Saturday, July 9, 2022

नवदीप बीकानेरी को मिला विप्र सेना धर्म निष्ठा प्रकोष्ठ बीकानेर शहर जिला अध्यक्ष का दायित्व

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। 09 जुलाई 2022 को विप्र सेना बीकानेर शहर कार्यकारणी का विस्तार करते हुवे विप्र सेना प्रभारी बीकानेर पवन कुमार सारस्वत की अनुशंसा पर बीकानेर संभाग अध्यक्ष हरी गोपाल जी शर्मा ने नवदीप बीकानेरी को विप्र सेना धर्म निष्ठा प्रकोष्ठ बीकानेर अध्यक्ष मनोनीत किया। इस मौके पर बीकानेर शहर युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष धर्मेंद्र सारस्वत, महामंत्री युवा प्रकोष्ठ नरेश शाकद्वीपीय, प्रदेश कार्यकारणी मेंबर रजनीकांत सारस्वत, गोपाल जोशी, भैरूसिंह राजपुरोहित, जैना महाराज,नरेश मोट विप्र सेना बीकानेर महिला युवा प्रकोष्ठ  आदि समाज बंधुओ ने बधाई दी।

Labels: ,

दो पक्षों में आपस में झड़प हुई, कई लोग हुवे चोटिल

बीकानेर बुलेटिन





दो पक्षों में आपस में जानलेवा हमला करने के मामले सामने आए है। इस सम्बंध में दोनो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कोलायत थाने में क्रॉस मुकदमें दर्ज करवाए है। घटना खारिया मल्लीनाथ में सुबह की है। इस सम्बंध में एक पक्ष की और से महेन्द्र विश्नोई ने राजाराम, मांगीलाल, सुभाष, सुनील, रामेश्वर, रामदयाल, जगदीश, हड़मान, मदनलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर प्रार्थी व उसके पिता पर जान से मारने की नियत से टैक्टर चढ़ाने की कोशिश की।

जिसके बाद आरोपियों ने प्रार्थी पर तलवार से सिर पर वार किए। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आयी । प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने जान से मारने की नियत से पत्थर फेंक किए और हमला किया। वहीं दूसरे पक्ष की और से प्रार्थी ने रामकरण, मांगीलाल, लक्ष्मणराम, रामदयाल, महेन्द्र, किशनलाल, रामेश्वर, हेतराम, मदनलाल, श्रवण कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी एकराय होकर समूह बनाकर आए। आरोपी गाडिय़ों और टैक्टर लेकर आए । प्रर्थी ने बताया कि आरोपियो के हाथों में लाठियो और बंदूक थी।

आरोपियों ने आते ही घर में घुसकर उसकी पत्नी को घसीटकर बाहर लाए और मारपीट करते हुए लज्जाभंग की। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने इस दौरान उसके पुत्र के साथ भी मारपीट की। आरोपियों ने इस दोरान बंदूक से फायर किया और लज्जा भंग करते हुए मारपीट भी की। पुलिस ने दोनो पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




Labels: , ,

देशनोक के करणी माता के मंदिर में सावन भादो कढ़ाई महाप्रसाद का आयोजन रविवार को

बीकानेर बुलेटिन




देशनोक के करणी माता के मंदिर में सावन भादो कढ़ाई महाप्रसाद का आयोजन रविवार को होगा।

श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास के अध्यक्ष बादल सिंह चारण ने बताया कि रानीसर हाल गंगाशहर के बोथरा परिवार द्वारा यह महाप्रसाद बनवाया जा रहा है।
 महाप्रसाद में इस बार लापसी बनाई जा रही है ।
महाप्रसाद बनाने का कार्य शनिवार से शुरू हो गया है ।रविवार को सुबह करणी माता की विशेष पूजा, अर्चना, श्रंगार के बाद महाप्रसाद का भोग लगाया जाएगा। भोग लगाने के बाद विधिवत प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

Labels: , ,

उपाध्याय बने ब्राह्मण युवक संघ के अध्यक्ष

बीकानेर बुलेटिन




अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण युवक संघ का बीकानेर जिला अध्यक्ष श्री महादेव उपाध्याय (पूर्व जैन पीजी कॉलेज अध्यक्ष )को बनाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण युवक संघ राजस्थान प्रांत के सत्र 2020 2024 की कार्यकारिणी महासभा के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक श्रीमान ओम प्रकाश जी जोशी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश जी जोशी प्रधानमंत्री श्री जय किशन जी पंचारिया राष्ट्रीय अध्यक्ष युवक संघ श्री रमेश जी खटोड़ की सहमति से एवं राजस्थान प्रांत के महासभा अध्यक्ष श्री विशाल जी शर्मा आभार और साधुवाद आज 20 जिलों में जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की गई सभी समाज के जिला अध्यक्षों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी ।

Labels: ,

एक नम्बर एक कार्ड एक पहचान’ जनआधार योजना के प्रचार के लिए आयोजित होंगे नुक्कड़ नाटक




बीकानेर, 09 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभ सरलता, सुगमता एवं पारदर्शी रूप से आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से ’एक नम्बर एक कार्ड एक पहचान’ की विचाराधारा के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जन आधार योजना का प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार जन आधार योजना की प्रत्येक व्यक्ति जानकारी देने और योजना के विभिन्न फायदे बताने के उद्देश्य से बीकानेर शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक किये जायेंगे।
    
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उपनिदेशक सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि 11 जुलाई को जस्सूसर गेट व सेटेलाईट अस्पताल परिसर, 12 जुलाई को पीबीएम अस्पताल (महिला वार्ड के सामने) व  पीबीएम अस्पताल (मुख्य गेट के पास), 13 जुलाई को गंगाशहर बस स्टैण्ड व गोगागेट सर्किल, 14 जुलाई को सुभाषपुरा रामपुरा बस्ती व कोठारी अस्पताल के पास और 15 जुलाई को लालजी होटल के पास व रानी बाजार चौराह पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जायेगा।
       
उन्होंने बताया कि नुक्कड़ नाटक नगर निगम, बीकानेर एवं आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, बीकानेर के निर्देशन में आयोजित करवाये जा रहे हैं। जिसमें जन आधार योजना में बीकानेर जिले के निवासियों का शत-प्रतिशत नामांकन करवाने तथा जन आधार योजना के प्लेटफॉर्म से राज्य सरकार की विभिन्न लाभ प्रदायगी योजनाओं जैसे चिरंजीवी योजना, पालनहार योजना, अनुप्रति योजना, छात्रवृति योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन में जन आधार की अनिवार्यता सहित राज्य सरकार की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी इस दौरान दी जायेगी।
     
जन आधार संख्या का लक्ष्य एक परिवार और एक व्यक्ति को एकल पहचान प्रदान करना है। यह एकमात्र साधन के रूप में सभी प्रकार के नकद के साथ-साथ गैर-नकद लाभ और सेवाओं की प्रदायगी ई-मित्र कियोस्क के एक अंतर-समाहित नेटवर्क के माध्यम से निवासियों के द्वार तक पहुंचाती है।

-----

Labels: ,

प्रदेश के 28 जिलों में 4 दिन तक होगी झमाझम बारिश, पढ़ें पूरी खबर

बीकानेर बुलेटिन




Monsoon Update : राजस्थान में अगले चार दिन तक सातों संभाग में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो आगामी दिनों के दौरान 28 से 30 जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की जाएगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि मानसून की बड़ी मेहरबानी एक साथ पूरे राजस्थान पर बरसेगी और पूरा प्रदेश तरबतर होगा।

अब तक यूं चला दौर राजस्थान में माससून का आगमन तो तेजी बारिश के साथ हुआ था, लेकिन उस दौरान अधिकतर जिले तर नहीं हो सके थे। अब भी बारिश का दौर जारी है, लेकिन राजस्थान में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की जा रही है। अगले चार दिन तक राजस्थान के हर संभाग में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है। अधिकतर स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि मानसून की असली झमाझम तो अगले चार दिन तक होगी।

क्या कहता है मौसम केन्द्र मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो मानसून की ट्रफ अब अनूपगढ़, सीकर, ग्वालियर, सतना पेंड्रा रोड, केंद्र से गुजर रही है। साथ ही ओडिशा और आसपास के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य तक बंगाल की खाड़ी और औसत समुद्र तल से 1.5 किमी तक फैली हुई है। दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के ऊपर 2.1 किमी तक फैला हुआ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मतलब समुद्र का स्तर कम चिह्नित हो गया है। ऐसे में राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक अच्छी बारिश होगी।

सातों संभाग होंगे तर मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो 10 से 13 जुलाई तक राजस्थान के करीब-करीब सभी जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसमें मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होगी। इस दौरान अजमेर, भरतपुर, कोटा, जयपुर, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में जमकर बारिश होगी। बारिश को देखते हुए इसके अपेक्षित प्रभाव और सुझाव भी जारी किया है।

भारी बारिश अपेक्षित प्रभाव मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में भारी बारिश से कई तरह की परेशानी खड़ी हो सकती है। निचले इलाकों व अंडरपास में जलभराव हो सकता है। लगातार भारी बारिश के कच्चे मकानों को भारी नुकसान की संभावना है। भारी बारिश के दौरान दृश्यता में कमी होगी, जिसके चलते दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रह सकता है। लगातार बारिश के चलते बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है।

Labels: , ,

डुंगर कालेज की छात्राओं ने बनाया कीर्तिमान

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर 9 जुलाई। हरियाणा स्थित महर्षि दयानंद युनिवर्सिटी रोहतक के स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स में 04 से 08 जुलाई 2022 तक आयोजित आल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी क्वानकिडो चैम्पियनशिप 2021-22 में श्री डुंगर कालेज की छात्राओं रुपा नाई और अनिशा बिश्नोई ने विभिन्न भारवर्ग एवं इवेंट्स में दो नेशनल सिल्वर एवं दो नेशनल ब्रोंज मेडल प्राप्त किये।
श्रीडुंगर कालेज बीकानेर प्राचार्य डॉ गिरीश पाल सिंह ने बताया कि एसोसिएशन ओफ इंडियन युनिवर्सिटी (एआइयु) के खेल केलेंडर के अनुसार महर्षि दयानंद युनिवर्सिटी रोहतक द्वारा अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय क्वानकिडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें देश भर की 32 युनिवर्सिटी की मैन-वूमेन टीम ने क्वानकिडो की इंडीविजुअल फाइट, ग्रुप फाइट, इंडीविजुअल क्वांस, मिक्स पेयर क्वांस तथा टीम क्वांस के इवेंट्स में भाग लिया। 
श्रीडुंगर कालेज बीकानेर में नियमित अध्ययनरत छात्राओं रुपा नाई और अनिशा बिश्नोई ने महाराजा गंगासिंह युनिवर्सिटी एमजीएसयु टीम की ओर से भाग लेते हुए इंडीविजुअल फाईट फिमेल केटेगरी में दो नेशनल ब्रोंज तथा इंडीविजुअल क्वांस एंड टीम क्वांस फिमेल केटेगरी में दो नेशनल सिल्वर मेडल प्राप्त किये वहीं राष्ट्रीय स्तर पर महिला वर्ग में ओवरआल तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए नेशनल ट्राफी जीतकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। अनिशा बिश्नोई, रुपा नाई तथा जय भगवान मारु के नेशनल सिल्वर एंड नेशनल ब्रोंज मेडल प्राप्त करने पर श्री डुंगर कालेज बीकानेर के प्राचार्य डॉ गिरिश पाल सिंह, उपाचार्य डाॅ सतीश गुप्ता, खेल प्रभारी मुख्तियार अली, सहायक आचार्य नरेन्द्र नाथ, सुरेन्द्र मेध, विपिन सैनी, सुचित्रा कश्यप तथा खेल समिति संयोजक डाॅ नवदीप सिंह बैंस तथा खेल समिति सदस्य हेमेन्द्र सिंह भंडारी ने प्रसन्नता जताई तथा महाराजा गंगासिंह युनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डायरेक्टर डाॅ यशवंत गहलोत, टीम कोच डाॅ धर्मवीर सिंह तथा वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी कोच थनंजय सारस्वत का आभार व्यक्त किया।

Labels: , ,

ट्रेलर और बाइक की आमने सामने टक्कर में एक युवक की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, बीकानेर के खाजूवाला एरिया में ट्रेलर और बाइक की आमने सामने की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के शरीर के कई टुकड़े सड़क पर बिखर गए। हादसे के बाद क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। खाजूवाला थाना क्षेत्र में रावला-कुंडल सड़क मार्ग पर शनिवार सुबह ट्रेलर व बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार के ऊपर से ट्रेलर निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। न सिर्फ मौत हुई बल्कि शरीर के टुकड़े इधर-उधर फैल गए। बाइक सवार 31 वर्षीय अशोक कुम्हार इस मार्ग से अपने काम जा रहा था। रास्ते में तेज गति से आ रहे ट्रेलर से जा टकराया। ट्रेलर इतना अनियंत्रित था कि उसके आगे-पनीछे के पहिये ऊपर से निकल गए। अशोक 8 KND रावला का रहने वाला था।



हादसे के बाद भी रुका नहीं

ट्रेलर चालक की निर्दयता का नमूना ये है कि हादसा होने के बाद वो घटना स्थल पर रुका नहीं बल्कि ट्रेलर लेकर भाग खड़ा हुआ। बाद में खाजूवाला पुलिस ने नाकाबंदी करके उसे रोका। घटना सात केएलडी की है, जबकि ट्रेलर को रावला में रोका गया। जहां से चालक को भी हिरासत में लिया गया है। हैड कांस्टेबल धर्माराम ने मौके पर पहुंचकर शव को वहां से हटवाया। अब पोस्टमार्टम की औपचारिकता के बाद शव सौंपा जा रहा है

Labels: ,

गंगाशहर के एक और युवक ने लगाई फांसी, पेड़ पर लटका मिला शव

बीकानेर बुलेटिन



बीछवाल थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। एएसआई पूर्णसिंह ने बताया कि मृतक की पहचान गंगाशहर खेतेश्वर बस्ती निवासी भगवानसिंह उम्र 38 साल के रूप में हुई है। प्राथमिक जांच पड़ताल में सामने आया कि मृतक पारिवारिक कारणों से परेशान था। जिसके चलते बीछवाल थाना क्षेत्र में नहर के पास पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पूर्णसिंह ने बताया कि सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Labels: ,

लापता हिरा देवी सोशलमीडिया के माध्यम से 10 दिनों बाद हरीद्वार में सकुशल मिली

बीकानेर बुलेटिन




लापता हिरादेवी पंचारिया सोशलमीडिया के माध्यम से 10 दिनों बाद हरीद्वार के शिव मंदिर में सकुशल मिली



बीकानेर।  नोखा के वार्ड नं 9 निवासी पंकज पंचारिया कि लापता पत्नी हिरादेवी पंचारिया सोशलमीडिया के माध्यम से 10 दिनों बाद हरीद्वार के शिव मंदिर में सकुशल मिली नोखा के पत्रकार पुखराज शर्मा ने बताया कि हिरा पंचारिया 30 जून को दोपहर में अपने घर से अचानक लापता हो गई जिसकों काफी जगहों पर ढूंढने के प्रयास किये गए लेकिन कहीं कोई सूचना नहीं मिलने पर हिरा पंचारिया के देवर मनोज पंचारिया ने नोखा पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई वहीं युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी ने अपने प्रयासों से लापता विवाहित का फोटू व जानकारी प्रिंट मीडिया व सोशलमीडिया पर शेयर करवाएं जिससे 9 जुलाई को लापता हिरादेवी को लोगों द्वारा हरीद्वार के शिव मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए देखा गया जिसकी सूचना परिवारजनों को दी गई जिसके बाद घरवाले उन्हें हरीद्वार से लेकर आने के लिए रवाना हुए हिरा पंचारिया वहाँ कैसे पहुंची वो उनके आने पर पता चलेगा हिरादेवी पंचारिया के घर परिवारजनों के साथ समाज बंधुओं ने युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी का आभार जताते हुए खुशी जाहिर की।

Labels: ,

कोरोना पॉजिटिव के आज एक साथ 34 संक्रमित की एंट्री

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण अब बेकाबू हो रहा है। जिस तरह से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। उसको देखते हुए लापरवाही भी ज्यादा देखने को मिल रही है। इसको लेकर जिला व चिकित्सा महकमा भी ज्यादा सतर्क व सजग नहीं दिख रहा है। परिणाम स्वरूप आज 34 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं । इसके अलावा 4-5 मरीज अन्य शहरों के हैं। आज आएं पॉजिटिव में धोबीतलाई निवासी 42 वर्षीय पुरूष,नोखा मंडी का 16 वर्षीय युवक,नोखा सिनियाला की 55 वर्षीय महिला,गंाधी चौक गंगाशहर निवासी 58 वर्षीय पुरू ष,गंाधी चौक गंगाशहर निवासी 52 वर्षीय महिला,जेलवेल त्यागी वाटिका निवासी 62 वर्ष पुरुष,वार्ड नं 6 बीकानेर की 45 वर्षीय महिला,जेएनवीसी निवासी 83 वर्षीय पुरूष,गोगागेट के बाहर रहने वाले 24 वर्षीय पुरूष,बीकानेर का 15 वर्षीय युवक,कोलायत निवासी 18 वर्षीय युवति,बीकानेर निवासी 59 वर्षीय पुरूष,श्रीडूंगरगढ़ निवासी 61 वर्षीय पुरूष,बीकानेर निवासी 72 वर्षीय पुरूष,गोस्वामी चौक निवासी 70 वर्षीय पुरूष,इन्द्रा कॉलोनी निवासी 47 वर्षीय महिला,खान कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय महिला,रासीसर निवासी 16 वर्षीय युवक,जेएनवीसी निवासी 47 वर्षीय पुरूष,गौतम चौक गंगाशहर निवासी 51 वर्षीय महिला,माहेश्वरी मोहल्ला निवासी 29 वर्षीय पुरूष,सादुलगंज निवासी 56 वर्षीय महिला,जेएनवीसी निवासी 44 वर्षीय महिला,जेलवेल निवासी 16 वर्षीय युवति,मिलट्री अस्पताल से 21 वर्षीय पुरूष,उदयरामसर निवासी 25 वर्षीय पुरूष,मिलट्री अस्पताल से ही 9 वर्षीय बालिका,एमडीवी कॉलोनी निवसी 67 वर्षीय पुरूष,वार्ड नं 34 नोखा निवासी 21 वर्षीय महिला,बिग्गा बास निवासी 28 वर्षीय पुरूष संक्रमित पाएं गये है।

Labels: , ,

गंगाशहर में एडवोकेट ने लगाई फांसी, आत्महत्या करने का कारण...

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर के गंगाशहर थाना एरिया में एक एडवोकेट ने शुक्रवार देर रात अपने ही घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शनिवार सुबह परिजनों को पता चला तो उसे पीबीएम अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

गंगाशहर थाने के जांच अधिकारी रामलाल ने बताया कि चांदमल बाग के पास रहने वाले महज 46 साल के एडवोकेट महेश सांखला पुत्र भगवानाराम सांखला ने अपने ही घर में फांसी लगा ली। सुबह जब परिजनों देखा तो पुलिस को सूचना दी। उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल लाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया। उसका शव अब पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जहां पोस्टमार्टम होगा। समाचार लिखे जाने तक पोस्टमार्टम चल रहा था। महेश के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। महेश एडवोकेट है और अदालत में प्रेक्टिस कर रहे थे। अचानक सुसाइड क्यों किया? इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। उसके पास किसी तरह का सुसाइड नोट मिलने की भी पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि डिप्रेशन में रहते हुए उसने ये कदम उठाया है।

Labels:

ट्विटर को नहीं खरीदेंगे एलन मस्क, ये आरोप लगाकर रद्द की डील, कंपनी ने कहा- कोर्ट जाएंगे

बीकानेर बुलेटिन




दुनिया के सबसे अमीर शख़्स एलन मस्क ने आखिरकार ट्विटर को खरीदने की डील रद्द कर दिया है। एलन मस्क ने 25 अप्रैल को इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को 54.20 बिलियन डॉलर्स में ख़रीदने का ऑफ़र दिया था, लेकिन यह सौदा 44 बिलियन डॉलर में तय हुआ था। अरबपति टेस्ला प्रमुख एलन मस्क की टीम ने ट्विटर को एक पत्र भेजा है। इस पत्र में खरीद समझौते के कई उल्लंघनों का हवाला दिया है। इस सौदा रद्द होने बाद अब एलन मस्क पर ट्विटर मुकदमा करने की तैयारी में है। मस्क की इस घोषणा के बाद ट्विटर के शेयर 7 फीसदी तक गिर गए।

इसलिए रद्द हुआ सौदा
रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, टेस्ला के सीईओ ने डील रद्द होने के लिए ट्विटर को ही जिम्मेदार ठहराया है। दुनिया के सबसे अमीर शख़्स एलन मस्क का कहना है कि ट्विटर फर्जी अकाउंट्स के बारे में जानकारी देने में नाकाम रहा। इसके साथ ही विलय समझौते की कई शर्तों को तोड़ने का भी गंभीर आरोप लगाया है।

ट्विटर कंपनी जाएगी अदालत
वहीं, यह सौदा रद्द हो जाने के बाद ट्विटर ने कहा कि वह अदालत जाएंगे। बोर्ड के अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने एक ट्वीट में कहा कि ट्विटर बोर्ड एलन मस्क के साथ सहमत कीमत और शर्तों पर लेनदेन को बंद करने के लिए प्रतिबद्ध है। विलय समझौते को लागू करने के लिए कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

एलन मस्क चुकाएंगे 1 बिलियन डॉलर्स की पेनाल्टी
बताया जा रहा है कि इस सौदे को रद्द करने के लिए एलन मस्क को भारी रकम चुकानी पड़ सकती है। एलन मस्क और ट्विटर का सौदा यदि किसी एक पार्टी की तरफ से रद्द किया जाता है तो उसे एक बिलियन का जुर्माना चुकाना होता है। ऐसे में अगर एलॉन मस्क इस डील को कैंसिल करते हैं तो उनको ट्विटर को 1 बिलियन डॉलर्स बतौर पेनाल्टी के रूप में अदा करने होंगे।
44 अरब डॉलर में हुआ था सौदा
आपको बता दें कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर (लगभग 3,48,700 करोड़ रुपये) में खरीदने की पेशकश की थी। उसके बाद कई बार ऐसे मौके आए, जब लगा कि वह इस डील पर रहेगी या रद्द होगी। मस्क ने डील को यह कहकर ठंडे बस्ते में डाल दिया कि जब तक सोशल मीडिया कंपनी यह साबित नहीं कर देती कि उसके स्पैम बॉट अकाउंट कुल यूजर्स का 5% से कम है, तब तक वह डील आगे नहीं बढ़ाएंगे।



Labels:

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 15 श्रद्धालुओं की मौत, 45 श्रद्धालुओं के अब भी फंसे होने की खबर, यात्रा रोकी गई

बीकानेर बुलेटिन





श्रीनगर। साउथ कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम को बादल फटने से 15 लोगों श्रद्धालुओं की मौत हो गई। लगभग 48 श्रद्धालु घायल और लगभग 40 लापता हैं पांच यात्रियों को बचा लिया गया है।

पुलिस का कहना है कि इस घटना में 25 टेंट तथा तीन सामुदायिक रसोईघर नष्ट हो ये घटना के बाद अमरनाथ तीर्थयात्रा को स्थगित कर दिया गया है। अफसरों कहा कि स्थिति सामान्य होने तक अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है।  गुफा के आसपास भारी बारिश के बाद एका एक पानी के तेज बहाव के साथ आये पत्थर और भारी मात्रा में मलबे की चपेट में आकर लगभग 30 शिविर व तीन लंगर तबाह हो गये।

जम्मू-कश्मीर प्रशासन और श्रीअमरनाथ श्राइन बोर्ड ने अगले आदेश तक यात्रा रोककर सेना, पुलिस, आइटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों के साथ बड़े पैमाने पर राहतव बचाव अभियान शुरु किया है। घायलों को हेलीकाप्टर की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। बालटाल और पहलगाम के नुनवन की तरफ से पवित्र गुफा की तरफ आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को भी निकटवर्ती शिविरों व सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। रात तक पवित्र गुफा से पंचतरणी भेजे जाने वाले श्रद्धालुओं की लंबी –लंबी कतारें लगी रहीं ।

बताया जाता है कि जब बादल फटा उस समय लगभग 15 हजार श्रद्धालु पवित्र गुफा और पंचतरणी के आसपास के इलाके में थे। पवित्र गुफा के ऊपरी हिस्से से लगभग छह किलोमीटर पीछे मौसम में अचानक आये बदलाव के कारण बादल फटा था। इससे पवित्र गुफा के साथ बहने वाले नाले में बाढ़ आ गई। मूसलधार वर्षा के साथ पवित्र गुफा के पीछे से पत्थर और भारी मात्रा में मिट्टी बहती नजर आई। इस दौरान कई श्रद्धालु भी इसकी चपेट में आ गये।

पहले कब-कब हुई घटनाएं

वर्ष 1969 में बा दल फटने के कारण लगभग 100 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी ।

वर्ष 1996 में बादल फटने से भारी तबाही हुई थी।इसमें 300 श्रद्धालुओं की  मौत हुई थी।

वर्ष 2015 में बालटाल आधार शिविर के पास बादल फटने से काफी नुकसान हुआ था। इस दौरान लंगरों के अस्थायी ढांचे ध्वस्त हो गये थे। दो बच्चों समेत तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।

वर्ष 2021 में जुलाई के अंतिम दिनों में अमरनाथ गुफा मंदिर के पास बादल फटा था। हालांकि उस समय कोरोना संक्रमण के कारण यात्रा को रद कर दिया गया। घटना में किसी के हताहत होने या किसी संपत्ति केनुकसा न नहीं हुआ था ।

हेल्पलाइन नंबर

एनडीआरएफ 011-23438252011-23438253

कश्मीर डिवीजनल हेल्पलाइन 0194-2496240

श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन 0194-2313149 

इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी, यहां करें संपर्क

 जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा के लिए हेल्पलाइन स्थापित की है। उपराज्यपाल प्रशासन और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने चार टेलीफोन नंबर जारी किये हैं जिस पर संपर्क कर लोग जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सरकार के जनसंपर्क विभाग और श्राइन बोर्ड ने ट्वीट किया, “अमरनाथ यात्रा के लिए हेल्पलाइन नंबर: एनडीआरएफ: 011-23438252, 011-23438253, कश्मीर डिविजनल हेल्पलाइन: 0194-2496240, श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन: 0194-2313149।" इसके साथ ही प्रशासन ने कहा कि उसका ध्यान अभी राहत अभियान पर है।

पीएम नरेंद्र  मोदी, होम मिनिस्टर अमित शाह ने  जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा से बात कर हालात के बारे में जाना और हर संभव मदद का भरोसा दिया।  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा कि शोकग्रस्त स्वजन के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। फंसे हुए लोगों की मदद के लिए राहत और बचाव उपाय जोरों पर हैं। मैं प्रार्थना और उम्मीद करता हूं कि यात्रा फिर जल्द शुरू हो। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट क लिखा कि श्री अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। बचाव और राहत अभियान जारी है। प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

सोनिया-राहुल ने बादल फटने से श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताया

 कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एवं महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दक्षिण कश्मीर हिमालय में अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना में कई श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। सोनिया गांधी ने एक बयान में कहा, ‘‘ जम्मू कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा के समीप बादल फटने की घटना के कारण हुई कई श्रद्धालुओं की त्रासदपूर्ण मौत की खबर से बहुत दुखी हूं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करती हूं।’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से कई श्रद्धालुओं के लापता होने और उनकी मृत्यु की खबर बेहद दुःखद है। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।’’कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के चलते कई श्रृद्धालुओं की मृत्यु का दुखद समाचार मिला। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी भावपूर्ण शोक संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दुर्घटना में लापता श्रद्धालुओं की रक्षा करें व घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।’






Labels: , ,

इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ फोटो शेयर करने वाले दो गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो शेयर करना, अपराधिक प्रवृति के लोगों के साथ फोटो शेयर कर भय का माहौल पैदा करने वालों के खिलाफ बीकानेर पुलिस लगातार एक्शन लेकर गिरफ्तारियां कर रही है। इस संबंध में रेंज आईजी ओमप्रकाश ने बकायदा साईबर क्लीन ऑपरेशन चला रखा है। जिसके तहत पुलिस सोशल मीडिया पर गहरी नजर टिकाये हुए बैठी है। शुक्रवार को महाजन पुलिस थाना क्षेत्र से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों युवक देवकिशन व धनेश महाजन के वार्ड नंबर 13 के निवासी है। पुलिस ने दोनों को दस्तयाब कर पूछताछ की गई और मोबाइक चेक किये गये। जिसमें पाया गया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म वाट्सएप ग्रुप, फेसबुक पर अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों के ग्रुपों में जुड़कर महिमामंडन कर आमजन में भय पैदा कर रहे थे। जिस पर दोनों को गिरफ्तार किया गया ।

दरअसल, साईबर सैल के थानाधिकारी रमेश कुमार को सूचना मिली थी कि दो युवक इंस्टाग्राम पर अपराधिक ग्रुपों शुट आउट व शुट आउट 50 में जुड़े हुए है। थानाधिकारी की सूचना पर दोनों आरोपियों को दस्तयाब कर गहनता के साथ पूछताछ की तो राज सामने आ गया।

इसी तरह, खाजूवाला पुलिस ने सोशल मीडिया पर अपराधिक प्रवृति के लोगों का महिमांडन के आरोप में 3 केडब्ल्यूएम निवासी हरविन्द्र सिंह पुत्र बलदेव सिंह को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। वहीं, कमलेश पुत्र दलीप कुमार बिश्नोई को 107, 116 (3) सीआरपीसी में पाबंद करवाया गया।




Labels: ,