Friday, July 29, 2022

सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र के उदयरामसर के पास शुक्रवार तड़के ट्रेलर ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने नाकाबंदी कर नोखा के पास पकड़ लिया। गंगाशहर एसएचओ लक्ष्मणसिंह राठौड़ ने बताया कि हादसा देररात करीब ढाई बजे उदयरासर के पास धारणिया पेट्रोल पंप के पास हुआ। तेज गति से आए ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार उदयरासर निवासी अरबाज 25 पुत्र भंवर खां एवं दिनेश 21 पुत्र जगदीश मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उदयरासर निवासी शाहरुख 22 पुत्र भंवरु खां ने पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रेलर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने नोखा व देशनोक के पास नाकाबंदी कराई। ट्रेलर को नोखा के पास पुलिस ने पकड़ लिया।



सरपंच ने की पहचान

एसएचओ राठौड़ ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर उदयरासर सरपंच पीबीएम अस्पताल पहुंचे। उन्होंने तीनों मृतकों की पहचान की। परिजनों को सूचित किया गया। शुक्रवार को दिन में शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इस संबंध में परिजनों की रिपोर्ट के बाद ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। ट्रेलर को जब्त कर लिया गया। चालक को केकड़ी निवासी महेन्द्र को राउंडअप किया गया है।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home