Monday, July 25, 2022

कल इन क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बीकानेर में ट्रांसफार्मर का स्थान बदलने व पेड़ की टहनियों की कटाई के लिए 26 जुलाई को विधुत आपूर्ति सुबह 06.00 से 08.30 बजे तक बाधित रहेगी। इस दौरान रिजर्व पुलिस लाईन,रानीसर बास,विवेक नगर,विद्युत थाना,एमएस कालेज,पंजाब गिरान मौहल्ला,चांदनी होटल,पुलिस लाईन रोड, गिन्नाणी एरिया,बागवानों का मौहल्ला, रामपुरिया आईस फेक्ट्री, चौखूंटी,नगर निगम स्टोर,कमला कॉलोनी,नूरानी मस्जिद,सांसी मौहल्ला, विनोवा बस्ती, हुसैन मस्जिद, बडी जसोलाई, रामदेव मंदिर, प्रकाशनाथ मेडी, कुचीलपुरा, फड बाजार, मेन रोड, रोशनी घर चौराहा, हैड पोस्ट ऑफिस, कमला कॉलोनी, गेरसरियों का मौहल्ला, रोशनीघर चौराहा, नत्थू की टाल, हरिजन बस्ती, बडी गुवाड, पंवार सर कुआं, महिला मण्डल स्कूल, केसर देसर कुंए के पास,अगुना चौक,निगम स्टोर के पीछे एफसीआई गोदाम, इन्द्रा कॉलोनी,भुटटों का कुआं, इन्द्रा कॉलोनी, फतीपुरा, उरमूल सर्किल,सादूल स्पोर्ट्स स्कूल,सुभाषपुरा,अमरसिंह पुरा,चूना भटटा,शिव मंदिर के पीछे, नैनों का मस्जिद,माता का मंदिर, लाल क्वार्टर, राजस्थान पत्रिका के पीछे, एमएस हास्टल के पीछे, कसाईयों का मौहल्ला, विजया बैंक, सुभाषपुरा, शिक्षा विभाग, रजिस्ट्रार ऑफिस, लालगढ़ ट्यूबवैल क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी तरह ट्रांसफार्मर के रख-रखाव के लिए सुबह 07.00 से दोपहर 11.00 बजे तक पाटा चौक, सोनगिरी कुआं के आसपास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

Labels:

कारगिल विजय दिवस पर चारों जिलों में शहीदों को अर्पित की जाएगी श्रद्धांजलि, दिया जाएगा हर घर तिरंगा अभियान का संदेश,शहर के प्रवेश द्वार पर तिरंगी रोशनी की सजावट

बीकानेर बुलेटिन


 
बीकानेर, 25 जुलाई। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन के निर्देशानुसार विजय दिवस के अवसर पर मंगलवार को संभाग के चारों जिलों में वर्ष 1947 से अब तक के शहीदों के चित्र एवं पोस्टर्स विद्यालयों, महाविद्यालयों, राजकीय कार्यालयों, चिकित्सालयों, सार्वजनिक स्थानों एवं प्रमुख मार्गों पर लगवाए जायेंगे। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर प्रातः 11.11 बजे इन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा।

शहर के प्रवेश द्वारों, बिजली पोल्स पर भी तिरंगी रोशनी की सजावट
विजय दिवस पर मंगलवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले नमन कार्यक्रम में  इस स्वाधीनता दिवस पर अपने घर पर तिरंगा लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 9 से 15 अगस्त तक चलने वाले तिरंगा उत्सव के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष तैयारी की गई है। शहर के सभी प्रवेश द्वारों पर आजादी के अमृत महोत्सव का संदेश देते पोस्टर लगवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर रोड, जैसलमेर, जयपुर रोड सहित सभी मार्गों के प्रवेश स्थल पर तिरंगे व पोल्स पर तिरंगा के रंगों की सजावट कर लोगों को इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शहर के अंदरूनी हिस्सों में भी मुख्य मार्गों पर लगे बिजली के पोल्स को तिरंगी रोशनी से सजाया गया है। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने बताया कि हर घर तिरंगा हर मन तिरंगा के संकल्प के साथ प्रारम्भ किए गए इस अभियान का उददेश्य हर नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम के भाव को और सुदृढ करना है।

Labels:

कई थानों के थानाधिकारी बदले, एसपी योगेश यादव ने जारी किए आदेश,देखे सूची

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने एक आदेश जारी कर 14 पुलिस निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के स्थानान्तरण किये है। इनमें पुलिस निरीक्षक बलवंत राम को महिला पुलिस थानाधिकारी,सुरेन्द्र प्रजापत को पुलिस लाईन,विकास विश्नोई को सदर थानाधिकारी, सत्यनारायण गोदारा को पुलिस लाइन,महेन्द्र दत्त शर्मा को बीछवाल थानाधिकारी,मनोज शर्मा को पुलिस लाईन,अनिल कुमार को महाजन थानाधिकारी,रमेश कुमार को पुलिस लाईन,इन्द्रकुमार को थानाधिकारी जामसर,उपनिरीक्षक मनोज कुमार को थानाधिकारी पांचू,चन्द्रजीत सिंह को थानाधिकारी लूणकरणसर, बलवंत कुमार को थानाधिकारी कोलायत,सुषमा कुमारी को जेएनवसी व सुमन पडिहार को पुलिस लाईन में लगाया गया है।



Labels:

सेना भर्ती (अग्निवीर) 2022- 23 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 25 जुलाई। सेना भर्ती कार्यालय झूझनूं के सभी उम्मीदवारों को ज्वाइन इंडियन आर्मी वेबसाइट पर लाग इन करके अपने आवेदन स्थिति की जांच करने की सलाह दी गई। सेना भर्ती निदेशक कर्नल अमित शर्मा ने बताया  कि सेना भर्ती (अग्निवीर) 2022- 23 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई है। ऐसे में सभी उम्मीदवार यह जांच लें कि उनका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो गया है और उनके विरुद्ध कोई सत्यापन लंबित नहीं है अन्यथा आवेदन अंतिम समय में खारिज हो सकता है।

Labels:

सीसीटीवी कैमरे में कैद आरोपी, एटीएम में सेंधमारी का प्रयास करने वाला 24 घँटे में पहुँचा हवालात

बीकानेर बुलेटिन



जैसलमेर राेड पर डूडी पंप के पास आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम काे एक युवक ने ताेड़ने का प्रयास किया। देर रात हुई घटना की सूचना मिलते ही नयाशहर पुलिस माैके पर पहुंची। सायरन बजने पर आराेपी माैके से फरार हाे गया। गनीमत यह रही है कि वह एटीएम मशीनें के नीचे का गेट नहीं ताेड़ पाया। नयाशहर थाने के एसआई रणवीरसिंह ने बताया कि सवा एक बजे सूचना मिलने पर पुलिस टीम माैके पर पहुंची।

एटीएम में चोरी का प्रयास करने के आरोपी को नयाशहर पुलिस ने 24 घँटे में दबोच लिया है। आरोपी की पहचान अंबेडकर कॉलोनी निवासी सीताराम नायक पुत्र रामेश्वर राम के रूप में हुई है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी की तलाश में कांस्टेबल रामेश्वर विश्नोई की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रामेश्वर ने आरोपी का पता लगाकर उसे करमीसर में धर दबोचा। फिर थाने पर सूचना दी। जिस पर पुलिस टीम मौके पर जाकर आरोपी को थाने ले आई। 



Labels:

वंचित व पिछड़े वर्ग के अल्पसंख्यक बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर न्यूज:तहरीक राहे सुलूक, बीकानेर द्वारा संचालित फैजाने गौसे आजम कोचिंग क्लासेज जो वंचित व पिछड़े वर्ग के अल्पसंख्यक बच्चों के लिए निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा

तहरीक राहे सुलूक, बीकानेर द्वारा संचालित फैजाने गौसे आजम कोचिंग क्लासेज जो वंचित व पिछड़े वर्ग के अल्पसंख्यक बच्चों के लिए निःशुल्क प्रतियोगी परिक्षाओं जैसे एलडीसी, शिक्षक भर्ती परिक्षाएं, आरएएस, स्टेनोग्राफर आदि की तैयारी करवाई जाती है संस्था को एलडीसी बैच के लिए अंतिम दिनांक 25 जुलाई तक 464 फार्म प्राप्त हुए हैं राहे सुलूक के परीक्षा नियंत्रक सिराजुद्दीन कुरैशी ने बताया कि इन सभी स्टूडेंट्स की दिनांक 31-07-2022 को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा !और मेरिट में आने वाले 80 विद्यार्थियों को कोचिंग में प्रवेश दिया जाएगा। पहले आओ, पहले पाओ

Labels:

बीकानेर के 621 वरिष्ठ नागरिक ट्रेन से व 69 हवाई जहाज से करेंगे तीर्थ यात्रा, जिला कलक्टर ने तीर्थ यात्रा योजना की लॉटरी निकाली

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 25 जुलाई। राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग की ओर से राज्य के वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुुल्क तीर्थयात्रा हेतु वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की लॉटरी सोमवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में निकाली गई।

जिला कलक्टर कलाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में कम्प्यूटर के जरिए लॉटरी निकाली। देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओ.पी.पालीवाल ने बताया कि रेल मार्ग से यात्रा करने वाले 621 यात्रियों तथा हवाई यात्रा करने वाले 69 लोगों की लॉटरी निकाली गई। मुख्य सूची के बराबर ही प्रतीक्षा सूची भी निकाली गई।

पालीवाल ने बताया कि बीकानेर जिले से 1577 आवेदन के जरिये 2538 बुजुर्गों ने रेल के जरिये तीर्थ यात्रा की इच्छा जाहिर की थी। जबकि हवाई यात्रा के लिए 999 आवेदन के जरिये 1552 बुजुर्गों ने इच्छा जताई थी। लॉटरी की सूची https//edevasthan.rajasthan.gov.in/Forms/Home.aspx पर उपलब्ध है।

पालीवाल ने बताया कि रेल के जरिये रामेश्वरम-मदूरई,जगन्नाथपुरी, तिरूपति, द्वारकापुरी- सोमनाथ, वैष्णोदेवी -अमृतसर , प्रयागराज - वाराणसी, मथुरा - वृंदावन , सम्मेद शिखर - पावापुरी , उज्जैन - ओंकारेश्वर , गंगासागर (कोलकाता) , कामाख्या (गुवाहाटी) , हरिद्वार - ऋषिकेष , बिहार - शरीफ बेलनकानी चर्च (तमिलनाडू) तथा हवाई जहाज के जरिए पशुपतिनाथ - कांठमाडू (नेपाल) की यात्रा करवाई जाएगी । यदि आवेदक की आयु 70 वर्ष से अधिक है तथा जीवनसाथी के साथ यात्रा नहीं कर रहा है तो वह अन्य व्यक्ति को सहायक के रूप में ले जा सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदक व उसके जीवनसाथी (दोनों ) की आयु 75 वर्ष के अधिक है तो उन्हें एक सहायक ले जाने हेतु आयुक्त देवस्थान विभाग द्वारा अनुमति दी जा सकेगी ।
 लॉटरी प्रकिया में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीत्या के , डी.वाई.एस.पी गिरधारी लाल,  सहायक निदेशक पर्यटन विभाग कृष्ण कुमार, सीएमएचओ डॉ बी.एल.मीणा, जे.डीडीआ.आईटीसी सत्येन्द्र राठौड़ आदि मौजूद रहे।

Labels:

व्यवसायी से फोन पर एक लाख की फिरौती मांगने वाला राहुल कुछ घँटे में ट्रेस

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर के नोखा के एक व्यवसायी से एक लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक जने को दस्तयाब कर जांच-पड़ताल करने में जुटी है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशन में पुलिस ने आरोपी को ट्रेस करते हुए उसको नोखा के सुरपुरा से दस्तयाब किया है। आरोपी की पहचान राहुल पुत्र रामकुमार जाट के रूप में हुई बताई जा रही है। इस मामले में बीकानेर डीएसटी व साइबर सैल की अहम भूमिका रही है। बता दें कि पिछले कई दिनों से बीकानेर की पुलिस साइबर सैल की मदद से अपराध व अपराधियों पर अपना शिकंजा कस रही है।

Labels:

शिक्षा मंत्री ने किया कक्षा कक्षों एवं जल मंदिर का किया उद्घाटन, विद्यार्थी जंक फूड से दूर रहें तथा संयमित दिनचर्या अपनाएं-डॉ. बी. डी. कल्ला

बीकानेर बुलेटिन




राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सादुलगंज में आयोजित हुआ कार्यक्रम

बीकानेर, 25 जुलाई। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सादुलगंज में दो कक्षों एवं जल मंदिर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं तथा स्कूलों में सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इसमें भामाशाहों का सहयोग भी सराहनीय है। दानदाताओं का यह सहयोग दूसरों के लिए प्रेरणादाई है।उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन का आधार है तथा प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, सरकार इसके लिए संकल्पबद्ध है। राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में अनेक निर्णय लिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा विद्यार्थियों के हित में बजट घोषणा 2022 में हजारों माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किया है। जिले में भी नए स्कूल और इन स्कूलों में आवश्यकता के अनुसार नए संकाय खोले जा रहे हैं। इस अवसर पर डॉ कल्ला ने विद्यालय के विद्यार्थियों से संवाद किया तथा उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों से गणित आधारित प्रश्न भी पूछे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि विद्यार्थी जंक फूड से दूर रहें तथा संयमित दिनचर्या अपनाएं। 

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुनील बोड़ा ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए राज्य सरकार द्वारा ब्रिज कोर्स तैयार किया गया है। उन्होंने राज्य सरकार की बालगोपाल योजना के बारे में बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार आचार्य ने विद्यालय की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर भामाशाह अंकित मित्तल, आशा भाटिया, निशिता सुराणा, रामा देवी, सुशीला पुरोहित को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पार्षद मनोज कुमार, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्राशि) भंवर लाल शर्मा, रमेश अग्रवाल, वल्लभ कोचर, भूराराम भादू, सरिता पिंजानी, शांति आचार्य, राजेंद्र व्यास, गोविंद कुमार जोशी, मीनाक्षी खत्री, भावना माकड़ तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया। 
विकास कार्यों में इनका रहा सहयोग
विद्यालय में करवाए गए विकास कार्यों में बीकानेर राउंड टेबल इंडिया संस्था द्वारा दो कमरे बनवाए गए हैं। वहीं आशा भाटिया, प्रधानाचार्य दिनेश कुमार आचार्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सादुल गंज के समस्त स्टाफ, सेवानिवृत्त अध्यापिका रामा देवी एवं सुशीला पुरोहित, शांता शर्मा, मस्ताना मंडल बीकानेर, रोटरी क्लब बीकानेर आध्या के सहयोग से लगभग 2 लाख रूपए की लागत से जल मंदिर बनवाया गया है।

Labels:

बीकानेर के हवाला कारोबारियों में मचा हड़कंप

बीकानेर बुलेटिन

-:मुकेश पूनिया:-




बीकानेर। करोड़ो रूपये जाली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद बीकानेर के हवाला कारोबारियों में हड़कंप सा मचा हुआ है। पुलिस के मुताबिक जाली नोट माफियाओं ने देशभर के महानगरों में अरबों रूपये के जाली नोट हवाला के जरिये ही सप्लाई किये है। ऐसे में पुलिस ने यहां हवाला कारोबारियों को डिटेन करना शुरू कर दिया है। इनमें कृषि उपज मंडी के कई हवाला कारोबारियों को रडार में भी ले लिया गया है। जानकारी में रहे कि गिरफ्त में आये जाली नोट माफियाओं का सरगना चंपालाल उर्फ नवीन सारस्वत यहां कृषि उपज मंडी में हवाला करोबार करने वाले एक नामी परिवार का सदस्य है। सरगना का सगा भाई नोटबंदी के दौर में यहां बीछवाल थाने में चार करोड़ की हवाला राशि हड़पने के बाद मामले पकड़ा गया था। इसकी भनक लगने के बाद बीकानेर शहर समेत गंगाशहर, बड़ा बाजार, कृषि उपज मंडी, फड़ बाजार, जस्सूसर गेट के अंदर, श्रीडूंगरगढ़, नोखा और लूणकरणसर के हवाला कारोबारियों में जबरदस्त हड़कंप सा मचा हुआ है। चौंकाने वाली खबर तो यह मिली है कि पुलिस की रडार से बचने के लिये ज्यादात्तर हवाला कारोबारी अपने सियासी आकाओं के ठिकानों पर जाकर छूप गये है। वहीं पुलिस के आला अफसरों ने संकेत दिये है कि मामला करोड़ों रूपये के जाली नोटों से जुड़ा होने के कारण अब सैंट्रल ऐजेंसिया भी अलर्ट हो चुकी है। ऐसे में संभावना है कि जल्द ही बीकानेर के हवाला कारोबारियों पर बड़ी कार्यवाही होगी। जानकारी में रहे कि बीकानेर लंबे समय से हवाला करोबार का हॅब बना हुआ है। यहां दर्जनों की तादाद में ऐसे हवाला कारोबारी है जो दिखावे के तौर पर वायदा कारोबार करते है लेकिन सीधे तौर पर उनके तार हवाला कारोबार से जुड़े हुए है।


Labels:

विवाहिता ने फांसी लगा कि आत्महत्या

बीकानेर बुलेटिन



बच्चा नहीं होने से परेशान विवाहिता द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ थाने में मृतका के पति सुशील नट ने मर्ग दर्ज करवायी है। घटना 24 जुलाई यानि कल सुबह 10 बजे के आसपास प्रार्थी के घर की है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी पत्नी भगवती को बच्चा नहीं हो रहा था। जिसके चलते वह परेशान थी और इसी के चलते सुबह 10 बजे के करीब चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels:

द्रौपदी मुर्मू बनीं देश की 15वीं राष्ट्रपति, बोलीं- मेरे लिए जनता का हित सर्वोपरि, CJI ने दिलाई शपथ

बीकानेर बुलेटिन



द्रौपदी मुर्मू को देश की 15वीं राष्ट्रपति के तौर पर चीफ जस्टिस एनवी रमना ने शपथ दिलाई। वह देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति हैं। सुबह सवा 10 बजे द्रौपदी मुर्मू ने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद की शपथ ली। उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई।

पढ़िए शपथ ग्रहण के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भाषण

"मैं जिस जगह से आती हूं, वहां प्रारंभिक शिक्षा भी सपना होता है। गरीब, पिछड़े मुझे अपना प्रतिबिंब दिखाते हैं। मैं भारत के युवाओं और महिलाओं को विश्वास दिलाती हूं कि इस पद पर काम करते हुए उनका हित मेरे लिए सर्वोपरि रहेगा।

संसद में मेरी मौजूदगी भारतीयों की आशाओं और अधिकारों का प्रतीक है। मैं सभी के प्रति आभार व्यक्त करती हूं। आपका भरोसा और समर्थन मुझे नई जिम्मेदारी संभालने का बल दे रहा है।

मैं पहली ऐसी राष्ट्रपति हूं जो आजाद भारत में जन्मी। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने भारतीयों से जो उम्मीदें लगाई थीं, उन्हें पूरा करने का मैं पूरा प्रयास करूंगी।

राष्ट्रपति के पद तक पहुंचना मेरी निजी उपलब्धि नहीं है, यह देश के सभी गरीबों की उपलब्धि है। मेरा नॉमिनेशन इस बात का सबूत है कि भारत में गरीब न केवल सपने देख सकता है, बल्कि उन सपनों को पूरा भी कर सकता है।'

इससे पहले वो राष्ट्रपति भवन पहुंचीं, यहां उन्होंने रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी से मुलाकात की। दोनों ने मुर्मू को बधाई दी। राष्ट्रपति भवन के लिए निकलने से पहले राजघाट पहुंचकर उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी थी।

Labels: