Friday, April 9, 2021

गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, 10 शहरों में नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाया,नई गाइड लाइन जारी

बीकानेर बुलेटिन



जयपुर. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने कोरोना संक्रमण ( Corona Virus Infection) की रोकथाम के लिए 10 शहरों में नाइट कर्फ्यू (Night curfew) का समय बढ़ाने का फैसला लिया है. अब 10 नगरीय क्षेत्रों में रात्रिकालीन कर्फ्यू का समय रात को 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक होगा. इसमें अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, एवं आबू रोड शामिल हैं. वहीं उदयपुर में 6 बजे से ही कर्फ्यू लगाने का फैसला. जबकि यहां पर दुकानें 5 बजे से बंद करनी होंगी. शहरी इलाकों से लगने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में 9वीं कक्षा तक के स्कूल बंद रहेंगे.

बता दें कि 31 मार्च को जारी गाइडलाइन में इन शहरी क्षेत्रों में रात्रि 10:00 बजे से और सुबह 5:00 बजे तक रात्रि कालीन कर्फ्यू लागू था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर हुई उच्च स्तरीय बैठक में ये निर्णय किए गए हैं.

24 घंटे में कोरोना के नए केस 3 हजार 970 नए केस, 12 की मौत 

पिछले 24 घंटों में 12 लोगों की मौत तो वहीं जयपुर में 767 नए मामले आए सामने हैं. अजमेर में 116, अलवर में 135, बांसवाड़ा में 45, बारां में 72, बाड़मेर में 15, भरतपुर में 40, भीलवाड़ा में 245, बीकानेर में 70, बूंदी में 38, चित्तौड़गढ़ में 117, दौसा में 6, चूरू में 15, धौलपुर में 23, डूंगरपुर में 340, गंगानगर में 28, हनुमानगढ़ में 45, जैसलमेर में 10, जालोर में 47, झालावाड़ में 21, झुंझुनू में 12, जोधपुर में 498, करौली में 1, कोटा में 439, नागौर में 42, पाली में 89, प्रतापगढ़ में 17, राजसमंद में 116, सवाईमाधोपुर में 53, सीकर में 37, सिरोही में 71, टोंक में 40, उदयपुर में 360 नए मामले सामने आए हैं.

Labels:

नई ऊंचाई पर टीकाकरण: 1 दिन में अब तक के सर्वाधिक 18,510 व्यक्तियों को किया टीकाकृत

बीकानेर बुलेटिन





ऊर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला शनिवार को करेंगे आउटरीच शिविर का उद्घाटन 
राजीव यूथ क्लब के 9 आउटरीच शिविर सहित 92 बूथों पर होगा कोविड टीकाकरण

बीकानेर, 9 अप्रैल। कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान उस क्षण नई ऊंचाई पर पहुंच गया जब एक दिन में सर्वाधिक संख्या के पूर्व रिकॉर्ड को तोड़ते हुए शुक्रवार को 18,510 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। इससे पूर्व 17 मार्च को 17,057 व्यक्तियों का टीकाकरण 1 दिन में किया गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि शनिवार को भी टीकाकरण नई मंजिलों की तरफ बढ़ेगा जब ऊर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला जनेश्वर भवन में लगाए जा रहे आउटरीच शिविर का उद्घाटन करेंगे। बीकानेर शहर में सामाजिक संस्था राजीव यूथ क्लब द्वारा एक साथ 9 आउटरीच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलेक्टर नमित मेहता की रणनीति अनुसार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आउटरीच शिविर लगाकर तथा प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में टीकाकरण अभियान सफलता की नई ऊंचाईयां छू रहा है। जयपुर निदेशालय से वैक्सीनेशन का हाल जानने आई टीम के सदस्य अतिरिक्त निदेशक डॉ राजा चावला,  यूनिसेफ के शशांक सविता व यूएनडीपी के योगेश शर्मा ने बार एसोसिएशन तथा खैरपुर भवन में चल रहे आउटरीच शिविरों का निरीक्षण किया।
डॉ कश्यप ने बताया कि 124 सत्रों में कुल 15,690 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली जबकि 2,820 को दूसरी डोज लगाई गई। 45 से 60 वर्ष आयु के 9,970 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली जबकि 823 को दूसरी खुराक दी गई। इसी प्रकार 60 वर्ष से अधिक आयु के 5,566 बुजुर्गों को पहली व 1,904 को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई। कोविशील्ड वैक्सीन की 1,871 जबकि कोवैक्सीन की एक वाइल उपयोग में ली गई। 
आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार को 6 निजी अस्पतालों सहित कुल 92 बूथों पर टीकाकरण किया जाएगा। कुल 12 स्थानों पर आउटरीच शिविर लगाकर अधिकाधिक कोविड टीकाकरण का प्रयास किया जाएगा। सामाजिक संस्था राजीव यूथ क्लब के सौजन्य से जनेश्वर भवन, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 3 बड़ा बाजार, पाराशर भवन जस्सूसर गेट, अरविंद बाल मंदिर विद्यालय, विश्वकर्मा पंचायत भवन सुथारों की बड़ी गुवाड़, विवेक बाल निकेतन विद्यालय, बंगला नगर हनुमान मंदिर, श्रीरामसर रामदेव जी मंदिर व मुक्ता प्रसाद नगर के सेक्टर 8 के सामुदायिक भवन में आउटरीच शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त रोटरी क्लब शार्दुल गंज, ग्रामीण हाट जय नारायण व्यास कॉलोनी व साधु बासवानी सेंटर रथखाना कॉलोनी में भी आउटरीच शिविरों का आयोजन कर टीकाकरण किया जाएगा। 

Labels:

अमित पंचारिया राजस्थान प्रांतीय इकाई सह सचिव मनोनीत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर@  दिनांक 8-4 2-021 को अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा की मीटिंग कोटा राजस्थान में रखी गई जिसमें बीकानेर के नोखा शहर से अमित पंचारिया को राजस्थान प्रांतीय इकाई का सह सचिव बनाया गया अमित पंचारिया को सह सचिव बनने पर बीकानेर के पदाधिकारियों ने मिलकर बहुत-बहुत बधाई दी जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवक संघ गणेश पाणेचा ने बताया है कि अमित पंचारिया जी जैसे कार्यकर्ता के आने से अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा को मजबूती मिलेगी बीकानेर के पदाधिकारियों ने अमित पंचारिया को बहुत-बहुत बधाई दी जिसमें राष्ट्रीय प्रभारी गोपाल जोशी जिला अध्यक्ष रामेश्वर पाणेचा युवक संघ जिला अध्यक्ष महादेव शर्मा संभाग अध्यक्ष विजय पाईवाल युवक संघ संभाग अध्यक्ष रविंद्र जाजड़ा क्यों शिवदयाल बच्छ शिवराज पंचारिया दीपक जाजड़ा अमित पाणेचा भारत उपाध्याय सोहन लाल जाजड़ा टिंकू सुरावत आदि ने अमित पंचारिया को बधाई दी और महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक ओम प्रकाश जोशी राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण जी जोशी युवक संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश  जोशी प्रदेश अध्यक्ष विशाल जी शर्मा का आभार व्यक्त किया

Labels:

ज्वाइंट एनफोर्समेंट टीम ने देर रात किया शहरी क्षेत्र का दौरा

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 9 अप्रैल। कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए गठित जॉइंट एनफोर्समेंट टीम ने शुक्रवार देर रात शहरी क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा  और अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक के साथ  टीम से सभी अधिकारी साथ रहे।

इन अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट से केईएम रोड, कोटगेट, जोशीवाड़ा, दाऊजी मन्दिर, जस्सूसर गेट, नत्थूसर गेट, रानीबाजार सहित शहर के प्रमुख क्षेत्रों  में रात 9 बजे के बाद दुकानों को बंद करवाने की स्थिति का जायजा लिया। एडीएम सिटी शर्मा ने कहा कि अब कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंधन किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला कलक्टर के निर्देश पर सभी जॉइंट एनफोर्समेंट टीमें अब अपने-अपने क्षेत्र में देर रात तक दौरा करेंगी तथा इस दौरान किसी भी स्तर पर पाई जाने वाली लापरवाही पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।



Labels:

स्व: माणकचंद सुंदर देवी सोनी की स्मृति में एम एस कॉलेज मैं शीतल जल की प्याऊ का हुआ उद्घाटन

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर@ 9अप्रैल 2021 स्वर्गीय श्री माणकचंद जी सुंदर देवी सोनी की स्मृति में आज इनके पुत्र समाजसेवी श्री हनुमान प्रसाद जी कड़ेल व पुत्रवधू तारा श्रीमती तारादेवी कड़ेल एवं समाज के प्रबुद्धजन कॉलेज के शिक्षकगणों की उपस्थिति में शीतल जल की प्याऊ का उद्घाटन एम एस कॉलेज परिसर में किया गया! उद्घाटन पर सभी को देसी घी के लड्डू भी वितरित किए गए! इस अवसर पर स्वर्णकार समाज के पहलवान महावीर कुमार जी सहदेव,बीकानेर स्वर्णकार समाज भवन के अध्यक्ष बद्रीप्रसाद जी,बालचंद जी कुकरा,चुन्नीलाल जी मौसम,बाबूलाल जी जोङा,विजयपाल जी जोङा,राधेश्याम जी कङेल,गणपतलाल जी, सुमन जी जोङा, एवं गणेशलाल जी सहदेव ने भी इस पुण्य कार्य में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई! कॉलेज की डॉ श्रीमती शशि वर्मा (सोनी) की प्रेरणा से ही इस प्याऊ का निर्माण करवाया गया! इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल शिशिर शर्मा जी,डॉ राकेश हर्ष जी ने कहा कि आज जरूरत है ऐसे समाजसेवियों की जो ऐसे भीड़ भाड़ वाले जरूरी स्थानों पर ठंडे पानी की व्यवस्था कर सकें! समाजसेवी हनुमान प्रसाद जी कड़ेल ने अपने पिता स्वर्गीय श्री माणक चंद जी एवं माता सुंदर देवी की स्मृतियों को ताजा करते हुए कहा कि समय-समय पर माता-पिता की स्मृति में लोगों को जरूरत के अनुकूल सेवा देते रहेंगे! पहलवान महावीर कुमार जी सहदेव इस अवसर पर कहा कि हर एक व्यक्ति को अपनी इनकम एवं श्रद्धाके अनुसार ऐसे धार्मिक पुण्य कार्य करने चाहिए!

Labels:

गंगाशहर: पारम्परिक गीतों के साथ गवरजा को लगाया भोग

बीकानेर बुलेटिन




गंगाशहर चौपड़ाबाड़ी स्थित श्री करणी इंद्र बाईसा मंदिर में गवरमाता के बासे का आयोजन किया गया। आयोजक सुनीता भोजक ने बताया कि महिलाओं ने गीत व नृत्य करके गवरजा को भोग लगाया। इस दौरान तीजाबाई चौहान, कविता चौहान, सरला जोशी, ललिता सैन, गुड्डू सैन, मंजू कुमावत, पप्पू देवी सेवग, भाग्यश्री कुलरिया, रेणुका जाजड़ा, गुडिय़ा सैन, अनोखी, दिव्यांशी चौहान, गुनगुन, सरोज सोलंकी, कोमल पंचारिया, नन्दिनी व जागृति भोजक आदि ने गवरजा को भोग लगाया व पानी पिलाया।

Labels: ,

बीकानेर: बाइक सवार युवकों ने फिर बनाया ज्वेलर्स की दुकान को निशाना

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। नोखा। शुक्रवार को नोखा में स्वर्णकार का व्यवसाय करने वाले व्यक्ति से लूट की वारदात होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना मस्जिद चौक स्थित कल्याण ज्वेलर्स को बाइक सवार होकर आए युवक ने लूट लिया है। 3 युवक बाइक सवार होकर आये। स्वर्णकार व्यवसायी से 3 तोला सोना लूटकर ले गए। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व सीसीटीवी खंगाल रही है।

Labels: ,

बीकानेर: किसी भी प्रकार के धार्मिक, सामाजिक और राजनैतिक जुलूस की नहीं मिलेगी अनुमति

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 9 अप्रैल। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए आगामी आदेशों तक शहर में किसी भी धार्मिक, राजनैतिक अथवा सामाजिक जुलूस या भीड़भाड़ वाले आयोजनों की अनुमति नहीं दी जाएगी। बिना अनुमति इस तरह के आयोजन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
 अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसके मद्देनजर कोविड एप्रोपिएट बिहेवियर लागू करने के उद्देश्य से किसी भी ऐसे धार्मिक, राजनैतिक और सामाजिक जुलूस अथवा कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी, जिसकी वजह से सार्वजनिक स्थानों पर भीड़-भाड़ की स्थिति पैदा हो तथा इसकी वजह से संक्रमण के और अधिक फैलने का खतरा रहे। उन्होंने बताया कि यदि कोई बिना अनुमति ऐसे आयोजन करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 4 अप्रैल को जारी की गई गाइडलाइन की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित की जाएगी तथा किसी भी स्तर पर इसकी अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोविड प्रोटोकॉल को लेकर भविष्य में जारी होने वाले दिशा निर्देशों की पूर्ण पालना भी सख्ती से करवाई जाएगी, जिससे कोविड संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। उन्होंने आमजन से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने जैसी सावधानियां बरतने की अपील भी की है तथा कहा है ऐसा नहीं होने पर भी प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जाएगी।

Labels:

कोरोना अपडेट:100 के पास पहुंचे आज संक्रमित, आज आये पॉजिटिव इन इलाकों से

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर@बीकानेर में लगातार कोरोना अपनी पकड़ बना रहा है। आज सीएमएचओ कश्यप से मिली जानकारी के अनुसार 94 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। सूची नीचे देखें



Labels: ,

जिले में विकसित किए जाएगे औद्योगिक क्षेत्र

बीकानेर बुलेटिन




ऊर्जा मंत्री शनिवार को बीकानेर में

बीकानेर 9 अप्रैल। ऊर्जा, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी डी कल्ला शनिवार प्रातः 4ः55 बजे रेल मार्ग से बीकानेर पहुंचेंगे। डॉ कल्ला यहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा रात 11ः30 बजे रेल मार्ग से जयपुर प्रस्थान करेंगे।



जिले में औद्योगिक विकास की संभावनाओं के मद्देनजर नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को विवाद एवं शिकायत निवारण के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति बैठक में यह निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जिले के औद्योगिक विकास को प्राथमिकता पर रखते हुए कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत पूर्व में विकसित औद्योगिक क्षेत्र में सभी आधारभूत सुविधा मुहैया करवाने के साथ-साथ वंचित उपखंड क्षेत्रों के आसपास छोटे औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे। इसके लिए भूमि चिन्हीकरण की कार्रवाई हेतु रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देशित किया गया।

बैठक में रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र के रोड नंबर 5 से घड़सीसर रोड तक सड़क का पेचवर्क  करवाने, जोड़बीड़ क्षेत्र में मिनी फूड पार्क स्थापित करने, खारा औद्योगिक क्षेत्र के लिए फायर ब्रिगेड उपलब्ध करवाने, रीको के औद्योगिक क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था चाक-चैबंद रखने, रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में बंद रोड लाइटों को चालू करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी संबंधित विभाग इन कार्यों को प्राथमिकता से करंे। जिससे जिले में औद्योगिक विकास और अधिक गति से हो सके। उन्होंने रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक को सभी औद्योगिक क्षेत्रों का नियमित भ्रमण करने और औद्योगिक इकाइयों की प्रतिनिधियों के साथ संवाद रखने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान औद्योगिक क्षेत्र में डंपिंग यार्ड बनाने, औद्योगिक क्षेत्रों से निकलने वाले दूषित पानी के निस्तारण के लिए ट्रीटमेंट प्लांट बनाने, राज कौशल पोर्टल की जानकारी उद्यमियों को उपलब्ध करवाने, फ्लाई ऐस उत्पाद बनाने वाली इकाइयों की स्थापना को प्रोत्साहित करने पर चर्चा की गई।
’ स्वास्थ्य बीमा योजना में करवाए प्रत्येक श्रमिक का पंजीयन’
इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले की समस्त औद्योगिक इकाइयों में नियोजित श्रमिकों का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकरण करवाने में औद्योगिक इकाइयां भी अपना  योगदान दें। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। जिसके तहत प्रत्येक परिवार को पांच लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए वार्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर 30 अप्रैल तक विशेष शिविर लगाए जाएंगे तथा आवश्यकता के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र में भी विशेष शिविर आयोजित किये जाएंगे। इसके मद्देनजर औद्योगिक इकाइयों द्वारा श्रमिकों के पंजीकरण के लिए प्रेरित किया जाएगा।
जिला औद्योगिक केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने गत बैठक की कार्रवाई के बारे में बताया तथा भावी कार्ययोजना की जानकारी दी।
इस दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा, अनूप कुमार सक्सेना (एसआरएम), डीपी पच्चीसिया, कन्हैयालाल बोथरा, कमल कल्ला, दीपक पारीक, कुंदन मल बोहरा, कमल बोथरा, महेश कोठारी, प्रशांत कंसल, किशनलाल मोहता, पुखराज गोदारा, भंवरलाल सारण, वेदप्रकाश अग्रवाल सहित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


जिला परिषद की साधारण बैठक 16 अप्रैल को

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल की अध्यक्षता में 16 अप्रैल को दोपहर 12 बजे जिला परिषद सभा भवन में आयोजित की जाएगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि बैठक में  पानी, बिजली एवं पंचायती राज विभाग को हस्तांतरित पांच विभागों से सम्बन्धित कार्यो पर चर्चा एवं महात्मा गांधी नरेगा की कार्ययोजना वर्ष 2021-22 का अनुमोदन होगा।


बैठक सोमवार को

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की मासिक बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में सोमवार को दोपहर 3.30 बजे कलक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। यह जानकारी जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल ने दी।


Labels: ,

राजस्थान: बीकानेर सहित प्रदेशभर में शनिवार को बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। 10 अप्रैल को बीकानेर सहित प्रदेशभर के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर 1 दिन की हड़ताल रखी गई है। पड़ोसी राज्यों के बराबर पेट्रोल डीजल पर वैट दर की मांग और सभी जिलों में पेट्रोल डीजल क समान दर करने की मांग राज्य सरकार से की गई है। साथ ही पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि मांगे नहीं मानने पर 25 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।




Labels:

बीकानेर: रात 9 बजे बाद दुकानें खुली मिली तो 72 घन्टे के लिए होंगी सीज,पढ़े पुरी ख़बर

बीकानेर बुलेटिन




होम आइसोलेशन का उल्लंघन करने वाले पॉजिटिव मरीजों के खिलाफ होगी एफआईआर

जिला कलक्टर ने ली मीटिंग, कहा प्रभावी कोविड मैनेजमेंट सर्वोच्च प्राथमिकता

बीकानेर, 9 अप्रैल। कोरोना संक्रमण रोकथाम के मध्यनजर अब रात 9 बजे के बाद तक खुली दुकानों को 72 घन्टे तक के लिए सीज किया जाएगा। होम आइसोलेट कोरोना पॉजिटिव मरीजों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी तथा ऐसे मरीजों को इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट किया जाएगा। बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस के जवान भी मौजूद रहेंगे।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को कोविड मैनेजमेंट से सम्बंधित बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जॉइंट एन्फोर्समेंट टीमें   अपनी कार्यवाही बढ़ाएं। रात 8.30 बजे से सभी टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में संयुक्त विजिट की जाए तथा कोविड गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो। रात 9 बजे के बाद भी यदि कोई दुकान खुली मिलती है, तो उसे अधिकतम 72 घण्टों तक के लिए सीज किया जाए। 

गाइडलाइन के अनुरूप जिले में कोई भी जिम ना खुले तथा शहरी क्षेत्र में नौंवी तक की कक्षाएँ भी संचालित नहीं हो, इसके लिए औचक कार्यवाही की जाए। प्रत्येक एरिया मजिस्ट्रेट द्वारा प्रतिदिन की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी भी उपलब्ध करवानी होगी।

जिला कलक्टर ने कहा कि माइक्रो कन्टेन्टमेंट जोन में बेरिकेड्स लगाए जाएं। इन क्षेत्रों में होमगार्ड के जवानों को तैनात कर सूचना उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेट किए गए पॉजिटिव मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रतिदिन सम्भाले। यदि कोई आइसोलेशन नियमों की अवहेलना करता है, तो उसके खिलाफ एफआईआर करवाई जाए। ऐसे मरीजों को इंस्टिट्यूशनल क्वारेन्टाइन किया जाएगा। 

जिला कलक्टर ने डोर टू डोर सर्वे कार्य को पूर्ण गम्भीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीबीएम सहित सभी अस्पतालों में दवाइयां, इंजेक्शन, ऑक्सिजन की उपलब्धता को लेकर कोई इश्यू नहीं रहे। पीबीएम अधीक्षक को ऑक्सिजन की उपलब्धता, खपत और आवश्यकता से सम्बंधित रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। 
जिला कलक्टर ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाली रेलगाड़ियों पर विशेष ध्यान दिया जाए। इन रेलों से आने वाले शत प्रतिशत लोगों की स्क्रीनिंग सुनिश्चित की जाए। इसके लिए प्रमुख गाड़ियों के आने के समय पुलिस के जवानों को तैनात करने के निर्देश दिए। 

समन्वय में नहीं रहे कोई कमी

जिला कलक्टर ने कहा कि वर्तमान समय बेहद चुनौतीपूर्ण है। इसमें अधिकारियों-कर्मचारियों में आपसी समन्वय की कोई कमी नहीं रहे। प्रत्येक व्यवस्था के लिए जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारी प्रतिदिन अपने स्तर पर भी व्यवस्थाओं की समीक्षा करे। प्रभावी कोविड प्रबंधन हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। इसमें किसी स्तर पर लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
इस दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी कनिष्क कटारिया, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी, पीबीएम अधीक्षक डॉ परमिंदर सिरोही, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप, डॉ. रंजन माथुर सहित सभी एरिया मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Labels:

विप्र फाउंडेशन द्वारा विशेष शिविर में नि:शुल्क बनाए जाएंगे ईडब्ल्यूएस व मूल निवासी प्रमाण पत्र

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर 9 अप्रैल 2021 - आर्थिक कमजोर वर्गों के ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी करने के लिए विशेष शिविर कल 10 अप्रैल 2021 शनिवार को विप्र फाउंडेशन बीकानेर इकाई के बैनर तले वरिष्ठ अधिवक्ता व शिविर प्रभारी सुखदेव प्रसाद व्यास के नेतृत्व में गोकुल सर्किल स्थित सुरदासाणी बगेची में अपराह्न 12:00 बजे सांय 5:00 बजे तक आयोजित होगा !!

विफा प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित व जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने संयुक्त बयान देते हुए बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार आर्थिक कमजोर वर्गों के व्यक्तियों के ईडब्ल्यूएस के प्रमाण पत्र जारी करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। इस कार्य को सुगमता से करने व आम जनता को राहत प्रदान करने के लिए विप्र फाउंडेशन बीकानेर इकाई द्वारा ईडब्ल्यूएस व मूलनिवासी प्रमाण पत्र के संदर्भ में एक विशेष मेगा शिविर का शुभारंभ कर्मचारी नेता शंकर पुरोहित व संस्थापक सदस्य पूर्व पार्षद परमानन्द ओझा द्वारा विधिवत रूप से किया जाएगा जिसमे कोरोना गाइडलाइंस की पालना हेतु ये सुनिश्चित किया गया है कि आवेदकों को बिना मास्क प्रवेश वर्जित होगा !!

युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष हेमन्त शर्मा ने बताया कि विफा टीम का प्रयास रहेगा कि शिविर में आवेदकों को मौके पर ही सुगमता पूर्वक ईडब्ल्यूएस व मूलनिवासी प्रमाण पत्र जारी किए जाए इस हेतु सम्बंधित विभागीय अधिकारी,राजपत्रित अधिकारी, पार्षदगण व अन्य प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता बन्धु वंहा उपस्थित रहेंगे,ये शिविर आगामी दिनों में भी कई प्रमुख स्थानों पर भी प्रस्तावित है !!

विफा प्रदेश संगठन महामंत्री देवेंद्र सारस्वत ने बताया कि प्रस्तावित शिविर को सफल बनाने के लिए विफा युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विजय पाईवाल,प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश सारस्वत,महामंत्री योगेश बिस्सा व नारायण पारीक, आईटी प्रमुख नरेश शाकद्वीपीय,जितेंद्र भादाणी, अरुण कल्ला,भेरूरत्न सारस्वत, विजय कुमार ओझा,नितेश शर्मा, एडवोकेट अजय व्यास,छोटूलाल चूरा,रमेश शर्मा,महिला अध्यक्ष सुनीता पारीक,सीमा पारीक,मीडिया प्रभारी नीतू आचार्य,प्रदेश महामंत्री आशा पारीक,प्रदेश उपाध्यक्ष मीना आचार्य,अनुराधा आचार्य,नीरज गोस्वामी,जीएस सारस्वत,केसी ओझा,गोपाल ओझा, पीयूष जोशी,मयंक जोशी, सहित सभी प्रकोष्ठ के सक्रिय प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को अलग - अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है !!

Labels: ,

Paytm, PhonePe और Mobikwik जैसे मोबाइल वॉलेट यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी

बीकानेर बुलेटिन





बहुत जल्द आप एक मोबाइल वॉलेट से किसी दूसरे मोबाइल वॉलेट में पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे. इसके लिए आपको यह चिंता नहीं करनी होगी कि आपके मोाबइल वॉलेट का सर्विस प्रोवाइडर कौन है. ऐसा इसलिए संभव होने वाला है क्योंकि भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज मौद्रिक नीति की बैठक के बाद एक खास ऐलान किया है. आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति ने आज बताया कि अगर केवाईसी जरूरतों को पूरा कर लिया गया है तो मोबाइल वॉलेट इंटरऑपरेबिलिटी की सुविधा दे सकते हैं.

वर्तमान में, ऐसे मोबाइल वॉलेट ऑपरेटर्स की संख्या बहुत कम है, जो एक दूसरे के प्लेटफॉर्म पर फंड ट्रांसफर करने की सुविधा देते हैं. यही कारण है कि बहुत बार ऐसा होता है जब आपके पास मोबाइल वॉलेट में पैसा है लेकिन आप उसे किसी और को ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं.


हालांकि, सर्विस ऑपरेटर अपने प्लेटफॉर्म पर एक वॉलेट से दूसरे वॉलेट में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देते हैं. जैसे – आप पेटीएम से पेटीएफ या फोनपे से फोन के बीच पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.

दो मोबाइल वॉलेट के बीच अभी कैसे पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं?

हालांकि, एक मोबाइल वॉलेट से पैसे ट्रांसफर करने के लिए फिलहाल यूपीआई का भी सहारा लिया जाता है. यह वॉलेट-टू-बैंक, बैंक-टॅू-वॉलेट या बैंक-टू-बैंक ट्रांसफर के तौर पर काम करता है. लेकिन, आरबीआई के नये ऐलान के बाद ​आप किसी भी वॉलेट से दूसरे वॉलेट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर समझें तो आप पेटीएम मोबाइल वॉलेट से भी फोनपे वॉलेट यूजर को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.

आउटस्टैंडिंग बैलेंस की भी लिमिट बढ़ी

आपको बता दें कि प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स में एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग नियमों के अनुपालन को बढ़ाने के लिए भी आरबीआई ने कुछ खास ऐलान किया हैं. केंद्रीय बैंक ने कहा हे कि केवाईसी जरूरतों को पूरा करने वाले अकाउंट्स के लिए आउटस्टैंडिंग बैलेंस लिमिट 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये की जा रही है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज मौद्रि​क नीति की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी है. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में केंद्रीय बैंक की ओर से इस बारे में पूरी विस्तृत ​दिशनिर्देश जारी किए जाएंगे.


Labels: ,

बीकानेर: युवक को पीटकर मौत के घाट उतारा

बीकानेर बुलेटिन





लूणकरणसर के हरियासर में बीती रात एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक का नाम बलराम गुसांई बताया जा रहा है। लूणकरणसर थाने के एच एम महेश कुमार के अनुसार बीती रात आठ बजे पुलिस को वारदात की सूचना मिली थी। जिस पर थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ मय जाब्ता मौके पर पहुंचा। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे, विशेष तौर पर पैर नीले पड़े थे। बलराम दुकान में अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान यह घटना हुई। पुलिस ने आरोपी मदन व ख्याली के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों फरार हैं, उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी है

Labels: ,

बीकानेर: चाकू से वार कर युवक की हत्या

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर@ सेरूणा थाना क्षेत्र में गुरूवार देर रात्रि एक युवक की छह युवकों ने मिलकर दर्दनाक हत्या कर दी। युवकों ने मृतक के शरीर पर चाकू से बार-बार वार कर हत्या की है। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवकों को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार बीकानेर में जयपुर रोड स्थित वैष्णो धाम के पास रहने वाले युवक गौरीशंकर पुत्र त्रिलोकनाथ की सेरुणा थाना क्षेत्र में हाइवे के आसपास ही हमला किया गया। उसकी छाती पर चाकू से वार किए गए, जिससे वो गंभीर घायल हो गया। उसे राहगीर पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसने दम तोड़ दिया। गौरीशंकर मूल रूप से श्रीडूंगरगढ़ के बरजांगसर गांव का रहने वाला है। रात में घटना की जानकारी मिलने के साथ ही श्रीडूंगरगढ़ सीओ दिनेश कुमार ने राजमार्ग सहित ग्रामीण क्षेत्रों की ओर जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी करवा दी थी। इस दौरान एक ही मोटर साइकिल पर पांच युवकों के जाने की रिपोर्ट सांडवा पुलिस को मिली। सांडवा पुलिस ने इन सभी को पकड़कर बीकानेर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

Labels: