Saturday, December 17, 2022

ट्रक और पिकअप की टक्कर से दो बाइक सवार युवक की मौत,एक घायल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। लूणकरनसर राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर हंसेरां गांव के समीप कंवरसेन नहर की पुलिया के पास शनिवार शाम ट्रक व मोटरसाइकिल की भिड़न्त में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। एएसआई पूर्णाराम के अनुसार पुलिया के समीप शनिवार शाम करीब सात बजे ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक जगदेववाला निवासी बन्तोष (32) पुत्र पप्पूराम बावरी गंभीर घायल हो गया। वह लूणकरनसर से बीकानेर की तरफ अपने गांव जगदेववाला जा रहा था। जिसे एम्बुलेंस की मदद से लूणकरनसर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

पिकअप-बाइक की टक्कर, एक की मौत

दूसरा मामला पूगल थाना क्षेत्र में शनिवार को पिकअप व बाइक की टक्कर से हो गई, जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लाए, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का उपचार चल रहा है।

पूगल एसएचओ विकास बिश्नोई ने बताया कि कानासर निवासी मघाराम (25) पुत्र त्रिलोक नायक, प्रेम (21) पुत्र गोविंदराम बाइक पर छतरगढ़ की तरफ जा रहे थे। तभी नूरसर के पास छतरगढ़ की तरफ से तेज रफ्तार में आई पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मघाराम व प्रेम गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भिजवाया, जहां प्रेम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घायल का ट्रोमा सेंटर में उपचार चल रहा है।

Labels:

सोशल मिडिया पर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में खाजूवाला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल, 16 दिसंबर से सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ कि एक युवक को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस मामले पर पुलिस ने संज्ञान लिया और खाजूवाला सीओ विनोद कुमार के सुपरविजन प्रोबेशनर उपनिरीक्षक मुकेश के नेतृत्व में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर धमकाने की कोशिश करने वाले शख्स की तलाश शुरू की। पुलिस ने जांच पड़ताल कर हुए आरोपी की पहचान माधोडिग्गी निवासी 23 वर्षीय सुनील कुमार उर्फ लाडला सोनू पुत्र रामेश्वरलाल नायक के रूप में कर पूछताछ की। जिसमें आरोपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक लड़की से उसकी दोस्ती हुई, जिसने कुछ समय पहले उससे संपर्क तोड़ कर अन्य युवक से जुड़ गई।ऐसे में उसने उस युवक को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेट, धमकाने जैसी नकारात्मकता का प्रचार करने वालों पर त्वरित पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

Labels: ,

बीकानेर के चर्चित मोनालिसा हत्या मामले में बड़ा खुलासा, महिला की हत्या के 2 साल बाद आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बीकानेर से इस वक्त की सबसे बड़ी ख़बर मोनालिसा हत्याकांड से जुड़ी सामने आ रही है। मोनालिसा की हत्या के मामले में आरोपी भवानी सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच अधिकारी एएसपी अमित कुमार ने भवानी सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। 

बता दें कि दो साल पहले कोरोना काल में मोनालिसा की जयपुर में मौत हो गई थी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोरोना से मौत होना बताया गया। यहां तक कि मोनालिसा का शव भी परिजनों को दिखाया नहीं गया। कुछ दिन पूर्व डीजी के आदेश पर बीकानेर के सदर थाने में हत्या का मुकदमा हुआ। जांच एएसपी अमित कुमार बुडानिया को दी गई। अमित कुमार ने जांच करते हुए इस रहस्यमी पुराने मामले में सबूत जुटाए। जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर बुडानिया ने भवानी सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

बताया जाता है कि जयपुर रोड़ की एक कीमती जमीन को हड़पने के लिए हत्या की साज़िश रची गई। भवानी सिंह पहले से शादीशुदा था। उसके एक पुत्र था, इसके बावजूद उसने मोनालिसा से विवाह रचाया। उसके अन्य झंझट भी बताए जाते हैं। जमीनों की हेराफेरी के इस कथित खेल में कई नामी चेहरों के शामिल होने का भी आरोप है। वहीं पंचशती सर्किल स्थित एक बड़े प्रतिष्ठान के मालिक का भी इस जमीन विवाद से रिश्ता बताया जा रहा है। ये रिश्ता कितना गहरा है, इसका रहस्योद्घाटन जांच में ही होगा।

Labels: ,

दो मिष्ठान भंडारों में पड़ी रेड, 8 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 17 दिसंबर। रसद विभाग की टीम ने शनिवार को श्रीकोलायत क्षेत्र में औचक कार्यवाही करते हुए 8 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए।

जिला रसद अधिकारी भागू राम महला ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार प्रवर्तन निरीक्षक पवन कुमार सुथार और योगेश कुमार की अगुवाई में यह कार्यवाही की गई। इस दौरान झझू सर्कल स्थित अन्नपूर्णा मिष्ठान भंडार एवं मुख्य बाजार स्थित मोहन स्वीट्स सेंटर पर अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यसायिक उपयोग होना पाया गया। दोनों प्रतिष्ठानों से चार-चार गैस सिलेंडर जब्त कर अदिति एचपी गैस एजेंसी कोलायत को सुपर्द किए गए।

Labels: ,

फ़ोर्ट स्कूल के सामने मिला शव, पुलिस जुटी मामले की पड़ताल में

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।आज सुबह लगभग 11.30 बजे यह बुजुर्ग व्यक्ति मृत अवस्था में मिला।कोटगेट छेत्र फोर्ट स्कूल के सामने बाटा शो रूम के आगे कंबल ओढ़कर सोया हुवा था।

सूचना मिलते ही असहाय सेवा संस्थान के सेवादार राजकुमार खड़गावत और ताहिर हुसैन मौके पर पहुंचे और कोटगेट थाना को सूचित किया । थाना अधिकारियों की निगरानी में खिदमतगार खादिम सोसाइटी के सोएब, माजिद, जाकिर के साथ एंबुलेंस में डालकर पी बी एम अस्पताल ले जाया गया।


संस्थान के राजकुमार खड़गावत और ताहिर हुसैन , रामा ओड आदि ने डाक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया। बागड़ी चाय पत्ती वाले , रघुवीर जी झंवर आदि का सहयोग रहा।जानकारी के आधार पर यह असहाय ही अपना जीवन यापन करने वाला लग रहा है। ये विकलांग लग रहा है इसके पास दो बैसाखी पड़ी थी। और कुछ बर्तन, खाने पीने जैसी सामग्री भी थी।

Labels:

बीकानेर: आयुक्त की रवानगी के बाद मेयर सुशीला कंवर एक्शन मॉड में

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। नगर निगम आयुक्त गाेपालराम विरदा के निलंबित हाेते ही मेयर और उपायुक्त समेत तमाम अधिकारी सक्रिय हाे गए हैं। शुक्रवार काे एक साथ कई ऑर्डर निकाले गए।

आज निगम कार्यालय की दराज का ताला तुड़वाया, कहा- 'लोगों के पट्टे नहीं दिए जा रहे थे, अधिकारी कहने के बाद काम नहीं कर रहे थे, ऐसे में मेयर ने ख़ुद ही ताला तुड़वाकर निकलवाए पट्टे, कहा जा रहा है भ्रष्टाचार की मिल रही थी शिकायते, हालांकि हो सकता है मेयर का कदम जनहित में !, दरअसल कल ही मेयर सुशीला कंवर ने दिए थे आदेश, वीडियो ग्राफी कर निकाली जाएगी फ़ाइल्स और पट्टे।

मेयर ने आदेश जारी करते हुए राजस्व अधिकारी हंसा मीणा काे दाेनाें उपायुक्तों के लिंक अधिकारी पद से हटाने के साथ ही 22 दिसंबर काे हाेने वाली भवन-मानचित्र समिति की बैठक के आदेश भी निरस्त कर दिए। मेयर ने लिखा कि उपायुक्त का लिंक अधिकारी दूसरा उपायुक्त ही हो सकता है ना कि राजस्व अधिकारी।

उपायुक्त सुमन शर्मा ने हंसा मीणा को अब केन्द्र और राज्यस्तरीय मीटिंग में जाने के आदेश दिए हैं। इजाजत तामीर का जो पूरा काम एक संविदा के लिपिक पर छोड़ा गया था वो अब उमेश शर्मा को दिया गया। इसके अलावा अतिक्रमण अभियान का जिम्मा सीनियर राजस्व अधिकारी अलका बुडरक काे साैंपा गया है।

Labels:

युवक ने फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त की

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। युवक द्वार घर में फांसी लगाकर ईहलीला समाप्त करने की खबर सामने आयी है। घटना जस्सुसर गेट के बाहर शीतला माता मंदिर के पास की है। जहां पर युवक ने फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय लखन जोशी पारीक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही नयाशहर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया है।

Labels:

बीकानेर रूट में 6 ट्रेन रहेगी रद्द, 3 ट्रेनों का किया गया डायवर्ट

बीकानेर बुलेटिन




उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर डिविजन में बीकानेर-रतनगढ़ के बीच आरसीसी बॉक्स डालने का काम करवाया जाएगा। इस कारण इस रूट पर ट्रेनों का संचालन 29 और 30 दिसंबर को प्रभावित रहेगा। रेलवे की ओर से इस रूट से गुजरने वाली 15 ट्रेनों के संचालन को प्रभावित किया है। इसमें 6 ट्रेनों तो पूरी तरह रद्द रहेगी, जबकि 3 ट्रेनों को रूट डायवर्ट करके चलाया जाएगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे से जारी शेड्यूल के मुताबिक इस काम के कारण गाड़ी संख्या 04856, रतनगढ़-बीकानेर 29 दिसंबर को, गाड़ी संख्या 04855 बीकानेर-रतनगढ़, गाड़ी संख्या 14898, हिसार-बीकानेर, गाड़ी संख्या 04831 बीकानेर-हिसार, गाड़ी संख्या 04789, रेवाड़ी-बीकानेर और गाड़ी संख्या 04790 बीकानेर-रेवाड़ी 30 दिसंबर को नहीं चलेगी।

इसके अलावा गाड़ी संख्या 20403 प्रयागराज-बीकानेर 28 दिसंबर, जबकि गाड़ी संख्या 12404 बीकानेर-प्रयागराज 30 को बीकानेर-रतनगढ़ के बीच नहीं चलेगी। गाडी संख्या 12457 दिल्ली सराय-बीकानेर 29 दिसंबर और गाड़ी संख्या 14718 हरिद्वार-बीकानेर 29 दिसंबर को बीकानेर ईस्ट से बीकानेर जंक्शन के बीच नहीं चलेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 12455 दिल्ली सराय-बीकानेर 29 दिसंबर को और गाड़ी संख्या 12456 बीकानेर-दिल्ली 30 दिसंबर को बीकानेर-लालगढ़ स्टेशन के बीच नहीं चलेगी।

इन गाड़ियों को रूट बदला

रेलवे से जारी शेड्यूल के मुताबिक गाड़ी संख्या 22997 झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 29 दिसंबर को जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-सादुलपुर-हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर होकर चलाई जाएगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 14722, अबोहर-जोधपुर एक्सप्रेस 29 दिसंबर को वाया लालगढ़-फलौदी होकर, जबकि गाड़ी संख्या 12467 जैसलमेर-जयपुर एक्सप्रेस 30 दिसंबर को वाया फलौदी-जोधपुर-मेडता रोड होकर संचालित होगी। इनके अलावा गाड़ी संख्या 22471 बीकानेर-दिल्ली सराय 30 दिसंबर को बीकानेर से अपने निर्धारित समय से 30 मिनट देरी से और गाड़ी संख्या 14707 बीकानेर-दादर एक्सप्रेस 30 दिसंबर को अपने निर्धारित समय से 2 घंटे देरी से रवाना होगी।

Labels:

जिप्सम के अवैध खनन पर जेसीबी व दो ट्रैक्टर पकड़े, आरोपी मौके से फरार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। खाजूवाला के दंतौर के चक 14 केएचएम में खाजूवाला उपखण्ड अधिकारी ने शुक्रवार को जिप्सम के अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कर एक जेसीबी, दो ट्रैक्टर व मशीन को पकड़ा है। इन्हें दंतौर पुलिस को सुपुर्द किया गया। वहीं उपखण्ड अधिकारी ने तहसीलदार खाजूवाला व खनिज अभियन्ता खान एवं भू-विज्ञान विभाग को पत्र भेजा है।

उपखण्ड अधिकारी श्योराम ने बताया कि शुक्रवार को रास्ता खोलो अभियान के मद्देनजर दंतौर क्षेत्र में दौरा किया गया। इस पर चक 15 केएचएम में पहुंचने पर देखा कि यहां जिप्सम का अवैध खनन किया जा रहा था। इस दौरान खनन माफिया एसडीएम की गाड़ी देखकर फरार हो गए। इस पर कार्रवाई कर मौके से एक जेसीबी मशीन, दो ट्रैक्टर, एक छानने की मशीन को पकड़ा और दंतौर थाने के सुपुर्द किया गया। इसके बाद उपखंड अधिकारी ने खनिज अभियंता, खान एवं भूविज्ञान विभाग बीकानेर पत्र लिखकर कार्रवाई करने को कहा। तहसीलदार खाजूवाला को राजस्थान काश्तकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर प्रकरण कार्यालय में भेजने के निर्देश दिए। ताकि अवैध खनन की प्रभावी रोकथाम हो सके। इस बारे में जिला कलक्टर को अवगत करवाया गया है व सीओ खाजूवाला, नायब तहसीलदार दंतौर, पुलिस थाना दंतौर को अवैध जिप्सम खनन पर रोकथाम करने को कहा गया।

खाजूवाला क्षेत्र के चक 4 एनजीएम में वन-विभाग व अराजीराज जमीनों से इन दिनों जिप्सम माफिया अवैध रूप से जिप्सम निकाल रहे है। यहां वन-विभाग की भूमि से प्लांटेशन को नष्ट कर जिप्सम निकालने का काम किया जा रहा है। ये जिप्सम माफिया रात के अन्धेरे में अवैध रूप से ट्रकों में जिप्सम भरकर चोरी कर रहे हैं। इस संबन्ध में वन-विभाग के कार्मिकों ने उच्चाधिकारियों को दूरभाष व पत्र के द्वारा अवगत भी करवाया गया है, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां से राजनीतिक पहुंच वाले लोग व कुछ स्थानीय नेता मिलकर जिप्सम निकाल रहे हैं। क्षेत्र में कई स्थानों पर लीज की आड़ में भी जिप्सम निकालने का काम जोरों पर चल रहा है।

Labels:

508 वां प्राकट्य उत्सव एवं अन्नकूट महोत्सव, रतन बिहारी में जगमगाई 51 सौ दीपमालिका

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।पुष्टिमार्ग वैष्णव सम्प्रदाय में राग-भोग-शृंगार के प्रणेता बिठ्ठलनाथजी गुंसाईजी का 508 वां प्राकट्य उत्सव एवं अन्नकूट महोत्सव यहां रतन बिहारी मंदिर में शुक्रवार से शुरू हुआ। कामवन पंचम पीठाधीश्वर जगद्गुरु गोस्वामी वल्लभाचार्य महाराज एवं गो.ब्रजांग बावा के सान्निध्य में आयोजन शुरू हुए।

शुक्रवार को मंदिर में शाम को 5100 दीपक से सहस्र दीपमालिका सजाई गई। प्राकट्य महोत्सव शनिवार को मनाया जाएगा, जिसके तहत प्रात: 10:15 बजे दाऊजी मंदिर में तिलक आरती दर्शन व प्रात: 11 बजे रतनबिहारी मंदिर में तिलक आरती दर्शन होंगे। दोपहर तीन बजे गोवर्धननाथ जी मंदिर (आसानियों का चौक) से शोभायात्रा निकलेगी। 18 दिसम्बर को राजरतनबिहारी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव होगा।

Labels: