Sunday, October 23, 2022

कल दिवाली पर इस उत्तम मुहूर्त में करें गणेश-लक्ष्मी पूजन, जानें पूजा विधि, मंत्र

बीकानेर बुलेटिन



इस बार दीपावली पर दिन में पूजा के मुहूर्त नहीं है। 24 अक्टूबर को शाम 5 बजे के बाद से ही लक्ष्मी पूजा की जा सकेगी। क्योंकि कार्तिक अमावस्या इसी शाम को शुरू होगी और अगले दिन शाम 5 बजे तक रहेगी। लेकिन 25 को सूर्य ग्रहण रहेगा। इसलिए लक्ष्मी पूजा के मुहूर्त शाम और रात में ही रहेंगे।

2000 साल बाद दीपावली पर बुध, गुरु, शुक्र और शनि खुद की राशि में रहेंगे। साथ ही लक्ष्मी पूजा के समय पांच राजयोग भी रहेंगे। ये ग्रह योग सुख-समृद्धि और लाभ का संकेत दे रहे हैं। इसलिए इस बार दिवाली बहुत शुभ रहेगी।

सबसे पहले जानिए लक्ष्मी पूजा के लिए शुभ समय...
घर - 
  • शाम 5:40 से 6:25 तक
  • शाम 7:15 से रात 9:32 तक
  • रात 11:43 से 12:40 तक
दुकान-
  • शाम 5:15 से 7:15 तक
  • रात 8:05 से 9:05 तक
  • रात 10:34 से 12:11 तक
ऑफिस-
  • शाम 6:05 से 7:32 तक
  • रात 7:50 से 8:40 तक
  • रात 10:34 से 12:11 तक 
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त शाम 06 बजकर 53 मिनट से रात 08 बजकर 16 मिनट तक रहेगा। लक्ष्मी पूजन की कुल अवधि 01 घंटा 23 मिनट की है।

दिवाली पूजा ऐसे करें

1. पानी के लोटे में गंगाजल मिलाएं। वो पानी कुशा या फूल से खुद पर छिड़कर पवित्र हो जाएं।
2. पूजा में शामिल लोगों को और खुद को तिलक लगाकर पूजा शुरू करें।
3. पहले गणेश, फिर कलश उसके बाद स्थापित सभी देवी-देवता और आखिरी में लक्ष्मी पूजा करें।

गणेश पूजा की सरल विधि

ॐ गं गणपतये नम: मंत्र बोलते हुए गणेश जी को पानी और पंचामृत से नहलाएं। पूजन सामग्री चढ़ाएं। नैवेद्य लगाएं। धूप-दीप दिखाएं और दक्षिणा चढ़ाएं।

बहीखाता और सरस्वती पूजा

फूल-अक्षत लेकर सरस्वती का ध्यान कर के आह्वान करें। ऊँ सरस्वत्यै नम: बोलते हुए एक-एक कर के पूजन सामग्री देवी की मूर्ति पर चढ़ाएं। इसी मंत्र से पेन, पुस्तक और बहीखाता की पूजा करें। इसके बाद विष्णु पूजा करें।

विष्णु पूजा की विधि

मंत्र - ॐ विष्णवे नम:

भगवान विष्णु की मूर्ति को पहले पानी फिर पंचामृत से नहलाएं। शंख में पानी और दूध भर के अभिषेक करें। फिर कलावा, चंदन, अक्षत, अबीर, गुलाल और जनेऊ सहित पूजन सामग्री चढ़ाएं। इसके बाद हार-फूल और नारियल चढ़ाएं। मिठाई और मौसमी फलों का नैवेद्य लगाएं। धूप-दीप दिखाएं और दक्षिणा चढ़ाकर प्रणाम करें।

दीपक पूजन

मंत्र - ॐ दीपावल्यै नम:

1. एक थाली में 11, 21 या उससे ज्यादा दीपक जलाकर लक्ष्मी जी के पास रखें।
2. फूल और कुछ पत्तियां हाथ में लें। साथ में पूजन सामग्री भी लें।
3. मंत्र बोलते हुए फूल पत्तियां चढ़ाते हुए दीपमालिकाओं की पूजा करें।
4. दीपक की पूजा कर संतरा, ईख और धान चढ़ाएं।
5. धान भगवान गणेश, महालक्ष्मी और सभी देवी-देवताओं को भी अर्पित करें।


Labels:

फोटो वायरल करने की धमकी देकर विवाहिता से किया दुष्कर्म

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । विवाहिता से दुष्कर्म कर फोटो वायरल करने व उसकी बेटी को उठा ले जाने का मामला सामने आया है । मामला श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है । इस संबंध में पीड़िता ने पुलिस को रिपोर्ट हुए आरोपी सोनियासर मिठिया निवासी युवक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है । जिसमें विवाहिता ने आरोप लगाया है कि आरोपी से उसकी जान पहचान थी जो बाद में दोस्ती में बदल गई । आरोपी ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

आरोप है कि पीड़िता ने जब आरोपी को अपने घर पर आने के लिए मना किया तो उसने पति को जान से मारने व बेटी को उठा ले जाने की धमकी दी । आरोप है कि आरोपी ने समय – समय पर जरूरत पड़ने पर उससे डेढ़ लाख रुपए भी उधार लिये तथा झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए कार्रवाई करने के लिए मना करते हुए ब्लैकमेल किया । पुलिस ने पीडिता की रिपोर्ट मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।

Labels:

दीपावली खुशियाँ हुई डबल,भारत ने पाकिस्तान को हराया

बीकानेर बुलेटिन



भारत ने पाकिस्तान को हराया:आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे, कोहली ने नो बॉल पर सिक्स जड़ा, अश्विन ने चौका मारकर जिताया

टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और भारत का महामुकाबला बेहद रोमांचक रहा। 160 रन का पीछा कर रही इंडिया को आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे। विराट ने नो बॉल पर सिक्स लगाया। इसके बाद फ्री हिट पर बोल्ड हुए, लेकिन इस पर भी 3 रन ले लिए। इसके बाद डीके आउट हुए। 2 गेंदों पर 2 रन चाहिए थी। नवाज ने वाइड फेंकी और फिर अश्विन ने चौका जड़ जीत दिला दी। विराट कोहली ने नाबाद 82 रन की पारी खेली।


Labels:

दुकान के आगे खड़े युवक से छीना झपटी व लूट का प्रयास,सीसीटीवी में कैद

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी एरिया में रविवार सुबह अपनी दुकान के आगे खड़े युवक से छीना झपटी व लूट का प्रयास किया गया। हालांकि लूट की कोशिश करने वालों के हाथ कुछ नहीं लगा। पीड़ित युवक ने अब जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस को रिपोर्ट दी है।

व्यास कॉलोनी के मूर्ति सर्किल चौराहे के पास ही यू-क्लीन नामक दुकान के संचालक सुशील गहलोत खड़ा था। सुशील अपने मोबाइल पर कुछ देख ही रहा था कि अचानक स्कूटी पर सवार दो युवक उसके पास से गुजरे और मोबाइल छीनने का प्रयास किया। अचानक हुए इस प्रयास से सकते में आए सुशील ने हाथ पीछे कर लिया तो मोबाइल बच गया। कुछ देर तो सुशील ने सोचा कि कोई मजाक कर रहा है, लेकिन जब छीना झपटी करने वाले ने पीछे मुड़कर नहीं देखा तो उसे शक हुआ। सुशील ने काफी दूर तक उनका पीछा भी किया लेकिन वो हाथ नहीं आया। सुशील ने बताया कि जिस स्कूटी पर युवक सवार थे, वो बिना नंबर की थी। एक युवक स्कूटी चला रहा था, दूसरा उसके पीछे बैठा था। पीछे बैठे युवक ने ही मोबाइल छीनने का प्रयास किया।

ये सारा घटनाक्रम वहां लगे दो सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। जिसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि दोनों युवक उसके पास से गुजरे और मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगे। सुशील अब जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में रिपोर्ट दे रहा है। उसे आशंका है कि ये लोग अन्य मोहल्लों व कॉलोनी में लूटपाट की घटना कर सकते हैं।


Labels:

धड़कनें तेज.. बस कुछ घंटे बाकी.. भारत- पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में आज 'महायुद्ध'

बीकानेर बुलेटिन



टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की सबसे बड़ी भिड़ंत का स्टेज तैयार हो चुका है। आज भारत और पाकिस्तान की टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्रांउड में दोपहर 1.30 बजे खेलने उतरेंगी तो करीब 1 लाख दर्शक स्टेडियम में और लगभग 30 करोड़ लोग TV और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसका लुत्फ उठाएंगे। मौसम के फ्रंट पर भी राहत की खबर है। कल तक मैच के दौरान बारिश के आसार 90% थे। अब इसकी आशंका घटकर 15% रह गई है।

कहां और कितने बजे देख सकते हैं मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का हाइवोल्टेज मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 से खेला जाएगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:00 बजे होगा। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर देख सकते हैं


ऑस्ट्रेलिया के MCG स्टेडियम में 37 साल बाद भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। आखिरी बार 1985 में बेंसन एंड हेजेस विश्व चैंपियनशिप में दोनों टीमें खेली थीं। वह सुनील गावस्कर का भारत के कप्तान के तौर पर आखिरी मैच था। इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर कभी मुकाबला नहीं देखने को मिला।

MCG पर पिछले 5 मुकाबलों में टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीत है। इन पांच मुकाबलों में सबसे बड़ा स्कोर 175 रन रहा है जो ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।

पहली पारी में औसत स्कोर 145 रन है। दूसरी पारी का औसत स्कोर 140 रन है। भारत ने इस मैदान पर एक पारी में सबसे अधिक 184 रन का रिकॉर्ड बना रखा है। पाक का इस मैदान औसत स्कोर 125 रन है। यहां की पिच तेज गेंदबाजों को मदद करती है। इस पिच पर 59 विकेट पेसर्स ले चुके हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का पलड़ा भारी
दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में अभी तक 6 बार आमने-सामने हुई हैं। भारत ने पांच बार बाजी मारी है वहीं पाकिस्तान को एक मुकाबले में जीत नसीब हुई है। भारतीय क्रिकेट टीम को पिछले साल विराट कोहली की कप्तानी में UAE में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली थी।

टी-20 फॉर्मेट में ओवरऑल दोनों टीमों की बीच 11 मुकाबले खेले गए हैं। 7 मैच में भारत को जीत मिली है। 3 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं। 1 मैच टाई रहा है। इसमें भारत ने बॉल आउट में जीत हासिल की थी।

Labels:

दिन में गंगाशहर तो देररात को सदर थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर में इस बार जुआरियों की शामत आई हुई है। पुलिस जुआ खेलने एवं खेलाने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं। पिछले चार दिनों से जुआरियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को दिन में गंगाशहर तो देररात को सदर थाना क्षेत्र में स्पेशल टीम व संबंधित थाना पुलिस ने कार्रवाई कर जुआरियों को पकड़ा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार बुड़ानिया ने बताया कि शनिवार देररात को मुखबीर से सूचना मिली कि पुलिस लाइन िस्थत एक मकान में जुआ खेला जा रहा है। तब स्पेशल टीम प्रभारी एएसआइ सुभाष यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने पुलिस लाइन चौराहे के पास िस्थत एक मकान में दबिश दी। यहां पवन कुमार कच्छावा पुत्र चोरुलाल कच्छावा, अनुराग उर्फ गुड्डू पालीवाल पुत्र दिनेश कुमार ब्राह्मण, तेजकरण पुत्र जगदेव सोलंकी, लक्ष्मणसिंह पुत्र गोरधनसिंह राजपूत, पुखराज पुत्र भंवरलाल माली, सुशील पुत्र रामलाल माली, ललित पुत्र दुलीचंद गहलोत, मनीष पुत्र मनोहरलाल तंवर, जगदीश पुत्र दुलाराम माली, विजय सिंहं पुत्र मोहनसिंह राजपूत, लीलाधर पुत्र प्रेमरतन गहलोत, श्यामलाल पुत्र धन्नाराम सोलंकी ताशपति पर दांव लगा रहे थे। पुलिस टीम को देखकर जुआरी हड़बड़ा गए। पुलिस ने मकान को घेर रखा था, जिससे वह भागने में कामयाम नहीं हुए। पुलिस जुआरियों को पकड़ कर थाने ले आई। जुआरियों से 20 हजार 470 रुपए बरामद किए। दूसरी कार्रवाई नयाशहर थाना क्षेत्र में की। यहां रामकिशन व गणेशाराम जाट को गिरफ्तार कर एक हजार रुपए की राशि बरामद की।

गंगाशहर पुलिस की ओर से कार्यवाही की गई। जिसमें सात जनों को पकड़कर उनसे 26220 रूपये बरामद किये है। जानकारी मिली है कि थानाधिकारी नवनीत सिंह धारीवाल के नेतृत्व में एएसआई महावीर प्रताप व लाभूराम मय टीम ने गंगा रेजीडेंसी में दबिश दी है। यहां कन्हैयालाल सोनी के मकान में जुए पर दावं लगा रहे कन्हैयालाल सोनी, गिरधारी लाल सोनी, करणीदान सोनी, रतन लाल सोनी, सुखदेव कुम्हार, सुरेश जैन व मूलचंद हीरावत के रूप में हुई है। आरोपियों से 26220 रूपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने अब तक अलग अलग जगहों पर कार्यवाही कर 70 से ज्यादा जुआरियों को पकड़ा है।

Labels: