सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हथियारों के साथ पोस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार,आमजन में भय पैदा करने वाले 6 गिरफ्तार
बीकानेर बुलेटिन
Live news,बीकानेर का लोकल चैनल, हर पल की खबरें आप तक
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
Labels: #बीकानेर, मुख्यमंत्री
बीकानेर बुलेटिन
Labels: #बीकानेर
बीकानेर बुलेटिन
जान पहचान बनाकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट थाने में धोबी तलाई निवासी अमित कुमार गांधी ने निखिल खत्री व पूजा तनेजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना शिव ठाकुर गली धोबी तलाई मं 25 मई 2021 की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने पहले तो उसके साथ अच्छी जान पहचान बनायी। जिसके बाद किसी काम का बोलकर रूपए उधार ले लिए। कई बार पैसे मांगने पर आरोपियों ने पैसे नहीं होने का बहाना बनाया और कहा कि फिलहाल तो पैसे नही है लेकिन हमारे रथखाना स्थित प्लॉट ले लो।
जिस पर प्रार्थी ने भरोसा कर लिया ओर आरोपियों के बताए गए प्लॉट को देखकर कुछ पैसे और दे दिए और इकरारनामा करवा लिया। प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने धोखाधड़ी की नियत से उसको नकली इकरारनामा करवा 7 लाख रूपए हड़प लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
Labels: #बीकानेर
बीकानेर बुलेटिन
Labels: #बीकानेर
बीकानेर बुलेटिन
Labels: #बीकानेर
बीकानेर बुलेटिन
Labels: #बीकानेर
बीकानेर बुलेटिन
Labels: #बीकानेर
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास भारी मोटर वाहन का वैध लाइसेंस होना चाहिए।
आयु सीमा
कांस्टेबल के पदों पर जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 साल और अधिक से अधिक 30 साल होनी चाहिए। वहीं रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है। इनमें एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट दी गई है। जबकि ओबीसी उम्मीदवार को 3 साल की छूट मिलेगी। जबकि स्पोर्ट्स कोटा के तहत सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट देने का प्रावधान किया गया है।
रिटन टेस्ट से होगा सिलेक्शन
भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवार को सिलेक्शन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) पास करनी होगी। यह परीक्षा 100 नंबर की होगी। इसमें कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है। इसमें जनरल नॉलेज के 20 सवाल, जनरल इंटेलिजेंस यानी रीजनिंग के 20 सवाल, अंकगणित के 10 सवाल और सड़क नियमों, गाड़ी की मेंटेनेंस का ज्ञान, वाहन प्रदूषण के बारे में ज्ञान से जुड़े 50 सवाल पूछे जाएंगे। ये सवाल 10वीं कक्षा के स्तर के पूछे जाएंगे। इसको पास करने के बाद फिजिकल टेस्ट होगा। इन सबको क्लियर कर लेने के बाद डॉक्युमेंट वैरिफिकेशन और फिर मेरिट के आधार पर फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा।
सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 21 हजार 700 से लेकर 69 हजार 100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
फीस
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सामान्य/ ओबीसी के उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस देनी होगी। जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला / भूतपूर्व सैनिक से फीस नहीं ली जाएगी।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए क्लिक करें
Labels: #बीकानेर
बीकानेर बुलेटिन
Labels: #बीकानेर
बीकानेर बुलेटिन
इनके आरसीसी मकान में दरारें आ गई जिसके बाद घर खाली कर दूसरे घर में शिफ्ट किया गया। रामसिंह ने बताया कि 6 माह पहले इन निचले इलाके के मोहल्लो में बरसाती पानी की निकासी को लेकर ग्राम पंचायत प्रशासन को अवगत करवाया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। इन मोहल्ले की गलियों में 3 से 4 फीट पानी भरा हुआ है जिससे आवागमन बाधित है।
कई घरों को नुकसान हुआ है फिर भी प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली है। अगर समय रहते समुचित व्यवस्था नहीं हुई तो वापस बारिश के बाद इन मोहल्लो में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। वहीं देसलसर से गुजर रहे भारत माला सडक का बरसाती पानी पास के राजूराम कुम्हार, सुरेश कुम्हार, संतराम, गणेशाराम, मदन सिंह सहित दर्जनों किसानो के खेतो में घुसने से बिजाई की हुई ग्वार, मूंगफली व नरमें की फसल पूरी तरह बह गई। जांगलू गांव में भारी बारिश से हजारीराम, शिवनारायण, लालचंद, रामजस, हेतराम, हरिराम, किशनाराम गोरधन राम, सहीराम, जगमाल राम, मनीराम, सुगना, राजाराम सहित दर्जनों किसानों के खेतों में मूंगफली, ग्वार की फसलें पूरी तरह चौपट हो गई वहीं गांव में मघाराम नायक, सोहनलाल सियाग, चंद्रभान, मांगीलाल , लालचंद, हडमानराम, रमणलाल नायक, हेतराम, जगदीश, मनीराम, लूणाराम, हजारीराम, मदनलाल, सतपाल सहित अनेक लोगों के कच्चे व पक्के मकान क्षतिग्रस्त हो गए।
देसलसर गांव में 3-4 फीट पानी से घिरे मकान, पंचायत ने नहीं पहुंचाई मदद , बादलों की आवाजाही से सहमे रहे ग्रामीण
जांगलू, देसलसर, उदासर, किशनासर, हियादेसर, मान्याना सहित आसपास गांवों में लगातार दूसरे दिन भारी बारिश हुई जिससे इन गांवों में निचले इलाकों में बाढ़ से हालात बन गए। भारतमाला के समीप खेतों में सडक का पानी पहुंच गया जिससे खेत जलमग्न हो गए। खेतों में पानी भरा हुआ है।
सरपंच का तहसीलदार को ज्ञापन; कहा-गिरदावरी करवा मुआवजा दें
बुधवार को जांगलू सरपंच मोहनी देवी ने नोखा तहसीलदार को ज्ञापन सौपकर जांगलू में भरी बारिश के कारण फसल नष्ट की विशेष गिरदावरी करवाने व क्षतिग्रस्त मकानों के मालिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना में सम्मिलित करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि जांगलू में भारी बारिश के कारण खेतों में मूंगफली, ग्वार व नरमे की फसल बर्बाद हो गई। गांव में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। ऐसे में नष्ट हुई फसल की विशेष गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिलवाने एवं क्षतिग्रस्त मकानों को पीएम आवास योजना में शामिल किया जाए।
नोखा विधायक ने जिला कलेक्टर को लिखा पत्र
नोखा/पांचू| विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने जिला कलेक्टर बीकानेर को पत्र लिखकर ग्राम पंचायत जांगलू सहित अन्य पंचायतों में भारी वर्षा के कारण फसल नष्ट होने पर विशेष गिरदावरी करवाने व क्षतिग्रस्त मकानों के स्थान पर प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास बनाने की मांग की।
विधायक बिश्नोई ने कहा कि ग्राम पंचायत जांगलू में हाल ही में हुई भारी बरसात के कारण खेतों में फसल नष्ट हुई है जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है और गांव में भारी बरसात के कारण कई घर गिरकर क्षतिग्रस्त हो गये है। ग्राम पंचायत जांगलू सहित अन्य पंचायतों में हुए नुकसान का आकलन के लिए विशेष गिरदावरी करवाकर मुआवजा और साथ ही क्षतिग्रस्त हुए घरों के नुकसान का आकलन करवाकर मुआवजा दिया जाए और उन्हंे प्रधानमंत्री आवाज योजना में शामिल करवाया जाए।
Labels: #बीकानेर