Friday, March 17, 2023

लॉरेंस गैंग का महिमा मंडन करना पड़ा भारी, व्हाट्सएप पर लगया स्टेटस, महिला गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। आपराधिक प्रवृति के लोगों का सोशल मीडिया पर महिमा मंडन करना व उनका स्टेटस या पोस्ट को लाइन- शेयर करना लोगों को भारी पड़ा रहा है। दरअसल, पुलिस इन दिनों ऐसे लोगों को सलाखों में डालने का काम कर रही है जो सोशल मीडिया पर आपराधिक प्रवृति के लोगों का महिमा मंडन कर रहे है या फिर उनके फॉलोवर बनने के प्रेरित कर रहे है, आपराधिक लोगों के स्टेट लगाकर आमजन में भय व्यापत कर रहे है। इसी अपराध में छत्तरगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। इस महिला का अपराध यह है कि इसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का वाट्सएप स्टेटस लगा दिया। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, महिला मूल रूप से नोखा की रहने है जो हाल ही में छत्तरगढ़ में किराये के मकान में रह रही है।

Labels: ,

बीकानेर वासियों के चहरे पर खुशी की लहर, कोटगेट रेलवे फाटक को लेकर बजट में अहम फैसला

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा शुक्रवार को विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान बीकानेर शहर के लिए अनेक घोषणाएं की गई हैं। इसमें सबसे बड़ी सौगात बीकानेर शहर में सांखला फाटक रेलवे क्रासिंग के समीप रेलवे अंडरपास और कोटगेट रेलवे फाटक पर रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण की घोषणा के रूप में मिली है।

शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर बीकानेर का विशेष ध्यान रखते हुए यहां की सबसे पुरानी समस्या के समाधान की राह आसान की है। मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुसार 35 करोड़ रुपए की लागत से सांखला फाटक रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे अंडरपास और कोटगेट रेलवे फाटक पर रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इससे यहां से प्रतिदिन गुजरने वाले लाखों लोगों का परिवहन सुलभ होगा तथा समय, धन और ऊर्जा की बचत होगी। उल्लेखनीय है कि डॉ. कल्ला इसके लिए लंबे समय से प्रयासरत थे। मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के साथ यह प्रयास फलीभूत हुए हैं।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा बीकानेर बाईपास में कानासर गांव के पास एलसी 147 पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने की घोषणा की गई है। इस पर 45.01 करोड़ रुपए व्यय होंगे। इसी प्रकार बीकानेर से कानासर तक की 10 किलोमीटर सड़क पर 2.5 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। वहीं बीकानेर के बायोलॉजिकल पार्क को पक्षी विहार और रेस्क्यू सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। इस कार्य पर 20 करोड़ रुपए खर्च आएगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का नाम गुरु जंभेश्वर के नाम पर किया जाना प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने कहा कि गुरु जंभेश्वर के प्रति जन-जन की आस्था है। इससे विश्वविद्यालय को नई पहचान मिलेगी।

इसी प्रकार बीकानेर में राव बीकाजी की पैनोरमा बनाए जाने की घोषणा भी की गई है। इससे आमजन को राव बीकाजी के व्यक्तित्व और कृतित्व की जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि बीकानेर संभाग मुख्यालय पर कतिन और बुनकरों को प्रशिक्षित करने के लिए शुरू किए गए ट्रेनिंग सेंटर में खादी ग्रामोद्योग संबंधी प्रशिक्षण प्रारंभ किए जाने का प्रावधान भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट तथा इसके बाद की गई घोषणाओं में बीकानेर को अनेक सौगात मिली हैं। उन्होंने कहा कि बजट में की गई घोषणाओं का क्रियान्वयन प्रारंभ कर दिया गया है। इन सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करवाया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए उनके द्वारा पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है।

Labels:

हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर बार एसोसिएशन बीकानेर के अधिवक्ताओं ने किया कार्य बहिष्कार, दिया राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। बार एसोसिएशन, बीकानेर के मीडिया प्रभारी अनिल सोनी ने अवगत करवाया कि बीकानेर संभाग मुख्यालय पर माननीय राज. उच्च न्यायालय की बैंच को स्थापित करने हेतु दिनांक 17 अगस्त, 2009 की आम सभा में लिये गये निर्णय के अनुसार दिनांक 17 मार्च 2023 को प्रोटेस्ट-डे मनाया गया। जिसके तहत बीकानेर के अधिवक्ताओं द्वारा न्यायालयों में पैरवी नहीं की गई तथा अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ ने नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति महोदय, महामहिम मुख्य न्यायाधिपति, राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर को एवं माननीय विधि मंत्री भारत सरकार को 159वाँ ज्ञापन प्रेषित किया गया।

ज्ञापन देने में बार एसोसिएशन, बीकानेर के प्रतिनिधिमण्डल में बार कौंसिल सदस्य कुलदीप शर्मा, वा उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा, सचिव हितेश छंगाणी, उपाध्यक्ष साजिद मकसूद, ओ. पी. हर्ष, मीडिया प्रभारी अनिल सोनी, सह-सचिव मनोज बिश्नोई, शांति शर्मा, प्रवक्ता अरविन्द सिंह शेखावत, अशोक प्रजापत, रूघाराम सहारण, करण सिंह तंवर, चतुर्भुज सारस्वत, कमल नारायण पुरोहित, मनोज भादाणी, राजपाल सिंह राठौड़, संजय गौतम, भंवर जनागल, रवैल भारतीय तन्नाराम लखारा, गिरीराज सिंह भाटी, पुष्पेन्द्र खत्री, केदार सारस्वत, शिवपाल सिंह, महावीर तंवर, पवन स्वामी आशु प्रजापत, महेन्द्र जैन सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।


Labels:

खत्री मोदी समाज के पदाधिकारियों ने किया बार एसोसिएशन अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी का सम्मान

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर।  खत्री मोदी समाज के द्वारा आज बिहारी सिंह राठौड़ के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने पर समस्त कार्यकारिणी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। मीडिया प्रभारी अनिल सोनी ने बताया कि आज खत्री मोदी समाज के उपाध्यक्ष दिनेश मोदी व सामाजिक कार्यकर्ताओं अशोक मोदी, नारायण मोदी, भंवर लाल मोदी, शिवदान सिंह, ऋषिराज सिंह एवं भाजपा उपाध्यक्ष निर्मला खत्री ने अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ एवं समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान किया। इस दौरान खत्री मोदी समाज के उपाध्यक्ष दिनेश मोदी एवं शिवदान सिंह ने अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ को सॉल व साफा पहनाकर सम्मानित किया तथा बार कौंसिल सदस्य कुलदीप शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा, सचिव हितेश छंगाणी, उपाध्यक्ष साजिद मकसूद, सह-सचिव मनोज बिश्नोई, शांति शर्मा, मीडिया प्रभारी अनिल सोनी, कोषाध्यक्ष आसू प्रकाश पारीक, सह-कोषाध्यक्ष लक्ष्मण नायक, प्रवक्ता अरविन्द सिंह शेखावत, वरिष्ठ अधिवक्ता ओ.पी. हर्ष, पूर्व अध्यक्ष विवेक शर्मा का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता मुमताज अली भाटी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि खत्री मोदी समाज ने जातिवाद से ऊपर उठकर हम अधिवक्ताओं का जो मान-सम्मान किया है, उसके लिए बार एसोसिएशन, बीकानेर का प्रत्येक अधिवक्ता आभारी रहेगा।


बार एसोसिएशन, बीकानेर के मीडिया प्रभारी अनिल सोनी ने अवगत करवाया कि बीकानेर संभाग मुख्यालय पर माननीय राज. उच्च न्यायालय की बैंच को स्थापित करने हेतु दिनांक 17 अगस्त, 2009 की आम सभा में लिये गये निर्णय के अनुसार दिनांक 17 मार्च 2023 को प्रोटेस्ट-डे मनाया गया। जिसके तहत बीकानेर के अधिवक्ताओं द्वारा न्यायालयों में पैरवी नहीं की गई तथा अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ ने नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति महोदय, महामहिम मुख्य न्यायाधिपति, राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर को एवं माननीय विधि मंत्री भारत सरकार को 159वाँ ज्ञापन प्रेषित किया गया।

ज्ञापन देने में बार एसोसिएशन, बीकानेर के प्रतिनिधिमण्डल में बार कौंसिल सदस्य कुलदीप शर्मा, वा उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा, सचिव हितेश छंगाणी, उपाध्यक्ष साजिद मकसूद, ओ. पी. हर्ष, मीडिया प्रभारी अनिल सोनी, सह-सचिव मनोज बिश्नोई, शांति शर्मा, प्रवक्ता अरविन्द सिंह शेखावत, अशोक प्रजापत, रूघाराम सहारण, करण सिंह तंवर, चतुर्भुज सारस्वत, कमल नारायण पुरोहित, मनोज भादाणी, राजपाल सिंह राठौड़, संजय गौतम, भंवर जनागल, रखैल भारतीय तन्नाराम लखारा, गिरीराज सिंह भाटी, पुष्पेन्द्र खत्री, केदार सारस्वत, शिवपाल सिंह, महावीर तंवर, पवन स्वामी आशु प्रजापत, महेन्द्र जैन सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Labels:

बीकानेर में होटल के कमरे में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।  एक होटल के कमरे में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना पर कोटगेट पुलिस मौके पर पहुंची और होटल के कमरे को गेट खुलवाकर शव को फंदे से नीचे उतरवाया और मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचित किया। कोटगेट पुलिस के अनुसार कसाईयों की बारी स्थित होटल सिमरन की घटना है। होटल के कमरे में मृतक 14 मार्च से रूका हुआ था । होटल कर्मचारियों को कमरे का गेट अंदर से बंद मिला। इस दौरान होटल कर्मचारियों ने काफी देर तक गेट खटखटाया और आवाजे लगाई, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। इस पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का गेट खोला तो अंदर युवक फांसी पर लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान जैतासर निवासी रामरख के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस ने शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचित किया है। थानाधिकारी गोविंद सिंह के अनुसार परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

Labels: ,

पुलिस ने लौटाई “फिर से ख़ुशी” लोगों को 35 लाख के मोबाइल लौटाएगी बीकानेर पुलिस

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बीकानेर में जगह-जगह गुम और चोरी हुए मोबाइल एक बार फिर मालिक तक पहुंच जाएंगे। पुलिस ने ऐसे एक-दो नहीं बल्कि सवा सौ मोबाइल जब्त किए हैं। अब छानबीन करके संबंधित मालिक को बुलाकर उसे फोन लौटाया जा रहा है। एसपी की स्पेशल डीएसटी टीम के प्रयास से ये मोबाइल पिछले कई दिनों के प्रयासों से एकत्र हो सके हैं। सभी मोबाइल की कीमत करीब 35 लाख रुपए आंकी गई है।

बीकानेर पुलिस की साइबर टीम गुम हुए मोबाइल के नंबरों के आधार पर पड़ताल कर रही है। इसी दौरान गुम हुए मोबाइल किसी अन्य मोबाइल पर काम करते मिले। इस पर पुलिस ने संबंधित व्यक्ति को फोन करके थाने बुलाया और मोबाइल जब्त कर लिया। अधिकांश लोगों ने सस्ते दाम में ये मोबाइल खरीद रखे थे, जबकि कुछ को मोबाइल बाजार व सार्वजनिक स्थानों पर मिले थे। जिन लोगों से मोबाइल मिले हैं, उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने पिछले दिनों डीएसटी टीम को इस संबंध में कार्रवाई के आदेश दिए थे। इस पर साइबर स्पेशलिस्ट दीपक यादव और टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इसके अलावा हैड कांस्टेबल दिलीप सिंह, श्रीराम, महेंद्र, राजूराम, बाबूलाल, गोविन्द, देवेंद्र व सूर्यप्रकाश ने मोबाइल एकत्र करने में मुख्य भूमिका निभाई।

लाखों की है कीमत

पुलिस ने जो सवा सौ मोबाइल जब्त किए हैं, इनकी कीमत करीब 35 लाख रुपए हैं। एप्पल और वन प्लस जैसे महंगे मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किए हैं। इन मोबाइल की 70 हजार रुपए तक है। वहीं कुछ मोबाइल पचास हजार रुपए से ज्यादा महंगे। दस से बीस हजार रुपए कीमत के मोबाइल सर्वाधिक है। कुछ मोबाइल मजदूरों के हैं तो कुछ व्यापारियों और स्टूडेंट्स के भी है।

Labels: ,

गंगाशहर में थाप-मुक्कों से मारपीट कर एक व्यक्ति के ऊपर गर्म चाय फेंकी

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। थाप-मुक्कों से मारपीट कर एक व्यक्ति के ऊपर गर्म चाय फेंकने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडित के भतीजे ने नामजद व्यक्ति के खिलाफ गंगाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार भीनासर निवासी राजेन्द्र खत्री ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 16 मार्च को मुरली मनोहर गौशाला के पास उसके ताऊ पूनमचंद खत्री के साथ शिव कुमार ने थाप मुक्कों से मारपीट की तथा गर्म चाय फेंकी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर शिव कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Labels: ,

007 गैंग का इनामी सरगना राजू मांजू गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




जोधपुर/लोहावट। जिले की ग्रामीण पुलिस की विशेष टीम ने हथियारों के साथ-साथ एमडी व डोडा पोस्त तस्करी में लम्बे समय से फरार 007 गैंग के इनामी सरगना राजू मांजू सहित दो जनों को गुरुवार को लोहावट के जम्भेश्वर नगर में पकड़ लिया। हार्डकोर राजू ठेहट की हत्या के आरोपियों ने हथियारों की खेप इस गैंग को भिजवाई थी।

पुलिस ने बताया कि लोहावट के जम्भेश्वर नगर निवासी 007 गैंग सरगना राजू मांजू पुत्र रावलराम बिश्नोई व चन्द्रनगर निवासी राजेश सिहाग पुत्र सुखराम बिश्नोई लम्बे समय से फरार और जिले के चयनित वांटेड में शामिल थे। इन पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित था। इनके जम्भेश्वर नगर में एक गौशाला के पास होने की सूचना मिली। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण धर्मेन्द्रसिंह यादव के निर्देशन में पुलिस की विशेष टीम ने गौशाला के पास दबिश दी, जहां दोनों आरोपी बाइक लेकर खड़े थे। पुलिस को देख दोनों ने बाइक छोड़ी और भागने लगे। पुलिस ने पीछा शुरू किया और मशक्कत के बाद दोनों को दबोच लिया गया। इन्हें थाने लाया गया, जहां पूछताछ के बाद देर रात राजू मांजू व राजेश सिहाग को गिरफ्तार कर लिया गया।

ठेहट हत्याकाण्ड के आरोपियों से ली थी हथियारों की खेप
गत वर्ष सीकर में राजू ठेहट की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में इनसे सामने आया था कि आरोपियों ने बीकानेर निवासी पंकज सारस्वत के मार्फत हथियारों की खेप जम्भेश्वर नगर निवासी मनीष बिश्नोई को भिजवाई थी। मनीष, हनुमान उर्फ लादेन, महिपाल व राजेश ने 8 दिसम्बर को फलोदी में पंकज से हथियार लिए थे  

बीकानेर पुलिस ने 16 दिसम्बर की अल-सुबह भोजाकोर में दबिश देकर हनुमान लादेन को पकड़ा था।उससे हॉकी बट बंदूक व चार जिंदा कारतूस जब्त किए गए थे। पुलिस ने हनुमान व पंकज सारस्वत व मनीष शेखाणी को गिरफ्तार किया था। महिपाल बिश्नोई, जूड निवासी श्यामलाल बिश्नोई, इमरत व राजू मांजू फरार हो गए थे।

एसयूवी से जब्त की थी 3 किलो एमडी ड्रग्स
हनुमान उर्फ लादेन से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने 16 दिसम्बर की अल-सुबह मनीष शेखाणी के मकान में दबिश दी थी, जहां ढाणी के बाहर खड़ी एसयूवी से 3.3 किलो एमडी ड्रग्स जब्त की गई थी

Labels: , ,

पुलिस ने पकड़ी अवैध बीयर की बोतलों से भरी पिकअप

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जिले के महाजन पुलिस थाने ने देर रात को एक पिकअप को बीयर से भरी पकड़ी। महाजन सीआई अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी के निर्देशानुसार सभी वाहनों की जांच की जा रही है इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी तभी तेजगति से एक पिकअप आई जिस पर पुलिस को शक होने पर उसकी जांच की गई तो उसमें अवैध रूप से बीयर भरी हुई थी। जिसको जब्त कर लिया है। यह पूरी कार्रवाही लूणकरनसर सीओ नोपाराम भाखर के निर्देशन में हुई।

Labels: ,

खरीददारी करने आये युवक की कार का कांच तोडक़र रुपये पार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जिले में अपराध लगातार बढ रह है आये दिन शहर में फायरिंग लूट चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही है। गुरुवार शाम को कोतवाली थाना इलाके में उस समय हडक़ंप मच गया जब एक कार का कांच तोडकऱ कोई अज्ञात व्यक्ति कार में रखा बैग पार कर ले गया। जानकारी मिली है कि बैेग में हजारों रुपये थे। बताया जा रहा है युवक सार्दुल स्कूल के सामने साडिय़ों की दुकान के अंदर खरीददारी करने आये थे इसी दौरान उनकी कार सडक़ पर खड़ी थी। जब वह वापस आये देखा कार का कांच टूटा हुआ था और उसमें रखा रुपये से भरा बैग पार था।

Labels: ,

अफीम के साथ सप्लायर चढ़ा पुलिस के हत्थे

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जसरासर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अफीम सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार चार मार्च 2023 को 950 ग्राम अफीम बरामद कर नोखा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें पूर्व में मुख्य आरोपी बाबुलाल पूनिया को गिरफ्तार कर भेज भिजवाया जा चुका है। पूनिया से पूछताछ के बाद पुलिस ने अफीम सप्लायर को गणपतराम पुत्र मानाराम निवासी दावा हाल मालानी बास नोखा को नामजद किया गया। ऐसे में वांछित आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में वांछित आरोपी गुमानाराम को जसरासर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

Labels: ,