Saturday, September 24, 2022

गंगाशहर के युवाओं का विशाल भण्डारा कल करणी माता के चरणों मे, यातायात में बदलाव, डीजे पर पाबंदी

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। नवरात्रि में बीकानेर में लगने वाले श्रीकरणी माता जी मंदिर, देशनोक में दर्शन के लिए जाने वाले पद यात्रियों के लिए श्री करणी सेवा संस्थान, गंगाशहर की ओर से 25/09/2022 को पलाना से दो किलोमीटर पहले शिविर लगाया जाएगा,इसमें विशाल भंडारा,चाय, पानी,मेडिकल की सेवा दी जाएगी। अध्यक्ष महेश पाणेचा ने बताया कि महर्षि गौतम चौक से शनिवार को सेवादार रवाना हो गये है। युवाओं में पिछले दो सालों यात्रा ना होने के कारण इस बार भारी उत्सह है। ये लगातार 13 वां विशाल भण्डारा होगा।


प्रशासन ने यात्रा भार देखते बदला रास्ता

कल अमावस्या है और परोसो सोमवार से नवरात्रि लग रहे है। जहां पर कल शाम से लेकर सोमवार सुबह तक बड़ी संख्या में मां करणी के भक्त पैदल पहुंचेगे। कोरोना के बाद अब पहली बार यह यात्रा हो रही है। जिसको लेकर पुलिस विभाग भी एक्टिव है। पैदल जाने वाले भक्तों की सुरक्षा के मद्देनजर बीकानेर से देशनोक जाने वाले रास्ते को वाहनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। यह मार्ग परिवर्तन 25 सितम्बर की दोपहर 12 बजे से 26 सितम्बर की सुबह 4 बजे तक किया गया है। बीकानेर से नोखा की और जाने वाले वाहन बीकानेर उदयरामसर-बरसिंहसर-लालमदेसर-पिथरासर-जांगलू- - भामटसर होते हुए नोखा जाएगें। वहीं नोखा से बीकानेर आने वाले वाहनों के लिए भी यही रास्ता रहेगा। नोखा से नापासर जाने वाले वाहनों के लिए नोखा-हिम्मटसर - काकड़ा - जसरासर - नापासर को मार्ग रहेगा। इस सम्बंध में पुलिस ने सेवा करने वाली संस्थाओं से भी आग्रह किया है कि हाईवे से करीब 25 दूर अपने टैंट लगाए ताकि पदयात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो और जाम की स्थिति ना बनें। इस दौरान डीजे साउण्ड पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Labels:

स्टूडियो से कम्प्यूटर, प्रिंटर और मशीन चोरी, तो घर में सोने-चांदी के जेवरात किए पार

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है। शहरी और ग्रामीण दोनों ही एरिया में चोरियां हो रही है। बीते चौबीस घंटे में नोखा और कोलायत दोनों कस्बों में चोरी हुई है। जिससे लाखों रुपए के जेवरात के साथ कम्प्यूटर सामान पर हाथ साफ किया गया।

कोलायत में देर रात मुख्य बाजार में चोरों ने लाखों रुपए का सामान पार कर लिया। चोरों ने शर्मा स्टूडियो का ताला तोड़कर वहां से कंप्यूटर,सीपीयू, प्रिंटर,लेमिनेशन मशीन सहित लाखों का सामान ले गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिंगर प्रिंट लिए जा रहे हैं, सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

उधर, नोखा कस्बे में भी चोरी की बड़ी वारदात हुई है। देर रात वार्ड नंबर 12 में सीताराम शर्मा के घर में चोरों ने दो कमरों में अलमारियों में रखे सोने चांदी के जेवरात के साथ नगदी पार कर ली। मकान मालिक सीताराम ने बताया कि जिस वक्त वारदात हुई उस वक्त सभी घर पर ही सो रहे थे। रात करीब साढ़े बारह बजे छत पर कमरे में सो रहा था। सीताराम ने बताया कि रात करीब साढ़े बारह बजे बाथरूम के लिए उठा उस समय तक ऐसी कोई वारदात नहीं हुई थी। आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कोई वारदात दिखाई नहीं देती। चोर रसोई से होते हुए घर में घुसे और कमरों में आलमारी तोड़कर सामान लेकर पार हो गए। करीब 50 भरी सोने के आभूषण चोरी हुए हैं। नोखा पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Labels:

बीकानेर:गौ पुष्टि महायज्ञ में दी 21 हजार आहूतियां, 108 दीपक से हुई गौ माता की महाआरती

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। प्रदेश में भयावह प्रसार कर चुकी लंपी महामारी से त्रस्त गौवंश की सेवा में गौभक्त तन मन धन से लगे हुए है। छोटी काशी बीकानेर के उपनगर धर्मधरा गंगाशहर के युवा भी खाटू श्याम गौ सेवा मंडल ओर युवा गौ सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में बिना दिन रात देखे सेवा कार्य में अनवरत लगे हुए है,, समिति के मनीष ओझा ने बताया कि करपात्री धाम से श्री धरानंद सरस्वती जी महाराज की प्रेरणा से समिति द्वारा गौपुष्टि महायज्ञ  का आयोजन कर भगवान रुद्र से गौवंश के कष्ट दूर करने हेतु प्रार्थना की गई।

यज्ञाचार्य पंडित गोपाल पाणेचा द्वारा सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञकार्य किया गया, ईसके उपरांत महंत विमर्शा नंद जी के सानिध्य में 108 दीपक से महा गौ आरती की गई।

इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा से सुमन छाजेड़, युवा मोर्चा से गोविन्द सारस्वत,भाजपा महामंत्री शिखरचंद डागा , मगाराम नाई, कमल गहलोत, एवं राजस्थान विप्र कल्याण बोर्ड से राजकुमार किराडू ओर शिव दल से युवा समाज सेवी हेमंत कातेला, नीतीश गौड़ विकास शर्मा, पवन शर्मा, उपस्थित रहे ।।
समिति से मनीष औझा,धनपत मारू,  नवरत्न उपाध्याय,
रॉयल बन्ना, भजनलाल, राजकरण, अजीत चौधरी, कमल नाई, हुनेश, रोहित, नवीन, कमल, माणकचंद, अशोक उपाध्याय, भगवान उपाध्याय, सचिन, ललित, प्रदीप, प्रकाश सोनी, श्याम  सोनी, महावीर, राकेश, आदि लगातार सेवा कार्य में लगे हुवे है।

Labels:

मेले में घायल युवक ने तोड़ा दम

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। 20 सितंबर को नाल एयरपोर्ट के पास हुई मोटरसाईकिल की आमने-सामने की भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल हुए युवक कल देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गेमना पीर के मेले से लौटते समय बाइक की आमने सामने की भिड़ंत में रामपुरा के गली नंबर 13 के रहने वाले युवक शम्शूदीन पुत्र मोइनुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल बांद्रा बास निवासी जाकिर हुसैन गुर्जर पुत्र सलीम गुर्जर पिछले 20 सितंबर से ट्रॉमा सेंटर के रेड लाइट एरिया वार्ड में भर्ती था। जाकिर ने कल देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया
है।

Labels:

बीकानेर जिले में चल रहा है अवैध कारोबार, छह थानों की पुलिस ने मारी रेड, पाँच जगह दी दबिश

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर के खाजूवाला में अवैध हथकड़ शराब की भटि्टयां बढ़ती जा रही है। जिस गति से पुलिस अवैध भटि्टयों को जब्त कर रही है, उससे ज्यादा गति से नई जगह भट्टियां लग रही है। छह थानों की पुलिस ने एक साथ छापेमारी करके पांच जगह से ऐसी भटि्टयां नष्ट की है, जहां अवैध रूप से शराब बनाई जा रही थी। RPS जयप्रकाश बेनीवाल के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिसमें आबकारी व पूगल पुलिस की मुख्य भूमिका रही।

पुलिस व आबकारी टीम ने रावत व कटक आबादी, सुखदेवपूरा, 820 आरडी, 4 आरएम में एक साथ दबिश देकर नौ सौ लीटर शराब बनाने की सामग्री नष्ट कर दी। इसके अलावा वहां बनी 16 लीटर अवैध हथकड़ शराब जब्त की गई। पुलिस ने 5 जनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आबकारी अधिकारी निरोधक दल जोन बीकानेर अरविंद प्रताप सिंह भी कार्रवाई में शामिल थे। खाजूवाला, पूगल, लूणकरणसर, नोखा, बीकानेर शहर व बीकानेर ग्रामीण सहित पूगल पुलिस का जाब्ता इस दौरान सक्रिय रहा।

संभागभर में है भटि्टयां

बीकानेर संभाग के कई एरिया में अवैध रूप से शराब बनाने का काम होता है। इसमें बीकानेर के श्रीकोलायत के कुछ गांवों के अलावा खाजूवाला, पूगल में भी इस तरह की भटि्टयां है। इसके अलावा संभाग के हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अवैध शराब बनती है।

Labels: