Friday, July 29, 2022

विभिन्न मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 29 जुलाई। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 7 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित कर दिए गए हैं। 

औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने बताया कि  सदर बाजार, छत्तरगढ़ स्थित राजेश मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 1 से 3 अगस्त (3 दिन) के लिए, गंगाशहर स्थित श्री मेहाई मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 1 से 5 अगस्त (5 दिन) के लिए, जांगलू, नोखा स्थित जय अम्बे मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर तथा कीतासर, श्रीडूंगरगढ़ स्थित मां करणी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 1 से 7 अगस्त (7 दिन) के लिए, चौपड़ा कटला के पास रानी बाजार स्थित शिवम मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 1 से 8 अगस्त (8 दिन) के लिए निलंबित कर दिया गया है।
मुटनेजा ने बताया कि सदर बाजार छत्तरगढ़ स्थित श्रीनाथ मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर तथा पवनपुरी स्थित श्याम धारा मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 1 से 10 अगस्त (10 दिन) के लिए निलंबित कर दिया गया हैं।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home