैल से एक दिन छोड़कर एक दिन जल वितरण किया जाना संभव होगा। सभी सम संख्या व विषम संख्या की तारीख को प्रस्तावित जल वितरण व्यवस्था जोनवार निम्नानुसार रहेगी।



जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. कल्ला की अपील, मितव्ययता से करें पानी का उपयोग जल स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने नहर बंदी के दौरान पानी का उपयोग सावधानीपूर्वक करने तथा इसे व्यर्थ न बढ़ाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि जल का उपयोग मितव्ययता से करें जिससे विषम परिस्थितियों से बचा जा सके। अपने घर के शौचालय में डबल बटन की टंकी लगवाएं तथा छोटी आवश्यकता पर छोटा बटन एवं बड़ी आवश्यकता पर बड़ा बटन दबाकर पानी बचाए गिलास अथवा लोटे में पानी लेकर कुल्ला मजन करें। पानी के दुरुपयोग से बचे बर्तन साफ करने में सीमित जल का उपयोग करें जल की बचत हमारे सुखद भविष्य का निर्माण करेगी।

Labels:

गंगाशहर:जीवन रक्षा हाॅस्पिटल में पाई गई अनियमितताएं,जिला कलक्टर ने दिया कारण बताओ नोटिस

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 26 अप्रैल।  जीवन रक्षा हॉस्पिटल में कोविड प्रभावित रोगियों की चिकित्सा में गंभीर प्रकृति की अनियमितताएं, संसाधनों की कमी एवं आक्सीजन का दुरूपयोग पाए जाने के पर जिला कलक्टर नमित मेहता ने अस्पताल को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए दो दिन में स्पष्टीकरण के लिए निर्देश दिए हैं।

जिला कलक्टर ने बताया कि कोविड-19 महामारी के वर्तमान परिपेक्ष्य में चिकित्सा व्यवस्था सुचारू एवं दुरूस्त रखने के लिए गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा 20 अप्रैल को अस्पताल का निरीक्षण किया गया। समिति में नगर निगम आयुक्त, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, आरसीएचओ और फोर्ट डिसपेंसरी के फिजिशियन शामिल थे।

पाई गई यह अनियमितताएं

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि भर्ती मरीजों में से 20 मरीजों का ऑक्सीजन सैचुरेशन सही था। फिर भी उन्हें ऑक्सीजन दिया जा रहा था। इस प्रकार वर्तमान परिस्थितियों में जीवन रक्षा के महत्वपूर्ण स्त्रोत का दुरूपयोग पाया गया। कोविड वार्ड में पॉजिटिव मरीजों के पास उनके रिश्तेदार व स्टाफ बिना मास्क एवं बिना पीपीई किट पहने परिसर में आ-जा रहे थे, जो कि राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड प्रोटोकाॅल के उल्लंघन की श्रेणी में आता है।

अस्पताल में 2 बीएचएमएस और एक एमबीबीएस डाॅक्टर मिले, जो कोविड मैनेजमेंट और आईसीयू मैनेजमेंट के दृष्टिकोण से सक्षम नहीं थे। इसके अतिरिक्त हॉस्पिटल में कोविड इलाज के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित राशि से अधिक राशि वसूल किए जाने की भी शिकायत भी प्राप्त हुई। इन सभी अनियमितताओं के मद्देनजर यह नोटिस जारी किया गया है।

 मेहता ने बताया कि दो दिन में जवाब नहीं आने की स्थिति में अस्पताल केे विरुद्ध राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 केे प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अनुज्ञा पत्र को निरस्त किए जाने तथा केन्द्र एवं राज्य की सभी योजनाओं से अस्पताल को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जाएगी।

Labels:

बीकानेर:मंगलवार को इन इलाकों में रहेगी बत्ती गुल

बीकानेर बुलेटिन




विभिन्न स्थानों पर मंगलवार को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

बीकानेर, 26 अप्रैल। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु मंगलवार को प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक शहर के विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि मंगलवार को  उस्ताबारी के अन्दर व बाहर, आचार्य चौक, आचार्य घाटी, शीतलागेट के अंदर व बाहर, सुथारों की गुवाड़, सुथारो की तलाई, छोटा रानीसर बास, रबर फैक्ट्री और राजू पब्लिक स्कूल एरिया में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Labels:

कोविड प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करने वाली औद्योगिक इकाईयों के विरूद्ध कार्यवाही,वसूला 9 हजार 500 रुपये जुर्माना

बीकानेर बुलेटिन







बीकानेर, 26 अप्रैल। रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न इकाईयों में कोविड गाइडलाइन की अनुपालना नहीं पाए जाने के कारण इन इकाईयों के विरूद्ध 9 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।


रीको के क्षेत्रीय प्रबन्धक सुशील कटियार ने बताया कि मैसर्स जुगल किशोर वनस्पति के विरुद्ध 500, कृष्णा इण्डस्ट्रीज पर 2 हजार 500, राठी वूलन पर 3 हजार 500, बिहाणी वूलन पर 500, अग्रवाल उद्योग एवं सेठिया फूड प्रोडक्ट्स पर एक-एक हजार तथा गौरव पैकेजिंग के विरूद्ध 500 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई है। 

Labels:

बीकानेर:राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बनेगा सौ बैड का संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर

बीकानेर बुलेटिन





जिला कलक्टर ने किया अवलोकन, रोटरी और लायंस क्लब के भवन देखे

बीकानेर, 26 अप्रैल। राधा स्वामी सत्संग ब्यास में सौ तथा लायंस क्लब एवं रोटरी सेवा सदन में 25-25 बैड के संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर बनाए जाएंगे। जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को इन स्थानों का अवलोकन किया तथा यहां की विभिन्न व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय का किसान घर संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर के रूप में कार्यरत है। वहीं कृषि विश्वविद्यालय परिसर के इंटरनेशनल हाॅस्टल के अलावा सिद्ध धर्मशाला में क्वारेंटाइन सेंटर के अनुरूप सभी सुविधाएं की गई हैं। इसी श्रृंखला में लायंस क्लब, रोटरी सेवा सदन और राधा स्वामी सत्संग ब्यास में भी ऐसे केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए सभी स्थानों का अवलोकन करते हुए बैड, पेयजल, कूलर, मरीजों एवं परिजनों के प्रवेश एवं निकासी सहित सभी संभावनाओं को देखा गया। उन्होंने सभी व्यवस्थाएं अतिशीघ्र करने के निर्देश दिए, जिससे आवश्यकताज पड़ने पर यहां सुविधा प्रारम्भ की जा सके। इस दौरान क्वारेंटाइन व्यवस्था प्रकोष्ठ प्रभारी एवं नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित, निगम आयुक्त एएच गौरी, डाॅ राजा चावला, डाॅ. बी एल मीणा, राधा स्वामी सत्संग ब्यास के एरिया सचिव हरदेव सिंह मौजूद रहे।

Labels:

कोरोना अपडेट:राहत के दिखे आसार,आये कम संक्रमित फिर भी रखे सतर्कता

बीकानेर बुलेटिन






Today report
Total sample- 1268
Morning positive- 339
Evening positive_76
Total positive- 415

बीकानेर में लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बीकानेर में दूसरी सूची राहत की दिखी अभी कोरोना के 76 मामलों की पुष्टि हुई है। वही सुबह की रिपोर्ट में339 संक्रिमित आये आज कम पॉजिटिव आने का कारण भी सेम्पल से लग रहा आज 12768 सेम्पल लिये गये जिसमे कुल 415 पॉजिटिव आये।

 आज आए संक्रमित मरीज लूणकरणसर, रानी बाजार, गुसाईसर, जगदे वाला, बीकानेर स्टेशन, खडला, हल्दीराम प्याऊ, कॉलोनी जे डी मगरा, जेएनवी कॉलोनी, पलाना, शिवबाड़ी, पवन पुरी, करणी नगर बंगला नगर, इंदिरा कॉलोनी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, गंगाशहर, नोखा, डुप्लेक्स कॉलोनी, बरसिंगसर, सुभाषपुरा, कमला कॉलोनी, बड़ा बाजार, चौधरी कॉलोनी, बैंक स्ट्रीट, आरटीसी कॉलोनी, खाजूवाला, पुलिस लाइन आदि इन क्षेत्रों से आये है।

Labels: ,

एनसीसी की 7 राज बटालियन ने "गंगाशहर" में चलाया जागरूकता अभियान,चस्पा किए स्टीकर

बीकानेर बुलेटिन




‘नो मास्क, नो मूवमेंट के लिए समझाया, 

बीकानेर, 26 अप्रैल। जन अनुशासन पखवाड़े के तहत सोमवार को एनसीसी की 7 राज बटालियन ने गंगाशहर के विभिन्न क्षेत्रों में एप्रोप्रिएट कोविड बिहेवियर के लिए जागरुकता अभियान चलाया और आमजन को ‘नो मास्क, नो मूवमेंट’ के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा प्रकाशित करवाए गए स्टीकर भी चस्पा किए।

बटालियन के सीनियर अण्डर आॅफिसर हितेश शर्मा ने बताया कि बटालियन के कैडेट्स द्वारा गंगाशहर में महावीर चैक से मैन मार्केट तक विभिन्न दुकानों, ई-मित्र केन्द्रों, डेयरी बूथों सहित आॅटो रिक्शा और दुपहिया वाहना चालकों से समझाइश की और कहा कि कोई भी बेवजह बाहर नहीं निकले। उन्होंने मास्क लगाने, सोशल डिसटेंसिंग रखने तथा बार-बार हाथ धोने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कोविड गाइडलाइन की पालना करेगा तो संक्रमण की चैन को तोड़ने में आसानी रहेगी। इस दौरान अंडर आॅफिसर तुषार बजाज एवं इतिश्री राजावत भी मौजूद रहे।

Labels:

बीकानेर:एमआरपी से अधिक राशि में बेच रहे थे सामग्री लगया जुर्माना

बीकानेर बुलेटिन




तीन दुकानों के विरूद्ध लगाया ढाई-ढाई हजार जुर्माना

बीकानेर, 26 अप्रैल। एमआरपी से अधिक दर पर सामग्री का विक्रय किए जाने पर श्रीडूंगरगढ़ की तीन फर्मों के विरूद्ध ढाई-ढाई हजार का जुर्माना लगाया गया है।

जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि कालाबाजारी और अंकित बिक्री मूल्य से अधिक दर पर बिक्री की रोकथाम के लिए जिला कलक्टर के निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा यह कार्यवाही की गई है। श्रीडूंगरगढ के मुख्य बाजार स्थित मोदी ब्रदर्स, धर्मेन्द्र कुमार वासुदेव तथा मोरवानी ट्रेडिंग कम्पनी के विरुद्ध एमआरपी से अधिक दर पर बिक्री प्रमाणित होने पर नियमानुसार तीनों फर्मो के विरुद्ध जुर्माना लगाया गया। कार्यवाही करने वाली टीम में विधिक माप विज्ञान अधिकारी भंवर सिंह, प्रवर्तमन अधिकारी इंद्रपाल मीणा तथा प्रवर्तन निरीक्षक संदीप झांकल शामिल थे।

Labels:

राजस्थान:40 रेल सेवाऐं अग्रिम आदेशों तक रद्द

बीकानेर बुलेटिन




कम यात्री भार के कारण रहेगी रद्द

रेलवे द्वारा कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तथा कम यात्री भार के कारण 40 रेलसेवाओं को अग्रिम आदेशों तक रद्द किया जा रहा है। 
उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य)/मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार 40 रेलसेवाओं को अग्रिम आदेशों तक रद्द किया जा रहा हैः -

रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 02985, जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर दिनांक 27.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी। 

2. गाडी संख्या 02986, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर डबल डेकर दिनांक 27.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी। 

3. गाडी संख्या 04701, बठिण्डा -लालगढ स्पेशल दिनांक 29.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी। 

4. गाडी संख्या 07402, लालगढ-अबोहर स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी। 

5. गाडी संख्या 04722, अबोहर-जोधपुर स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी। 

6. गाडी संख्या 04721, जोधपुर- बठिण्डा स्पेशल दिनांक 28.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी। 

7. गाडी संख्या 04703, जैसलमेर-लालगढ स्पेशल दिनांक 28.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी। 

8. गाडी संख्या 04704, लालगढ-जैसलमेर स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी। 

9. गाडी संख्या 04725, भिवानी-मथुरा स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी। 

10. गाडी संख्या 04726, मथुरा-भिवानी स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी। 

11. गाडी संख्या 04733, रेवाडी-श्रीगंगानगर स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी। 

12. गाडी संख्या 04734, श्रीगंगानगर-रेवाडी स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी। 

13. गाडी संख्या 04754, श्रीगंगानगर-बठिण्डा स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी। 

14. गाडी संख्या 04753, बठिण्डा-श्रीगंगानगर स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी।
 
15. गाडी संख्या 04756, श्रीगंगानगर-बठिण्डा स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी।
 
16. गाडी संख्या 04755, बठिण्डा-श्रीगंगानगर स्पेशल दिनांक 28.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी। 

17. गाडी संख्या 04809, जैसलमेर-जोधपुर स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी।
 
18. गाडी संख्या 04810, जोधपुर-जैसलमेर स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी। 

19. गाडी संख्या 09703, सीकर-लोहारू स्पेशल दिनांक 28.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी।

20. गाडी संख्या 09704, लोहारू-सीकर स्पेशल दिनांक 28.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी।

21. गाडी संख्या 09723, फुलेरा-रेवाडी स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी।

22. गाडी संख्या 09724, रेवाडी-फुलेरा स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी।

23. गाडी संख्या 09735, फुलेरा-रेवाडी स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी।

24. गाडी संख्या 09736, रेवाडी-फुलेरा स्पेशल दिनांक 29.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी।

25. गाडी संख्या 09728, रेवाडी-सीकर स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी।

26. गाडी संख्या 09727, सीकर-रेवाडी स्पेशल दिनांक 28.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी।

27. गाडी संख्या 09733, जयपुर-मारवाड स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी।

28. गाडी संख्या 09734, मारवाड-जयपुर स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी।

29. गाडी संख्या 09741, जयपुर-बयाना स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी।

30. गाडी संख्या 09742, बयाना-जयपुर स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी।

31. गाडी संख्या 09743, सूरतगढ-अनुपगढ स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी।

32. गाडी संख्या 09748, अनुपगढ-सूरतगढ स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी।

33. गाडी संख्या 09744, सूरतगढ-अनुपगढ स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी।

34. गाडी संख्या 09747, सूरतगढ-अनुपगढ स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी।
 
35. गाडी संख्या 09749, सूरतगढ-बठिण्डा  स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी।

36. गाडी संख्या 09750, बठिण्डा-सूरतगढ स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी। 

37. गाडी संख्या 09751, सूरतगढ-अनुपगढ स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी।

38. गाडी संख्या 09752, अनुपगढ-सूरतगढ स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी।

39. गाडी संख्या 04813, जोधपुर-भोपाल स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी।

40. गाडी संख्या 04814, भोपाल-जोधपुर स्पेशल दिनांक 28.04.2021 से अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी।

Labels: ,

राजस्थान:दिखे कोई कालाबाजारी करते तो करे इस हेल्पलाइन पर सम्पर्क

बीकानेर बुलेटिन


कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही के आदेश


जयपुर, 25 अप्रेल। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा बेहतर कोविड-19 आपदा प्रबंधन के लिए उपभोक्ता वस्तोओं की कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही के आदेश जारी किये हैं।

खाद्य विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन द्वारा जारी आदेशानुसार राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान जन अनुशासन पखवाडा आयोजित किया जा रहा है, ऎसे में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई तथा उनके मूल्य पर नियंत्रण रखने के लिए सभी जिला कलक्टरों, जिला रसद अधिकारियों को अधिसूचित किया गया है कि वे अपने-अपने जिलों में वस्तुओं की कालाबाजारी किसी भी सूरत में नहीं होने दे। आमजन द्वारा दी जाने वाली शिकायतों तथा मुख्यालय की हैल्प लाईन से भेजी गई फीड बैक पर तुरन्त टीम भेजकर कार्यवाही करें। रेडियों/ सोशल मीडिया/प्रेस नोट तथा अन्य प्रचार-प्रसार के साधनों से जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता के संबंध में आमजन में विश्वास कायम करने के लिए कहा गया है। इस संबंध में यह भी सलाह दी गई है कि खाद्य विभाग विधिक माप विज्ञान विभाग तथा पुलिस के साथ मिलकर जिला कलक्टर के निर्देशन में कार्यवाही संपादित की जावे इसके लिए लोगों से सूचना मांगे तथा आवश्यकतानुसार डिकॉय आपरेशन करने के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं।

इन सब निर्देशों के साथ-साथ यह भी स्पष्ट किया गया है कि आम जन में हैल्प लाईन नं. 18001806030 वाट्सअप नं 7230086030 बेव साईट www.consumeradvice.in का भी प्रचार-प्रसार किया जावे ताकी लोग इस प्रकार के दुकानदारों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सके। इसके साथ ही स्थानीय सम्पर्क पर भी लोगों के बीच सर्कुलेट करने के आदेश दिए। 


Labels: ,

वैक्सीन का कच्चा माल देने को राजी हुआ अमेरिका,बाइडेन बोले - भारत का अहसान चुकाएगा US

बीकानेर बुलेटिन





दिल्ली: वो कहते हैं ना कि संकट में ही साथी की परीक्षा होती है। अमेरिका जब कोविड वैक्सीन के कच्चे माल पर कुंडली मारकर बैठ गया तो भारत ही नहीं, खुद अमेरिका के अंदर रोष पैदा होने लगा। आखिरकार अमेरिका को कहना पड़ा है कि वो कोविड-19 महामारी से लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है और जल्द ही वैक्सीन के लिए कच्चा माल भी भेजने जा रहा है।

अब अमेरिका ने क्या कहा?
अमेरिका का यह रुख तब सामने आया है जब भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) की अपने अमेरिकी समकक्ष जैक सुलिवान के साथ बातचीत हुई। दोनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की फोन पर हुई बातचीत के बाद वाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एमिली होर्ने ने कहा, ''जिस तरह भारत ने अमेरिका में उस समय सहायता भेजी थी, जब हमारे अस्पताल महामारी के शुरुआती दौर से जूझ रहे थे। इसी तरह अमेरिका भी जरूरत के इस समय में भारत की सहायता करने को प्रतिबद्ध है।''

अब खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि जिस तरह भारत ने मुसीबत के समय उनके देश की मदद की थी, वैसे ही अब जरूरत के समय अमेरिका भी भारत की मदद करने को प्रतिबद्ध है। 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, 'महामारी की शुरुआत में जैसे हमारे अस्पतालों के भर जाने के समय भारत ने मदद भेजी थी, वैसे ही हम भी उनकी जरूरत के समय सहायता करने को प्रतिबद्ध हैं।'


भारत ने अमेरिका से कोविशील्ड टीके के उत्पादन के लिए कच्चे माल की आपूर्ति का अनुरोध किया था। होर्ने ने कहा कि भारत के अग्रिम मोर्च के कर्मियों और कोविड-19 मरीजों की सहायता के मद्देनजर अमेरिका ने टेस्ट किट, वेंटिलेटर और पीपीई किट के अलावा अन्य उपकरण भारत को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ऑक्सीजन उत्पादन एवं संबंधित वस्तुओं की आपूर्ति भारत को तत्काल उपलब्ध कराने के विकल्पों पर काम कर रहा है। सोशल मीडिया पर इसे अजित डोभाल की करामात मानी जा रही है। ट्विटर पर #AjitDoVal ट्रेंड करने लगा है जिसमें कहा जा रहा है कि 'भारत के जैम्स बॉन्ड' ने फिर कर दिखाया।

राजस्थान:चिकित्सालय में उपलब्ध कोविड बेड, अब ऑनलाइन पोर्टल पर लाइव और भी जानकारी मिलेगी इस पोर्टल पर

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर, 25 अप्रैल। प्रदेशवासियों को इस मुश्किल समय में राज्य भर में COVID मरीजों का इलाज कर रहे सरकारी एवं निजी चिकित्सालय में उपलब्ध बेड के संबंध में ऑनलाइन पोर्टल covidinfo.rajasthan.gov.in पर लाइव कर दिया गया है।
 
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि इस लाइव पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के सभी अस्पतालों में उपलब्ध विभिन्न श्रेणी के बेड जैसे कि सामान्य बेड, बेड विद ऑक्सीजन तथा आईसीयू में वेंटिलेटर और वेंटिलेटर के बिना उपलब्ध बेड की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। इस पोर्टल पर प्रत्येक हॉस्पिटल के जिला स्तर पर इंचार्ज तथा संबंधित जिले के इंचार्ज और कंट्रोल रूम के फोन नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं ताकि किसी प्रकार की असुविधा की स्थिति में मरीज या मरीज के परिजनों द्वारा इन नंबरों पर संपर्क स्थापित किया जा सके।

डॉ शर्मा ने कहा कि इस सूचना की पब्लिक डोमेन पर उपलब्ध होने की वजह से मरीजों एवं उनके परिजनों को बेड ढूंढने के संबंध में आ रही समस्याओं का निराकरण सुचारू रूप से हो सकेगा। उन्होंने प्रदेशवासियों से  जन अनुशासन पखवाड़े के प्रावधानों का पालन करने की पुनः अपील की है ताकि मरीजों की बढ़ती हुई संख्या पर रोक लगाई जा सके।