Monday, January 11, 2021

डेढ़ करोड़ रुपये में प्रेमिका ने खरीदा शादीशुदा पति

 


मध्यप्रदेश@ राजधानी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हैरान कर देने वाला लव ट्राएंगल सामने आया है, जहां एक पत्नी ने डेढ़ करोड़ रुपये लेकर प्रेमिका को अपना पति सौंप दिया। दरअसल, फैमिली कोर्ट में कुछ रोज पहले एक शिकायत आई थी, जिसमें एक नाबालिग ने आरोप लगाया था कि पापा के ऑफिस में काम करने वाली एक महिला के साथ अफेयर के कारण घर में झगड़े होते रहते हैं। इसकी वजह से घर का माहौल खराब रहता है और शिकायत करने वाली बच्ची और उसकी बहन का पढ़ाई में मन नहीं लगता। लगातार झगड़े की वजह से ही नाबालिग ने फैमिली कोर्ट में इस मामले की शिकायत की थी।


नाबालिग की शिकायत के बाद पति-पत्नी को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया तो पता चला कि पति का जिस महिला के साथ अफेयर चल रहा है वो उम्र में उससे बड़ी है और उसके ऑफिस में ही काम करती है। पति और उसकी प्रेमिका साथ में रहना चाहते हैं लेकिन पत्नी को यह मंजूर नहीं. कई चरणों की काउंसलिंग के बाद आखिरकार समस्या का समाधान निकल गया। पत्नी ने एक शर्त पर पति को छोड़ने की हामी भर दी। प्रेमिका ने अपना एक फ्लैट और करीब 27 लाख रुपये अपने प्रेमी की पत्नी को दिए जिसके बाद उसे अपना प्यार मिल गया। काउंसलर के मुताबिक पत्नी का कहना था कि शादी के इतने सालों के बाद जब पति और उसके बीच में मधुर संबंध नहीं रहे तो उसके साथ रहना उसे पसंद नहीं था। इसलिए उसने फैसला किया कि आगे के जीवन को अपनी बेटियों के भविष्य को सुधारने में बिताएगी इसलिए वह इस कठिन फैसले के लिए तैयार हो पाई।

Labels:

3 नगर पालिका क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ

 


पहले दिन श्रीडूगंरगढ़ और नोखा नगर पालिका से 2-2 नामांकन दाखिल हुए


बीकानेर, 11 जनवरी। नगर पालिका आम चुनाव 2021 की लोक सूचना जारी होने के प्रथम दिन सोमवार को जिले की दो नगर पालिका क्षेत्र से 4 अभ्यर्थियों ने आवेदन प्रस्तुत किए, जबकि एक नगरपालिका क्षेत्र से किसी भी उम्मीदवार ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता मेहता ने बताया की नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के प्रथम दिन नोखा नगरपालिका व श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका से दो-दो अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि देशनोक नगर पालिका क्षेत्र से प्रथम दिन किसी भी अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख शुक्रवार 15 जनवरी है, प्रत्येक दिवस पर प्रातः 10ः30 से अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र संबंधित नगर पालिका में प्रस्तुत किए जा सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 16 जनवरी शनिवार को प्रातः 10ः30 से नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी, जो अभ्यर्थी नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के बाद अपना नाम वापस लेना चाहता है, वह मंगलवार 19 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक ले सकेगा तथा शेष रहे उम्मीदवारों को बुधवार 20 जनवरी को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान 28 जनवरी गुरुवार को प्रातः 8 से शाम 5 तक होगा तथा मतगणना 31 जनवरी रविवार को प्रातः 9 बजे से की जाएगी।

Labels: ,

नियम विरुद्ध राशि वसूलने पर ई मित्र केंद्र पर 5 हजार का जुर्माना

 


बीकानेर, 11 जनवरी। सुरपुरा स्थित ई-मित्र संचालक धनराज द्वारा नियम विरुद्ध शुल्क वसूलने पर ई मित्र केंद्र को 10 दिन के लिए निलंबित कर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

उपखंड अधिकारी नोखा सीता शर्मा ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की टीम द्वारा इस आधार केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आधार केंद्र संचालक धनराज द्वारा आधार नामांकन हेतु 100 रुपए की राशि ली गई, जबकि यह सुविधा नियमानुसार निःशुल्क दी जाती है। इस पर ई मित्र केंद्र को 10 दिन के लिए निलंबित करते हुए 5000 का जुर्माना लगाने के साथ-साथ पाबंद करने की कार्रवाई की गई।

Labels:

श्रवण छिंपा बने युवा मोर्चा अध्यक्ष,और विभम बने युवा मोर्चा उपाध्यक्ष

 




बीकानेर@ प्रदेश महासचिव शान्ति लाल सोलंकी ने बीकानेर जिले की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुवे श्रवण छिंपा को जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा और विभम भसीन को उपाध्यक्ष युवा मोर्चा नियुक्त किया है।

 और श्रवण छिंपा और विभम  ने भी प्रण लिया की वे संगठन के प्रति तन मन और धन से कार्य करेंगे। गौरक्षा,धर्म रक्षा,नारी सुरक्षा करते हुवे हिन्दु राष्ट्र की स्थापना करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

छिंपा अध्यक्ष और भसीन के उपाध्यक्ष  बनने पर राष्ट्रीय महासचिव अशोक शर्मा 

प्रदेश महासचिव शान्ति लाल सोलंकी

प्रदेश उपाध्यक्ष शिव कुमार मोदी

प्रदेश सचिव रवि शंकर बोहरा

प्रदेश गोरक्षा अध्यक्ष शुभाष राव

प्रदेश प्रभारी महेंद्र राव,सन्त दास महा त्यागी सीताराम केशव दास त्यागी,निशिकांत अवस्थी,किरत पटेल   आदी ने शुभकामनायें दी,तथा बजरंग सेना बीकानेर के महिला मोर्चा और बजरंग सेना के पदाधिकारियोंऔर सदस्यों ने उनके उज्वल भविष्य की मंगलकामनाये की,

जिलाध्यक्ष दीपेश सिंह सोलंकी, जिला सरंक्षक महंत विकास गिरी जी महाराज,जिला प्रवक्ता शिव कुमार व्यास ,जिला महासचिव उमेश भोजक,पंकज तंवर जिला संघठन मंत्री, राधा क्रिशन हर्ष पश्चिम अध्यक्ष  राजेश खत्री जिला प्रचार मंत्री ,जिला सचिव नवीन सांखला , गोविंद सोलंकी, बीकानेर पूर्व महासचिव नवरतन सोलंकी,राज कुमार बीकानेर पूर्व प्रचार मंत्री, पश्चिम उपाध्यक्ष गोकुल प्रसाद उपाध्याय,सचिव ओम प्रकाश भादाणी, महिला मोर्चा अध्यक्ष मनफूल टाक,लीला कच्छावा,निशा पंवार,रेखा खत्री, बेबी भार्गव,कोलायात तहसील अध्यक्ष रामदेव बडगुजर और ,कमल किशोर,देवेन्द्र पांडीया भवानी शंकर सोलंकी,चेतन दास अग्रवाल,जोनी, अर्जुन रंगा, गौरी शंकर आचार्य ,मन मथ आचार्य,नवदीप , राहुल भादानी, नितिन सोलंकी , मनोज चौधरी,मदन छिंपा , बंटी पुरोहित,राम कुमार , रविकांत आचार्य , विश्व कुमार हर्ष,योगेश सेवग , वेद प्रकाश सुथार,झंवर लाल जोशी,अनंत कुमार पुरोहित और बीकानेर बजरंग सेना की तरफ से बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाये । श्रवण छिंपा के अध्यक्ष और विभम भसीन के उपाध्यक्ष  बजरंग सेना जिला बीकानेर बनने पर।

प्रदेश महासचिव शान्ति लाल सोलंकी  ने ये जानकारी दी।

Labels:

बीकानेरी भुजिया के दाम बढ़ाने का निर्णय 12 जनवरी से लागू होगा

 



बीकानेर@ बीकानेर पापड़ भूजिया mfg असोसिएशन द्वारा बीकानेर के भूजिया व्यापारियों से वार्ता कर निर्णय लिया गया कि खाद्य तेलों व दालों के दाम अत्यधिक बढ़ जाने के कारण वर्तमान मूल्य पर व्यापार करना सम्भव नही व्यापारी लंबे समय से घाटे में व्यापार कर रहा है इस उमीद में की तेल व दाल का सीजन आने पर कच्चे माल का दाम नियंत्रण में आ आजायेगा परन्तु उसकी सब उमीदें विफल रही और तेलों के सीजन के दाम ऑफ सीजन से भी भड़कर आये । अतः वर्तमान स्थिति में पुरानी रेट पर माल बेचना सम्भव नही रह गया । ध्यान में रहे करोना काल के चलते व्यापारी पहले ही बहोत नुकसान उठा चुके फिर भी उन्होंने रेट नही बढ़ाई थी । पर अब भूजिया की रेट पुराने भाव मे बेचना सम्भव नही रहा इसलिए भूजिया की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए 6रुपये से 20 रुपये प्रति किलो भाव बढाकर 220रुपये तक करने पर सभी व्यापारियों की सहमति बनी। इसके लिए हड़मान जी भूजिया वाले, हरिराम जी भूजिया वाले , गिरधारी लाल जी भूजिया वाले , हीरालाल पन्नालाल भूजिया , आचार्य भूजिया , शिव भूजिया , भंवरलाल जुगल किशोर ,महावीर भूजिया वाले व अनेक भूजिया व्यवसायीयो ने दिनांक 12/1/2021से भाव बढ़ाने का निर्णय लिया

Labels:

पत्रकार भवन क्राउन पार्क में जार पदाधिकारियों का अभिनंदन समारोह, पत्रकारों की प्रदेश स्तरीय मांगों पर चर्चा

 




ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि अब विशेषज्ञता पत्रकारिता का समय हैै


महापौर ने कहा आगामी गणतंत्र दिवस से ही पत्रकारों को सम्मानित करने के लिए पत्रकारों का सहयोग लिया जाएगा


बीकानेर। बीकानेर के पत्रकारों का एक सादा समारोह रविवार को क्राउन पार्क में आयोजित किया गया। इसमें पत्रकारों की स्थानीय व प्रदेश स्तरीय समस्याओं व मांगों पर चर्चा की गई। राज्य सरकार में केबिनेट मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला और महापौर सुशीला कंवर से समस्याओं के समाधाान का आग्रह किया गया। इस अवसर पर जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान -जार- के प्रदेश स्तर पर निर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष भवानी जोशी औेर जार के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीरज जोशी को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में राज्य सरकार में ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि अब विशेषज्ञता पत्रकारिता का समय हैै। यूं तो आप किसी भी विषय पर लिख सकते हो लेकिन यदि किसी खास विषय पर आप लगातार शोध, अध्ययन और एकाग्रता बनाए रखते हो तो यह आपको खास बनाती है। आप विशेेषज्ञ बनिए। किसी खास विषय पर आपकी पकड आपको भीड से अलग करती है। महापौर श्रीमती सुशीला कंवर ने अगले एक सप्ताह में पार्क की सफाई करने का वादा कियाा। साथ ही आगामी गणतंत्र दिवस से ही पत्रकारों को सम्मानित करने के लिए पत्रकारों का सहयोग लिया जाएगा। सम्मानित होने वाले पत्रकार का नाम पत्रकारों की समिति से सुझाने के लिए आग्रह किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार भवानीे जोशी के जार के प्रदेश सचिव बनने पर और नीरज जोशी के प्रदेश एक्जीक्यूटिव मेंबर बनने पर उनका अभिनंदन किया गया। अतिथि महापौर सुशीला कंवर व मंत्री कल्ला ने जोशी को माल्याार्र्र्पण कर, साफा-शॉल पहना कर और सर्टिफिकेट प्रदान कर उनका अभिनंदन किया। इससे पहले भवानी जोशी, नीरज जोशी, हनुमान चारण, जयनारायण बिस्सा ने अपनी बात रखी। कार्यक्रम का संचालन जार के जिलाध्यक्ष श्याम मारू ने किया। इस अवसर पर सतबीर सिंह, विक्रम जागरवाल, रमजान मुगल, उषा जोशी, अजीज भुट्टा, मनीष पारीक, जितेन्द्र नांगल, मोहन थानवी, कुशाल सिंह मेडतिया, नौशाद अली, महेन्द्र मेहरा, राजेेश छंगाणी, मुकेश पूनिया, कमलकांत शर्मा, पवन भोजक, शिव भादाणी,धीरज जोशी, जितेन्द्र बालेचा, राज भोजक समेत अनेक पत्रकार मौजूद थे।

इन मांगों पर हुई चर्चा-

1-क्राउन पार्क स्थित पत्रकार भवन और पार्क की सम्पूर्ण सफाई हो।

2-वंचित पत्रकारों को भूखण्ड मिले।

3-अधिस्वीकरण के नियमों में सरलीकरण हो।

4-शहर के विकास हित में तुरंत कार्रवाई हो।

5-रोडवेज की बसों में अधिस्वीकृत पत्रकारों के साथ पति-पत्नी को भी छूूट मिले।

6-वरिष्ठ पत्रकार सम्मान निधि योजना के लिए पत्रकारों की आयु घटाकर 58 वर्ष्र की जाए।

7-वंचित पत्रकारों को भूखण्ड आवंटित किए जाएं।

8-साप्ताहिक-पाक्षिक समाचार पत्रों के हितों का ध्यान रखते हुए विज्ञापन नीति बने।

9-कोविड-महामारी में कोरोना से मृतक पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

10-स्वास्थ्य को लेकर अधिस्वीकृत-साधारण पत्रकारों में भेद समाप्त हो तथा सभी को समान लाभ मिले।

11-पत्रकार भवन का चहुंमुखी विकास करवाया जाए।

Labels:

पिकअप से गिरने एक बालिका की मौत

 


बीकानेर@ जिले के श्रीडूंगरगढ़ थानान्तर्गत पिकअप से गिरने एक बालिका की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सालासर बस स्टेण्ड के पास से जा रही एक पिकअप में बैठी बालिका अचानक गिर गई। जिससे उसे गंभीर चोटें आई। बालिका को तुरंत प्रभाव से चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि रेलवे फाटक बंद होने के कारण मोटरसाईकिल पर ही बालिका को अस्पताल ले जाया गया। किन्तु तब तक देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही बालिका ने दम तोड़ दिया। फिलहाल बालिका की पहचान नहीं हो पाई है।

Labels:

जिला कलक्टर ने की कम्बल का वितरण अभियान की शुरूआत

 


बीकानेर, जिला कलक्टर नमित मेहता ने रविवार को गांधी कॉलोनी में रिव्यु पाॅवर कम्पनी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कच्ची बस्ती के जरूरतमंदों को कंबल वितरण कर अभियान की शुरूआत की। 

 उन्होंने जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल प्रदान की । रिन्यू पॉवर कंपनी जिले में 4000 कंबल का वितरण करेगी।

 इस अवसर पर आईएएस ऑफिसर कनिष्क कटारिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा व रिन्यु कंपनी पॉवर कंपनी के विजय सिंह, प्रवीण सोलंकी, भोम सिंह ने भी कम्बल का वितरण किया।

Labels:

कोविड टीकाकरण के चलते पल्स पोलियो अभियान स्थगित 16 जनवरी को 12 बूथों पर होंगे कोविड टीकाकरण के उद्घाटन सत्र

 


बीकानेर@ बहुप्रतीक्षित कोविड-19 टीकाकरण अभियान को लेकर बीकानेर से लेकर दिल्ली तक तैयारियां जोरों पर है। अभियान के अंतर्गत बीकानेर जिले के 12 बूथों पर 16 जनवरी को उद्घाटन सत्र आयोजित होने हैं। इसमें किसी प्रकार का व्यवधान या ध्यान विचलन ना हो इसके लिए पहले से 17 जनवरी को तय पल्स पोलियो महाअभियान को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार कोविड-19 टीकाकरण उद्घाटन सत्रों से संबंधित समस्त तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। स्वयं जिला कलेक्टर द्वारा कोलायत व गजनेर सीएचसी बूथों का भौतिक सत्यापन कर सुधार के आवश्यक निर्देश दिए गए। सोमवार को भी समस्त 12 सत्र स्थलों का जिला प्रशासन व चिकित्सा प्रशासन द्वारा भौतिक सत्यापन फिर से किया जाएगा। इस संबंध में रविवार को एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप, आर सी एच ओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता व यूएनडीपी के योगेश शर्मा शामिल हुए। बैठक में 12 सत्रों के लिए प्रत्येक बूथ पर उद्घाटन सत्र के लिए अधिकतम 100 लाभार्थी के हिसाब से स्वास्थ्य कर्मियों का चयन करने, वैक्सीन प्राप्ति के साथ उसकी उच्च स्तरीय भंडारण व सुरक्षा व्यवस्था लागू करने, शेष किसी भी प्रकार के प्रशिक्षण को समय रहते निपटा लेने, लॉजिस्टिक्स की मांग व आपूर्ति संबंधी विषयों को सुलझा लेने के निर्देश एडीएम सिटी द्वारा दिए गए। डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि सोमवार को पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक विंग में एईएफआई संबंधी प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा जिसमें पीबीएम अस्पताल के वरिष्ठ विशेषज्ञ दल के साथ प्रत्येक ग्रामीण ब्लॉक से दो दो वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी शामिल होंगे। डॉ आर के गुप्ता ने बताया कि जिले में पल्स पोलियो अभियान से संबंधित समस्त तैयारियां भी पूर्ण की जा चुकी है और वैक्सीन भी पहुंच चुकी है। जब भी निर्देश प्राप्त होंगे पल्स पोलियो अभियान भी सफलतापूर्वक चलाया जाएगा।


कोविड-19 की उल्टी गिनती शुरू


1 वर्ष से अधिक कोविड काल के बाद 16 जनवरी को टीकाकरण द्वारा कोविड-19 की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंट लाइनर्स को कोविड वैक्सीन मिलेगी। डॉ सुकुमार कश्यप ने जानकारी दी की सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज व संबंध चिकित्सालय वर्ग के अंतर्गत आने वाले कोविड टीकाकरण बूथ में जिरियाट्रिक सेंटर, डायबिटिक विंग, पुराना भवन मेडिकल कॉलेज, नया भवन मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल शामिल होंगे। इसके अलावा बीकानेर शहरी क्षेत्र में निजी क्षेत्र के कोठारी मेडिकल एवं रिसर्च सेंटर पर कोविड टीकाकरण होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देशनोक, श्री डूंगरगढ़, नोखा, कोलायत, खाजूवाला व महाजन पर कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे।

Labels:

19 वर्षीय युवती से किया माँ के परिचित ने दुष्कर्म

 


बीकानेर@ नयाशहर थाना क्षेत्र की 19 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़िता के अनुसार आरोपी बोरुंदा ओसियां निवासी सुमेर सिंह पूनिया पुत्र भागीरथ पूनिया उसकी मां का परिचित हैं तथा उसके घर आना जाना है। 9 जनवरी के सुबह सुबह आरोपी ने मौके का फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम दिया। वारदात के समय पीड़िता की मां घर में नहीं थी। 

थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 376 भादंसं के तहत मुकदमा दर्ज जांच शुरू की गई है। मामले की जांच उनि रामचंद्र को सौंपी गई है। पीड़िता का मेडिकल अभी तक नहीं हुआ है, पुलिस के अनुसार पीड़िता मेडिकल के लिए तैयार नहीं हुई है। 

Labels: ,

गंगाशहर की बेटी और बहु IAS के पद पर पदोन्नत

 


बीकानेर@ गंगाशहर के बेटी और बहु छत्तीसगढ़  IAS के पद पर पदोन्नत हुयी है।  इस समाचार के गंगाशहर पहुंचते ही यहां  ख़ुशी का माहौल बन गया है।छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के चीफ सेक्रेटरी कार्यालय में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर पदस्थ बिश्रामपुर की बेटी  राजस्थान के गंगाशहर की बहू  व बेटि जयश्री जैन को आईएएस अवार्ड हो गया है। जयश्री ने सूरजपुर  व बीकानेर जिले की पहली महिला आईएएस होने का गौरव हासिल किया है। जयश्री को आईएएस अवार्ड होने से। दोनों क्षेत्रों के  निवासियों में हर्ष व्याप्त है।

श्रीमती जयश्री जैन (भूरा) का अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS)में पदोन्नति हुई है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में डिप्टी कलेक्टर के पद पर 2005 में अपने सेवा की शुरुवात की।  वे श्रीमती कमला देवी व  तोलाराम जी मालू पुत्र भंवरलाल जी मालू   गंगाशहर निवासी छत्तीसगढ़ प्रवासी  की पुत्री तथा श्रीमती कंचन देवी व  मालचंद जी पुत्र लाधुराम जी  भूरा गंगाशहर निवासी असम प्रवासी की पुत्रवधू हैं। वे अपने पति  जयंत  भूरा (CA) व अपने दो पुत्रों के साथ रायपुर में निवासरत हैं। जयश्री के  प्रशासनिक जीवन की शुरुवात जिला कोरिया से हुई। Sub-divisional magistrate , नजूल अधिकारी , उप जिला निर्वाचन अधिकारी आदि विभिन्न पदों पर रायपुर जिले में अपनी सेवाएं दी। छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मंडल में एक वर्ष तथा लगभग 4 वर्षों तक मुख्य निर्वाचन  पदाधिकारी कार्यालय में कुशलता पूर्वक कार्य किया। वर्तमान में मुख्य सचिव कार्यालय में deputy secretary ke पद पर कार्यरत हैं।  इनकी शिक्षा govt school बिश्रामपुर व होलीक्रॉस कॉलेज अंबिकापुर से हुई। वे प्रारंभ से ही मेधावी छात्रा रही हैं। 10 वीं में मेरिट लिस्ट में तथा BSc में यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।


छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने सात आईएएस पदों के लिए राज्य के 21 वरिष्ठ राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के नामों की सूची आईएएस अवार्ड के लिए यूपीएससी दिल्ली को प्रेषित की थी। यूपीएससी की दिल्ली में संपन्न बैठक में आईएएस अवार्ड के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के सात राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के नामों की अनुशंसा किए जाने के बाद भारत सरकार के डीओपीटी द्वारा छत्तीसगढ़ के सात राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा के पद पर पदोन्नत करते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आईएएस कैडर में पदोन्नत किए जाने वालों में पहला नाम चीफ सेक्रेटरी कार्यालय रायपुर में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर पदस्थ जयश्री जैन का है।आईएएस अवार्ड पाने वालों में जयश्री जैन के अलावा चंदन संजय त्रिपाठी, प्रियंका हरीश अमोनिया, डा. फरिहा आलम, रोक्तिमा यादव, दीप कुमार अग्रवाल एवं तुलिका प्रजापति नाम शामिल हैं।


Labels: ,

घर में फंदा लगाकर एक युवक ने आत्महत्या की

 


बीकानेर@ घर में फंदा लगाकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली हैं। घटना नाल थाना क्षेत्र के नोखा दैया की हैं। जहां पर 22 वर्षीय युवक महेन्द्र सिंह पुत्र किस्तुर सिंह ने आत्महत्या कर ली हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया हैं। इस सम्बंध में नाला थाना के रघुवीर सिंह से मिली जानकारी के अनुसार युवक रात को सोया और सुबह जब घर वालों ने उठाने का प्रयास किया तो युवक मृत मिला। युवक की आर्थिक स्थिति कमजोर थी। मृतक शादीशुदा था जिसके करीब 6 माह का एक बच्चा भी हैं।

Labels: