Sunday, February 7, 2021

शादी समारोह के दौरान 50 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



जगदलपुर में 2 फरवरी को शादी समारोह के दौरान 50 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई थीं। दुष्कर्म का आरोपी अज्ञात था। इसके बावजूद पुलिस सबूतों के आधार पर ना केवल आरोपी तक पहुंची, बल्कि उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। मामला भानपुरी थाना क्षेत्र का है।

भानपुरी थाना प्रभारी टामेश्वर चौहान ने बताया कि 50 वर्षीय महिला अपने दो बेटों के साथ गांव के ही शादी समारोह में गई थी। वापस घर लौटने के बाद रात करीब 3 बजे एक अज्ञात व्यक्ति आवाज लगा रहा था। महिला जैसे ही बाहर निकली, युवक उसका हाथ पकड़कर घर के पीछे ले गया। उसके बाद जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान महिला को जान से मारने की धमकी देने लगा, तब महिला बेहोश हो गई।

सुबह 5 बजे कुछ ग्रामीणों ने इमली पेड़ के नीचे महिला को दर्द से कराहते हुए सुना। ग्रामीणों ने तत्काल मदद करते हुए घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी। फिर संजीवनी 108 एम्बुलेंस के माध्यम से पीड़िता को भानपुरी अस्पताल पहुंचाया गया। पीड़िता की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेकॉज रिफर कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भानपुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए। पुलिस ने घटना स्थल पर मिले चप्पल, सबूतों, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम की मदद से आरोपी अमित कश्यप (21 वर्ष) निवासी बाकेल खासपारा (भानपुरी) तक पहुंच गई। युवक ने कड़ाई से पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी अमित के खिलाफ धारा 376, 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Labels: ,

हर दिन जमा करें महज इतने रुपये,बेटी की शादी की टेंशन खत्म!

बीकानेर बुलेटिन



अगर आपको बेटी की शादी की टेंशन है तो आपकी ये टेंशन हर दिन महज चंद रुपये की बचत कर खत्म हो सकती है। भारत में बेटी को लक्ष्मी कहा जाता है। आज भी देश में बेटी के जन्म होते ही माता-पिता उसकी शादी और पढ़ाई के लिए पैसा जोड़ने लगते हैं। सामान्य मानसिकता के तहत लोगों को बेटी की शादी और उसकी शादी में होने वाले खर्च की चिंता रहती है। अगर आपके घर में भी लक्ष्मी यानी बेटी है और आपको उसकी शादी की चिंता सता रही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। कई ऐसी बीमा कंपनियां है तो लोगों की इन चिंताओं को ध्यान में रखते हुए कई खास पॉलिसी चला रही है। इन्हीं में से एक है भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) कन्‍यादान पॉलिसी।

देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की कन्‍यादान पॉलिसी स्कीम काफी लोकप्रिय है। इस स्‍कीम के तहत माता-पिता को बेटी की पढ़ाई और उसकी शादी के लिए बचत के लिए प्रोत्साहित करना है। एलआईसी की इस कन्यादान पॉलिसी में आपको रोज बस 121 रुपये जमा कराने होंगे। वहीं आपको अपनी बेटी के कन्यादान पर 27 लाख रुपये मिलेंगे। यानी हर महीने आपको करीब 3600 रुपये का प्रीमियम जमा करना होगा। रोजाना जमा किए गए 121 रुपये करके आप इस पॉलिसी से 25 साल बाद आपको 27 लाख रुपये मिलेंगे। यह रकम आपको बेटी की शादी की चिंता में होने वाले खर्च से आपको काफी हद तक मुक्ति दिला देगी।

इस पॉलिसी की खास बात ये है कि यह प्लान 25 साल के लिए है, लेकिन आपको प्रीमियम केवल 22 साल तक ही भरना है। पॉलिसी के बीच में बीमाधारक की मृत्‍यु हो जाने पर परिवार को कोई प्रीमियम नहीं देना होगा। वहीं बेटी को पॉलिसी के बचे सालों के दौरान हर साल 1 लाख रुपए मिलेगा। इसके साथ ही 25 साल पूरा होने पर पॉलिसी के नॉमिनी को 27 लाख रुपये अलग से मिलेंगे।

कन्‍यादान पॉलिसी (Kanyadan Policy) की बड़ी बातें

– 25 साल के लिए पॉलिसी ली जा सकती है।

– 22 साल तक प्रीमियम देना होगा।

– रोज 121 रुपये या महीने में करीब 3600 रुपये जमा करने होते हैं ।

– बीमाधारक का निधन होने पर परिवार को नहीं देना होगा प्रीमियम।

– बेटी को पॉलिसी के बचे साल के दौरान हर साल 1 लाख रुपये मिलेंगे।

– पॉलिसी पूरी होने पर नॉमिनी को 27 लाख रुपये मिलेंगे।

– यह पॉलिसी कम या ज्‍यादा प्रीमियम की भी ली जा सकती है।

किस उम्र में मिलेगी यह पॉलिसी

अगर आप अपनी बेटी के लिए कन्यादान पॉलिसी लेना चाहते हैं तो आपकी उम्र कम से कम 30 साल होनी चाहिए। बेटी की उम्र कम से कम 1 साल होना जरूरी है। ये पॉलिसी वैसे तो 25 साल के लिए है, लेकिन प्रीमियम सिर्फ 22 साल तक ही देना होता है।

Labels: ,

पवन व्यास को मिला राज्य स्तरीय “राजस्थान गौरव” सम्मान

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर/जयपुर रविवार को जयपुर के ग्रांड उनियारा होटल सभागार मे युवा संस्कृति संस्थान की ओर से राजस्थान गौरव सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुवा जिसमें कला ,संस्कृति, सामाजिक और प्रशासनिक क्षेत्रों मे उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों का सम्मान किया गया।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र थे जिन्होंने वर्चुअल कार्यक्रम मे संबोधित करते हुवे राष्ट्र एकता की शपथ दिलवाई।विशिष्ट अतिथि राजस्थान के ऊर्जा एवं कला मंत्री बी डी कल्ला मौजूद थे जिन्होंने सम्मानित विभूतियों को शुभकामनाएं देते हुवे कहा कि कलाकार समाज और शहर के नगीने होते है एवं कोई कला छोटी नही होती है। इस मौके पर बीकानेर के कलाकार के द्वारा विश्व की सबसे बड़ी व सबसे छोटी पगड़ी बांधने व पगड़ी कला को लन्दन , वियतनाम , जापान व अमेरिका आदि देश विदेश में पंहुचाने एक साथ कला क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड होल्डर साफा विशेषज्ञ पवन व्यास को राजस्थान गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया।

डॉ अमित पुरोहित एवं राहुल व्यास ने बताया कि ये बीकानेर के लिए गौरव की बात है क्योंकि सबसे कम उम्र मे यह सम्मान पाने वाले पवन व्यास बीकानेर के पहले कलाकार है।पवन व्यास ने सबका आभार व्यक्त करते हुवे कहा कि यह सम्मान मेरे गुरु और शहर के नाम है।कार्यक्रम मे न्यायधिपति गोवर्धन लाल,बिट्ठल बिस्सा,चित्रा गोयल,सुरेश मिश्रा, एच सी गणेशिया,शरद चौधरी आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।


Labels: ,

जूनागढ़ के पीछे महिला के पास मिला अवैध डोडा पोस्त

बीकानेर बुलेटिन



अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध डोडा पोस्त के साथ महिला को गिरफ्तार किया हैं। एसपी प्रीति चंद्रा के विशेष अभियान के तहत आज सदर पुलिस महिला मण्डल स्कूल के सामने कार्रवाई करते हुए करीब एक किलो 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्त के चूरे के साथ आचूकी पत्नी बिशन सिंह उम्र 59 निवासी जूनागढ़ के पीछे को गिरफ्तार किया हैं। जिसके पास से डोडा पोस्त का चूरा जप्त कर पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Labels: ,

देशनोक पुलिस ने पकड़े मंदिर में चोरी के दो आरोपी

बीकानेर बुलेटिन



मंदिर में चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने दबोच लिया हैं। देशनोक पुलिस थाने की टीम ने यह कार्रवाई की हैं। पुलिस ने चोरी करने के मामले में गिरफ्तारशुदा महेन्द्र उर्फ डूंगरराम निवासी खींवसर और शंकर गिरी पुत्र नेमगिरी निवासी जालौर को गिरफ्तार किया हैं। इन दोनो को प्रोडेक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन दोनो आरोपियों ने मंदिर में चोरी करने की वारदात को स्वीकार किया हैं। जिसके बाद पुलिस ने दोनो चोरों को न्यायालय में पेश किया। जहां से चोरों को रिमाण्ड पर भेज दिया हैं। पूछताछ के दौरान आने वाले दिनों और भी चोरियों का राज खुल सकता हैं। उल्लेखनीय है कि 18 जनवरी को प्रार्थी रामरख निवासी पलाना ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया था कि हमारे गांव में सती दादी माँ के मंदिर से चांदी के छत्र को अज्ञात चोर चुरा ले गया हैं। जिस पर पुलिस ने जांच करते हुए आज उप निरीक्षक जगदीश के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया।

Labels: ,

नगर निगम बीकानेर का बजट सोमवार को

बीकानेर बुलेटिन


बीकानेर। नगर निगम का सामान्य बजट को पारित करने के लिए सोमवार को रविन्द्र रंगमंच सभागार में दोपहर 12 बजे बैठक आयोजित होगी।

नगर निगम आयुक्त ए.एच.गौरी ने बताया कि नगर निगम इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-2022 बजट पेश किया जाएगा। बैठक की दर्शक दीर्घा में बैठने के लिए पास जारी किए गए है, अतः इसमें पासधारी को प्रवेश दिया जाएगा।

Labels:

व्यास के प्रदेशाध्यक्ष पद पर नियुक्ति के बाद प्रथम बार बीकानेर आने पर हुवा अभिनंन्दन

बीकानेर बुलेटिन



राजस्थान स्टेट स्टेनोग्राफर्स संघ, बीकानेर द्वारा आज दिनांक 07.02.2021 को स्टेट स्टेनोग्राफर्स संघ के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र व्यास का बीकानेर पधारने पर भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में बीकानेर के विभिन्न विभागों, विश्वविद्यालयों, के स्टेनोग्राफर्स, निजी सहायक,अतिरिक्त निजी सचिव, निजी सचिव स्तर के कार्मिक ने श्री व्यास के प्रदेशाध्यक्ष बनने पर माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नन्दकिशोर पुरोहित द्वारा की गयी। विशिष्ट अतिथि श्री लक्ष्मण आचार्य, श्री गणेश व्यास व श्री सुरेश व्यास थे। संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र व्यास  ने अपने सम्बोधन में उपस्थित सभी कार्मिकों को आश्वस्त किया कि वे। स्टेनोग्राफर्स संवर्ग की समस्याओं पदनाम परिवर्तन, पदोन्नति के पांच अवसर सृजन, जिला व सम्भाग स्तर पर पदोन्नति के अवसर प्रदान करने, नई भर्ती कराने, के
निराकरण हेतु जयपुर में नियमित सतत् प्रयास किया जावेगा और बीकानेर के कर्मचारियों की समस्याओं हेतु हमेशा उपलब्ध रहेंगे व सहयोग प्रदान करेंगे तथा पूरे प्रदेश में संघ को नवगठित किया जावेगा।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्र घनश्याम स्वामी ने श्री व्यास का सम्मान किया एवं बीकानेर जिला इकाई द्वारा किये गये संगठनात्मक क्रिया-कलापों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। अभिनन्दन समारोह में श्री पवन गहलोत, दिनेश मदान, सुरेन्द्र श्रीमाली, अजय खत्री, राजेन्द्र सोनी, प्रमोद मोदी, कैलाश आचार्य, अशोक स्वामी, शिवकुमार व्यास,अशोक माली, रमेश देवड़ा, राकेश शर्मा, प्रदीप बैद, नारायण सिंह, विजय शंकर आचार्य, सुनील शर्मा, नन्दलाल स्वामी, जगदीश पुरी, चन्द्रशेखर स्वामी, रामप्रकाश शर्मा ने स्वागत किया।

कार्यक्रम का संचालन श्री अर्जुन नाथ सिद्ध, सचिव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कोरोना काल के दौरान संवर्ग के दिवंगत हुवे साथियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रृंद्वाजली दी गयी।

Labels:

देशनोक नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस ने फहराया अपना परचम,अध्यक्ष बने ओम प्रकाश मूंदड़ा

बीकानेर बुलेटिन


देशनोक नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस ने फहराया अपना परचम मंत्री भंवर सिंह भाटी का चला जादू देशनोक नगर पालिका के अध्यक्ष बने ओम प्रकाश जी मूंदड़ा को बीकानेर देहात कांग्रेस आईटी सेल के संयोजक मनोज चौहान ने दी बधाई  और माला पहना कर उनका स्वागत किया।

Labels: ,

गंगा-जमुनी संस्कृति वाला जीवंत शहर है बीकानेर-प्रो. सिंह,लक्ष्मीनाथ मंदिर भक्त मंडल द्वारा कुलपति का अभिनंदन

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 7 फरवरी। लक्ष्मीनाथ मंदिर भक्त मंडल द्वारा रविवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह का मंदिर परिसर में नागरिक अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि बीकानेर गंगा-जमुनी संस्कृति वाला जीवंत शहर है। यहां की लोक परम्पराएं पूरे देश में विशिष्ट हैं। छोटी काशी के रूप में यहां के लोगों ने धर्म, कर्म और आस्था को नई पीढ़ी तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा मंदिर परिसर में औषधीय महत्त्व वाले पौधे लगाए जाएंगे, जिससे आमजन को इनकी विशेषताओं के बारे में जानकारी हो सके। विश्वविद्यालय के बागवानी विशेषज्ञों द्वारा समय-समय पर यहां अवलोकन किया जाएगा।

भक्त मंडल के गिरिराज हर्ष ने कहा कि बीकानेर में हर किसी को अपना बना लेने की खूबी है। यहां के लोगों ने अपनापन है। उन्होंने संस्था की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। डाॅ. मुकेश किराडू ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा मुकेश जोशी ने आभार जताया। इस अवसर पर माला एवं शाॅल पहनाकर तथा स्मृति चिह्न भेंट कर कुलपति का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में नगर विकास न्यास के सहायक सचिव मक्खन आचार्य, रंगा राजस्थानी, भानू प्रताप पणिया, राकेश स्वामी, मुकेश स्वामी, राजेश पुरोहित तथा दिनेश चूरा आदि मौजूद रहे।

सूखी सब्जियों की ली जानकारी

इस दौरान कुलपति ने बड़ा बाजार के किराणा व्यापारियों से केर, सांगरी, काचरी, ग्वार फली, पान मैथी आदि सूखी सब्जियों एवं मसालों की पैकेजिंग की संभावनाओं की चर्चा की और कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव में किसानों को इनसे संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किए जाएंगे।

पाटों पर जाना रम्मतों के बारे में

प्रो. सिंह ने आचार्य चौक तथा मोहता चौक में पाटों पर बैठे वरिष्ठजनों से यहां की रम्मतों के बारे में जानकारी ली। आचार्य चौक में उस्ताद मेघराज आचार्य, झंवरलाल आचार्य आदि ने अमर सिंह राठौड़ की रम्मत एवं मोहता चौक में घनश्याम लखाणी, नंद किशोर व्यास और श्रीलाल जोशी ने हेडाउ मेहरी की रम्मत के बारे में बताया।

आचार्य ने भेंट की पुस्तकें

इस दौरान युवा साहित्यकार हरि शंकर आचार्य ने कुलपति को अपने हिंदी काव्य संग्रह क्यूं रचूं कविता, राजस्थानी काव्य संग्रह करमां री खेती और राजस्थानी बाल साहित्य पेटूराम रो पेट की प्रति भेंट की। रंगीला फाउण्डेशन की ओर से कुलपति का अभिनंदन किया गया। इस दौरान दुर्गाशंकर आचार्य, मधुसूदन व्यास और केशव आचार्य मौजूद रहे।

Labels:

रक्तदानी नवल राठी की स्मृति में हुआ रक्तदान

बीकानेर बुलेटिन


बीकानेर@ जस्सूसर गेट के बाहर स्थित महेश सदन में आज समाजसेवी नवल जी राठी की प्रथम पुण्यतिथि पर लोगों ने रक्तदान कर श्रद्धांजलि दी। 

रक्तदान के इस कार्यक्रम में लायंस क्लब, लियो क्लब व महेश्वरी समाज की अहम भागीदारी रही। इस अवसर पर लियो क्लब के अध्यक्ष जतिन असावा,रोहित सोनी,हरि बागड़ी,कपिल डागा एवं लायंस क्लब के अध्यक्ष अशोक जी बंसल,सचिव सीमा माथुर, कोषाध्यक्ष मनोज तिवाड़ी,एम.जे.एफ रामदेव राठी,प्रोफेसर एस.सी.जैन,बाबूलाल जी सांखला,अनिल माथुर,बलदेव मूंदड़ा, महेश्वरी समाज के अध्यक्ष गोपी किशन जी पेड़ीवाल व पहलवान महावीर कुमार सहदेव उपस्थित रहे! इस रक्तदान के कार्यक्रम में पीबीएम अस्पताल की ब्लड बैंक को 82 यूनिट रक्तदान किया गया वही 100 से अधिक नामांकन आये।

कोषाध्यक्ष बृजमोहन चांडक ने बताया कि इस शिविट मे समाज के प्रमुख लोगों यथा बाबूलाल मोहता, द्वारका प्रसाद पचिसिया, शशिमोहन जी मूंदड़ा, राजकुमार पचिसिया, तोलाटाम पेड़िवाल, किशन मूंधड़ा, बलदेव मूंधड़ा, ओमप्रकाश करनाणी, भवानीशंकर (कालूजी) टाठी, राकेश जाजू, महेश चांडक, राजकुमार टावटी, आनन्द चांडक, दाऊ बिन्नाणी, घनश्याम कल्याणी, सुनील सारड़ा, अश्विनि पचिसिया, टाजेश झंवट, महेश दम्माणी, सुरेश पेड़िवाल, नाटायण दम्माणी, अशोक साटड़ा व महिलाओं में सुनीता बिन्नाणी, सरिता टाठी, शिखा बिन्नाणी, रेशम टाठी, युवाओं में शुभम टाठी, महेन्द्र गट्टाणी, रितेश करनाणी, कमल टाठी, कपिल लड्डा, किशन लोहिया, अनिल चांडक, विमल चांडक, प्रवीण डागा, टोहित पच्चिसिया, शेखर पेड़ीवाल आदि उपस्थित हुये। पीबीएम ब्लड बैंक से टाजेा टाठी, बजटंग कुमार सोनी आदि ने अपनी शानदार सेवायें दी।



Labels:

उत्तराखंड में फिर आई तबाही,चमोली में ग्लेशियर टूटा,कई लोगों के बहने की आशंका..देखे वीडियो

बीकानेर बुलेटिन




उत्तराखंड के चमोली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. चमोली में नंदादेवी ग्लेशियर टूटने बादल फटने की वजह से कई इलाकों में तबाही आ गई है. उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि त्रासदी में अभी तक 100 से 150 लोगों तक के मारे जाने की आशंका है. तबाही में कई लोगों के बहने की खबरें आ रही हैं. इसके अलावा इस तबाही में भारी आर्थिक नुकसान की भी आशंका जताई जा रही है. जोशीमठ से आगे ग्लेशियर टूटने की घटना पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत लगातार आपदा प्रबंधन चमोली के जिलाधिकारी से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. लोगों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी निर्देश दिए जा रहे हैं.

चमोली में ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है.

अलकनंदा नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सचेत कर दिया गया है. लोगों से अपील की गई है कि वे नदियों से दूरी बनाकर रखें. ग्लेशियर टूटने के बाद सभी संबंधित जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया है. चमोली जिला प्रशासन, एसडीआरएफ के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं. प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि वे गंगा नदी के किनारे न जाएं.

खबरों के मुताबिक ऋषिगंगा प्रोजेक्ट को भारी नुकसान पहुंचा है. प्रभावित इलाकों में SDRF की कई टीमें पहुंच चुकी हैं. राहत बचाव कार्य शुरू हो गया है. ग्लेशियर टूटने की वजह से धौलीगंगा नदी में भारी बाढ़ आ गई है. बांध टूटने की वजह से नदियों के किनारे बसे गांवों को खाली कराया जा रहा है. ITBP के 200 से भी ज्यादा जवानों को राहत बचाव कार्य में लगा दिया गया है.

उत्तराखंड के गृह मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि आईटीबीपी की दो टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं. देहरादून से एनडीआरएफ की 3 टीमों को भेजा गया है. इनके अलावा 3 अन्य टीमें हेलिकॉप्टर की मदद से शाम तक पहुंच जाएंगी. एसडीआरएफ स्थानीय प्रशासन पहले से ही मौके पर मौजूद है.

ताजा जानकारी के मुताबिक अभी तक 55 से भी ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर है, इसके अलावा कई घरों के भी बहने की खबरें आ रही हैं. भागीरथी नदी के बहाव को रोक दिया गया है. अलकनंदा के पानी के प्रवाह को रोकने के लिए श्रीनगर बांध ऋषिकेश बांध को खाली कर दिया गया है. गंगा नदी के तट पर मौजूद सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. नदियों के जल स्तर की चौबीसों घंटों निगरानी के भी आदेश दिए गए हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ पीएसी फ्लड कंपनी को उच्चतम अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के संबंधित विभागों अफसरों को हाई अलर्ट पर रख दिया है. योगी ने अधिकारियों को परिस्थितियों पर नजर रखने के आदेश दिए हैं. उत्तराखंड में आई तबाही को देखते हुए उत्तर प्रदेश में भी SDRF को अलर्ट कर दिया गया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड को हरसंभव मदद पहुंचाने के भी निर्देश दिए हैं.

Labels:

सड़क हादसे में साइकिल रेसर दिनेश की दर्दनाक मौत

बीकानेर बुलेटिन



शनिवार सुबह सड़क हादसे में घायल हुए एक साइकलिंग रेसर की मौत हो गई। यह हादसा नाल पुलिस थाना क्षेत्र के एनएच-11 पर होना बताया गया है। थानाधिकारी विक्रम सिंह के अनुसार शनिवार सुबह एनएच-11 पर साइकलिंग प्रतियोगिता चल रही थी। इसी दौरान एक साइकिल रेसर हाइवे के किनारे पर खड़ी प्रतियोगिता अधिकारियों की कार से पीछे से टकरा गया। जिससे रेसर गंभीर रूप से घायल हो गया उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने जयपुर के लिए रैफर कर दिया। थानाधिकारी के अनुसार घायल रेसर ने श्रीडूंगरगढ़ के पास दम तोड़ दिया। जिसके बाद वापिस बीकानेर लाया गया है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगिता संघ के एक बड़े अधिकारी की कार गलत दिशा से सामने आई थी और इस कार से साइकलिस्ट टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया था। बता दें कि मृतक रेसर का नाम दिनेश खिलेरी है जो कि जम्भेश्वर नगर का रहने वाला बताया जा रहा है।

नोखा ,श्रीडूंगरगढ़ और देशनोक में आये पालिकाध्यक्ष के चुनाव परिणाम

बीकानेर बुलेटिन



नोखा डूंगरगढ़ और देशनोक में नगर पालिकाध्यक्ष को लेकर सुबह मतदान हुए थे। श्रीडूंगरगढ़ में बीजेपी ने नगर पालिका में कमल खिला दिया है। मानमल शर्मा को 23 वोट मिले और वही प्रीति शर्मा को 17 वोट से ही संतुष्ट होना पड़ा। वही नोखा में विकास मंच के नारायण झंवर फिर एक बार पालिकाध्यक्ष बने नारायण झंवर को 30 वोट मिले वही बीजेपी को 15 वोट ही मिले। देशनोक में कड़े मुकाबले के बीच आखिरकार कांग्रेस के खाते में पालिकाध्यक्ष के रूप में ओमप्रकाश के माथे जीत का सेहरा बंधा

Labels: ,

राज्य की नई आबकारी नीति जारी, नई आबकारी नीति में बीयर की गई सस्ती

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर। साल 2021-22 के लिए आबकारी नीति जारी कर दी गई। देशी मदिरा, अंग्रेजी शराब के लिए न्यूनतम रिजर्व प्राइस तय होगी। शराब दुकानों की नीलामी ऑनलाइन होगी। साल 2022-23 के लिए भी नवीनीकरण किया जा सकेगा। न्यूनतम रिजर्व प्राइस को 25 प्रतिशत बढ़ाकर नवीनीकरण हो सकेगा। आबकारी ड्यूटी व अन्य फीस बढ़ोतरी पर जल्द निर्णय होगा। वित्त विभाग ने आबकारी नीति जारी की हैं।
राज्य की नई आबकारी नीति जारी
-उच्चतम बोली के आधार पर होगा शराब दुकानों का आवंटन
-अंग्रेजी और देसी दुकानों को किया मर्ज
-अब प्रदेश में सभी दुकानें होंगी कम्पोजिट
-पूर्व की तरह 7665 होगी दुकानों की संख्या
-एक व्यक्ति एक जिले में अधिकतम दो दुकान
-पूरे प्रदेश में दुकानों के ले सकेगा लाइसेंस
-गंगानगर शुगर मिल आरएसबीसीएल ऑनलाइन नीलामी में ले सकेंगे भाग
प्रदेश में नई आबकारी नीति में बीयर की गई सस्ती
-बीयर पर अतिरिक्त आबकारी ड्यूटी में 10 प्रतिशत की कमी
-बीयर के एमआरपी में 30 से 35 रुपए की कमी की गई
-अंग्रेजी व आयातित विदेशी शराब के अलावा अन्य पर कोविड चार्ज समाप्त
-शहरी क्षेत्रों की अंग्रेजी शराब व बीयर दुकानों पर सालाना लाइसेंस फीस समाप्त

Labels: ,

मृतक गिरिराज अग्रवाल के आश्रित को मिले सहायता, मंत्री कल्ला से लगाई गुहार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। श्री अग्रवाल सभा संस्थान का प्रतिनिधिमंडल गिरिराज अग्रवाल की विधवा को वित्तीय सहायता व राज्य सरकार में नौकरी दिलाने की मांग हेतु जिला कलक्टर नमित मेहता से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि 23 अक्टूबर 2020 को युवा उद्यमी गिरिराज अग्रवाल की आदतन अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गयी थी जिसके विरोध में अग्रवाल समाज के लोगों, व्यापारिक, सामाजिक एवं राजनैतिक संगठनों व आमजन द्वारा कोटगेट पर धरना प्रदर्शन किया गया था। जिस पर जिला कलक्टर नमित मेहता व पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्निया ने वार्ता करते हुए मृतक के आश्रितों को 5 लाख रूपये व मृतक की पत्नी को स्थाई नौकरी दिलवाने का आश्वासन दिया गया था लेकिन आज तक आश्रिता को कुछ भी नहीं मिला है।

समाज द्वारा आग्रह करते हुए बताया गया कि मृतक गिरिराज अग्रवाल की पत्नी एम. काॅम व एमफिल के साथ उच्च शिक्षित है और उसकी योग्यता को देखते हुए मंत्री बी.डी. कल्ला को राज्य सरकार से सिफारिश कर कार्मिक विभाग द्वारा योग्यतानुसार विभाग में नौकरी प्रदान की जाए ताकि आश्रिता अपने बच्चों सहित बाक़ी का जीवन यापन कर सके। साथ ही संस्थान द्वारा ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री के नाम का भी ज्ञापन जिला कलक्टर नमित मेहता को दिया गया। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शीघ्र ही सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया।

Labels: ,

जिला कलक्टर मेहता ने की जनसुनवाई बरसिंहसर, स्वरूपदेसर व लालमदेसर में ग्रामीणों के सुने अभाव-अभियोग, बरसिंहसर थर्मल पावर स्टेशन का किया निरीक्षण

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 06 फरवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता शनिवार को तहसील बीकानेर के गांवों के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत बरसिंहसर, लामदेसर और स्वरूपदेसर के ग्राम पंचायत भवन में जन सुनवाई की और अधिकारियों को मौके पर समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।
मेहता को ग्राम पंचायत बरसिंहसर में ग्रामीणों ने गांव में ट्यूबवैल व नया जलहौज बनवााने, जल भराव तथा गांव के कुछ भाग में सीवर लाइन डालने के लिए ज्ञापन दिए। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी ली और कहा कि जलजीवन मिशन के तहत इस गांव को प्रोजेक्ट में शामिल किया गया हैं। मिशन के तहत घर-घर पानी का कनेक्शन दिया जायेगा और स्वच्छ भारत मिशन के तहत जल भराव की समस्या का समाधान किया जायेगा। उन्होंने उदयरामसर से बरसिंहसर तक की सड़क के नवीनीकरण के प्रस्ताव बनाने के निर्देश सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियन्ता को दिए।
गांव लालमदेसर में उन्होंने बरसाती पानी की निकासी के लिए सीवरेज सिस्टम विकसित करने के तथा खेल मैदान की चार दीवारी का कार्य ग्राम पंचायत और मनरेगा से करवाने के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव में वाॅल्टेज सुधार के लिए एक अतिरिक्त 5 मेगावाॅट का टृªांसफार्मर के स्वीकृत करवाने के निर्देश डिस्काॅम के अधीक्षण अभियन्ता गोयल को निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को राजकीय प्राथमिक विद्यालय की चार दीवारी की मांग पर कहा कि चार दीवारी का निर्माण करवा दिया जायेगा। उन्होंने खाद्य सुरक्षा में नाम शामिल करवाने की मांग पर कहा कि वर्तमान में इस पर रोक लगी है, रोक हटने पर वंचित लोगों के नाम इस योजना में जोड़ दिए जायेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के आधार कार्ड बनाने के लिए गांव में कैम्प लगाया जायेगा। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा गांव में 11 हजार केवी की विद्युत लाइन को गांव के बाहर शिफ्ट करवाने की मांग पर कहा कि इसके लिए ग्राम पंचायत अथवा अन्य किसी द्वारा 50 प्रतिशत राशि दी जाती है तो विद्युत विभाग अपने हिस्से की 50 प्रतिशत राशि खर्च करके लाइन को गांव से बाहर से निकाल देगा।
ग्राम पंचायत स्वरूपदेसर में उन्होंने विद्युत विभाग को गांव में ढ़ीले विद्युत तारों को कसवाने के निर्देश देते हुए कहा कि यह कार्य आगामी 7 दिनों में हो जाना चाहिए। उन्होंने यहां जलदाय विभाग से संबंधित शिकायतों पर कहा कि टुटी हुई पेयजल लाइनों को तुरन्त ठीक करवाएं तथा कनिष्ठ अभियन्ता ग्रामीणों के फोन उठाए तथा उनकी समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा फोन नहीं उठाने की शिकायत नहीं आनी चाहिए।
बरसिंहसर थर्मल पावर स्टेशन का किया निरीक्षण- जिला कलक्टर ने बरसिंहसर थर्मल पावर स्टेशन में प्रोजेक्ट वन एण्ड टू यूनिट के कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने विद्युत उत्पादन तथा वितरण के बारे में यूनिट हैड से जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने थर्मल पावर स्टेशन के अधिकारियों से थर्मल पावर की गतिविधियों को पावर पोइन्ट प्रजेटेशन के माध्यम से जाना। उन्हे बताया गया कि इस स्टेशन पर 125-125 मेगावाट की दो यूनिट लगी हैं। इस थर्मल से उत्पादित विद्युत का 98 प्रतिशत जोधपुर, अजमेर और जयपुर डिस्काॅम को दी जा रही है। साथ ही इस प्रोजेक्ट ने वर्ष 2017 से अब तक 15 करोड़ से अधिक राशि अपने सामाजिक सरोकार से जुड़ी गतिविधियों पर खर्च की है। लगभग 1.09 रूपये प्रतियूनिट विद्युत उत्पादन पर खर्च पड़ता हैं। इस दौरान उन्हें बताया गया कि इस पूरे क्षेत्र के पर्यावरण प्रबंधन, हैल्थ सिस्टम तथा गुणवता प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया गया हैं । थर्मल के परियोजना प्रमुख ई.इसक्किमुथु ने परियोजना के सुरक्षा मानको सहित कोयला के खनन के बारे में जानकारी। जिला कलक्टर ने लिग्नाईट की खान में खनन कार्य स्थल का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों से जानकारी ली।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश, उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय दीपक बंसल, अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग डी.पी. सोनी, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल.डी.पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कश्यप, अधीक्षण अभियन्ता डिस्काॅम अशोक गोयल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Labels:

बाबा रामदेव धारावाहिक व ग्रन्थ को लेकर मूलयोगीराज ने की केंद्रीय मंत्री मेघवाल से मुलाकात

बीकानेर बुलेटिन




देश के प्रख्यात बाबा रामदेव कथा वाचक मूलयोगीराज महाराज ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से दिल्ली में मुलाकात की।महाराज ने मंत्री मेघवाल को बाबा रामदेव ग्रंथ व अन्य स्वरचित धार्मिक पुस्तकें भेंट की।गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री मेघवाल बाबा रामदेव के परम भक्त है।मेघवाल बाबा रामदेव के भजन मधुर आवाज में गा कर रामसा पीर के भक्तों में विशेष ख्याति प्राप्त की है।वही देश में बाबा रामदेव कथा का वाचन करने वाले मुलयोगीराज महाराज सैकड़ों कथाओ के माध्यम से बाबा के भक्तों को अमूल्य उपदेश प्रदान कर रहे है।योगीराज बाबारामदेव के जीवन लीला पर धार्मिक सीरियल बनाने के संबंध में केंद्रीय मंत्री से सुझाव लेने के लिये वार्ता की।इस मौके बाबा रामदेव के परम भक्तों ने केंद्रीय मंत्री मेघवाल से मुलाकात की इस मौके पर निबावत फ़िल्म डायरेक्टर मुंबई  सहित उधोगपति रहे मौजूद।

Labels: ,

32 बूथों पर पुलिस के 1,471 जवानों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन,एक भी साइड इफेक्ट का केस नहीं

बीकानेर बुलेटिन



8 को शेष रहे कार्मिकों को व 10 फरवरी को पंचायती राज विभाग कार्मिकों को लगेगी वैक्सीन

11 फरवरी को शेष रहे हेल्थ केयर वर्कर्स को टीकाकरण एक और मौका


बीकानेर, 6 फरवरी। कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत शनिवार को गृह विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए 32 स्थानों पर टीकाकरण बूथ लगाए गए। इन केंद्रों पर कुल 1,471 ने कोरोना वैक्सीन लगाई गई। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि कुल 2,526 के लक्ष्य के विरुद्ध 1,471 फ्रंटलाइनर पुलिस जवानों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। 869 को कोविशील्ड की व 602 पुलिस कर्मियों को कोवैक्सीन की डोज दी गई। कुल 99 वैक्सीन वायल कोविशील्ड की जबकि 35 वायल कोवेक्सीन का उपयोग किया गया। 

यूपीएचसी सर्वोदय बस्ती, इंदिरा कॉलोनी, रामपुरा व यूपीएचसी नं 4 के बूथ सुविधा के लिए पुलिस लाइन महिला बैरक में ही लगाए गए जिनमें से एक बूथ पर सर्वाधिक 142 को वैक्सीन लगी। एक भी फ्रंटलाइनर को किसी प्रकार के साइड इफेक्ट नहीं आए। यूपीएचसी न 1 पर सीओ सिटी सुभाष चंद्र शर्मा व एसएचओ सिटी कोतवाली नवनीत सिंह ने व अभय कमांड सेंटर प्रभारी धरम पूनियां ने जिरियाट्रिक सेंटर पर वैक्सीन लगवाकर उत्साहवर्धन किया।

आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार अधिकाधिक फ्रंटलाइनर की सुविधा के लिए पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक व डायबिटीक सेंटर, पुलिस लाइन व यूपीएचसी सहित उन सभी केंद्रों पर बूथ लगाए गए जहां-जहां पुलिस थाने हैं। रविवार को टीकाकरण अभियान को विश्राम दिया गया है। 

निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दी जाएगी वैक्सीन

डॉ गुप्ता ने बताया कि आगामी 7 व 9 फरवरी को कोविड टीकाकरण के लिए किसी भी संवर्ग के कार्मिकों के लिए सत्र आयोजित नहीं किया जाएगा। 8 फरवरी को फ्रंटलाइन वर्कर्स (गृह विभाग राजस्व विभाग और स्थानीय निकाय विभाग के शेष रहे कार्मिक) जो टीकाकरण से छूट गए उनका कोविड वैक्सीनेशन के लिए सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 10 फरवरी को पंचायतीराज विभाग के कार्मिकों का तथा गृह विभाग और स्थानीय निकाय विभाग के शेष रहे कार्मिक जो टीकाकरण से छूट गये का कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा। 11 फरवरी को शेष रहे हेल्थ केयर वर्कर्स, जो टीकाकरण से छूट गए का कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा

Labels: , ,

अंधेरी रातों में सुनसान राहों पर सेवा का जलवा

बीकानेर बुलेटिन




दिनेश गुप्ता 

बीकानेर, 7  फ़रवरी । रात के अंधेरे में जब सारा शहर सोता है,उस वक्त सूनी सड़कों पर कुछ अलग सा  लीक से हटकर  हो रहा होता है। कोई अपनी भूख लेकर  सो ना जाए, हमारे रहते कुछ ऐसा हो ना जाए, इसी जज्बे को लेकर एक समूह मूक जानवरों को अन्न की सेवा दे रहा होता है। यह समूह एक ऐसा समूह है जो पुण्य पाने की लालसा को लेकर नहीं बल्कि अपना कर्म समझकर कार्य कर रहा होता है। यहां प्राणियों  से साक्षात्कार कराने वाले लोगों की बात महज इसलिए की जा रही है कि वे ना तो वो पैसों से ज्यादा अमीर हैं और ना ही उनके लबे-चौड़े कारोबार हैं। लेकिन फिर भी वे अपनी मेहनत का एक हिस्सा मूक जानवर जिनमें गाय, गोधे और श्वान शामिल हैं पर खर्च करते हैं।
यहां बात की जा रही है दशाणियों का चौक निवासी गोपीकिशन अग्रवाल और उनकी पूरी 13  सदस्यों की टीम में शामिल अनिल, विनय, डालचंद, लालचंद, रवि, सूरज, माणक, जॉनी, चेनाराम, बजरंग, रामचन्द्र और आनंद की जो आनंदपूर्वक हथाई करते हुए पहले तो पूरे बीस किलो बाजरी के आटे से करीब 350  रोटियां बनाते हैं।  ये लोग   ना तो किसी  पूर्णिमा और ना ही अमावस्या का इंतजार करते हैं  इसके बाद अलग-अलग दल बनाकर आसपास के क्षेत्र में विचरण करने वाले  गाय-गोधों और श्वानों के लिए खाना लेकर निकलते हैं। इतना ही नहीं श्वानों के बच्चे इन्हें खाने में सक्षम नहीं होते हैं तो उनके लिए गुड़ डालकर चूरमा बनाते हैं और प्रेमपूर्वक खिलाते हैं। इसे सेवा का जज्बा ही कहा जाना चाहिए कि यह लोग निरंतर  अक्टूबर माह के आरंभ से लेकर फरवरी माह के अंतिम तारीख तक एकाकार होकर पिछले आठ सालों से यह कार्य कर रहे हैं।

Labels:

अवैध देशी कट्टा और जिंदा कारतूस सहित दो आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



पुलिस थाना नोखा द्वारा की गई कार्यवाही के तहत एक देशी कट्टा के साथ 04 जिन्दा कारतुस सहित दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर किया। आरोपियो से अवैध हथियार के संबंध में पुलिस गहन पुछताछ कर रही है ।

बीकानेर पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशानुसार अवैध हथियारों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 06.02.2021 को थानाधिकारी अरविन्दसिंह पुनि मय बलवान सिंह एचसी 104 , हेम सिंह कानि 579, श्रवण राम कानि 1599 मय बोलेरो सरकारी चालक प्रेमाराम कानि 1416 गश्त के दौरान जम्भेश्वर धर्म काटा के पास सुजानगढ रोड़ नोखा से अभियुक्त सुभाष नैण पुत्र जगदीश जाति बिशनोई उम्र 25 साल निवासी नैणा की ढाणी नोखड़ा पुलिस थाना भोजासर जिला जोधपुर ग्रामीण से एक लोडेड अवैध देशी कटटा व दो जिन्दा कारतूस तथा अशोक कुमार उर्फ अशोक लडडा पुत्र सीताराम डेलू जाति बिशनोई उम्र 32 साल निवासी हनुमान मन्दिर के पास जोरावरपुरा नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर से दो जिन्दा कारतूस बरामद कर थाना पर आर्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।

Labels: ,

गौ माता रहीं हैं सरकारों के बनने-बिगड़ने का आधार, उन्हें क्या मिला इस बजट में ?

बीकानेर बुलेटिन




वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में देश का आम बजट पेश किया, बजट में किए गए प्रस्ताव छह मुख्य केंद्रों पर आधारित थे। स्वास्थ्य और कल्याण, भौतिक और वित्तीय पूंजी और अवसंरचना, आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना, नवप्रवर्तन और अनुसंधान एवं विकास, न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन। पर इसके किसी भी भाग में गाय या उस कामधेनु योजना का जिक्र नहीं किया गया, जिसका केंद्र सरकार ने बर्ष 2019 में अपने अंतरिम बजट में एलान किया था।

बता दें कि बर्ष 2015 के बाद से ही राजनीति में गायों का मुद्दा केंद्र में रहा है। गायों के लिए पहले भी कई तरह की कल्याणकारी योजनाओं का ऐलान किया जा चुका है। पर इस बार के बजट में न तो गायों की सुध ली गई और न हीं 'राष्ट्रीय कामधेनु आयोग' के गठन पर कोई बयान आया।

अंतरिम बजट में दिये थे 750 करोड़ रुपए

बता दें कि बर्ष 2019 के अंतरिम बजट में बीजेपी सरकार ने गायों के लिए 'राष्ट्रीय कामधेनु आयोग' के गठन का ऐलान किया था, उस समय केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि, वर्तमान वर्ष में ही राष्ट्रीय गोकुल मिशन के लिए 750 करोड़ रुपए का आवंटन किया जाएगा। साथ ही गोयल ने कहा थी कि , गौ माता के सम्मान में और गौ माता के लिए ये सरकार कभी पीछे नहीं हटेगी। पर इस बार के बजट मे न तो गायों के सम्मान की याद आई और न ही गौ माता की रक्षा में सरकार के योगदान की।

'गौ माता का सनातन संस्कृति व भारतवर्ष से अटूट रिश्ता : अमित शाह

देश में गायों के नाम पर राजनीति में आने वाले ही गायों को भूल गयें है, साल 2019 के बजट में कामधेनु आयोग की घोषणा पर उस समय के बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे अमित शाह ने कहा था कि , 'गौ माता का सनातन संस्कृति व भारतवर्ष से अटूट रिश्ता है। पर वही रिश्ता अब सरकार भुला रही है, देश में हर जगह गायें सडंकों पर घूमने और किसानों की फसल बर्बाद करने को मजबूर हैं क्योंकि सरकार उनके रख रखाव के लिए कोई भी मजबूत कदम नहीं उठा पाई है। इस बार के बजट में उम्मीदें थी कि इस बार गौ माता का ध्यान दिया जायेगा पर इस बार तो चर्चा तक नहीं की गई।

चार प्रमुख स्तम्भ : गंगा, गीता, गायत्री, गौ

दरअसल भारतीय संस्कृति के चार प्रमुख स्तम्भों गंगा, गीता, गायत्री, गौ में गाय का महत्व कम नहीं है। हमारे पूर्वजों में गायत्री, गंगा और गीता के प्रति जो श्रद्धा और सम्मान की भावना है वही गाय के प्रति भी है। प्राचीन काल से ही गाय को पूजनीय माना गया है, सनातन धर्म में माता कहा जाता है क्योंकि माता अपने बंच्चों के लिए हर रूप में हितकारी होतीं है वैसे ही गऊ माता है, क्योंकि गाय से प्राप्त हर एक पदार्थ हमारे लिए उपयोगी है और आज के प्रदूषित समय में इसकी महत्वता और भी बढ़ जाती है। 

राज्य सरकारें अपने स्तर पर गौ रक्षा के लिए कदम उठी रहीं हैं, पर देश स्तर पर ऐसा कुछ नहीं किया जा रहा है, जिस सरकार से इस सब की उम्मीद की जा रही है वह भी आज कल गायों को सिर्फ चुनाव के समय़ ही याद कर रही है।

Labels:

गाली गलौज और अश्लीलता की नकली नहीं बल्कि असली दुनिया है वेबसीरीज, 5 गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




हमारे समाज में कहा जाता है कि महिलाएं ही महिलाओं का दर्द, मजबूरी समझ सकती हैं। पर मुंबई की इस घटना के बाद यह धारणां झूंठ सी नज़र आ रही है। यहां महिलाओं की मजबूरी का लाभ उठाने वाली महिला ही है, जो कईयों की मजबूरी की का फायदा उठाकर उन्हें काले धंधे में झोंकने का काम कर रही थी।

दरअसल मुंबई पुलिस की प्रॉपर्टी सेल ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जो वेब सीरीज में काम देने के बहाने संघर्ष कर रहे कलाकारों से अश्लील फिल्मों में जबरदस्ती काम कराता था। मामले में पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 10 महिलाओं सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें रोया खान उर्फ यास्मीन को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है।

एक एग्रीमेंट पर करवाती थी हस्ताक्षर

पीड़िताओं ने पुलिस को बताया कि यास्मीन उन्हें 4-5 घंटे की शूटिंग के लिए 30 हजार रुपये देने को कहती थी और एक एग्रीमेंट करवाती थी, काम पाने की चाह में ज्यादातर अभिनेत्रियां बिना पढ़े ही हस्ताक्षर कर देती थीं जिसके बाद उस से जुड़ा मान लिया जाता थां। जिसके बाद मुंबई के मड आईलैंड और कुछ अन्य जगहों पर बुलाया जाता था।, जहां फिल्मों में काम पाने के लिए संघर्ष कर रहे कुछ अभिनेताओं को भी बुलाया जाता था। फिर वहां शूटिंग शुरू की जाती थी।

लीगल नोटिस की धमकी

शूटिंग शुरु होने के कुछ देर बाद अभिनेत्रियों से न्यूड सीन करने को कहा जाता था। मना करने पर उसे लीगल नोटिस की धमकी दी जाती थी। लड़की डर की वजह से सीन करने के लिए तैयार हो जाती थी। इसके बाद आरोपी अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म और पोर्न साइट से जुड़े लोगों से संपर्क करते थे। वहां से इन अश्लील शॉर्ट फिल्मों के लिए मोटी रकम लेते थे। 

खुद फिल्मों, धारावाहिकों में कर चुकी है रोल 

जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी यास्मीन खुद पहले फिल्मों और धारावाहिकों में छोटे रोल कर चुकी है। जिसका वह लाभ उठाकर बॉलीवुड में काम करने की चाह रखने वाली लड़कियों को जाल मे फसा लेती थी। उसके पास से उन लड़कियों की सूची मिली है जो फिल्म में काम करने की चाह रखतीं हैं। ऐसे में यास्मीन अभिनेत्रियों को जब फिल्मों की स्क्रिप्ट सुनाती थी, तब उसमें न्यूड सीन का कोई जिक्र नहीं होता था। पर बाद में मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे ये सब कराती थी।

समाज में यास्मीन खान जैसी महिलाओं का होना बहुत घातक है, क्योंकि देश में जहां महिला सशक्तीकरण पर समाज आगे बढ़ रहा है आज परिजन अपने बच्चों को घर से बाहर पढ़ने और काम करने के लिए आसानी से भेज देते है पर यास्मीन खान जैसी महिलाओं के कारण इस सब पर प्रभाव पड़ेगा।

बीकानेर महापौर ने पार्षदों के साथ की बैठक,बजट संचालन को लेकर अनुभव सांझा किए

बीकानेर बुलेटिन



आगामी नगर निगम बजट बैठक को देखते हुए आज महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित ने सभी भाजपा एवं भाजपा समर्थित पार्षदों के साथ बैठक की। बैठक में सभी पार्षदों से बजट को लेकर सुझाव एवं वरिष्ठ पार्षदों से बजट सभा के संचालन संबंधी अनुभव साझा किए। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, उपमहापौर राजेंद्र पंवार तथा पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा ने भी अपने अनुभव एवं सुझाव सभी पार्षदगणों के साथ साझा किए।

महापौर ने संबोधित करते हुए कहा कि बजट बैठक के दौरान सभी अनुशासन एवं सदन को गरिमा का खास ध्यान रखे। महापौर ने सभी पार्षदों से मिले सुझावों एवं समस्याओं को जल्द समाधान करने का भी आश्वासन दिया। महापौर ने बताया कि इस बार का बजट बीकानेर शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकास करने की दिशा में होगा। बजट में मुख्य रूप से राजस्व प्राप्ति के नए स्रोत विकसित कर नगर निगम को आत्मनिर्भर बनाने पर कार्य किया जाएगा।