Saturday, April 15, 2023

बड़ी खबर: अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या

बीकानेर बुलेटिन



बड़ी खबर: अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या






हमले के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल







माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात प्रयागराज में हत्या कर दी गई है। पुलिस उन्हें अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जा रही थी । पत्रकार साथ-साथ चलते हुए अतीक से सवाल कर रहे थे। इसी बीच तीन युवक मीडियाकर्मी बनकर पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए आए और अतीक के सिर में गोली मार दी। इसके बाद अशरफ पर फायरिंग की। दोनों वहीं ढेर हो गए।


इस हमले के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस हमले में कॉन्स्टेबल मानसिंह को भी गोली लगी है, जिसे अस्पताल ले जाया गया है। तीनों हमलावरों ने सरेंडर कर दिया है। हमलावरों की पहचान लवलेश, सनी और अरुण मौर्य के नाम से हुई है। उनके पास से मीडिया कार्ड, कैमरा और माइक भी मिला है।


यूपी पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी कह नहीं रही है। हमले के तुरंत बाद, यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार CM योगी से मिलने पहुंचे हैं। सीएम योगी ने सभी बड़े अधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया है।




अतीक के बेटे को सुबह ही दफनाया गया था शनिवार सुबह 10 बजे माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को प्रयागराज के कब्रिस्तान में दफनाया गया। असद के नाना हामिद अली समेत 20-25 रिश्तेदारों को ही कब्रिस्तान में पुलिस ने जाने दिया। अतीक बेटे के जनाजे में शामिल नहीं हो पाया था । सुपुर्द-ए-खाक की रस्म के दौरान कसारी-मसारी कब्रिस्तान की ड्रोन से निगरानी की गई। पुलिस की सुरक्षा की भी सख्त थी। उधर, मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव को जांच अधिकारी बनाया है। आदेश में बताया गया है कि कोई भी व्यक्ति एनकाउंटर से जुड़ा सबूत 3 दिन तक दे सकता है।




हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं..

Labels:

गंगाशहर में ज्वेलर्स से 3 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर। बीकानेर में फिरौती मांगने का बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक ज्वेलर के घर किसी ने लिफाफा फेंका, जिसमें तीन करोड़ रुपए की फिरौती देने की बात लिखी हुई है। फिरौती नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। यह लिफाफा मिलने के बाद ज्वेलर के घर में हड़कंप मच गया।

मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार नई लाईन गंगाशहर करनाणी मौहल्ला निवासी जयकिशन सोनी पुत्र जेठमल सोनी ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 15 अप्रैल सुबह सात-आठ बजे उसके मकान के अंदर कोई एक लिफाफा फेंक गया। जिसमें तीन करोड़ रुपए की फिरौती देने की मांग की गई है। फिरौती नहीं देने पर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जिसकी जांच प्रोब्शनर एसआई सुरेश भादु कर रहे हैं।

Labels: ,

सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए फिर मोटर साइकिलें चोरी, एक ही दिन में दो मोटरसाइकिल गायब

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बीकानेर में चोरियां इतनी बढ़ गई कि अब तो चोर सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए मोटर साइकिलें उड़ा रहे है। बीकानेर में फिर दो मोटर साइकिलें चोरी हो गई। सुदर्शना नगर निवासी किरण पत्नी मोहन ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि उसकी मोटर साइकिल बेसिक स्कूल के पीछे गली में खड़ी थी। जिसको 14 अप्रैल को अज्ञात चुरा ले गया। वहीं किसमीदेसर भीनासर निवासी किशन गहलोत ने बताया कि पांच अप्रैल को उसकी मोटरसाईकिल म्यूजियम सर्किल स्टेट पुस्तकालय के सामने खड़ी थी। जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।

Labels: ,

मोबाईल की बैटरी फटने से झौपड़े में लगी आग, दो नवजात बच्चे और एक युवक आग में झुलसे

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जिले की नजदीकी लूणकरणसर तहसील के हंसेरा में एक ढाणी के झूंपे (खींप से बनी झोंपड़ी ) के अंदर चार्जिंग पर लगे मोबाइल की बैटरी में ब्लास्ट होने से 3 महीने की एक बच्चे सहित तीन जने झुलस गए। जिनका उपचार बीकानेर में किया जा रहा है। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बैटरी में ब्लास्ट से घर में आग लग गई और काफी सामान भी जलकर राख हो गया। इसमें सोने-चांदी के जेवर भी बताए जा रहे हैं। घटना के समय घर के अंदर 2 बच्चे सो रहे थे। तीन महीने की बच्ची की हालत गंभीर है। वह 35 प्रतिशत तक झुलसी है। दोनों बच्चों को बचाने में एक युवक के दोनों हाथ झुलस गए हैं।

हंसेरा में रहने वाले सोहन राम मेघवाल के दो जवाई मुकेश और रमेश हैं। ये दोनों सगे भाई हैं। दोनों जवाई फसल कटाई के लिए आए थे। शनिवार सुबह परिवार सहित दोनो जमाई ढाणी से कुछ दूरी पर स्थित खेत में फसल काट रहे थे। मुकेश और रमेश की बहन सुलोचना भी साथ आई हुई थी। ढाणी के पास ही बने झोपड़े में पुराने मोबाइल चार्ज पर लगे थे। सुलोचना ढाणी में खाना बना रही थी। ढाणी के झोपड़े से अचानक एक 4 वर्ष का बच्चा दौड़ते हुए बाहर आया। सुलोचना को बताया कि अंदर झोपड़े में आग लगी है।


झोपड़े में तीन महीने की तपस्या पुत्री मुकेश और मानव (2) पुत्र मघाराम झोपड़े में सो रहे थे। अंदर चार्ज होते मोबाइल बैटरी में विस्फोट हुआ और आग लग गई। झोपड़ा खींप (घास) से बना हुआ था। सुलोचना ने फौरन रमेश और मुकेश को आवाज लगाई। दोनों झोपड़े की ओर दौड़े। सामने आग धधक रही थी। मुकेश ने आग की परवाह न करते हुए दोनों बच्चों को बाहर निकाल लिया। इस दौरान मुकेश के दोनों हाथ झुलस गए। दोनों बच्चे भी आग की चपेट में आ गए थे। तीन महीने की तपस्या 35 प्रतिशत तक झुलस गई है। मानव मामूली रूप से झुलसा है।


हादसे के बाद ढाणी में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। तीनों को ग्रामीणों की मदद से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां इलाज चल रहा है। सोने-चांदी के जेवर भी जले आग लगने के कारण घर का काफी सामान जलकर राख हो गया। इसमें सोने-चांदी के जेवर भी थे। इनकी कीमत करीब एक लाख रुपए आंकी जा रही है। इसके अलावा 30 हजार रुपए नकद थे, जो राख हो गए। वहां रखा मोबाइल भी पूरी तरह जल गया। झोपड़े में 4 कट्टे यूरिया, 1 कट्टा खल और एक क्विटल गेहूं भी जल गए।

Labels: