Thursday, November 10, 2022

दो बाइक में भिड़ंत, एक बाइक चालक गंभीर घायल, बीकानेर किया रैफर

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । नोखा कस्बे में दो बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई । यह हादसा लाहोटी चौक के पास हुआ है । घटना सीसीटीवी में क़ैद हुई है । मिली जानकारी के अनुसार लाहोटी चौक के पास दो बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई , जिसमें एक बाइक चालक नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया । प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया।

Labels:

बीकानेर के सिने प्रेमियों के लिए खुश खबरी, एक बार फिर बिग स्क्रीन पर देख सकते है ये फ़िल्म, भीखाराम चांदमल की ओर से मिलेगा उपहार भी

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर के सिने प्रेमियों के लिए खुश खबरी वे एक बार फिर से सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ सूरज टॉकिज की बिग स्क्रीन पर देखें सकेंगे, पूरे 27 साल बाद बीकानेर के सूरज टॉकिज शाहरुख खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म दिखाई जाएगी।

सूरज टॉकिज के प्रबंधक रवि पारीक ने बताया कि दर्शकों की बेहद मांग पर इस फिल्म को चार शो में प्रतिदिन प्रदर्शित किया जाएगा। दर्शकों के लिए टिकट की दर भी वाजिब रखी गई है। बॉक्स 150, बॉलकॉनी 99 और डीसी 80 रुपए की टिकट दर रखी गई है।

सूरज टॉकिज के फिल्म प्रमोटर ज्ञान गोस्वामी ने बताया कि 11 से 17 नवम्बर तक दर्शक ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। रविवार को जो भी दर्शक यह फिल्म देखने आएगा उसको भीखाराम चांदमल की ओर से सनेक्स का उपहार भी दिया जाएगा। गोस्वामी ने बताया कि 1995 में यह फिल्म बीकानेर के मिनर्वा सिनेमा घर में लगातार सौ दिन तक हाउस फुल रही।

सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्म…

भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाली इस पारिवारिक और संपूर्ण मनोरंजक इस फिल्म को 10 फिल्मफेयर एवार्ड प्राप्त हो चुके है।  सबसे ज्यादा कमाई के मामले में भी इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में रिकार्ड कायम किया था। आपको बता दें कि साल 1995 में इस फिल्म का पूरे भारत में एक साथ प्रदर्शन हुआ तथा तब इस फिल्म ने भारत में 58 करोड और विदेशों में 17.5 करोड की रिकार्ड कमाई की थी। यशराज निर्देशित इस फिल्म के लेखक आदित्य चोपडा, जावेद सिदिकी, संगीत जतिन ललित का है। फिल्म में अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, सतीश के भी यादगार रोल है। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

Labels:

अग्निवीर वायु भर्ती: आवेदन शुरू, पहली बार महिलाओं को भी मिलेगा मौका

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 10 नवम्बर। भारतीय वायुसेना में अग्निपथ स्कीम के तहत ऑनलाइन पंजीकरण 7 नवम्बर से शुरू कर दिये गये हैं। इच्छुक अविवाहित पुरूष एवं महिला उम्मीदवार भर्ती से संबधित विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट indianairforce.nic.in और careerindianairforc.cdac.in से इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 23 नवम्बर सांय 5 बजे तक https://agnipathvayu.cdac.in पर लॉग इन कर ऑनलाईन पंजीकरण कर सकते हैं। 

भारतीय वायु सेना के जूनियर वारेंट ऑफिसर एस.के. ओझा ने बताया कि अविवाहित पुरूष एवं महिला उम्मीदवार जो 27 जून 2002 से 27 दिसम्बर 2005 तक जन्मे हैं, वे इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। भर्ती प्रक्रिया हेतु उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय मे किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंकों के साथ अंग्रेजी विषय में 50 फीसदी अंक होना जरूरी है या 03 वर्षीय इजीनियरीग डिप्लोमा धारक या 02 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र है। 

वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी बी. एल. मीना ने बताया कि राजकीय सार्दुल उच्च माध्यमिक विद्यालय, सूरसागर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 एवं विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों को इस भर्ती से संबंधित जानकारी दी गई।

Labels:

प्रदेश की स्कूलों में हर तीसरे शनिवार को बच्चे सीखेंगे शतरंज शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने 'चेस इन स्कूल' का बीकानेर से किया शुभारंभ

बीकानेर बुलेटिन



प्रदेश भर में एक करोड़ बच्चों तक पहुंचेगा शतरंज

भावी पीढ़ी के मस्तिष्क को और रचनात्मक बनाएगा शतरंज- डॉ कल्ला

बीकानेर,10 नवंबर। राज्य की समस्त स्कूलों में प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को नो बैग डे के दौरान विधार्थियों को चेस खेलने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इसकी शुरुआत गुरुवार को बीकानेर से की गई। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने गुरुवार को रवींद्र रंगमंच पर स्कूली शिक्षा में राज्य सरकार की नई पहल 'चेस इन स्कूल' कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में डॉ. कल्ला ने कहा कि 19 नवंबर से प्रदेश की समस्त स्कूलों में एक साथ यह कार्यक्रम प्रारंभ होगा। यह अपने आपमें इतिहास होगा। इससे बच्चों के मानसिक विकास को बाल मिलेगा। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में ग्रामीण क्षेत्रों के 30 लाख खिलाड़ी जुड़े। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार शहरी क्षेत्र में भी इन खेलों का आयोजन किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि 'चेस इन स्कूल' प्रारंभ होने से बच्चों में एकाग्रता, याददाश्त, अनुशासन, आत्मचिंतन बढ़ाने का मौका मिलेगा। डॉ कल्ला ने कहा कि मोबाइल के नकारात्मक प्रभाव के बीच यह पहल भावी पीढ़ी के मस्तिष्क को और रचनात्मक बनाने  में मददगार हो सकेगी । उन्होंने कहा कि इन खेलों से स्कूल से चैम्पियन निकलेंगे और दुनिया में राजस्थान का नाम रोशन करेंगे। 

संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने कहा कि शतरंज से जिंदगी को समझने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि एक  करोड़ घरों तक इस खेल की पहुंच होना बहुत बड़ी बदलाव लाएगा।  

स्थाई लोक अदालत के  अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि देश में पहली बार बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य और मजबूती के लिए राज्य सरकार द्वारा यह अभिनव पहल की गई है।
 इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने मशाल जलाकर इसे शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सौंपी । शिक्षा मंत्री ने सांकेतिक रूप से स्कूली बच्चों के साथ शतरंज खेल कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की अतिरिक्त निदेशक शिक्षा रचना भाटिया ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस अवसर पर शतरंज के अंतराष्ट्रीय आर्बिटर एड.  एस.एल. हर्ष, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) पंकज शर्मा, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेन्द्र सिंह भाटी, अरविंद व्यास, रमेश कुमार हर्ष, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार शर्मा, एडीईओ पद्मा टिलवानी, सुनील बोड़ा, उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) अनिल बोड़ा,  शंकर पुरोहित सहित शिक्षक अभिभावक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Labels:

मंत्री और शासन सचिव का पुतला फूंका, प्राचार्य का किया घेराव

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर इंजीनियरिंग कॉलेज में आंदोलनों का सिलसिला खत्म ही नहीं हो रहा है। एक बार फिर यहां के लेक्चरर आंदोलन की राह पर है। गुरुवार को कॉलेज के व्याख्याताओं ने जमकर हंगामा किया और कॉलेज प्राचार्य की गाड़ी को रोककर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान कॉलेज की पढ़ाई एक बार फिर ठप हो गई है। मुद्दा ये है कि तीन कॉलेज के 230 लेक्चरर में सिर्फ एक को परमोशन दिया गया, जबकि शेष को ठेंगा दिखा दिया।

बीकानेर इंजीनियरिंग कॉलेज सोसायटी के अधीन इस समय अजमेर के दो कॉलेज और बीकानेर के ईसीबी के करीब 230 नियमित व्याख्याता है। ये सभी इन दिनों आंदोलन की राह पर है। आन्दोलनरत लेक्चरर की मांग देने की है। इस बीच अजमेर इंजीनियरिंग कॉलेज एक एकमात्र लेक्चरर को विशेष लाभ देने का अब विरोध शुरू हो गया है। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के शिक्षक पिछले 63 दिनों से आंशिक कार्य बहिष्कार पर चल रहे थे l उक्त मांगों का समाधान करना तो दूर तकनीकी शिक्षा विभाग ने आन्दोलन को धत्ता बताते हुए किसी एक व्यक्ति विशेष की पदोन्नति करने का आदेश निकालने से लेक्चरर उग्र आन्दोलन कर रहे हैंl

कुलपति और प्राचार्य ने लिखे हैं पत्र
तीनों कॉलेजों के प्राचार्यों और बीकानेर तकनीकी विश्विद्यालय के कुलपति ने भेदभाव को उजागर करते हुए बाकी लेक्चरर की पदोन्नति की अपील भी की है। कुलपति ने पत्र में लिखा है कि स्क्रूटनी कमिटी का गठन सराहनीय है किन्तु पदोन्नति का लाभ चारों संघटक महाविद्यालय के शिक्षकों को भी दिया जाए l कुलपति ने इसकी प्रति राज्यपाल के प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव, और तकनीकी शिक्षा विभगा के प्रमुख सचिव को भी भेजी है l

मंत्री और शासन सचिव का पुतला फूंका
इंजीनियरिंग कॉलेज के मुख्य द्वार पर तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग और तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव का पुतला फूंक कर रोष प्रकट किया गया l व्यक्ति विशेष को पदोन्नति के आदेश की प्रतियां भी फूंकी हई है l

प्राचार्य का किया घेराव
प्राचार्य डॉ. मनोज कुड़ी की कार को रोककर शिक्षकों द्वारा घेराबंदी और नारेबाजी की गयी l इस दौरान राज्य सरकार, तकनीकी शिक्षा मंत्री और तकनीकी शिक्षा सचिव के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी हुई।

ये हैं मांगे

  • महाविद्यालय में कार्यरत शैक्षणिक कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का बकाया ऐरियर भुगतान अभी तक लंबित है।
  • गत दस वर्षों से कर्मचारियों की पदोन्नति लंबित है।
  • पूर्व में दिये गये कैरियर एंडवासमेंट स्कीम का ऐरियर भुगतान लंबित है।
  • महाविद्यालय के कार्मिकों को ओल्ड पेंशन स्कीम में सम्मलित किया जाये ।
  • महाविद्यालय में सहायक आचार्य के पद पर पदस्थापित आठ व्याख्याताओं का कैरियर एंडवासमेंट स्कीम ए.जी.पी. 5400/6000 से 7000 से सम्बधित प्रकरण लंबित है।
रेक्टा संरक्षक ओम प्रकाश जाखड़ का कहना है कि उक्त मांगे जायज हैं और राजास्थान सरकार को सुनवाई जल्दी करनी चाहिए । रेक्टा सचिव राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि राजनैतिक प्रभाव रखने वाले व्यक्ति विशेष को पदोन्नति देना गलत है।

इस अवसर पर डॉ नवीन शर्मा, डॉ धर्मेंद्र, डॉ अवधेश, डॉ विकास शर्मा, डॉ नरपत सिंह, डॉ गरिमा प्रजापत, डॉ जितेंद्र जैन, मनोज छिम्पा, डॉ राधा माथुर, सहित सभी शिक्षक शामिल रहे । रेक्टा अध्यक्ष डॉ. शौकत अली ने कहा है कि हमारा हक कैसे मिलेगा l व्यक्ति विशेष का पदोन्नति आदेश अन्याय है l सभी शिक्षकों को न्याय मिलना चाहिए l मांगे नहीं माने जाने तक आन्दोलन नहीं उठाएंगे।

Labels:

चोरों का आतंक जारी, मकान के ताले तोड़ पार किए सोने-चांदी के आभूषण व नकदी

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। शहर के नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र चोरियों थम नहीं रही है। लगातार अज्ञात चोर कभी मकान तो कभी दुकानों को अपना निशाना बना रहे है। जिसको रोकने में पुलिस नाकाम हो रही है। बढ़ती चोरी की वारदातों के चलते आम-आदमी पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठा रहे हैं। मुरलीधर व्यास नगर में एक मकान के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध में अविनाश आचार्य पुत्र प्रेमनारायण आचार्य ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि मुरलीधर व्यास नगर में उसकी चाची सरला आचार्य का मकान है। 07 नवंबर से 08 नवंबर के बीच चोरों ने रात के समय में मकान के ताले तोड़े और मकान के अंदर घुसकर आलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ले गए। लोगों का कहना है कि नियमित रूप से पुलिस की गश्त नहीं हो रही है, जिसके कारण पग-पग पर चोर घूम रहे है। दिन में रेकी करते है और रात को घटना क ो अंजाम देते है। चोरी के दो ऐसे मामले सामने आए है। जहां बंगलानगर स्थित माजिसा मंदिर के पीछे रहने वाले बुधराम पुत्र जेठाराम जाट ने पलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि रामपुरा बस्ती के मकान में 22 अक्टूबर की रात को करीब एक बजे से पांच बजे के बीच चोरी की वारदात हुई। रात को चोर में उसके मकान में घूसे और आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए।

Labels:

ट्रैन की चपेट में आई युवती, कटा पैर

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। ट्रेन के चपेट में आने से युवती का एक पैर कट गया। जिसे गंभीर हालत में ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार घटना शहर के नागणेचेजी मंदिर के पास की है। जहां ट्रेन से युवती का पैर कटकर अलग हो गया। युवती का नाम सारा चौहान देशनोक निवासी बताया जा रहा है। फिलहाल युवती का ट्रोमा सेंटर में इलाज जारी है।

Labels:

मेडिकल होलसेलर से 10 लाख की धोखाधड़ी

बीकानेर बुलेटिन



दवाई थोक विक्रेता के साथ 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी ने एसपी को परिवादी दिया। एसपी कार्यालय के आदेश पर कोटगेट पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमें में तीन लोगों नामजद है। पुलिस के अनुसार परिवादी विनय मित्तल है। जिसने रिपोर्ट में बताया कि वह मित्तल फार्मा, मोर्डन मार्केट का प्रोपराइटर है तथा फर्म मित्तल फार्म दवाईयों के थोक विक्रय का कार्य करती है। अभियुक्त शीनू रस्तोगी दिल्ली, रूचि रस्तोगी प्रोपराइटर व प्रबंधक नीरज रस्तोगी फार्मा इनकॉरपोरेशन देहरादून ने उसको दवाई बाजार से कम भाव में उपलब्ध करवाने का झांसा देकर बईमानीपूर्वक आशय से उसे धोखा देने की नीयत से फर्जी एवं कूटरचित जीएसटी के बिल बनाकर उसके द्वारा अदा किये गये 10 लाख रुपए को हड़प लिये। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Labels: ,