Friday, June 4, 2021

राजस्थान में 7 जून से स्कूल आने के आदेश जारी

बीकानेर बुलेटिन

 


जयपुर।
कोविड को देखते हुए बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गईं, बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया जा रहा है लेकिन सात जून से टीचर्स को स्कूल आना होगा। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में गाइडलाइन जारी कर दी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक 7 जून से टीचर्स स्कूल आएंगे फिर आठ जून से शिक्षकों का रोटेशन तय किया जाएगा। आठ जून से आधे शिक्षक स्कूल आएंगे तो शेष को अगले दिन स्कूल आना होगा। कौन शिक्षक कब आएगा यह तय करने की जिम्मेदारी प्रिंसिपल की होगी। यानी रोटेशन से आधे शिक्षक स्कूल आएंगे तो आधे शिक्षक फील्ड में ड्यूटी करेंगे।


फील्ड में रहने वाले शिक्षकों का दायित्व

: प्रवेशोत्सव के लिए पुराने विद्यार्थियों से सम्पर्क करना।
: नामांकन बढ़ोतरी के लिए उन्हें स्कूल से जोडऩा।
: विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान करना
: अभिभावकों से संवाद कर उन्हें विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं मिड डे मील, निशुल्क पाठ्यपुस्तक, स्कॉलरशिप आदि की जानकारी देना।
: अभिभावकों को स्माइल व्हाट्सग्रुप से जोडऩा, जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई से जोड़ा जा सके।
स्कूल में रहने वाले शिक्षक का दायित्व
: कक्षाओं का रजिस्टर बनाना, जो बच्चे प्रमोट हो गए उन्हें अगली कक्षा में दिखाना
: विद्यार्थियों को क्रमोन्नति प्रमाणपत्र देना
: स्माइल कार्यक्रम के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाना।
: शाला दर्पण पर स्माइल मॉडयूल अपडेट करना

Labels:

राजुवास बीकानेर ने राज्यपाल राहत कोष में दिया 51 लाख रुपये का सहयोग

बीकानेर बुलेटिन





कोरोना टीकाकरण एवं सहायता कार्यों के लिए दी राशि

जयपुर, 4 जून। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र से राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने शुक्रवार को यहां राजभवन में भेंट कर 51 लाख रुपये का चेक राज्यपाल राहत कोष के लिए सौंपा। विश्वविद्यालय द्वारा यह राशि कोरोना महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण एवं अन्य सहायता कायोर्ं के लिए स्वयं के स्तर पर तथा संबद्ध महाविद्यालयों में स्वैच्छिक अंशदान अभियान चलाकर एकत्रित की गई है । 

राज्यपाल श्री मिश्र ने कोरोना के इस विकट दौर में बचाव हेतु टीकाकरण एवं राहत में सहयोग के लिए इस योगदान की सराहना की है। उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं, ट्रस्ट आदि से भी इस कार्य के लिए सहयोग का आह्वान किया है।

Labels: ,

गहलोत सरकार का फैसला, पुलिस कांस्टेबल के 8438 पदों पर होगी भर्ती

बीकानेर बुलेटिन





जयपुर। राज्य सरकार राजस्थान पुलिस में आगामी दो वर्षों में पुलिस कांस्टेबल के 8,438 पदों पर भर्ती करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए गृह विभाग के प्रस्ताव पर वर्ष 2021-22 और वर्ष 2022-23 के दौरान इन पदों पर भर्ती के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है।

प्रस्ताव के अनुसार, राज्य बजट 2021-22 के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के क्रम में वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 4,438 रिक्त पदों और वर्ष 2022-23 के दौरान कांस्टेबल के 4,000 रिक्त पदों पर जयपुर स्थित पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान द्वारा भर्ती की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 5,438 पदों पर भर्ती की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। इसके अतिरिक्त, चालानी गार्ड के 438 अन्य पदों का सृजन कर इन पर भर्ती के लिए भी स्वीकृति दी जा चुकी है।

गहलोत के इस निर्णय से प्रदेश के युवाओं को राजस्थान पुलिस में नौकरी के अवसर मिल सकेंगे। साथ ही, बड़ी संख्या में पुलिस कांस्टेबल के नियोजित होने पर पुलिस विभाग कानून-व्यवस्था के प्रबंधन एवं अपराध नियंत्रण के कार्य और अधिक प्रभावी रूप से कर पाएगा।

Labels:

बीकानेर:नयाशहर थाना क्षेत्र में फायरिंग, युवक बाल-बाल बचा

बीकानेर बुलेटिन




नयाशहर थाना क्षेत्र में फायरिंग की सूचना। एक युवक पर दो बाइक सवार युवकों अमित व तौहिद ने की फायरिंग।हमले में  भवानी सिंह नाम का  युवक बाल-बाल बचा। सूचना पर सीओ सिटी सुभाष शर्मा व नयाशहर सीआई गोविंदसिंह चारण मौके पर पहुंचे। बदमाशों की धरपकड़ के कर रहे प्रयास।

Labels: ,

बीकानेर:18+टीकाकरण के लिये आज रात स्लॉट...

बीकानेर बुलेटिन




18+
शनिवार (5.6.2021) को नहीं होगा 18 प्लस आयु वर्ग (18 से 44 वर्ष) का कोविड टीकाकरण।
लिहाजा आज रात ऑनलाइन स्लॉट/ अप्वाइंटमेंट बुकिंग नहीं खुलेगी।

Labels:

गांधी काॅर्नर, एडवेंचंर विंग और साइकिल ट्रेक निर्माण स्थल का जिला कलक्टर ने लिया जायजा

बीकानेर बुलेटिन





जिला कलक्टर एवं न्यास अध्यक्ष ने देखे यूआईटी के विकास कार्य


बीकानेर, 4 जून। जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष नमित मेहता ने यूआईटी द्वारा शहरी क्षेत्र में सवा करोड़ रुपये से अधिक राशि से करवाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का शुक्रवार को निरीक्षण किया।

मेहता ने सर्किट हाउस के पास बनाए जा रहे ‘गांधी काॅर्नर’ का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं उनके जीवन मूल्यों की जानकारी युवाओं को हो सके, इसके मद्देनजर इसका निर्माण करवाया जा रहा है। यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा बनाई जाएगी। उनके जीवन मूल्यों पर आधारित पुस्तकें रखी जाएंगी, साथ ही स्लोगन भी लिखे जाएंगे। उन्होंने इसे माॅडल रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। इस पर नगर विकास न्यास द्वारा 4.43 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे।

न्यास अध्यक्ष ने वृद्धजन भ्रमण पथ पर एडवेंचर विंग निर्माण कार्य भी देखा। इसके लिए नगर विकास न्यास द्वारा लगभग 38 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। इसमें क्लांइबिंग वाॅल, कमांडो नेट, जी-लाइन केबल, बैलेसिंग रोलर, मंकी क्राॅसिंग, जिग-जेग बैलेेंसिंग आदि उपकरण लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एडवेंचर विंग के लिए आरसीसी और मैसेनरी कार्य पूर्ण हो चुका है। फैब्रिकेशन का कार्य शेष है, जिसे शीघ्र ही पूर्ण करवाने के लिए उन्होंने निर्देशित किया।

राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय परिसर के चारों और बनने वाले साइकिल ट्रेक स्थल का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि आमजन के स्वास्थ्यवर्धन, पर्यावरण सुरक्षा एवं साइक्लिंग की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए महाविद्यालय परिसर के चारों ओर 2.2 किलोमीटर लम्बा तथा 3 मीटर चौड़ा साइकिल ट्रेक बनाया जाएगा। इस पर लगभग 48 लाख रुपये व्यय होंगे। उन्होंने साइकिल ट्रेक स्थल का पैदल चलकर अवलोकन किया तथा यह कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने टैस्सीटोरी पार्क सौंदर्यकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि टैस्सीटोरी पार्क में 7.24 लाख रुपये की लागत से सौंदर्यकरण कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने इसमें बनने वाले फाउण्टेन का अवलोकन किया। यहां लाइटिंग तथा ग्रीनरी करवाने के साथ पिजन हाउस बनाने के लिए निर्देशित किया।

मेहता ने रविन्द्र रंगमंच में सौंदर्यकरण तथा ‘रीडिंग काॅर्नर’ निर्माण कार्य को देखा। नगर विकास न्यास द्वारा इन कार्यों पर 29.90 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। इसके साथ ही डाॅ. करणीसिंह स्टेडियम परिसर में स्विमिंग पूल, शूटिंग रेंज तथा टेनिस कोर्ट सहित मल्टीपल स्पोर्ट्स काॅम्पेलक्स बनाने के लिए स्थान का चिन्हीकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा कहा कि कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र सिंह पुरोहित ने सभी कार्यों की प्रगति के बारे में बताया। इस दौरान अधिशाषी अभियंता राजीव गुप्ता, सहायक अभियंता एहसान अली, कनिष्ठ अभियंता श्रवण चैधरी, भव्यदीप, अलका कुरड़िया, सीना गुप्ता आदि मौजूद रहे ।

Labels:

बीकानेर:डॉ एस.के वर्मा संभालेंगे कार्यभार

बीकानेर बुलेटिन





डॉ परमिंदर सिरोही अवकाश पर, डॉ एस.के वर्मा संभालेंगे कार्यभार

बीकानेर, 4 जून। पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ परमिंदर सिरोही 5 और 6 जून को अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान मेडिसिन विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ एस.के वर्मा अधीक्षक का कार्यभार संभालेंगे।

Labels:

लूणकरणसर में अतिक्रमण ध्वस्त किया

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 4 जून। अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं सचिव मंडी विकास समिति सबीना विश्नोई के निर्देश पर शुक्रवार को मंडी विकास समिति, लूणकरणसर में अतिक्रमण ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान मंडी विकास समिति लूणकरणसर के सेक्टर 4 भूखंड संख्या 1-H-24 पर अवैध बनी बाढ व झुग्गी झोपड़ी को हटाया गया। अतिक्रमी द्वारा झुग्गी बनाकर अतिक्रमण किया गया था। कार्यवाही के दौरान मौके पर तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट शिव प्रसाद गौड़, विकास अधिकारी भोम सिंह इंदा, मंडी विकास समिति बीकानेर के  नायब तहसीलदार अनिरुद्ध देव पांडेय, लूणकरणसर थाना प्रभारी सुमन पड़िहार, कालू थाना प्रभारी जयकुमार भादू, महाजन थाना प्रभारी राकेश कुमार, गिरदावर महावीर सिंह व मदन सिंह, पटवारी लालू राम गोदारा व रामनिवास  मौजूद रहे।

Labels:

कोरोना अपडेट:आज रही राहत अंतिम दौर पे कोरोना

बीकानेर बुलेटिन


कुल सेम्पल- 1523
पॉजिटिव-  57
रीकवर-.  109
कुल एक्टिव केस- 914
कोविड-केयर सेंटर- 13
हॉस्पिटल- 308
होम क्वारेन्टइन- 593
कन्टेन्टमेंट जोन- 09
19  माइक्रो कंटेनमेंट


बीकानेर में कोरोना का अब अपने अंतिम सौपान पर जा रहा है जो कि सुखद ख़बर है। आज सुबह की पहली लिस्ट में 52 पॉजिटिव सामने आए थे। वही अभी मिली जानकारी के अनुसार दूसरी लिस्ट में 5 पॉजिटिव आए हैं इस प्रकार आज कुल 57 पॉजिटिव हो चुके हैं। 


Labels: ,

नेगेटिव-पॉजिटिव त्वरित परिणाम देने वाला बीकानेर में पहला शिविर : कोविड-19 रेपिड एंटीजन टेस्ट में 84 जनों की रिपोर्ट नेगेटिव

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने तथा समाज को सुरक्षित रखने के लिए बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को फड़बाजार केईएम रोड़ पर रेपिड एंटीजन टेस्ट का नि:शुल्क शिविर लगाया गया। मंडल के उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ ने स्वयं टेस्ट करके किया। उन्होंने बताया कि रेपिड एंटीजन टेस्ट कोविड-19 का कोरोना नेगेटिव-पॉजिटिव त्वरित परिणाम देने वाला यह पहला शिविर लगाया गया। सोनी ने बताया कि शिविर में फ्रंटलाइन वर्कर की स्क्रीनिंग करने के बाद रेपिड एंटीजन किट से टेस्टिंग की गयी। टेस्टिंग के बाद मात्र 15 मिनट में ही परिणाम बताए गए तथा उनको रिपोर्ट सौंपी गयी। शिविर में 84 जनों के टेस्ट किए गए जो जिनकी सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी। इस अवसर पर मंडल के सोनूराज आसूदानी, हेतराम गौड़, सचिन भाटीया, मनोज सोलंकी, जतिन यादव, मक्खनलाल अग्रवाल, चंपक यादव, गोविंद सिंह सहित अनेक मौजूद थे। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीनियर लैब टैक्नीशियन प्रवीण ठाकुर, नीलम आंवला, शिवम सांखला, प्रयोगशाला सहायक फरमान अली, सुभाष, नर्सिंग स्टूडेंट मोहित, भरत, ललित, रामनाथ ने अपनी सेवाएं दीं।

Labels:

आज से वीकेंड कर्फ्यू शुरू 3 दिन बाजार रहेंगे बंद, दुकानें खुलेगी ये रहेगी बन्द,इन्हें रहेगी अनुमति

बीकानेर बुलेटिन






जयपुर। प्रदेश भर में शुक्रवार से वीकेंड कर्फ्यू शुरू हो गया है। हर जिले में अब मंगलवार सुबह 5 बजे तक जरूरी चीजों को छोड़ सब कुछ बंद रहेगा। अब तीन दिन तक सभी बाजार बंद रहेंगे। वीकेंड कर्फ्यू के दौरान पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर्स, दूध डेयरी की दुकानों, फल सब्जी की दुकानें, फल सब्जी के ठेलों को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा। अब मंगलवार को सुबह 6 बजे से ही बाजार खुलेंगे। ठेलों पर फल सब्जी से लेकर हर तरह का सामान बेचने की अनुमति होगी, लेकिन वक्त सुबह 6 से 11 का ही रहेगा। चाट पकौड़ी के ठेलों को भी छूट रहेगी।

प्रदेश में हाल ही मोडिफाइड लॉकडाउन लागू किया है। इसमें सप्ताह में चार दिन मंगलवार से शुक्रवार तक सुबह 6 से 11 बजे तक बाजार खोलने की अनुमति दी है। तीन दिन तक वीकेंड कर्फ्यू आगे भी जारी रहेगा। गृह विभाग की गाइडलाइन के अनुसार जब तक एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार से कम नहीं हो जाती तब तक वीकेंड कर्फ्यू जारी रखने का फैसला किया है।

8 जून के बाद प्रदेश भर में आवागमन शुरू होगा
मंगलवार से प्रदेश भर में बाजार खुलने के साथ एक जिले से दूसरे जिले में निजी वाहनों से आने जाने पर रोक हट जाएगी। एक जिले से दूसरे जिले में आवागमन शुरू करने पर गृह विभाग अलग से आदेश जारी करेगा। गाइडलाइन में गृह विभाग ने लिखा है कि संक्रमण में कमी आने के बाद 8 जून के बाद एक जिले से दूसरे जिले में आवागमन किया जा सकेगा। प्रदेश में 10 मई से एक जिले से दूसरे जिले में आवागमन पर रोक लगी हुई है।

10 जून के बाद निजी और रोडवेज की बसें शुरू होंगी
प्रदेश में 10 जून के बाद निजी और रोडवेज की बसें शुरू होंगी। करीब एक महीने बाद प्रदेश में पब्लिक ट्रांसंपोर्टेशन शुरू होगा। 10 मई से ही रोडवेज की बसें बंद हैं। निजी बसें मई के पहले सप्ताह में ही बंद हो गई थीं।

वीकेंड कर्फ्यू में इन्हें रहेगी अनुमति

पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। दोपहर 12 बजे तक ही पेट्रोल मिलेगा।
निजी वाहनों में दोपहर 12 बजे तक ही पेट्रोल-डीजल लेने की अनुमति होगी
दूध, डेयरी की दुकानें सुबह 6 से 11 बजे और शाम 5 से 7 बजे खुलेगी।
फल, सब्जी की दुकानें, मंडियां सुबह 6 से 11 बजे तक खुलेगी।
वैक्सीनेशन के लिए आने-जाने की अनुमति होगी।
बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस के दफ्तर दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे।
इंदिरा रसोई से रात 10 बजे तक भोजन बांटने की अनुमति होगी।
ई-कॉमर्स से सभी चीजों की होम डिलीवरी जारी रहेगी।
LPG गैस सिलेंडर डिलीवरी जारी रहेगी।
फैक्ट्रियों में काम जारी रहेगा।
ठेले, स्ट्रीट वेंडर्स को अनुमति होगी।
सरकारी राशन की दुकानें खुली रहेंगी।
मीडियाकर्मी आ जा सकेंगे।
ये बंद रहेंगे

सभी तरह के बाजार बंद रहेंगे।
रेस्टोरेंट्स बंद रहेंगे।
हाट बाजार, मेलों पर पाबंदी।
मॉल्स, एसी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सिनेमा हॉल, थियेटर, मल्टीप्लेक्स, स्वीमिंग पूल, जिम, ऑडिटोरियम,स्टेडियम, पार्क, गार्डन बंद।
स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, लाइब्रेरी बंद।
सिटी बसें बंद रहेंगी।
बेवजह आवाजाही पर रोक, वीकेंड कर्फ्यू में बेवजह बाहर निकलने पर सीधे क्वारैंटाइन सेंटर भेजा जाएगा।

Labels:

बीकानेर:शहर में आज से पानी किल्लत होगी समाप्त!

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बीछवाल और शोभासर जलाशय में नहर का पानी आ गया, लेकिन शुक्रवार को साफ पानी की सप्लाई करना पीएचईडी के लिए बड़ी चुनौती है। जिन इलाकों में जलापूर्ति होगी वहां के लोगों को सावधानी रखनी होगी। हालांकि पीएचईडी साफ पानी देने का दावा कर रहा है, लेकिन हर साल नहरबंदी के बाद पानी की स्थिति को देखते हुए डॉक्टर यही सलाह देते हैं कि या तो हफ्ते भर उस पानी को पीने के लिए इस्तेमाल न करें और यदि करना भी हो तो उसे अच्छी तरह उबालने के बाद ही पीने के काम लें। बीते 1 महीने से शहरवासी शोभासर और बीछवाल जलाशय में जमा पानी पी रहे थे।

 शुक्रवार से नहर से आने वाले पानी की सप्लाई की जाएगी क्योंकि बीछवाल जलाशय गुरुवार को पूरी तरह खाली हो गया। इसलिए किसी भी सूरत में शुक्रवार से पानी सप्लाई करना बेहद जरूरी हो गया है। उधर, नहर से जलाशयों में पानी तो पहुंच गया लेकिन घरों में इंतजार है। एक दिन छोडक़र जलापूर्ति होने से शहरवासियों का धैर्य जवाब दे चुका है। शहर के करीब 2 दर्जन इलाकों में पानी की भारी किल्लत है। जैसे ही जलदाय विभाग का टैंकर सार्वजनिक स्थल पर पहुंचता है, वहां पानी भरने वालों की लंबी कतार लग जाती है। गुरुवार को शाम तक शहर के कई इलाकों में टैंकर चक्कर लगाते देखे गए।

 पीएचईडी का कहना है कि कटौती बंद होने का फैसला शनिवार को होगा। यदि फिल्टर सही रहे और पानी साफ हुआ तो रविवार से नियमित सप्लाई हो सकती है। गुरुवार को नहर से आए गंदे पानी को पहले चार-पांच घंटे खेतों में छोड़ दिया ताकि कचरा व अन्य गंदगी पानी के साथ बाहर हो जाए। फिर फिटकरी से पानी को प्रोटेक्ट किया ताकि मिट्टी व दूसरे पार्टिकल नीचे बैठ जाएं। इसके बाद पानी को फिल्टर प्लांट में लिया गया। फिल्टर प्लांट से पानी छनकर बाहर आया। काफी हद तक साफ नजर आया। उसके बाद उसमें क्लोरीन मिलाई गई ताकि सभी हानिकारक तत्व खत्म हो जाएं। पीएचईडी की टीम ने बताया कि उसके बाद इस पानी को सप्लाई के लिए टंकियों में दिया जाएगा। दावा है कि प्रत्येक टंकी में फिर ब्लीचिंग मिलाई जाएगी ताकि रास्ते में किसी तरह की गंदगी मिल भी जाए तो वह ब्लीचिंग से खत्म हो जाए।  

हांफता सिस्टम: कंवरसेन लिफ्ट के पांच स्टेशनों के 39 पंप 40 साल पुराने, नतीजा 36 घंटे बाद बीकानेर पहुंचा पानी इंदिरा गांधी नहर की कंवरसेन लिफ्ट के पांच स्टेशनों के 39 पंप अब हांफने लगे हैं। यही वजह है कि सोमवार बिरधवाल हैड से बीकानेर के लिए छोड़ा गया पानी गुरुवार को पहुंचा जबकि इस पानी को बुधवार की सुबह ही पहुंच जाना चाहिए था। इंदिरा गांधी नहर प्रशासन ने 2 साल पहले सरकार को एक प्रस्ताव भेजा था। उसमें कहा गया था कि कंवरसेन लिफ्ट का संचालन ठेके पर दे दिया जाए क्योंकि यहां प्रतिवर्ष करीब 40 करोड़ रुपए सिर्फ बिजली का बिल आता है। ऊपर से पंप बदलने के लिए भी सरकार पैसा नहीं देती। एक पंप करोड़ों रुपए का आता है। इतना खर्च सरकार करने की स्थिति में नहीं है। सिर्फ बिल चुकाना ही मुश्किल हो रहा है। 2 साल पहले जब प्रस्ताव ठेके पर देने का मामला आगे बढ़ा तो टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। इस बीच बीकानेर शहर की चिंता ये है कि अगर पंप कभी जवाब दे गए तो आधा शहर प्यासा ही रहेगा। बीते 2 साल से इंदिरा गांधी नहर प्रशासन कंवरसेन लिफ्ट को दुरुस्त करने में जुटा है। उसका सबसे सुगम रास्ता नहर का ठेके पर देना था। क्योंकि ठेका लेने वाली कंपनी सबसे पंप बदलती, इससे उनका बिजली खर्च कम हो जाता और पानी न पहुंचने का जो संकट कभी भी खड़ा हो सकता है, उससे छुटकारा मिल जाता।

Labels:

कोटगेट क्रॉसिंग,फड़ बाजार पर रैली जैसा माहौल,क्या ऐसे मे हम कोरोना से जंग जीत पायेंगे, देखे वीडियो

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर में अनलॉक के तीसरे दिन भी कहर बरपाने वाली भीड़ देखने को मिली। आज भीड़ पहले दिन से भी अधिक थी। कोटगेट क्रोसिंग, केईएम रोड़, फड़ बाजार व प्रेम जी पॉइंट के दायरे में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने की सारी सीमाएं पार करती नजर आई । दुकानों पर एक समय में  ग्राहक भीड़ देखने को मिली। दुकानें पास पास होने से भीड़ बड़ी होती गई। यही हाल ट्रैफिक का भी रहा।क्रोसिंग खुले होने पर भी जाम का माहौल बना रहा। इस कड़कड़आती धूप मे भी खाकी ,ट्रैफ़िक अपनी मुस्तेदी से डियुटी करती नजर आई ।

पुलिस-प्रशासन बराबर भीड़ नियंत्रित करता पाया। अधिकतर मोड़ पर पुलिस प्रसासन तैनात नजर आया भीड़ को तितर बितर कर रास्ते बनाकर निकाले रहे थे।


बीकानेर व्यापार मंडल व बीकानेर महापौर ने  व्यापारियों के हित में कोरोना संक्रमित से बचने के लिए बाजार खुलने का टाइम बढ़ाने के लिए राजस्थान मे मुख्यमंत्री व प्रशासन से लिखित पत्र देकर निवेदन किया है बाजार खोलने का समय बढ़ाया जाए,जिससे बाजार में भीड़ भाड़ कुछ कम हो सके। 
 
आमजन भी समझने को तैयार नहीं लग रहा। जबकि अभी दूसरी लहर शांत नहीं हुई है। प्रतिदिन इतने मामले आ रहे हैं, जो फिर से स्थितियां बिगाड़ने के लिए काफी है। अब भी भीड़ में कोरोना संक्रमितों के होने की आशंका बनी हुई है। इन सबके बीच बच्चों के लिए ख़तरनाक मानी जाने वाली तीसरी लहर भी डरा रही है। माना जा रहा है कि तीसरी लहर आ चुकी है। तीसरी लहर से संक्रमित बच्चों के मामले भी सामने आए हैं। सरकार ने भी हर सरकारी अस्पताल में बच्चों के इलाज की व्यवस्थाएं शुरू कर दी है। डर है कि आमजन की नासमझी तैयारियां कम साबित ना कर दे। 

बाजारों की यह भीड़ घर जाकर बच्चों को संक्रमित कर सकती है।

SFA हमारे कैमरा मे अनियंत्रित भीड़ को कैमरे में कैद किया। अगर ऐसे ही चला तो फिर से लॉकडाउन लगाने की नौबत भी आ सकती है।

पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. शख्स का नाम सलमान है. पुलिस ने उसे खजूरी खास थाने ने गिरफ्तार किया है. शख्स ने 100 नंबर पीसीआर पर कॉल करके पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी.


पीसीआर को कॉल करके दी थी धमकी


पूछताछ में सलमान ने पुलिस को बताया है कि वो जेल जाना चाहता था, इसलिए उसने पीसीआर को कॉल करके पीएम मोदी को मारने की बात कही थी. हालांकि वह कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था.


नशा करता है आरोपी सलमान


पुलिस के मुताबिक पीसीआर पर कॉल करके सलमान ने कहा था कि मुझे मोदी को मारना है. इसके बाद टेक्निकल सर्विलेंस के आधार पर आरोपी सलमान को खजूरी खास इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सलमान ने बताया कि वह नशे का आदि है.

Labels: ,

बीकानेर:गाइडलाइन की अवेलहना,ऑटो मोबाइल की दुकान सीज

बीकानेर बुलेटिन




महाजन कस्बे में कोरोना गाइडलाइन की अवेलहना करने पर लूनकरनसर उपखण्ड अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए दुकान को किया सीज। वही आमजन से समझाइश भी की। लूणकरणसर उपखंड अधिकारी भागीरथ साख ने बताया कि गुरुवार को महाजन व अर्जुनसर के दौरे के दौरान महाजन फील्ड फायरिंग रेंज चौराहे पर सायं के समय दुकान खोलने की सूचना मिली।

 मौके पर देखा एक ऑटो मोबाइल की दुकान खुली हुई है । दुकान के आगे पिकअप गाडिय़ां सहित कई वाहन खड़े हुए थे। प्रशासन को देखकर एकत्रित लोग इधर उधर हो गए। वही दुकानदार दुकान को बंद करने का प्रयास किया जिस पर कार्रवाई करते हुए आगामी आदेशों तक ऑटो मोबाइल दुकान को सीज कर दिया है। उपखण्ड अधिकारी ने सभी व्यापारियों को कोरोना की गंभीरता को समझते हुए अपनी समझदारी दिखाएं और सरकार द्वारा तय समय के अनुसार ही दुकानें खोलने की अपील की । आमजन के सहयोग से ही इस महामारी से लड़ा जा सकता है।

Labels: ,

बीकानेर:नाबालिग को भगा ले गया,अब करता है अश्लील वीडियो कॉल,मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर: कोटगेट थाने में एक डाक द्वारा परिवाद आया जिसमें एक जने ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ हुई हरकत के बारे में लिखा है और उन लोगों के नाम भी अंकित है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डाक द्वारा एक परिवाद प्राप्त हुआ उसमें लिखा कि मेरी पुत्री जो कि नाबालिग है और उसको मेरा पड़ोसी आसिफ अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया था जो वापस घर आ गई। 

उसने वापस आकर बताया कि आसिफ ने उसके साथ गंदी हरकतें की उसके परिवार वालों ने लड़के के साथ मिलकर लड़की की अश्लील फोटों व वीडियों बना ली थी। बाद में नाबालिग लड़की को फोटो वीडियों के आधार पर ब्लैकमेल करने लगा और उसके बार बार धमकी दे रहा है कि अगर तून हमारे खिलाफ कुछ मुंह खोला तो मेरी फोटो वीडियोंम हमारे पास है जिसको हम वायरल कर देंगे। पुलिस ने इस मामले में आसिफ पुत्र बाबू निवासी रानी बाजार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी मनोज माचरा कर रहे है

Labels: ,