Friday, January 22, 2021

बीकानेर के नरेश बने विधानसभा मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के सचिव

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। राजस्थान विधानसभा सचिवालय मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के चुनाव शुक्रवार को सम्पन्न हुए। जिसमें बीकानेर के नरेश जोशी निर्विरोध सचिव नियुक्त हुए। चुनाव अधिकारी अशोक कुमार बनशिया ने बताया कि संघ के अध्यक्ष पद पर गौरव द्विवेदी,उपाध्यक्ष राहुल तिवाड़ी, सचिव नरेश कुमार जोशी, संयुक्त सचिव अजय मीणा, कार्यकारिणी सदस्य सोहन लाल मीणा,प्रदीप वर्मा चुने गये है। जिनको प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रदान किया गया। जोशी के सचिव बनने पर सप्त ऋषि मंडल के अध्यक्ष देवकीनंदन व्यास,संजय,गौरीशंकर आचार्य, ओम प्रकाश,रामप्रकाश,विकास, गिरिराज जोशी, शशि शेखर जोशी,शशांक शेखर जोशी,भंवर लाल व्यास,भंवर लाल आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की।

Labels:

देश के जानेमाने छायाकार मुंबई के हरप्रीत बच्छेर कल होंगे आप के साथ

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर@ दिनांक 23 जनवरी 2021 बीकानेर फोटोग्राफर एसोसिएशन  के बैनर तले सम्मान समारोह के उपरांत शटर स्पीड फोटोग्राफर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बीकानेर के वरिष्ठ फोटोग्राफर एंव संरक्षको का सम्मान समारोह रखा गया है

 सम्मान समारोह के उपरांत कार्यशाला में देश के जाने-माने छायाकार दी वेडिंग स्टोरी मुंबई के संस्थापक हरप्रीत बच्छेर के द्वारा कार्यक्रम में फोटोग्राफी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी। फोटोग्राफी व्यवसाय के लिए किए जाने वाले प्रयासों पर मंथन किया जाएगा।

यह आयोजन श्री गनेशम रिसॉर्ट में प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा सदस्यगनो को अपनी एसोसयेशन आईडी कार्ड लाना अनिवार्य होगा संघ के मीडिया प्रभारी नीरज नाई ने यह जानकारी दी की संघ के द्वारा ये पहला कार्यक्रम है बीकानेर जिले के फोटोग्राफर्स काफी उत्साहित नजर आ रहे है।


Labels:

बीकानेर नगर निगम ने की कार्रवाई, कॉम्प्लेक्स को किया सीज

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर मेयर शुशीला कंवर राजपुरोहित अपने कामकाज को लेकर खास चर्चा में है, शहर के विकास के लिए महापौर द्वारा लिए गए निर्णय धरातल पर फलीभूत हो रहे है । जिसमे आज सुबह सुबह ही नगरीय कर नही चुकाने वालो पर कार्यवाही का आगाज कर दिया गया है, विगत दिनों महापौर द्वारा नगरीय कर नहीं चुकाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गयी थी । जिसके बाद आज नगर निगम टीम ने एक्शन में आते हुए उपायुक्त पंकज शर्मा और राजस्व अधिकारी अल्का बुरड़क के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए एके कॉम्प्लेक्स को सीज कर दिया हैं । बताया जा रहा है कि कॉम्प्लेक्स पर करीब 5 लाख रूपए का कर बकाया था, निगम द्वारा कई बार नोटिस देने के बाद भी नगरीय कर नहीं चुकाने पर आज यह कार्रवाई की गयी हैं । 

Labels:

वर्तमान में विषेशज्ञ पत्रकारिता की महती आवश्यकता-डॉ कल्ला -जार की प्रदेश कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर। जर्नलिस्ट्स अस्सोसिन ऑफ राजस्थान जार की प्रदेष कार्यकारणी के शपथ ग्रहण समारोह गुरूवार को आयोजित किया गया। गवर्नमेंट हॉस्टल में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के उर्जा एवं जलदाय मंत्री डा, बी,डी, कल्ला ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।  

प्रदेश के उर्जा एवं जलदाय मंत्री डा.बी.डी.कल्ला ने कहा कि विधायिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका लोकतंत्र के तीन स्तम्भ हैं और पत्रकारिता का चैथा स्तम्भ इन पर नजर रखने का काम करता है। डा.कल्ला गुरूवार को गवर्नमेंट हाॅस्टल में जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन आॅफ राजस्थान जार की प्रदेश कार्यकारणी के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

डा.कल्ला ने कहा कि आज पत्रकारिता का कार्यक्षेत्र और शैली बदल रहे हैं। आज विषेशज्ञ पत्रकारिता का समय है। आप किसी क्षेत्र में महारत हासिल कर उस पर विशेष टिप्पणी करते हुए लिखें तो जनमानस में यह अलग पहचान बनेगी। कल्ला ने कहा कि विशेषज्ञ पत्रकारिता से क्षेत्र विशेष के पत्रकारों का उदय होगा। डाॅ. कल्ला ने कहा कि कोरोना काल में पत्रकारों ने भी डटकर सरकार और आमजन के बीच सेतु का काम किया। साथ ही कोराना काल में राजस्थान ने बहुत ही सूझबूझ के साथ प्रबंधन किया। चिकित्सीय सुविधाएं बढ़ाई गई है। उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की बात को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने और इसे शीघ्र बनाने का आश्वासन दिया।

कार्यकारिणी में हरिवल्लभ मेघवाल ने अध्यक्ष, दीपक शर्मा ने महासचिव, राजेन्द्र कुमार न्याती ने प्रदेश कोषाध्यक्ष पद की शपथ ली। इसके अलावा प्रदेश कार्यकारिणी में भवानी शंकर जोशी, के.के. मिश्रा, ललित मेहरा, राजकुमार करनाणी और योगेश गुप्ता ने प्रदेश उपाध्यक्ष, मूलचंद पेशवानी, लोकेश शर्मा, रामदेव उपाध्याय, गेंदमल पालीवाल व मनोज शर्मा ने प्रदेश सचिव पद की शपथ ली। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों में मुकेश मूंधड़ा, भूपेन्द्र कुमार चैबीसा, श्रीमती सरिता शर्मा, भजनलाल, हरिनाम सिंह, कपिल वशिष्ठ, सुभाष शर्मा, सुमित जुनेजा, दुर्गाशंकर शर्मा,विष्णु धीमान, सुभाष मित्रुका, साबिर खान, नीरज जोशी, डा. प्रमोद सागर, गिरीराज शर्मा व हसन रिजवान शामिल रहे।

संगठन के संरक्षक रिछपाल पारीक, जार बीकानेर के जिलाध्यक्ष श्याम मारू, अलवर के जिला अध्यक्ष देशबंधु जोशी, जार के प्रदेश उपाध्यक्ष भवानी शंकर जोशी, गुरूशिखर टाइम्स के सम्पादक के के मिश्रा समेत अनेक लोगों ने पत्रकारों के हितों की बात मंच के माध्यम से उठाई।

इस अवसर पर डाॅट काॅम के आनंद श्रीवास्तव, राहुल प्रकाश, अमृत दूहन, सुनीता मीणा, रोटरी क्लब की कामिनी माथुर, आकाशवाणी की रेशमा खान, दूरदर्शन एम आर सिंघवी, मरुधर बुलेटिन के उमेश राज शेखावत, जीन्यूज के मनोज माथुर, सचिवालय कर्मचारी यूनियन के मेघराज पंवार, राजलक्ष्मी महिला अर्बन बैंक के मोहम्मद इकबाल, पाथेय कण के सम्पादक माणक कुमार, पांचजन्य के प्रांतप्रमुख परमानन्द शर्मा, श्रमजीवी पत्रकार संघ के हरीश गुप्ता, जार के पूर्व अध्यक्ष ललित शर्मा, बार संघ के पूर्व अध्यक्ष गणेश सारस्वत, समाचार जगत के बिल्लू बन्ना, ए वन टीवी के अनिल लोढ़ा, न्यूज 24 के वत्सन, एपीएन न्यूज के राजकमल सिंह, आज तक के शरद कुमार, खबर फास्ट के राकेश कुमार शर्मा, सहारा टीवी के महेन्द्र सैनी, निराला राजस्थान के अरविंद गीतेश, एएनआई के राकेश जोशी, इंडिया न्यूज के ध्वज आर्य, इंडिया टीवी के मनीष भट् टाचार्य, न्यूज इंडिया के नीरज शर्मा, पत्रिका टीवी के शैलेंद्र शर्मा, आर भारत के अमर सिंह, जी टीवी के शरद पुरोहित, इंडिया टूडे के रोहित परिहार, टीवी9 गीतेश जेठवानी, एबीपी न्यूज के मनीश शर्मा, फस्र्ट इण्डिया न्यूज के योगेश शर्मा, न्यूज 18 के श्रीपाल सिंह शक्तावत और ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सनसूइया समेत अनेक लोगों का सम्मान किया गया।





Labels: ,

सोशल मीडिया पर युवती का अश्लील फोटो वायरल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। सोशल मीडिया पर अश्लील वीडिया व फोटो वायरल करने आजकल एक आम बात सी हो गई। आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर गलत काम के लिए प्रयोग होता है। पिछले काफी दिनों से अगर देखा जाये तो बीकानेर शहर में अश्लील वीडियों वायरल करने के मामलों में काफी बढोत्तरी हो गई है। ऐसा ही मामला लूणकरनसर तहसील से सामने आया है जहां किसी अज्ञात जने ने एक युवती की अश्लील फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये है। इसको लेकर थाने में मामला अज्ञात जने के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच ईश्वर प्रसाद को दी गई है।

Labels: ,

निर्वाचन के दौरान कोरोना एडवाइजरी की होगी पालना जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने किया पोस्टर का विमोचन

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 21 जनवरी। नगर पालिका चुनाव के दौरान कोरोना एडवाइजरी की पालना का विशेष ध्यान रखा जाएगा। मतदान केन्द्र पर प्रवेश से पहले प्रत्येक मतदाता को मास्क लगाने, हाथ सेनेटाइज्ड करने जैसी सावधानियां रखनी होंगी। मतदान केन्द्रों पर इससे जागरुकता से संबंधित बैनर भी लगाए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने गुरुवार को इसका विमोचन किया।

इस अवसर पर मेहता ने कहा कि शत-प्रतिशत मतदान के साथ कोरोना एडवाइजरी की पालना सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। मतदान प्रक्रिया से जुड़े कार्मिक यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्तर पर इसकी अवहेलना नहीं हो। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र में प्रवेश से पहले मतदाताओं के हाथ सेनेटाइज्ड करवाए जाएं। मतदान केन्द्र में प्रवेश से पूर्व प्रत्येक मतदाता को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। मतदान केन्द्र में मतदाताओं को पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर, उचित दूरी रखनी होगी। मतदान में सीनियर सिटीजन और दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दी जाएगी।

मेहता ने कहा कि लोग मतदान केन्द्र या आसपास भीड़ या समूह में खड़े नहीं रहें, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। मतदान केन्द्र पर थूकना, पान, गुटका, तम्बाकू आदि का सेवन दंडनीय अपराध होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता भी कोरोना एडवाइजरी की पालना के प्रति जागरुक रहे तथा इसकी पालना सुनिश्चित करें।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलदेव राम धोजक ने कहा कि मतदाताओं को स्वीप प्रकोष्ठ के माध्यम से मतदाता जागरुकता की गतिविधियों के साथ कोरोना एडवाइजरी की पालना के लिए जागरुक किया जा रहा है। इसके लिए नगर निकाय स्तर पर आमुखीकरण कार्याशालाएं आयोजित की गई हैं। इन पोस्टर्स को 22 से 25 जनवरी तक सभी मतदान केन्द्रों पर चस्पा किया जाएगा।

‘हारेगा कोरोना जीतेगा बीकाणा’ अभियान के समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने कहा कि जागरुकता अभियान की बदौलत जिले में कोरोना पर प्रभावी अंकुश लग पाया है। अब तीनों नगर पालिका क्षेत्रों में निर्वाचन के दौरान एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित हो, इसके लिए निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी कार्मिकों के सहयोग से अभियान चलाया गया है। जागरुकता की यह गतिविधियां निर्वाचन तक सतत रूप से चलेंगी।
इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सबीना बिश्नोई तथा स्वीप प्रकोष्ठ के सहप्रभारी हरि शंकर आचार्य मौजूद रहे।

Labels:

नाबालिग को उठाकर ले जाने और गैंगरेप का मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन


घर से नाबालिग को उठाकर ले जाने और गैंगरेप करने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध मेंं पीडि़ता के परिजनों ने मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना हनुमानगढ़ के नोहर की हैं। जहां पर सोनड़ी गांव में कई आरोपियों ने घर से नाबालिग को उठा कर ले गए और गैंगरेप किया। गैंगरेप के बाद आरोपियेां ने पीडि़ता को सोनड़ी गांव के चौगान में लावारिस हालात में फेंक कर चले गए। जिसके बाद ग्रामीणों को इसकी खबर लगी तो परिजनों मुकदमा दर्ज करवाया हैं। जिसकी जांच नोहर एसएचओ महेन्द्र सिंह को सौंपी गयी हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी हैं।

Labels: ,

शहीद हेमू कालाणी के 78वे बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि व दीपांजलि कार्यक्रम

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर ,21 जनवरी-भारतीय सिंन्धु सभा बीकानेर की ओर से हेमू कालाणी सर्किल व्यास कालोनी बीकानेर में   सिंन्ध के सपूत  शहीद हेमू कालाणी के 78वे बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि व दीपांजलि कार्यक्रम  मान सिंह मामनानी,श्याम जी आहूजा  झामन लाल गजरा(पार्षद) , हसानन्द मंगवानी की  अध्यक्षता में रखा गया । इसके अलावा  महादेव बालानी अनिल डेमबला महेंद्र लोकवाणी ने हेमू कालाणी का जीवन बलिदान पर प्रकाश डाला ।  टीकम पारवानी, लक्ष्मण किशनानी  , लालचंद तुलस्यानी  ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। पुष्पांजलि दीपांजलि  कार्यक्रम में  महेश आहूजा,जितेंद्र शर्मा   गणेश सदारनगाणी, सुरेश केसवानी के कुमार आहूजा  ने पुष्पांजलि अर्पित की। सिंन्धु सभा  अध्य्क्ष किशन सदारनगाणी ने को 19 वर्षीय शहीद हेमू कालाणी के जीवन बलिदान पर प्रकाश डाला ।

Labels:

बीकानेर में मधु आचार्य ‘आशावादी’ का नागरिक अभिनंदन

बीकानेर बुलेटिन


वरिष्ठ रंगकर्मी, पत्रकार व साहित्यकार मधु आचार्य ‘आशावादी’ का नागरिक अभिनंदन समारोह बुधवार को स्थानीय पीएन पैलेस में ‘मधुरम’ कार्यक्रम के तहत हुआ। यह कार्यक्रम हाल ही में आचार्य को भुवालका जन कल्याण ट्रस्ट, कोलकाता द्वारा साहित्य के क्षेत्र में महती योगदान के लिये मिले सम्मान के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद, पूर्व विधायक डॉ.विश्वनाथ,  भाजपा नेता सत्यप्रकाश आचार्य, भवानीशंकर आचार्य, विजय आचार्य, व्यवसायी व समाजसेवी राजेश चूरा, जननारायण व्यास कॉलोनी थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज ने आचार्य का अभिनंदन किया।

इस अवसर पर श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने कहा कि साहित्यकारों से समाज ज्ञान लेता है। ज्ञान के कारण ही साहित्यकार पूजनीय होता है। मधु जी को जो पुरस्कार मिला है, वास्तव में उससे पुरस्कार ही पुरस्कृत हुआ है। बीकानेर की सृजन परंपरा को याद करते हुए महिया ने कहा कि उन्होंने हरीश भादाणी से बहुत सीखा है। मधुजी भी उन्हीं की सृजन परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। महिया ने कहा कि वे विधानसभा में सदैव राजस्थानी भाषा के लिए संघर्ष करते रहे हैं। करते रहेंगे।

नोखा विधायक बिहारलाल बिश्नोई ने कहा कि मधु जी के सृजन में परिवेश की खुशबू है। उनका साहित्य यथार्थ की अभिव्यक्ति है, आम जन की पीड़ा को स्वर देते हुए मधुजी जब लिखते हैं तो वह आमजन के मन में सीधे उतरता है। बिहारी ने कहा राजस्थानी भाषा को प्राथमिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल करवाना उनका प्रमुख मुद्दा होगा।

पूर्व विधायक डॉ.विश्वनाथ ने कहा कि मधुजी संवेदनशील व्यक्ति हैं, जो सभी को साथ लेकर चलते हैं। बीकानेर की सृजन परंपरा को आगे बढ़ाने में मधुजी का योगदान अद्वितीय है।
नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद ने कहा कि मधुजी हमेशा बड़े भाई की भूमिका में रहे और लगातार सीखने को मिला है। भाजपा नेता सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि रंगमंच, पत्रकारिता और साहित्य की दुनिया में मधुजी का कार्य प्रेरक है। भाजपा नेता भवानीशंकर आचार्य ने कहा कि मधुजी ने बचपन से लेकर अभी तक अपनी सक्रियता से प्रभावित किया है। भाजपा नेता विजय आचार्य ने कहा कि मधुजी हमेशा उनके नजदीक रहे और सदैव उनसे सीखने को मिला है। व्यवसायी व समाजसेवी राजेश चूरा ने मधुजी को समाज का दैदीप्यमान नक्षत्र बताया। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज ने कहा कि मधुजी जैसे व्यक्तित्व समाज के लिए आलोक-पुंज हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.श्रीलाल मोहता ने भुवालका जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा दिये जाने वाले सम्मान कि प्रतिष्ठा पर चर्चा करते हुए कहा कि निश्चय ही यह पुरस्कार प्रतिष्ठापूर्ण है और बीकानेर को मधुजी पर गर्व है।  
सम्मान के प्रत्युत्तर में मधु आचार्य ने कहा कि सम्मान सदैव एक नई जिम्मेदारी का बोध करवाते हैं। अपने परिवेश और परिवार के प्रति ऋणी हूं  कि उन्होंने मुझे आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजस्थानी में निरंतर साहित्य रचा जा रहा है। समाज और जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि वे पुस्तक संस्कृति की रक्षा के लिए आगे आएं। हमें किताबों को पढऩे की आदत डालनी चाहिए। आचार्य ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि राजस्थानी भाषा को प्राथमिक शिक्षा का माध्यम बनाने के लिए विधानसभा में आवाज उठाएं।  

कार्यक्रम के प्रारंभ में कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित ने स्वागत करते हुए कहा कि यह सम्मान बीकानेर की सृजन परंपरा का सम्मान है। आभार मानते हुए शहर कांग्रेस महासचिव आनंद जोशी ने कहा कि किसी भी साहित्यिक विभूति का आज तक पांच बार नागरिक अभिनंदन नहीं हुआ होग, मधुजी के प्रति लोगों का भाव है। वरिष्ठ साहित्यकार बुलाकी शर्मा ने इस अवसर पर मधु आचार्य के व्यक्तित्व-कृतित्व पर विचार रखते हुए कहा कि यह भी संयोग है कि यही पुरस्कार पिछली बार बीाकनेर के डॉ.नंदकिशोर आचार्य को मिला था, इस बार मधुजी को मिला है। समाजसेवी महेंद्र आचार्य ने अभिनंदन-पत्र का वाचन किया।कार्यक्रम का संचालन पत्रकार हरीश बी.शर्मा ने किया। इस अवसर अनेक सामाजिक व राजनीतिक संस्थाओं ने मधुजी का नागरिक अभिनंदन किया। इस मौके शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।  


Labels:

ऊंटपालक फेडरेशन का किया गया पुनर्गठन

बीकानेर बुलेटिन





उरमूल द्वारा संचालित 'द कैमल पार्टनरशिप' के अंतर्गत बज्जू में क्लस्टर स्तरीय ऊंटपालक फेडरेशन का  पुनर्गठन किया गया। इस बैठक में बज्जू, बांगड़सर, बीठनोक, गोविंदसर, ग्रांधी, चारणवाला,नाडा, तंवरवाला, नोख,मदासर, फत्तुवाला आदि गांव के ऊंट पालक शामिल हुए बैठक की शुरुआत ऊंट पालकों के पंजीकरण द्वारा की गई। इसके बाद द कैमल पार्टनरशिप के अंतर्गत परियोजना समन्वयक कंवर सिंह ने वर्तमान बैठक को आयोजित करने के उद्देश्य के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। जिसमें बज्जू, चिमाणा एवं पोकरण स्तर पर अलग-अलग फेडरेशन के माध्यम से ऊंटपालकों को संगठित करना शामिल है।

इसके बाद परियोजना निदेशक राम प्रसाद हर्ष ने इस फेडरेशन की संरचना को लेकर ऊंट पालकों को बताया कि यह फेडरेशन संगठन तीन अलग-अलग इस तरह पर कार्य करेगा पहला ग्राम स्तरीय ऊंटपालक समिति, दूसरा क्लस्टर स्तरीय और पालक फेडरेशन, तीसरा प्रबंधन कार्यकारिणी। तीनों क्लस्टर को साथ लाने के लिए भी एक समिति तैयार की जाएगी जो कि इन तीनों क्लस्टर के ऊंट पालकों को मिलाकर गठित की जाएगी। 

डेयरी विशेषज्ञ नगेन्द्र शर्मा दूध की बिक्री से जुड़े अपने अनुभव को उन्होंने सबके साथ साझा किया और ऊंटपालकों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना।

इसके बाद प्रबंधन कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया को क्षेत्र समन्वयक राजेंद्र प्रसाद द्वारा शुरू किया गया जिसमें प्रत्येक गांव से शामिल ऊंट पालकों ने अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए अपने प्रतिनिधियों के नाम आगे किए और उनका चयन प्रबंधन कार्यकारिणी में किया गया। इसके साथ फेडरेशन का नामकरण भी 'बालीनाथ ऊंटपालक फेडरेशन' किया गया। बैठक में 15 सदस्य कार्यकारिणी गठित की गई जिसमें श्रीराम राईका, गेनाराम राईका, अंचलाराम राईका, आसुराम बिश्नोई,रामूराम राईका, गोमदराम राईका, रामचन्द्र कुमावत आदि शामिल है।

Labels:

मोहित जाजड़ा व विजय ओझा विफा युवा प्रकोष्ठ के शहर उपाध्यक्ष मनोनीत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर 21 जनवरी 2021  - विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष विजय पाईवाल व शहर प्रभारी मुकेश सारस्वत की अनुशंसा से युवा प्रदेश महामंत्री संगठन दिनेश ओझा की स्वीकृति एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष मुकेश रामपुरा के अनुमोदन से युवा प्रकोष्ठ महामंत्री जितेंद्र भादाणी ने सर्वसम्मति से बीकानेर शहर कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए समाज के प्रति कर्मठता योग्यता समपर्ण भाव से संगठन की रीति नीति का अनुसरण करते हुए विफा युवा प्रकोष्ठ की शहर कार्यकारिणी में मोहित जाजड़ा व विजय ओझा का उपाध्यक्ष दायित्व के लिए मनोयन किया गया है !!

विफा युवा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश सारस्वत,प्रदेश सचिव अरुण कल्ला,कोलायत तहसील अध्यक्ष कन्हैयालाल उपाध्याय,हेमन्त शर्मा,दीपक व्यास,गोपाल व्यास,गजानंद ओझा, दाऊ सेवग राजू पारीक आदि ने युवा प्रकोष्ठ के नवनियुक्त पदाधिकारीयों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए प्रसन्नता जताई और समाज और संगठन में मजबूती से कार्य करने की बात कही |

Labels:

वरदान हॉस्पीटल में क्रिटिकल केयर यूनिट का शुंभारम

बीकानेर बुलेटिन



 

बीकानेर। नर सेवा नारायण सेवा से औत-प्रौत वरदान हॉस्पीटल एवं रिसर्च सेंटर जेएनवी सेक्टर प्रथम बीकानेर में गुरुवार 21.01.2021 को क्रिटिकल केयर यूनिट/आईसीयू का उदघाटन श्री पुनरासर बालाजी धाम के मुख्य उपासक श्री रतनलाल जी बोथरा द्वारा किया गया। वरदान हॉस्पीटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ0 सिद्धार्थ असवाल ने बताया कि अब लोगो को आपातकालीन स्थिति में जयपुर नहीं जाना पडेगा। अब वरदान हॉस्पीटल में इन्टेनसिव केयर के स्पेशिलिस्ट डॉ0 विनोद असवाल अपनी सेवाये देगे एवं आईसीयू में डॉ0 अविरल अपनी सेवाये देगी। डॉ0 असवाल ने बताया कि अब वरदान हॉस्पीटल में सेंट्रल लाइन ऑक्सीजन के साथ वेंटीलेटर युक्त बाईपेप सहित सुसजित आईसीयू सेवाये चालू है। इस अवसर पर बीकानेर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Labels:

दुर्गा सिंह शेखावत ने पीबीएम अस्पताल परिसर में दी सेवाएं,अल्पाहार किया वितरण

बीकानेर बुलेटिन







बीकानेर@ नर सेवा नारायण सेवा के सिद्धांतों का पालन करते हुए आज गुरुवार की सुबह हिन्दू वादी बजरंग दल के नेता दुर्गा सिंह शेखावत ने अपने मित्र पंकज गहलोत , विश्व हिंदु परिषद के प्रांत सह मीडिया प्रभारी चेतन सिंह पंवार एवं विहिप के महानगर सेवा प्रमुख हरिकिशन पुरोहित के साथ पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के आने वाले रिश्तेदार, रोगियों एवं उनके परिजनों के लिए चलने वाले  रैन बसेरे में आज गुरुवार की सुबह 7 बजे चाय, कचोरी एवं बिस्किट के प्रसाद का वितरण किया । 

इसके पश्चात पूरे रैन बसेरे का निरीक्षण किया वहां उपस्थित रोगियों के परिजनों से बातचीत कर व्यवस्थाओ की जानकारी ली और उन्हें हर सम्भव मदद का भरोसा दिया । 

रैनबसेरे  में रोगियों के परिजन भी संगठन के पदाधिकारियों से मिलकर बेहद प्रसन्न दिखे, कार्यक्रम में बजरंगदल के महेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, भगवान सिंह उपस्थित रहे । निगम की ओर से भगवान  चारण एवं भैरू रतन उपस्थित रहे ।


Labels: