Saturday, July 23, 2022

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नकली नोट बनाने वाले गिरोह को दबोचा, एक करोड़ से अधिक के नकली नोट जब्त, IG ओमप्रकाश के निर्देशन में कार्रवाई जारी

बीकानेर बुलेटिन






 IG ओमप्रकाश व्यास कॉलोनी थाने पहुंचे,  कहा-'अभी जारी है...

बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर जिले में पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब डेढ़ करोड़ के नकली नोट जब्त किए हैं. IG ओमप्रकाश के निर्देशन में यह कार्रवाई हुई हैं.


IG ओमप्रकाश व्यास कॉलोनी थाने पहुंचे. IG ने कहा कि अभी कार्रवाई जारी है, कई जगह रेड की गई है. अब तक 6 लोगों को  राउंडअप किया हैं. 3 नोखा के रहने वाले और 3 बीकानेर के निवासी बताये जा रहे हैं. दो हजार और 500 के नकली नोट भी बरामद किए गए हैं. हवाला में फेक करेंसी को खपाते थे. प्रिंटिंग के हाई क्वालिटी के पेपर भी मौके पर मिले हैं. साथ ही प्रिंटिंग मशीन भी बरामद की गई है।







Labels:

घर मे घुसकर युवक की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर । महाजन थाना क्षेत्र के मनोहरिया गांव में देर रात को घर मे घुसकर एक युवक की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। युवक की हत्या में पुरानी रंजिश से जुड़ा मामला बताया जा रहा है। युवक के शव को महाजन होस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। मिली जानकारी के अनुसार मनोहरिया में आरोपियों ने रात को घर में घुसकर एक युवक की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। सूचना पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शव को महाजन होस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। पुरानी रंजिश का मामला बताया जा रहा है। आरोपियों ने दो दिन पहले मृतक युवक से मारपीट की थी।

Labels:

अतिक्रमण मुक्त बीकानेर में आज यहां पहुंचे पीले पंजे के साथ

बीकानेर बुलेटिन



शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से संभागीय आयुक्त की पहल पर नगर निगम व नगर विकास न्यास की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पिछले दो माह से की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को गंगानगर रोड पर सड़कों पर किये गये अतिक्रमण पर पीला पंजा चलाया गया। बताया जा रहा है कि अभियान के दौरान सड़क के किनारे रखे अस्थाई थड़ी गाड़े वालों के अलावा दुकानों के आगे बनी अस्थाई चौकियों पर भी बुलडोजर चलाया गया। अभियान के तहत व्यापारियों ने विरोध भी किया। किन्तु निगम दस्ते ने एक न सुनी। जानकारी मिली है कि पूर्व में निगम व नगर विकास न्यास की टीम की ओर से अतिक्रमण वाले स्थलों का चिन्हीकरण कर हिदायतें दी गई थी। अतिक्रमण हटाएं जाने के समय निगम के होमगार्डस भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Labels:

REET 2022: पहली पारी में 6 हजार 99 और दूसरी में 10 हजार 795 परीक्षार्थी रहे उपस्थित, रविवार को भी दो पारियों में होगी परीक्षा

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 23 जुलाई। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के तहत शनिवार को पहली पारी में 6 हजार 99 तथा दूसरी पारी में 10 हजार 795 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वहीं दोनों पारियों में क्रमशः 1 हजार 462 तथा 1 हजार 176 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) पंकज शर्मा ने बताया कि पहली पारी में कुल 7 हजार 561 तथा दूसरी पारी में 11 हजार 971 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। शनिवार को पहली पारी में 22 और दूसरी पारी में 31 केन्द्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई।

उन्होंने बताया कि रविवार को दूसरे दिन भी दो पारियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा क्रमशः 44 और 39 केन्द्रों पर होगी। पहली पारी प्रातः 10 से 12.30 तथा दूसरी दोपहर 3 से सायं 5.30 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। इसके बाद आने वाले परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Labels:

बेटी से छेड़छाड़ करने पर पुलिस से की शिकायत, बदलें में पिता की हत्या

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिले के महाजन थाना इलाके में एक बाप ने अपनी बेटी के साथ छेड़छाड़ के बारे में पुलिस को शिकायत क्या कर दी, बदमाशों ने उसकी जान ही ले ली। न सिर्फ पिता की हत्या कर दी गई बल्कि लड़की की मां को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसका पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार महाजन के मनोहरिया थाना क्षेत्र में रहने वाले गुलाम की बेटी के साथ कुछ युवक छेड़छाड़ कर रहे थे। उसने पुलिस को शिकायत कर दी। इस पर पुलिस ने युवकों को धारा 151 के तहत पाबंद कर दिया। मामला यहां शांत होने के बजाय बढ़ गया। बदमाशों ने गुलाम के घर पर ही हमला बोल दिया। पुलिस को शिकायत करने का बदला लेने पहुंचे युवकों ने माता-पिता दोनों के साथ मारपीट की। इसमें गुलाम को इतनी गंभीर चोट लगी कि मौत हो गई। बाद में जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। अब मोर्चरी पर एकत्र हुए लोग हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
पहले दर्ज कराई झूठी एफआईआर
एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि उस्मान पुत्र शरीफ खान बच्चियों के साथ गलत हरकत कर रहा था। इस पर गुलाम ने उसे डांटा था। इस पर उस्मान ने गुलाम के खिलाफ थाने में शिकायत कर दी। राजीनामे का प्रयास किया लेकिन बदला लेने की धमकी दी। इस पर 23 जुलाई की रात उस्मान, जुल्फिकार, नवाब, कुरेशां, मुनसब, काले खान व चार पांच अन्य लोगों ने घर पर सो रहे गुलाम और उसकी पत्नी गोगी पर हमला कर दिया। गुलाम पर गैंची, कुल्हाड़ी और भेड़ के बाल कतरने वाली कैंची से वार किया। इस दौरान गुलाम के बच्चे नूरजहां, हमीदां व अलादित्ता ने बीच बचाव किया तो उन पर भी वार किया। उन्हें भी चोटें आई है।
अब गिरफ्तारी के प्रयास
पुलिस ने हत्या की जानकारी मिलने के बाद से आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास शुरू कर दिए। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के बाद इन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं पोस्टमार्टम शनिवार दोपहर करीब एक बजे हुआ, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Labels:

एक हजार 811 स्कूलों के 1 लाख 14 हजार 709 विद्यार्थियों को दी गुड और बैड टच की जानकारी

बीकानेर बुलेटिन



जिला कलक्टर की पहल पर लगातार चौथे सप्ताह आयोजित हुए कार्यक्रम

बीकानेर, 23 जुलाई। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर जिले में चल रहे शक्ति अभियान के तहत शनिवार को जिले के 1 हजार 811 स्कूलों के 1 लाख 14 हजार 709 विद्यार्थियों को गुड टच बैड टच और माहवारी स्वच्छता प्रबंधन की जानकारी दी गई।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने बताया कि अभियान के तहत स्कूलों की प्रार्थना सभाओं के दौरान दोनों विषयों के बारे में बताया गया। मास्टर ट्रेनर्स ने अच्छे और बुरे स्पर्श के अंतर और असहज स्पर्श होने की स्थिति में चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर तत्काल सूचना देने के बारे में जागरुक किया। इसी प्रकार माहवारी की भ्रांतियों से दूर रहने और इस दौरान स्वच्छता प्रबंधन की आवश्यकता की जानकारी दी।
हर ब्लॉक में हुए कार्यक्रम
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार को खाजूवाला के 246 विद्यालयों में 10 हजार 876, कोलायत के 439 स्कूलों में 24 हजार 345, लूणकरणसर के 305 स्कूलों में 26 हजार 263, नोखा के 176 स्कूलों में 12 हजार 744, पांचू के 279 स्कूलों में 25 हजार 372 तथा श्रीडूंगरगढ़ के 366 स्कूलों में 16 हजार 109 विद्यार्थियों को दोनों विषयों के बारे में बताया गया।
महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन ने बताया कि अभियान के तहत 9 जुलाई को 76 हजार 924 तथा 16 जुलाई को 1 लाख 23 हजार विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक स्कूल में कम से कम चार बार यह कार्यक्रम होंगे।

रीट परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन की व्यवस्थाएं रहीं प्रभावी, ठहरने और भोजन सहित प्रत्येक व्यवस्था को परीक्षार्थियों ने सराहा

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, 23 जुलाई। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के लिए बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी व्यवस्थाएं की गई। रेलवे स्टेशन के मुख्य और पिछले प्रवेश द्वार के पास एवं रोडवेज बस स्टैण्ड पर शामियाना लगाकर परीक्षार्थियों के ठहरने का बंदोबस्त किया गया। तीनों स्थानों पर परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क भोजन, गद्दे, कूलर, पेयजल व्यवस्था के साथ सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती की गई। इन स्थानों पर हैल्पडेस्क स्थापित किए गए हैं, जिनके माध्यम से परीक्षार्थियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के प्रयास किए गए। जिला कलक्टर भवगती प्रसाद कलाल ने शुक्रवार देर रात इन स्थानों का निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाएं देखी। वहीं एचसीएम रीपा के अतिरिक्त निदेशक अरुण प्रकाश शर्मा ने शनिवार को इन अस्थाई ठहराव स्थलों का सतत निरीक्षण किया और आवश्यक फीडबैक लिया।


परीक्षार्थियों ने भी व्यवस्थाओं को सराहा
जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं को बाहर से आने वाले सभी परीक्षार्थियों ने सराहा और मुख्यमंत्री, राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन का आभार जताया। हिसार से परीक्षा देने आए भूपेन्द्र सिंह और श्रीगंगानगर के सुरेश कुमार सहित चूरू, लूणकरनसर, सूरतगढ़ सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए परीक्षार्थियों ने भोजन को गुणवत्तायुक्त बताया और सभी व्यवस्थाओं की सराहना की।

Labels:

REET 2022 में नकल की फिराक मे 3 लोगों को बीकानेर पुलिस ने दबोचा

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। रीट परीक्षा में इस बार फिर बीकानेर में नक़ल करवाने की कोशिश की गई। जिला पुलिस की सतर्कता से परीक्षा शुरू होने से पहले नकल गिरोह के तीन सदस्यों को धर लिया। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया की एसएसपी अमित कुमार बुढ़ानिया, डीएसटी प्रभारी महेंद्र दत्त शर्मा और जेएनवीसी एसएचओ महावीर बिश्नोई व साइबर सेल के हेड कॉन्स्टेबल दीपक यादव की सतर्कता से अबतक तीन व्यक्तियों को पकड़ा है, जो अभियर्थियों को नकल करवाने की फ़िराक में थे। पकडे गए युवक का नाम दिनेश कुमावत व प्रदीप चौधरी है।  अन्य एक जैसलमेर से है, इनसे ब्ल्यूटूथ व कैमरा अन्य डिवाइस बरमाद की गई है।


Labels: