Friday, July 29, 2022

रक्षाबन्धन पर्व पर मुख्यमंत्री गहलोत की सौगात

बीकानेर बुलेटिन




महिलाओं और बालिकाओं के लिए रक्षाबंधन पर मुफ्त यात्रा करवाने की घोषणा की है। राजस्थान रोडवेज के अधिकारियों ने बताया की फ्री यात्रा का लाभ केवल रोडवेज की सामान्य और एक्सप्रेस बसों में ही मिलेगा। एसी और वॉल्वो बसों में यात्रा के लिए चार्ज देना पड़ेगा। इसके साथ ही फ्री ट्रेवल का लाभ केवल राजस्थान की टेरिटरी (सीमा) में ही मिलेगा। राजस्थान से बाहर जाने पर पैसे देने होंगे।मुफ्त यात्रा का लाभ 10 अगस्त रात 12 बजे से मिलना शुरू होगा जो 11 अगस्त की रात 11:59 बजे तक मिलेगा। एडवांस टिकट के अलावा राखी वाले दिन बस के अंदर भी परिचालक की ओर से जीरो बैलेंस वाले टिकट जारी किए जाएंगे।


Labels:

41 वर्षों की निर्बाध सेवा के बाद सुरेंद्र व्यास हुए सेवानिवृत्त

बीकानेर बुलेटिन





समझ पकड़ने के बाद समाज सेवा में जुटे  सुरेंद्र व्यास ने  17 वर्ष की उम्र में आशु लिपिक की तैयारी की और 18 वर्ष की आयु में आशुलिपिक ग्रेड सेकंड  प्रतियोगी  परीक्षा उतीर्ण की और 1981 में राजकीय सेवा में नियुक्ति  प्राप्ति की। व्यास की पहली नियुक्ति फलौदी इंदिरा गांधी नहर परियोजना में हुई उसके बाद  चीफ इंजीनियर इंदिरा गांधी नहर परियोजना में सेवा दी। उसके बाद व्यास का विभाग बदला और स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग  में अपनी सेवाएं जारी रखी। 
राजकीय सेवा में रहते हुए भी व्यास  सामाजिक कार्यों में भी हमेशा अग्रणी रहते हैं।
व्यास ने अब तक बड़ी संख्या में लोगों को सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का फायदा दिलवाया है।
व्यास अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद  शाखा बीकानेर के जिलाध्यक्ष है और राजस्थान स्टेट स्टेनोग्राफर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।
अपनी सेवा के अंतिम चरण में व्यास का जयपुर स्थानांतरण हो गया। 
जयपुर रहते हुए भी व्यास  हर संभव सामाजिक कार्य से जुड़े रहे हैं।
व्यास 41 वर्ष 4 माह और 25 दिन की सेवा पूरी करके आज जयपुर के निदेशक स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
जयपुर के स्थानीय ऑफिस में व्यास के सेवानिवृत्ति के उपलक्ष में आयोजन रखा गया जिसमें सभी अधिकारियों/कर्मचारियों ने व्यास को बधाई दी और आगामी जीवन में स्वस्थ और इसी तरह समाज सेवा जुटे रहने की कामना की।

Labels:

भामाशाह श्रीकिशन मूंधड़ा पहुंचे अन्धविद्यालय बच्चों का हुनर देखकर हुए भाव विभोर

बीकानेर बुलेटिन




जहां एक और ईश्वर किसी मनुष्य से उसके किसी अंग को छीन लेता है तो साथ ही ऐसे व्यक्ति को ऐसी अद्भुत शक्तियाँ प्रदान करता है कि आगे जाकर वो अपने परिवार और अपने समाज का नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों पर लिख देता है | यह शब्द श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा ने राजकीय नेत्रहीन छात्रावासित उच्च माध्यमिक विद्यालय में नेत्रहीन बच्चों से मुलाक़ात करते हुए कहे | श्रीकिशन मूंधड़ा ने इसी विद्यालय के एक नेत्रहीन बच्चे को दसवीं कक्षा में 95 प्रतिशत अंक लाने पर नकद इनाम देकर सम्मान किया और साथ ही सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर दसवीं और बारहवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी | बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि वर्तमान में शाला में 80 विद्यार्थी अध्ययनरत है जिसमें से 45 बच्चे इसी परिसर में बने छात्रावास में रहते हैं और वर्तमान में भामाशाहों के सहयोग से हर माह सरकारी फंड के अतिरिक्त लगने वाले दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं के खर्च की पूर्ती की जाती है | शाला प्रधानाध्यापक अल्ताफ ने बताया कि वर्तमान में इस विद्यालय में छात्राओं हेतु छात्रावास की काफी कमी महसूस की जा रही है ताकि दूर दराज से पढाई के लिए आने वाली छात्राओं को अलग से यही विद्यालय परिसर में रखा जा सके | साथ ही यह भी बताया कि इस विद्यालय से 77 ऐसे होनहार विद्यार्थी भी निकले हैं जो कि आज अलग अलग स्थानों पर केंद्र व् राज्य सरकार के महकमों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और जिसमें से 6 इसी स्कूल से निकले विद्यार्थी इसी स्कूल में शिक्षक बनकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं | इस विद्यालय के प्रत्येक शिक्षक का यही प्रयास रहता है कि इन नेत्रहीन बालक बालिकाओं को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके जिसके परिणामस्वरूप इस वर्ष दसवीं एवं बारहवीं के 100 प्रतिशत बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं | इस मौके पर बीकानेर जिला उद्योग संघ सचिव वीरेंद्र किराडू, अभिमन्यु जाजडा, नवाब अली एवं शाला के शिक्षक उपस्थित हुए |

Labels:

राज्यपाल कलराज मिश्र ने करणी माता मंदिर में किए दर्शन,

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 29 जुलाई। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने शुक्रवार को देशनोक स्थित विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर के दर्शन किए तथा देश व प्रदेश में शान्ति व खुशहाली की कामना की। 
मंदिर पुजारी श्री मुन्नादान ने विधिवत पूजा करवाई।
राज्यपाल को करणी माता मंदिर निजी प्रन्यास के अध्यक्ष बादल सिंह ने मां करणी के जीवन से जुड़ी जानकारी दी और करणी साहित्य भेंट किया। राज्यपाल ने काबे (सफेद चूहे) के दर्शन भी किए।

इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल, जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, देशनोक पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश मूधंडा, ट्रस्ट उपाध्यक्ष सीतादान, पूर्व अध्यक्ष गिरिराज सिंह, कैलाश दान चारण, नोखा की उपखंड अधिकारी स्वाति गुप्ता, तहसीलदार बिहारी लाल, नायब तहसीलदार रमेश सिंह मौजूद रहे।

राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने रविंद्र रंगमंच पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में की शिरकत

राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र और जिला प्रशासन द्वारा रविंद्र रंगमंच पर शुक्रवार को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में शिरकत की।  

कार्यक्रम की शुरुआत लोक गायिका मांगी देवी और दल ने मांड गायन से की। बसु खान मीर और दल ने सूफी गायकी से समां बांधा। प्रीति पाल और टीम ने घूमर नृत्य, बाल कलाकार वर्षा सैन ने भवई नृत्य, मोहन सांसी और दल ने डेरु नृत्य तथा श्री गोपाल राम और दल ने चंग नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।
इससे पहले राज्यपाल श्री कलराज मिश्र का जिला कलेक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल और पुलिस अधीक्षक श्री योगेश यादव ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। ओमप्रकाश भील ने मशक वादन के साथ राज्यपाल का अभिनंदन किया। 

इस दौरान श्रीमती सत्यवती मिश्र, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.पी. सिंह, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह, राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अंबरीश शरण विद्यार्थी, पूर्व कुलपति प्रो. ए.के. गहलोत, राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री सुबीर कुमार, प्रमुख विशेषाधिकारी श्री गोविंद राम जयसवाल आदि मौजूद रहे।


Labels:

विभिन्न मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 29 जुलाई। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 7 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित कर दिए गए हैं। 

औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने बताया कि  सदर बाजार, छत्तरगढ़ स्थित राजेश मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 1 से 3 अगस्त (3 दिन) के लिए, गंगाशहर स्थित श्री मेहाई मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 1 से 5 अगस्त (5 दिन) के लिए, जांगलू, नोखा स्थित जय अम्बे मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर तथा कीतासर, श्रीडूंगरगढ़ स्थित मां करणी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 1 से 7 अगस्त (7 दिन) के लिए, चौपड़ा कटला के पास रानी बाजार स्थित शिवम मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 1 से 8 अगस्त (8 दिन) के लिए निलंबित कर दिया गया है।
मुटनेजा ने बताया कि सदर बाजार छत्तरगढ़ स्थित श्रीनाथ मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर तथा पवनपुरी स्थित श्याम धारा मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 1 से 10 अगस्त (10 दिन) के लिए निलंबित कर दिया गया हैं।

Labels:

फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर युवती को किया ब्लैकमेल, उठा ले जाने की दी धमकी

बीकानेर बुलेटिन



नोखा उपखण्ड के साईसर गांव की एक युवती को इंस्टाग्राम पर ब्लैकमेल करने और मारपीट करने का मामला पांचू थाने में दर्ज किया गया है। इस संबंध में साईसर निवासी हंसराज बिश्नोई ने गांव के 4 नामजद और 2-3 अन्य युवकों पर मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि गत 15 दिन पहले उसकी बेटी के नाम से किसी युवक ने फर्जी आइडी बनाकर उसकी बेटी को ब्लैकमेल करने लगा। युवक ने लड़की के फोटो को एडिट कर अश्लील बनाकर मैसेज करने लगा और उसे घर से उठाने की धमकियां देता रहा। इस दौरान युवक ने घर से निकलने पर उसे उठा ले जाने की धमकी भी दी। जिसके बाद बेटी ने डर के मारे परिजनों को बात बताई।

27 जुलाई को युवक ने लड़की को मैसेज में धमकाया और लिखा कि 'अगर तू बगरेवाला धोरा मेले में आई तो तुझे हम उठाकर ले जाएंगे'। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 28 जुलाई को सुबह उसकी बेटी और दो अन्य लड़कियां तीनों अमावस्या के अवसर पर नाथूसर रोही स्थित बगरेवाला धोरा जंभेश्वर मंदिर दर्शन के लिए गईं। वापस आते समय मंदिर से आधा किमी दूर सरकारी स्कूल के पास 2 बाइक पर गांव के नवरतन बिश्नोई, अनिल, सुनील और रामकिशोर विश्नोई के साथ 2-3 अन्य युवक बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ करने लगे। इस दौरान नवरतन ने आते ही उसकी बेटी का हाथ पकड़ लिया और उसके साथ बदसलूकी करने हुए छेड़छाड़ और मारपीट की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Labels:

अवैध डोडा पोस्त से भरा ट्रक पकड़ा, एक व्यक्ति गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक के अवैध मादक पदार्थों के तहत ऑपरेशन प्रहार चलाया हुआ है जिसके तहत आज गजनेर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थ जब्त किया है। गजनेर पुलिस ने सूचना के आधार पर एक ट्रक को पकड़ा है। इस ट्रक में मिली जानकारी के अनुसार 11 क्विंटल और 43 किलो डोडा पोस्त मिला है। पुलिस ने ट्रक के साथ चालक बुधाराम विश्नोई निवासी भीमसागर लोहावट जोधपुर को भी गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पुछताछ जारी है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि यह ट्रक झारखंड से बीकानेर के रास्ते जोधपुर के लोहावट जा रहा था। जहां पर डोडा की सप्लाई होनी थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। यह कार्रवाई गजनेर एसएचओ धमेन्द्र सिंह व उनकी टीम ने की है। ट्रक पकड़ाने में मुख्य भुमिका कांस्टेबल रामकुमार भादू, केसाराम चौधरी व जोगाराम चौधरी की रही।

Labels: ,

सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र के उदयरामसर के पास शुक्रवार तड़के ट्रेलर ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने नाकाबंदी कर नोखा के पास पकड़ लिया। गंगाशहर एसएचओ लक्ष्मणसिंह राठौड़ ने बताया कि हादसा देररात करीब ढाई बजे उदयरासर के पास धारणिया पेट्रोल पंप के पास हुआ। तेज गति से आए ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार उदयरासर निवासी अरबाज 25 पुत्र भंवर खां एवं दिनेश 21 पुत्र जगदीश मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उदयरासर निवासी शाहरुख 22 पुत्र भंवरु खां ने पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रेलर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने नोखा व देशनोक के पास नाकाबंदी कराई। ट्रेलर को नोखा के पास पुलिस ने पकड़ लिया।



सरपंच ने की पहचान

एसएचओ राठौड़ ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर उदयरासर सरपंच पीबीएम अस्पताल पहुंचे। उन्होंने तीनों मृतकों की पहचान की। परिजनों को सूचित किया गया। शुक्रवार को दिन में शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इस संबंध में परिजनों की रिपोर्ट के बाद ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। ट्रेलर को जब्त कर लिया गया। चालक को केकड़ी निवासी महेन्द्र को राउंडअप किया गया है।

Labels:

राज्यपाल कलराज मिश्र पहुंचे बीकानेर, मुख्य समारोह में कर रहे शिरकत

बीकानेर बुलेटिन

 


बीकानेर, 29 जुलाई। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार प्रातः बीकानेर पहुंचे। 
राज्यपाल के यहां नाल हवाई अड्डा पहुंचने पर संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, जिला कलेक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल तथा पुलिस अधीक्षक श्री योगेश यादव ने अगवानी की। 

इस दौरान महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.विनोद कुमार सिंह, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.पी. सिंह, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति अमरीश शरण विद्यार्थी, राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद के गर्ग, पूर्व कुलपति प्रो. ए. के. गहलोत मौजूद रहे।

Labels: