Friday, July 29, 2022

अवैध डोडा पोस्त से भरा ट्रक पकड़ा, एक व्यक्ति गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक के अवैध मादक पदार्थों के तहत ऑपरेशन प्रहार चलाया हुआ है जिसके तहत आज गजनेर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थ जब्त किया है। गजनेर पुलिस ने सूचना के आधार पर एक ट्रक को पकड़ा है। इस ट्रक में मिली जानकारी के अनुसार 11 क्विंटल और 43 किलो डोडा पोस्त मिला है। पुलिस ने ट्रक के साथ चालक बुधाराम विश्नोई निवासी भीमसागर लोहावट जोधपुर को भी गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पुछताछ जारी है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि यह ट्रक झारखंड से बीकानेर के रास्ते जोधपुर के लोहावट जा रहा था। जहां पर डोडा की सप्लाई होनी थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। यह कार्रवाई गजनेर एसएचओ धमेन्द्र सिंह व उनकी टीम ने की है। ट्रक पकड़ाने में मुख्य भुमिका कांस्टेबल रामकुमार भादू, केसाराम चौधरी व जोगाराम चौधरी की रही।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home