Tuesday, November 1, 2022

गांजा तस्कर गिरफ्तार, साढ़े 7 किलो गांजे सहित साढ़े 4 लाख नगदी बरामद

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। आईजी ओमप्रकाश पासवान के ऑपरेशन चक्रव्यूह में मादक पदार्थों के तस्कर लगातार फंस रहे हैं। अब रामपुरा बस्ती की गली नंबर 8 के चर्चित ठिकाने पर सब इंस्पेक्टर सुशीला मय पुलिस टीम ने धावा बोला है। गली नंबर आठ के खोखे पर लंबे समय से गांजे की पुड़िया बेची जाती थी। आईजी की स्पेशल टीम की सूचना पर पुलिस ने यहां दबिश दी। खोखे के अंदर पड़े कट्टों में सात किलो पांच सौ ग्राम गांजा मिला। गांजे की बिक्री के 10010 रूपए भी जब्त किए गए। आरोपी चुरू निवासी 35 वर्षीय पीर मोहम्मद पुत्र करीम बख्श को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा ताला लगे एक पीपे में 4 लाख 48 हजार 500 रूपए भी मिले। यह पैसे पांच सौ की 9 गड्डियों में थे। आरोपी से रूपयों के बारे में पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। ऐसे में एक बार रूपए 102 के तहत जब्त किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार गांजा तस्करी के इस ठिकाने का सरगना असरफ उर्फ गुंडा है। असरफ गिरफ्तार आरोपी पीर मोहम्मद का मामा बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार असरफ घूमने के लिए बाहर गया बताते हैं। हालांकि वास्तव में वह बाहर गया है या फरार हो गया, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। आरोपी एक एक ग्राम की पुड़िया में गांजा बेचते हैं। 


उल्लेखनीय है कि आईजी ओमप्रकाश पासवान के अभियान के तहत एसपी योगेश यादव व एएसपी अमित कुमार के निर्देशन, सीओ सिटी दीपचंद सहारण के सुपरविजन में कार्रवाई करने वाली उनि सुशीला मय टीम में एएसआई सुभाष यादव, हैड कांस्टेबल रामचंद्र, कांस्टेबल मनफूल, कांस्टेबल प्रहलाद व कांस्टेबल महेश चंद्र शामिल थे।

Labels:

जुगल जी के दो प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही,ऑनलाइन शिकायत के आधार पर खाद्य सुरक्षा निरीक्षक ने किया औचक निरीक्षण

बीकानेर बुलेटिन



पैक खाद्य सामग्री पर पैकेजिंग एवं एक्सपाइरी डेट लिखना जरूरी, अन्यथा होगी कार्यवाही


बीकानेर,1 नवंबर। ऑनलाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायत के आधार पर मंगलवार को स्टेशन रोड और भुट्टा चौराहा स्थित दो दुकानों पर पर खाद्य सुरक्षा निरीक्षक सुरेंद्र कुमार की टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान एक दुकान पर रखी पैक खाद्य सामग्री पर पैकेजिंग और एक्सपायरी डेट नहीं होना पाया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि टीम द्वारा जुगल जी के दो प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही की गई। इस दौरान स्टेशन रोड स्थित दुकान के भुजिया एवं अन्य पैकेट पर एक्सपाइरी डेट अंकित नहीं होना पाया गया। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा के प्रावधानों के अनुसार यह अनुचित है। इसके मद्देनजर प्रत्येक सामग्री पर पैकेजिंग और एक्सपायरी डेट होना जरूरी है। उन्होंने उपभोक्ताओं से भी इस संबंध में जानकारी रखने का आह्वान किया है, जिससे खाद्य सामग्री की गुणवत्ता संबंधी कोई शिथिलता नहीं हो।

Labels:

जांच के दौरान सामने आया निर्माण सामग्री नहीं थी गुणवत्तापूर्ण, जिला कलक्टर के निर्देश पर...

बीकानेर बुलेटिन



निर्धारित गहराई में नहीं डाली पाइपलाइन, जिला कलेक्टर के निर्देश पर दो साल बाद ठेकेदार से करवाई दुरूस्त

बीकानेर, 1 नवंबर। जयपुर रोड पर सोफिया स्कूल के पास लगभग दो साल पूर्व डाली गई पेयजल पाइप लाइन नॉर्म्स अनुसार गहरी नहीं थी। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई, तो उन्होंने इसे ठीक करने के निर्देश दिए। जलदाय विभाग के अधिकारियों की देखरेख में इस पाइप लाइन को एक मीटर गहराई में शिफ्ट करवा दिया गया है।

जिला कलक्टर ने बताया कि पेयजल पाइपलाइन को निर्धारित गहराई में डालने संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। कार्य के दौरान ठेकेदारों को इन नॉर्म्स की पालना करना जरूरी है, लेकिन म्यूजियम सर्किल से हल्दीराम प्याऊ तक सड़क चौड़ीकरण कार्य के निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि लगभग 2500 मीटर लम्बी पाइपलाइन सड़क से थोड़ी नीचे ही डाल दी गई। इससे सड़क निर्माण के दौरान इस पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने तथा भविष्य में इस कारण सड़क को नुकसान पहुंचने की संभावना थी। इसके मद्देनजर उन्होंने निर्देश दिए कि इस पाइपलाइन को निर्धारित नॉर्म्स के अनुसार शिफ्ट किया जाए और दो वर्ष बाद यह शिफ्टिंग की गई।

जांच के दौरान सामने आया निर्माण सामग्री नहीं थी गुणवत्तापूर्ण, जिला कलक्टर के निर्देश पर ठेकेदार ने करवाई दुरूस्त

वार्ड नंबर 23 में मधुर पब्लिक स्कूल के पास नगर निगम द्वारा बनाई गई सड़क में गुणवत्ता मानकों की पालना नहीं होने संबंधी शिकायत जिला कलेक्टर को प्राप्त हुई। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर ने अधीक्षण अभियंता (गुण नियंत्रण) पीडब्ल्यूडी को सड़क निर्माण में प्रयुक्त की गई सामग्री की गुणवत्ता की जांच के निर्देश दिए। जांच के दौरान निर्माण सामग्री तथा निर्माण कार्य नॉर्म्स के अनुसार नहीं होना पाया गया। इस पर जिला कलेक्टर ने सड़क के गुणवत्ताहीन सड़क को अविलम्ब ठीक करवाने के निर्देश दिए। ठेकेदार द्वारा इस सड़क को ठीक करवा दिया गया है। जिला कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ समझौता सहन नहीं किया जाएगा। प्रत्येक एजेंसी को निर्धारित मापदण्डों के अनुसार कार्य करना होगा। ऐसा करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Labels:

शिक्षा विभाग से बड़ी खबर: प्री डीएलएड परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम जारी

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। शिक्षा विभागीय पंजीयक परीक्षाएं की ओर से गत दिनाें आयोजित की गई प्री डीएलएड परीक्षा 2022 का परिणाम मंगलवार को जयपुर में जारी किया गया। इस परीक्षा में पांच लाख 33 हजार 988 विद्यार्थी बैठे थे। यह परीक्षा प्रदेश के 2590 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी। समसा निदेशक मोहन यादव ने जारी किया परिणाम, परीक्षा में 599294 अभ्यर्थी हुए थे शामिल, 89% के साथ रामदेव ने प्री डीएलएड परीक्षा में फ़र्स्ट रैंक, 77% के साथ विधिका जैन संस्कृत में टॉपर पर, तीसरी रैंक पर आए देवेश शर्मा और जयप्रकाश शर्मा रहे।

परिणाम के लिए यहाँ क्लिक करें


डीएलएड सेकंड इयर परीक्षा की समय सारिणी में संशोधन

11 व 12 नवंबर को होने वाली परीक्षा 21 व 22 को
शिक्षा विभागीय पंजीयक परीक्षाएं की ओर से प्रस्तावित डीएलएड सेकंड इयर की परीक्षा की समय सारिणी में संशोधन किया गया है। विभाग की तरफ से 11 व 12 नवंबर को होने वाली परीक्षा 21 व 22 नवंबर को होगी। पंजीयक नीरू भारद्वाज ने बताया कि परीक्षाएं 10 नवंबर से शुरू होंगी। इसके बाद 14 से 19 तथा 21 और 22 नवंबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी। द्वितीय वर्ष का विषय स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा शिक्षण का प्रश्न पत्र दो घंटे का होगा, जबकि अन्य प्रश्न पत्र के लिए समय तीन घंटे निर्धारित किया गया है।



Labels:

दो युवकों पर टूट पड़े दस-बारह युवक, गंभीर हालत में ट्रोमा सेंटर रैफर

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर के खाजूवाला में जमीन विवाद को लेकर मंगलवार सुबह दो गुट आमने सामने हो गए। लाठी-डंडों की जंग में दस से ज्यादा लोग घायल हो गए जबकि 32 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया है। फिलहाल मौके पर शांति है और दोनों पक्ष अपनी तरफ से FIR दर्ज करवा रहे हैं।

मंगलवार सुबह खाजूवाला के 23 केजेडी गुल्लूवाली में ये विवाद हुआ। यहां खेत में काम कर रहे दो युवकों पर कैंपर में सवार होकर आए दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया। इनके पास लाठी-डंडों के अलावा धारदार हथियार भी बताए जा रहे हैं। जमीन विवाद को लेकर हुए इस झगड़े में 32 वर्षीय कृष्णलाल जाट व 60 वर्षीय लीलूराम नायक घायल हो गए। जिन्हें तुरंत खाजूवाला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से कृष्णलाल को गंभीर हालत होने के कारण पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया। अब कृष्ण लाल का ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। सभी आरोपीगण गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए।

पीड़ित लीलूराम ने बताया कि 23 केजेडी में उसकी जमीन है और रात को पानी की बारी थी। ऐसे में लीलूराम व कृष्ण लाल खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान कैंपर गाड़ी में 10 ज्यादा युवकों ने पहुंचकर हमला कर दिया। खेत में खड़ी फसल को नष्ट करने लगे। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पहुंचे तब आरोपी दोनों घायलों को छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित लीलूराम नायक ने पुलिस को 11 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है।

Labels:

बॉर्डर के नजदीक में पाक गुब्बारा मिलने फैली सनसनी

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।बीकानेर में भारत-पाक सीमा से सटे गांव में पाकिस्तानी गुब्बारा पहुंचा है। ये सामान्य गुब्बारा नहीं बल्कि “पाकिस्तान एयरलाइन्स” लिखा खिलौने जैसा एरोप्लेन है। जिस खेत में ये गुब्बारा मिला है, वहां के किसान ने दंतौर पुलिस को मौके पर बुलाकर उसके सुपुर्द कर दिया है। अब सीमा सुरक्षा बल व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के हवाले किया जाएगा।भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक दंतौर के 16 KHM के एक खेत में सुबह एरोप्लेन जैसा गुब्बारा देखा गया। इस पर पाकिस्तान एयरलाइन्स इंग्लिश में लिखा हुआ है। गुब्बारा देखते ही किसान परेशान हो गया। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस गुब्बारे को कब्जे में लिया है। हैड कांस्टेबल महेंद्र सिंह मीणा ने गुब्बारे को कब्जे़ में लेते हुए आला अधिकारियों को सूचना दी है। गुब्बारे में किसी तरह का कोई संदिग्ध उपकरण नहीं मिला है। फिर भी इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है।

कई बार मिलता है गुब्बारा


पाकिस्तान से सटे दंतौर और खाजूवाला में कई बार गुब्बारे मिलते हैं। कई बार इन गुब्बारों में जासूसी से जुड़े उपकरण होते हैं। ऐसे में इस खिलौने वाले एरोप्लेन की भी पूरी जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसिया उस जगह भी पड़ताल कर सकती है, जहां ये मिला है। संभव है कि खेत के आसपास कुछ और सामान भी बरामद हो जाए।

Labels:

देर रात पार्क में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

बीकानेर बुलेटिन



सोमवार देर रात्रि लगभग 11.45 बजे इस व्यक्ति को भ्रमण पथ के पास से लाना बताया गया अज्ञात द्वारा पी बी एम अस्पताल के हल्दीराम अस्पताल में छोड़कर गए। व्यक्ति की उम्र लगभग 45 से 50 वर्ष लग रही है।  इसके दोनो कानों में सोने जैसी धातु की बाली व गले में चांदी जैसी धातु का हनुमानजी का ताबीज और हाथ में गोल्डन कलर की घड़ी पहन रखी है।

सूचना मिलते ही असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत, रमजान  मौके पर पहुंचे। और डॉक्टर  व स्टाफ का सहयोग कर डॉक्टरी मुआइना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया। संस्थान के ताहिर हुसैन और अब्दुल सत्तार का सहयोग रहा। इसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। विनती करते है कि इसकी पहचान कर परिजनों तक सूचना प्रसारित करने में सहयोग करें।


Labels:

गैस कंपनियों ने आज 115 रुपए घटाए

बीकानेर बुलेटिन



तेल-गैस कंपनियों ने आज गैस की कीमतों में रिव्यू करते हुए कॉमर्शियल उपयोग के सिलेंडर की कीमतों को कम किया है। पिछले चार महीने में ये चौथी बार ऐसा है, जब कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों को कम किया है, लेकिन घरेलु उपयोग के सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया। बदली हुई कीमतें आज से बाजार में लागू होगी।

एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन ऑफ राजस्थान के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि तेल-गैस कंपनियों (IOCL, HPCL, BPCL) ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में आज 115.50 रुपए की कमी की है। इस निर्णय के बाद आज से 19 किलोग्राम का गैस सिलेंडर बाजार में 1878 रुपए के बजाए 1762.50 रुपए में मिलेगा। इससे पहले अक्टूबर में कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर कंपनियों ने 32.50 रुपए प्रति सिलेंडर की कमी की थी। वहीं घरेलू उपयोग का 14.2KG का गैस सिलेंडर आज भी 1056.50 रुपए में मिल रहा है।

4 महीने में 275 रुपए घटे
पिछले चार माह की रिपोर्ट देखे तो कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में तो कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया है। 4 महीने के अंदर कॉमर्शियल सिलेंडर पर 275 रुपए कम किए है।

Labels:

घर में पूजा कर रही महिला झुलसी,आईसीयू में भर्ती

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर में रहने वाली एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई। बताया जा रहा है कि महिला पूजा कर रही थी और इसी दौरान कपड़ों ने आग पकड़ ली। उसे ट्रोमा सेंटर के आईसीयू में भर्ती किया जा गया है।

मंगलवार की सुबह मुक्ता प्रसाद नगर के सेक्टर पांच में रहने वाली पूजा चौधरी अपने घर में पूजा कर रही थी। अचानक कपड़ों में आग लग गई। वो संभलती तब तक आग काफी फैल चुकी थी। वो चिल्लाई तो आसपास के लोगों ने पहुंचकर जैसे-तैसे उसकी आग बुझाई और कपड़ों से ढककर अस्पताल तक लेकर पहुंचे। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। करीब सत्तर फीसदी हिस्से तक आग पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त उसका पति रामेश्वर बाहर मार्निंग वॉक पर गया हुआ था। घटना की जानकारी मिलने पर वो भागकर घर पहुंचा और पत्नी को अस्पताल लेकर आया। परिजनों और पड़ौसियों की मदद से उसे बचाया गया लेकिन अभी भी स्थिति गंभीर है। नयाशहर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट ली है। महिला की स्थिति सुधरने पर उसके बयान लेकर आगे छानबीन की जाएगी।

बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इन दिनों बर्न युनिट के पास ज्यादा रोगी पहुंच रहे हैं। दरअसल, दीपावली के दिन ही चालीस से अधिक लोग झुलसी अवस्था में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचे थे। वहीं इसके बाद भी इक्का-दुक्का केस पहुंच रहे हैं। वहीं मंगलवार सुबह एक मिनी बस भी जलकर राख हो गई, हालांकि इस हादसे में कोई झुलसा नहीं।

Labels:

रानी बाजार में खड़ी बस में लगी आग,सिलेंडर फटने से बस में लगी

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर के रानी बाजार एरिया में होटल के आगे खड़ी एक मिनी बस आग में जलकर राख हो गई। इस बस में सिलेंडर रखे हुए थे, जिसमें देर रात आग लगी। इस बस में कुछ ट्यूरिस्ट पंजाब घूमकर वापस गुजरात लौट रहे थे और रात में बीकानेर के एक होटल में आराम करने के लिए रुके थे। गनीमत रही कि आग के वक्त बस में कोई नहीं था। ऐसे में बस में सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित है।

दरअसल, ये मिनी बस गुजरात की है। गुजरात से पंजाब में अमृतसर भ्रमण के बाद वापस गुजरात लौट रहे यात्रियों ने रात्रि विश्राम बीकानेर के रानी बाजार स्थित होटल भारत में करने का निर्णय किया। रात करीब साढ़े दस बजे बस को यहां खड़ा करके ट्यरिस्ट अपने कमरों में चले गए। ड्राइवर भी होटल में सो रहा था। इसी दौरान सुबह चार बजे ड्राइवर को किसी ने उठाया कि बस से धुआं निकल रहा है। ड्राइवर नरेंद्र ने देखा तो अंदर आग लगी हुई। इसी बस में ट्यूरिस्ट की सुविधा के लिए गैस सिलेंडर रखे हुए थे। इन सिलेंडर में भी आग लग गई। तेज धमाकों के साथ आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।

राजकोट से आए थे यात्री

गुजरात के राजकोट से भरत भाई और मंजूला बेन अपने परिवार के साथ पंजाब गए थे। वहां अमृतसर में स्वर्ण मंदिर देखने के बाद वापस राजकोट जा रहे थे। बीकानेर पहुंचते-पहुंचते अंधेरा हो गया। ऐसे में रात को यहीं रुक गए। इस मिनी बस में दस से ज्यादा सवारियां है।

बड़ा हादसा टल गया

शुक्र है कि इस बस में आग देर रात लगी। अगर दिन में कहीं पर आग लगती तो सवारियों को बचाना मुश्किल हो जाता। दरअसल, आग बस के नीचे की साइड में लगी। जहां से पहले धुआ और बाद में लपटें आनी शुरू हो गई। डीजल टैंक तक आग जल्दी ही पहुंच गई और पूरी बस को चपेट में ले लिया। अंदर रखे सिलेंडर ने भी आग पकड़ ली। आग इतनी तेजी से फैली की मौके पर पहुंचे ड्राइवर को सिलेंडर निकालने के लिए वक्त ही नहीं मिला।

खड़ी रहती है अन्य बसें

जिस होटल के पास ये मिनी बस खड़ी थी, वहां एक ट्रेवल एजेंसी भी है। ऐसे में यहां अन्य बसें भी खड़ी रहती है। आग देर रात लगी, ऐसे में कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। सिलेंडर फटने व आग की लपटों से भी बच गए, क्योंकि होटल से करीब तीस फीट दूर सामने की दीवार से सटकर ये बस खड़ी की गई थी। उस दीवार के पास कोई निर्माण कार्य नहीं था।

सामान जलकर राख

बताया जा रहा है कि सुबह वापस राजकोट निकलने के कारण कुछ यात्रियों ने अपना सामान भी वहीं बस में छोड़ दिया था। जो जलकर राख हो गया। कितना सामान था और कितना नुकसान हुआ, इसका आकलन अब तक नहीं हो पाया है।

Labels: