Monday, August 15, 2022

अवैध पिस्टल चार कारतूस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



अवैध हथियारों के खिलाफ ऑपरेशन ब्रज अभियान के तहत कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई जेएनवीसी थाना क्षेत्र के उदासर में की गयी है। मिली जानकारी पर नेशनल हाइवे पर गश्त के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध को रोका और पुछताछ की। पुछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उसकी तलाशी ली।

तलाशी के दौरान युवकों के पास से एक अवैध  पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी ने पूछताछ में अपनी पहचान सुभाषपूरा निवासी गजेन्द्र सिंह राजपूत (28), विराट नगर के पीछे उदासर रोड निवासी किशोर सिंह राजपूत (32) के रूप में बताई। दोनों को न्यायालय में पेश कर के पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक के खिलाफ पहले भी 3-4 मामले चल रहे है।


Labels:

आजादी का अमृत महोत्सव:गंगाशहर GST ग्रुप ने किया ध्वजारोहण

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर के उपनगर गंगाशहर में गौतम सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष आजादी का 75 अमृत महोत्सव के अवसर पर झंडारोहण का कार्यक्रम किया गया। घनश्याम लाल जी पंचारिया प्रशासनिक अधिकारी व हिंदूवादी दुर्गा सिंह जी और गौतम सेवा ट्रस्ट के सभी सदस्य और श्री राम कॉलोनी के गणमान्य लोग व बच्चे मौजूद रहे। झंडा रोहन के पश्चात राष्ट्रगान हुआ सभी मेहमानों को मोतीचूर के लड्डू का प्रसाद वितरण किया गया। आजादी के 75 महोत्सव पर सभी ने एक दूसरे को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी । आज 15 अगस्त 22 आजादी के 75 अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। आज के कार्यक्रम संयोजक श्री शिव दयाल जी बच्छ ने आये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Labels:

आजादी का अमृत महोत्सव:कच्ची बस्ती में बच्चों के साथ वीमेन पावर सोसाइटी ने फहराया तिरंगा

बीकानेर बुलेटिन



वीमेन पावर सोसाइटी की अध्यक्ष अर्चना सक्सेना के निर्देशानुसार नागणेची मंदिर पवनपुरी के पास कच्ची बस्ती में बच्चों के साथ 75 वा आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया जहां बच्चों ने देशभक्ति गीत और कुछ कविताएं सुनाई और साथ ही उन्हें तिरंगे और कुछ खाद्य सामग्री वितरित की गई बच्चों में गजब का हर्षोल्लास देखने को मिला वंदे मातरम और भारत माता की जय जैसे नारे बच्चों ने बहुत जोश के साथ लगाए और साथ ही 15 अगस्त को महावीर इंग्लिश स्कूल रानी बाजार में वुमन पावर सोसाइटी की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना ने झंडा फहरा कर कार्यक्रम की शुरुआत की जहां बच्चों को आजादी का महत्व के बारे में बताया गया और साथ ही नृत्यनाटिका प्रस्तुत की गई और इन्ही नृत्य गान प्रतियोगिता में वुमन पावर सोसाइटी के द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय प्रतियोगी घोषित किए गए और इसी उपलक्ष पर  सभी बच्चों को वहां भी खाने-पीने की सामग्री वितरित की गई महावीर इंग्लिश स्कूल के प्रधानाचार्य  और स्कूल संचालक दिनेश जी सर  ने वुमन पावर सोसाइटी का  सभी सदस्यों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया वा हार्दिक आभार व्यक्त किया और साथ ही इसी प्रकार के कार्यक्रम आगे करते रहेंगे हमारे साथ हमे ऐसा आश्वासन भी दिया, विजय मुंगिया ममता राजपूत नेहा सक्सैना चित्रा सोनी अंकिता गुंबर शशि गुप्ता अमित मित्तल मंगल जोशी मोनिका वर्मा मनोज वर्मा आदि सम्मिलित रहे।

Labels:

कैंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दो गंभीर घायल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। 15 अगस्त की सुबह दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक जने की मौत हो गई। वहीं श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक जने की जान चली गई।


पुलिस के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कुनपालसर-सोनियासर मार्ग पर तेज गति से चलाते हुए कैम्पर चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथ सवार दो अन्य युवक घायल हुए है। दोनों घायलों को श्रीडूंगरगढ़ के अस्पताल में लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर बीकानेर लाकर पीबीएम में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में ही बिग्गा गांव के पास सोमवार सुबह ट्रेन की चपेट में एक व्यक्ति आ गया। ट्रेन के लोको पायलट ने राजकीय रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बुरी तरह क्षत-विक्षिप्त हो चुके शव को कब्जे में लिया। मृतक की शिनाख्त के लिए आस-पास के गांवों और पुलिस थानों को सूचना की गई है।

Labels:

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जैना महाराज के नेतृत्व में स्कूली बच्चों द्वारा तिरंगा यात्रा

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, 15 अगस्त। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बदरासर में स्वतंत्रता दिवस झंडा रोहण कर बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जैना महाराज ने शिरकत कर झंडा रोहण कर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल करने वाले विधार्थियों को सम्मानित कर स्कूली बच्चों के साथ जैना महाराज के नेतृत्व में आजादी अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा निकाली




Labels:

आजादी का अमृत महोत्सव: शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने फहराया ध्वज, 70 प्रतिभाओं और कार्मिकों का सम्मान

बीकानेर बुलेटिन



जोश और उत्साह के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह


बीकानेर, 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह सोमवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। 
शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने ध्वजारोहण किया तथा सफेद कपोत एवं रंग-बिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़कर शांति एवं समानता का संदेश दिया। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट में प्लाटून ने कदम से कदम मिलाकर अनेकता में एकता और अखंडता का संदेश दिया। इसमें आरएसी की तीसरी और दसवीं बटालियन, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, राजस्थान अरबन होमगार्ड, एनसीसी की सात राज बटालियन, महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय, स्काउट, गाइड, बीबीएस तथा सोफिया स्कूल के कैडेट्स की टुकड़िया शामिल हुई। परेड का नेतृत्व वृत्ताधिकारी पुलिस दीपचंद ने किया। इस दौरान आरएसी और राजस्थान पुलिस के बैंड ने सुमधुर स्वर लहरियां बिखेरी।
राज्यपाल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश ने किया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस, हमारे देश को आजादी दिलाने वाले देशभक्तों को याद करने का स्वर्णिम अवसर है। हमें लाखों देशभक्तों के प्रति कृतज्ञ होना चाहिए, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व अप्रित कर दिया। उन्होंने कहा कि देश ने 75 वर्षों में सफलता के अनेक पायदान छूए हैं। आज हमारा देश तेजी से विकसित देशों की ओर बढ़ रहा है। ऐसे दौर में हमें देश के विकास में भागीदारी का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान ने प्रत्येक देशवासी के मन में देशभक्ति के भाव जागृत किए हैं। उन्होंने बीकानेर के जनकवि बुलाकी दास ‘बावरा’ के गीत ‘अमर रहेगी याद वतन पर मरने मिटने वालों की, स्वतंत्रता की खातिर जहर का प्याला पीने वालों की’ भी पंक्तियों के माध्यम से देशभक्तों को याद किया।
इस दौरान राजस्थान पुलिस एवं एनसीसी की सात राज बटालियन द्वारा घुड़सवासी का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया गया। व्यायाम प्रदर्शन में बार विद्यालयों के 440 विद्यार्थियों, योगा में दो विद्यालयों के 300 विद्यार्थियों, भारतीयम् में चार विद्यालयों की 460 छात्राओं, आत्मरक्षा तकनीक प्रदर्शन में पंद्रह विद्यालयों की 750 छात्राओं, सामूहिक गीत एवं नृत्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महर्षि दयानंद मार्ग की छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 70 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। आरएसी तीसरी प्लाटून कमांडर राहुल को मार्च पास्ट की सर्वश्रेष्ठ टुकड़ी का पुरस्कार दिया गया। वहीं उद्घोषक संजय पुरोहित, ज्योति प्रकाश रंगा और मंदाकिनी जोशी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा राष्ट्रगान किया गया।
इस अवसर पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर फाउण्डेशन के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल, एसीबी के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई सहित स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

Labels:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी को मातृ शोक, राजस्थान एग्रो इंडस्ट्री बोर्ड के चेयरमेन भी है डूडी

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर।पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं कैबिनेट मंत्री रामेश्वर डूडी की माता आशा देवी का आज सुबह स्वर्गवास हो गया । आशा देवी पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रही थी । अस्वस्थता के कारण परिजन उन्हें जयपुर लेकर गए थे आज सुबह जयपुर में उन्होंने अंतिम सांस ली । आशा देवी पूर्व उप जिला प्रमुख और पूर्व प्रधान स्वर्गीय जेठाराम डूडी की धर्मपत्नी थी । उनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर 3 बजे बीकानेर स्थित निवास से निकाली जाएगी ।

Labels:

लम्पी स्किन डिजीज: भामाशाह कुलरिया की ओर से उपलब्ध करवाई दवाईयां, पिता की पुण्यतिथि पर की थी घोषणा

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 14 अगस्त। लम्पी स्किन डिजीज से ग्रसित गोवंश के उपचार के लिए भामाशाह नरसी कुलरिया की ओर से भिजवाई गई दवाईयां रविवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश की मौजूदगी में पशुपालन विभाग के अधिकारियों को सौंपी गई।

 उल्लेखनीय है कि भंवर, नरसी और पूनम कुलरिया द्वारा अपने पिता संत दुलाराम कुलरिया की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर गोवंश के लिए 11 लाख रुपये की औषधियाँ देने की घोषणा की थी। इस श्रंखला में रविवार को लगभग 60 प्रतिशत दवाइयां उपलब्ध करवा दी गई।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ने बताया कि लम्पी स्किन डिजीज की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर क्षेत्र के भामाशाहों से सहयोग की अपील की गई थी। इस पर भंवर, नरसी और पूनम कुलरिया ने अपने पिता की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर यह सहयोग उपलब्ध करवाया। उन्होंने कहा कि लंपी स्कीन रोग के विरुद्ध यह दवाईयां सहायक साबित होंगी। 
इस दौरान पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ वीरेंद्र नेत्रा, पशुपालन विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज कुमार तथा भामाशाह प्रतिनिधि मांगीलाल मौजूद रहे।