Friday, November 25, 2022

फाईनेंस कर्मचारी से लुट, मोटरसाईकिल चोरी व महिला से पर्स छीनकर भागने के तीनो आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। एसपी योगेश यादव के निर्देश पर JNVC पुलिस थाना की बड़ी कार्यवाही की है। JNVC पुलिस ने एक ही दिन में चोटी और लूट के 3 आरोपियों को दबोचा है। आटोपी पर्स व मोबाईल लूट नकबजनी और मोटरसाईकिल चोरी को अंजाम देते थे। साथ ही चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। इस कार्यवाही में ASI ओमप्रकाश सीगड़, हेड कांस्टेबल रोहिताश भाटी, DST के दीपक यादव की भूमिका रही । आरोपी शुभम अरोड़ा पुत्र राकेश अरोड़ा निवासी मुक्ताप्रसाद कॉलोनी, बृजलाल पुत्र सोहनलाल कुम्हार उम्र 26 साल निवासी 19पीटीडी रायसिंहनगर पीएस समेजा कोठी जिला गंगानगर, दीपेन्द्रसिंह उर्फ दीपू उर्फ दीपेन्द्र पुत्र आसवीरसिंह राजपूत निवासी सीएडी कॉलोनी पीएस जेएनवीसी बीकानेर से गिरफ्तार किए गए है।

घटित वारदाते जिनमें आरोपियों को ट्रेस किया गया 

वारदात नम्बर 01 :- दिनांक 21.11.2022 को श्रीमति पूजा कंवर नर्सिंग अधिकारी राजनगर बीकानेर इन्दा कॉलोनी डिस्पेन्सरी मे कार्यरत है डिस्पेन्सरी से अपने घर जा रही थी घर के आगे पहुंची तब पीछा कर रहे मोटरसाईकिल पर सवार अज्ञात मुल्जिम बैग व मोबाईल व अन्य दस्तावेज छीनकर भाग गये। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश कर मुल्जिम शुभम अरोड़ा पुत्र राकेश को गिरफतार किया गया ।

वारदात नम्बर 02 :- दिनांक 26.09.2022 को श्री मनीष वर्मा के जयपुर रोड स्थित दुकान के अन्दर खड़ी की हुई मोटरसाईकिल चोरी हो गई जिस पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश कर मुल्जिम बृजलाल पुत्र सोहनलाल को गिरफ्तार किया और चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की गई ।

वारदात नम्बर 03 :- दिनांक 05.05.2022 को फाईनेंस कम्पनी कर्मचारी अमीर खान के साथ नापासर रोड पर लूट व मारपीट की गई जिस पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश की गई व अपराध में शामिल अंतिम आरोपी दीपेन्द्रसिंह काली पहाड़ी को गिरफ्तार किया गया ।


Labels:

कैंपर गाड़ी की टक्कर से घायल युवक ने तोड़ा दम

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बीकानेर के गजनेर रोड पर बिना नंबर की कैंपर गाड़ी की टक्कर से गंभीर रूप से घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक के भाई जामसर हाल करमीसर निवासी रजत नायक पुत्र भंवरलाल ने अज्ञात कैंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि मृतक शुभम करमीसर तीराहे से डूडी पंप गजनेर रोड की तरफ जा रहा था। इस दौरान बिना नंबर की कैंपर गाड़ी ने उसके भाई को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात कैंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Labels:

युवाओं को स्वरोजगार का अवसर, ऋण की अधिकतम सीमा 15 लाख रूपये

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। राज्य सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार के अवसरों में वृद्धि करते हुए निजी क्षेत्र के संयुक्त सहयोग से रियायती मूल्य पर लघु वाणिज्यिक वाहन उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना शुरू की गई है।

ऐसे हल्के वाणिज्यिक वाहन जिनसे सामान के परिवहन का कार्य किया जाता हो तथा जिसका भार 7500 किलो से अधिक न हो, (इसमें टैक्टर, बस एवं रोड़ रोलर आदि शामिल नहीं होंगे ) उनकी खरीद पर 10 प्रतिशत अथवा 60 हजार रूपये का अनुदान दिया जाएगा। आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए और वह राज्य का मूल निवासी हो। एक परिवार से एक ही व्यक्ति योजना अन्तर्गत पात्र होगा। ऋण की अधिकतम सीमा 15 लाख रूपये है।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए रानी बाजार चोपड़ा कटला स्थित विभाग के स्थानीय कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

Labels:

इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में लगी आग,कार दुकान घर को लिया चपेट में, पांच दमकलें ने पाया आग पर काबू


बीकानेर बुलेटिन



एक छोटी सी गलती एक परिवार को भारी पड़ गई। दरअसल घटना बीती रात को रामपुरा बस्ती गली नंबर दो में हुई। जहां इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग ने सुबह तक सबकुछ स्वाहा कर दिया। यहां वार्ड नंबर 38 लगाता है। वार्ड पार्षद सुनील गेदर ने बताया कि रामपुरा गली नंबर दो निवासी तोलाराम कुम्हार के मकान में बीतीरात करीब दो बजे के आसपास आग लग गई। यह आग सुबह होने तक काबू में आई। उन्होंने बताया कि तोलाराम का दो मंजिला मकान है। नीचे एक इलेक्ट्रिक स्कूटी, एक बाइक व एक कार खड़ी थी। परिवार रात को स्कूटी को चार्जिंग में लगाकर भूल गया और नींद में सो गया। जिससे स्कूटी में आग लग गई। इस आग ने स्कूटी को राख करने के बाद पास में खड़ी बाइक व कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। तीनों वाहन जलकर स्वाहा हो गए।

आग यहां थमी नहीं, मकान व बाहर बनी इलेक्ट्रीकल सामान की दुकान को भी अपने चपेट में ले लिया। आग की उठती लपटों को देखकर गली के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मकान के अंदर तोलाराम के परिवार को बाहर निकाला। पार्षद सुनील ने बताया कि इस दौरान तोलाराम का हाथ भी झुलस गया। सूचना पर फायरबिग्रेड के पांच दमकलें मौके पर पहुंची। उन्होंने आग पर काबू पाया। नयाशहर पुलिस थाने के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पार्षद सुनील ने बताया कि इस आग से तोलाराम को करीब तीस से पैतीस लाख रुपए का नुकसान हुआ। साथ ही मकान में जगह-जगह दरारें आ गई है।

Labels:

पानी की डिग्गी में डूबने से दो युवकों की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । दो अलग – अलग थाना क्षेत्रों में पानी की डिग्गी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई । पहला मामला खाजूवाला थाना क्षेत्र के 17 केवाईडी का है । जहां उत्तरप्रदेश हाल खींची ईंट भट्टा 17 केवाईडी निवासी अवधेश पुत्र राजाराम पैर फिसलने से डिग्गी में गिर गया । डिग्गी में पानी गहरा था जिसमें वह डूब गया और मौत हो गई । इसी तरह , गजनेर थाना क्षेत्र में डिग्गी में डूबने से युवक की मौत हो गई । घटना लाखासर खेत की है । जहां गंगापुरा निवासी 30 वर्षीय नरसीराम पुत्र इसरराम डिग्गी से पानी निकाल रहा था । इस दौरान उसक पैस फिसला और डिग्गी में गिर गया । जिससे उसकी मौत हो गई । इस संबंध में मृतक के भाई केशुराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है ।

Labels:

बीकानेर में डकैती की योजना बनाते 6 बदमाश गिरफ्तार, नकली नंबर प्लेट लगी स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में डकैती की योजना बनाते 6 बदमाश को  गिरफ्तार गया है। गिरफ्तार डकैतों से एक अवैध हथियार भी बरामद किया गया है बदमाशों के पास बेसबॉल डंडे, कटर, पेचकस और लाल मिर्च पाउडर, नकली नंबर प्लेट लगी स्कॉर्पियो गाड़ी से अवैध शराब भी बरामद की गई है। संभवतया बीकानेर जिले में कोई बड़ी डकैती करने की योजना बना रहे थे। पूगल थानाधिकारी विकास बिश्नोई के नेतृत्व में ये कार्यवाही की गई कार्रवाई SP योगेश यादव के निर्देशन में ये कार्यवाही की गई है।विकास विश्नोई के अनुसार एक आरोपी पंजाब, चार श्रीगंगानगर व एक खाजूवाला का है। आरोपियों की पहचान 28 केवाईडी खाजूवाला निवासी 18 वर्षीय मुकेश पुत्र केशराराम, खयो वाली ढ़ाब, बोदीवाला थाना क्षेत्र, फाजिल्का, पंजाब निवासी 22 वर्षीय जयप्रकाश पुत्र दिलीप कुमार, गणेशगढ़, चूनावढ़ थाना क्षेत्र, श्रीगंगानगर निवासी 22 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र सतपाल, गणेशगढ़ निवासी 40 वर्षीय जयसिंह पुत्र भादराराम, भागसर, लालगढ़ थाना क्षेत्र, श्रीगंगानगर निवासी 27 वर्षीय मंगलाराम पुत्र मनोहरलाल व भागसर निवासी 31 वर्षीय महेंद्र पुत्र मनोहर लाल के रूप में हुई है।

Labels:

भरे बाजार चेन स्नेचिंग मामले में दो आरोपियों की हनुमानगढ़ से हुई गिरफ़्तारी

बीकानेर बुलेटिन



नयाशहर थाना क्षेत्र में सप्ताहभर पहले - भड़ेबाजार महिला के गले से चेन तोड़ने वाले बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है। पिछले छह दिन से पुलिस आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही थी। बदमाशों की धरपकड़ के लिए एएसपी सिटी अमित कुमार बुड़ानिया के नेतृत्व में दो पुलिस टीम व डीएसटी को लगा रखा था। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने में डीएसटी टीम की मशक्कत काम आई। डीएसटी एएसआइ रामकरण सिंह व साइबर सेल के हेडकांस्टेबल दीपक यादव की मुख्य भूमिका रही। आरोपियों को बीकानेर लाया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। नया शहर थाना क्षेत्र में 18 नवंबर की दोपहर में चूनगरान निवासी
स्कूल‌ की टीचर हिजाब फातिमा पुत्री मासूम हुसैन अपने बेटे के साथ स्कूटी पर दुकान पर सामान लेने गई थी। तभी एक युवक उसके गले से सोने की चेन तोड़ ले गया। घटना को लेकर बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश एवं अधीक्षक योगेश यादव ने सख्ती दिखाई थी। इसके लिए डीएसटी को विशेष हिदायत दी। डीएसटी ने पांच दिन के भीतर ही आरोपियों को दबोच लिया।

Labels:

बीकानेर के वार्ड पांच में आज होगा मतदान, कांग्रेस भाजपा पार्टियों के नेता मैदान में

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर के वार्ड संख्या पांच में शुक्रवार को पार्षद के लिए उपचुनाव होगा। कांग्रेस और भाजपा दोनों के प्रत्याशी मैदान में है, ऐसे में दोनों के लिए ये चुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न बने हुए हैं। दरअसल, बीकानेर में भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड है जबकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है। ऐसे में इस चुनाव को विधानसभा चुनाव से पहले "सेम्पल सर्वे" के रूप में लिया जा रहा है।

इस वार्ड से कांग्रेस की कुसुम पार्षद थी लेकिन सरकारी नौकरी ज्वाइन करने पर उन्होंने पार्षद पद से त्यागपत्र दे दिया था। ऐसे में अब यहां उप चुनाव हो रहा है। भाजपा ने यहां से अब कांता भाटी को प्रत्याशी बनाया जो मुख्य चुनाव में कुसुम से महज 108 वोट से हार गई थी। अब कांता के साथ पार्टी नए सिरे से जुट गई है। कांग्रेस ने यहां से अब कस्तुरी देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस और भाजपा ने गुरुवार को अपना प्रचार रथ तो रोक दिया लेकिन घर घर जाकर दस्तक दी। वोट के लिए दोनों प्रत्याशियों और पार्टियों ने अपना अपना पक्ष रखा।

बीकानेर के भीनासर व आसपास का क्षेत्र इस वार्ड में आता है, जहां सबसे ज्यादा 1225 वोट भी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गंगाशहर भक्तानंद मंदिर पर है। इसके अलावा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बायां भाग भीनासर में एक हजार अस्सी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गंगाशहर भक्तानंद मंदिर केदूसरे भाग में 998, राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय बाया भाग भीनासर में 976, राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय दायां भाग में 769 और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दायां भाग में 758 वोट हैं।

दोनों पार्टियों के नेता मैदान में

उपचुनाव को लेकर हालांकि कोई बड़े नेता मैदान में नहीं उतरे लेकिन संगठन पदाधिकारी पिछले कई दिनों से वार्ड में पहुंच रहे हैं। शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत और शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ लगातार मैदान में है। घर-घर पहुंचकर अपनी पार्टी और सरकार की विशेषता बता रहे हैं। नगर निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित भी प्रचार करने के लिए वार्ड में पहुंची थी।

मतगणना 27 को

नगर निगम वार्ड संख्या पांच के आज हो रहे मतदान की मतगणना 27 नवम्बर को होगी। मतगणना के लिए भी दलों का गठन किया गया है। वार्ड के ईआरओ पंकज शर्मा ने बताया कि 2944 पुरुष और 2862 महिलाएं मतदान करेगी। मतगणना रविवार को दोपहर तक पूर्ण होने की उम्मीद है।

Labels:

पुलिस पर बदमाशों ने किया हमला, गाड़ी को मारी टक्कर, एसएचओ व एक सिपाही घायल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर.पिलानी। नकबजनी के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले में लूणकरनसर एसएचओ व एक सिपाही घायल हो गया। पुलिस ने पीछा कर एक आरोपी को तो दबोच लिया लेकिन तीन बदमाश भागने में सफल हो गए।पुलिस के अनुसार लूणकरणसर पुलिस अधिकारी चन्द्रजीत सिंह के नेतृत्व में टीम नकबजनी के मामले में तीन अपराधियों का पीछा कर रही थीं। पुलिस टीम ने अपराधियों का पीछा करते हुए पिलानी के गांव छापड़ा में आकर आरोपियों की गाड़ी को घेर लिया। अपराधियों ने जान बचाने के लिए पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी। दुर्घटना में पुलिस अधिकारी चन्द्रजीत सिंह एवं चन्द्रपाल घायल हो गए। बाद में लूणकरणसर टीम ने गाडी चालक आरोपी वीरेन्द्र राजपूत निवासी झेरली को गिरफ्तार कर लिया। गाडी में सवार संदीप मील एवं अनिल धाणका निवासी झेरली मौके से भाग निकले। पुलिस के अनुसार लूणकरणसर पुलिस टीम वीरेन्द्र सिंह, संदीप एवं अनिल का एक नकबजनी के मामले में पीछा करते हुए थाना क्षेत्र के गांव छापड़ा पहुंची थीं।

दो दिन पहले गई थी पुलिस पिलानी
एसएचओ चन्द्रजीत सिंह ने बताया कि नकबजनों के बारे में पुख्ता सूचना मिलने पर मंगलवार टीम के साथ वहां गए थे। देररात को पीछा करते समय आरोपियों ने हमला कर दिया। इस संबंध में पिलानी थाने में भी मामला दर्ज किया गया। चारी व नकबनी की गैंग बना रखी है।

बडा हादसा टला
नकबजनों का लूणकरणसर एसएचओ टीम के साथ पीछा कर रहे थे। तब आरोपियों ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी, उन पर हमला कर दिया। गनीमत रही कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया दो जने भाग गए। पकड़े गए आरोपी व उसके साथियों ने लूणकरसनर, कालू, नोखा व सीकर सहित अन्य जगहों पर सुनारों की दुकानों में चोरी की वारदात की है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Labels:

बारात में महिलाएं व लड़कियां से छेड़छाड़, बारातियों पर जानलेवा हमला, दो घायल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जेएनवीसी थाना क्षेत्र में गुरुवार को बारात में नाच रही महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर कुछ लोगों ने बारात पर ही लाठी-सरियों व बर्छी से हमला कर दिया। हमले में दो जनों को चोटें आई, जिसमें से एक को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती किया गया है। इस संबंध में हुसंगसर निवासी डूंगरराम पुत्र मोडाराम कंजर ने मामला दर्ज कराया है।

जेएनवीसी पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार दोपहर में हुसंगसर गांव से उसके भतीजे सांवताराम की बारात जेएनवीसी थाना क्षेत्र के खतूरिया कॉलोनी आ रही थी। दूल्हन के घर से कुछ ही दूरी पर बारात में शामिल डीजे पर महिलाएं व लड़कियां नाच रही थी। तब तीन-चार लड़के जबरदस्ती बीच में घुस आए और महिलाओं व युवतियों के साथ छेड़खानी करने लगे। उन्हें परिवार के लोगों ने मना किया। इससे वे भड़क गए। मामला बिगड़ता देख बारात में शामिल अन्य बड़े बुजुर्गों ने समझाबुझा कर एकबारगी मामला शांत करवा दिया।
बारात घर पहुंची तब किया हमला
परिवादी ने बताया कि बाराज तक सुशीला देवी के घर पहुंच गई। तब रॉकी पुत्र किरताराम,अनिल पुत्र प्रकाशराम, सटी पुत्र किरताराम, करतार पुत्र हाकमराम, अनिल पुत्र सीपी, तीजा पत्नी किरताराम, प्रभात पुत्र हाकम राम एवं 15-20 अन्य लोग लाठी-सरिये व धारदार हथियारों से लैस होकर आए और जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दूल्के के चाचा का लड़का दुर्जन व बुआ की बेटी जसोदा घायल हो गई। दोनों सिर में चोटें आई है, जिनमें ट्रोमा सेंटर भर्ती किया गया है।
आरोपियों ने की लूट-खसोट
परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने बारातियों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बाराती कुछ समझ ही नहीं पाए। हमलावर दो-तीन महिलाओं के गले से सोने की चेन व सोने की ठूसी तोड़ ले गए। वहीं दूसरी ओर बारात पर हमले को लेकर क्षेत्र में भय का माहौल बन गया। पुलिस ने एहतिहात के तौर पर पुलिस जवानों को तैनात किया।

Labels: