शिक्षा विभाग से बड़ी खबर: प्री डीएलएड परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम जारी
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर। शिक्षा विभागीय पंजीयक परीक्षाएं की ओर से गत दिनाें आयोजित की गई प्री डीएलएड परीक्षा 2022 का परिणाम मंगलवार को जयपुर में जारी किया गया। इस परीक्षा में पांच लाख 33 हजार 988 विद्यार्थी बैठे थे। यह परीक्षा प्रदेश के 2590 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी। समसा निदेशक मोहन यादव ने जारी किया परिणाम, परीक्षा में 599294 अभ्यर्थी हुए थे शामिल, 89% के साथ रामदेव ने प्री डीएलएड परीक्षा में फ़र्स्ट रैंक, 77% के साथ विधिका जैन संस्कृत में टॉपर पर, तीसरी रैंक पर आए देवेश शर्मा और जयप्रकाश शर्मा रहे।
परिणाम के लिए यहाँ क्लिक करें
डीएलएड सेकंड इयर परीक्षा की समय सारिणी में संशोधन
11 व 12 नवंबर को होने वाली परीक्षा 21 व 22 को
शिक्षा विभागीय पंजीयक परीक्षाएं की ओर से प्रस्तावित डीएलएड सेकंड इयर की परीक्षा की समय सारिणी में संशोधन किया गया है। विभाग की तरफ से 11 व 12 नवंबर को होने वाली परीक्षा 21 व 22 नवंबर को होगी। पंजीयक नीरू भारद्वाज ने बताया कि परीक्षाएं 10 नवंबर से शुरू होंगी। इसके बाद 14 से 19 तथा 21 और 22 नवंबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी। द्वितीय वर्ष का विषय स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा शिक्षण का प्रश्न पत्र दो घंटे का होगा, जबकि अन्य प्रश्न पत्र के लिए समय तीन घंटे निर्धारित किया गया है।
Labels: #बीकानेर


0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home