गंगाशहर: पारम्परिक गीतों के साथ गवरजा को लगाया भोग
बीकानेर बुलेटिन
गंगाशहर चौपड़ाबाड़ी स्थित श्री करणी इंद्र बाईसा मंदिर में गवरमाता के बासे का आयोजन किया गया। आयोजक सुनीता भोजक ने बताया कि महिलाओं ने गीत व नृत्य करके गवरजा को भोग लगाया। इस दौरान तीजाबाई चौहान, कविता चौहान, सरला जोशी, ललिता सैन, गुड्डू सैन, मंजू कुमावत, पप्पू देवी सेवग, भाग्यश्री कुलरिया, रेणुका जाजड़ा, गुडिय़ा सैन, अनोखी, दिव्यांशी चौहान, गुनगुन, सरोज सोलंकी, कोमल पंचारिया, नन्दिनी व जागृति भोजक आदि ने गवरजा को भोग लगाया व पानी पिलाया।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home