Thursday, July 14, 2022

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हथियारों के साथ पोस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार,आमजन में भय पैदा करने वाले 6 गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ पोस्ट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नापासर पुलिस ने की है। पुलिस ने ऑपरेशन साइबर क्लीन के तहत इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ पोस्ट करने और भय व्याप्त करने के अंदेशे पर 21 वर्षीय राजुराम पुत्र श्रवणराम जाट को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक सोपु गुरप का मेंबर है ।

वहीं खाजूवाला पुलिस ने ऑपरेशन साइबर क्लीन के तहत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वृताधिकारी अंजुम कायल के नेतृत्व में की गयी है। पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सअप, फेसबुक पर भय उत्पन्न करने की आंशका सतनाम, नरेन्द्रकुमार,सुभाष,लवप्रीत, बलवंतराम, सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है।

Labels: ,

मुख्यमंत्री बीकानेर में खिलाड़ियों को देगे सौगात पांच हजार खिलाड़ी समारोह में लेगे भाग

बीकानेर बुलेटिन





माननीय मुख्यमंत्री बीकानेर में खिलाड़ियों को देगे सौगात
पांच हजार खिलाड़ी समारोह में लेगे भाग

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलो का लोगो व टी-शर्ट का भी करेंगे विमोचन 

बीकानेर में मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम का भी करेंगे शिलान्यास 

बीकानेर, 14 जुलाई। माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत शुक्रवार को बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह विष्वविद्यालय में ऑडिटोरियम एवं इंडोर स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स सहित खिलाड़ियों को कई सौगाते देगे।
   राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् की अध्यक्ष, ओलंपियन व पद्मश्री डॉ. कृष्णा पूनिया ने बताया कि बीकानेर में करोड़ों की लागत से ऑडिटोरियम एवं इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत लोकार्पण करेंगे।
   उन्होंने बताया कि पांच हजार खिलाड़ियों की मौजूदगी में आयोजित समारोह में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा नवनिर्मित महात्मा गांधी स्मारक के लोकार्पण के साथ ही राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलो के लोगो व टी-शर्ट का विमोचन भी करेगे। इसके अलावा वे मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम का भी शिलान्यास करेंगे तथा ख्यातिनाम खिलाड़ियों को भी सम्मानित करेंगे  
    डॉ. पूनिया ने बताया कि इस मौके पर मुख्यमंत्री प्रदेश भर में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलो की अलख जगाने प्रदेश भर मे 29 मई से शुरू हुए मशाल वाहन को बीकानेर से बाडमेर के लिए रवाना करेगे। यह मशाल पूरे राजस्थान में जायेगी और इन खेलो की अलख जगाएगी।
   उन्होंने बताया कि राजस्थान के इतिहास में पहली बार ब्लॉक, पंचायत और राज्य स्तर पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलो का आयोजन राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त से किया जायेगा।
   डॉ. कृष्णा पूनिया ने बताया कि इन खेलो में कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, शूटिंगबॉल, टेनिसबॉल क्रिकेट और हॉकी खेलो का आयोजन किया जायेगा। इस अनूठे ग्रामीण ओलंपिक खेलो में अब तक 27 लाख खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेषन करवा चुके है।

मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पुनिया ने बताया कि समारोह के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बीकानेर संभाग, जोधपुर, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, जैसलमेर, व नागौर जिले के पांच हजार से अधिक खिलाड़ी रूबरू होंगे।

मुख्यमंत्री के बीकानेर दौरे को लेकर डॉ. कृष्णा पूनिया ने अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक:-
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 15 जुलाई को बीकानेर दौरे को लेकर गठित की गई विभिन्न समितियों की राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष पदमश्री ओलम्पियन डॉक्टर डॉ. कृष्णा पूनिया ने समीक्षा बैठक लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। डॉ. कृष्णा पूनिया व कैबिनेट मंत्री श्री बी. डी. कल्ला ने समारोह  स्थल का भी जायज़ा लिया।

Labels: ,

4 किलों अवैध गांजे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध गंजे के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रववाई नयाशहर पुलिस ने की है। पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए रामदेव पार्क के पास एक व्यक्ति को रोका ओर पुछताछ की। पुछताछ में पुलिस को शक होने पर उसके पास समान की तलाशी ली तो गांजा मिला। जिसके बाद पुलिस ने 45 वर्षीय जयसिंहदेसर मगरा निवासी गोपालराम हाल निवासी जम्भेश्वर नगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 4 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। आंशका जतायी जा रही है कि कहीं ये सप्लाई देने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels:

फर्जी इकरारनामा बना हड़पे लाखों रुपये

बीकानेर बुलेटिन



जान पहचान बनाकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट थाने में धोबी तलाई निवासी अमित कुमार गांधी ने निखिल खत्री व पूजा तनेजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना शिव ठाकुर गली धोबी तलाई मं 25 मई 2021 की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने पहले तो उसके साथ अच्छी जान पहचान बनायी। जिसके बाद किसी काम का बोलकर रूपए उधार ले लिए। कई बार पैसे मांगने पर आरोपियों ने पैसे नहीं होने का बहाना बनाया और कहा कि फिलहाल तो पैसे नही है लेकिन हमारे रथखाना स्थित प्लॉट ले लो।

जिस पर प्रार्थी ने भरोसा कर लिया ओर आरोपियों के बताए गए प्लॉट को देखकर कुछ पैसे और दे दिए और इकरारनामा करवा लिया। प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने धोखाधड़ी की नियत से उसको नकली इकरारनामा करवा 7 लाख रूपए हड़प लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

Labels:

विवाहिता के साथ दुष्कर्म का आरोप

बीकानेर बुलेटिन



दहेज लोभियों द्वारा विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता ने महिला थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। इस सम्बंध में पीडिता ने अपने पति, सास, देवर, जेठ, जेठानी, ननदोई, ननद निवासी नई दिल्ली के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडिता ने बताया कि उसकी शादी आरोपी पक्ष के साथ हुई। कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन बाद ससुराल पक्ष दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लगा। जब पीडिता आरोपी पक्ष की मांगो को पुरा नहीं कर पायी तो आरोपियों ने स्त्रीधन हड़प कर उसे घर से निकाल दिया। पीडिता ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ जबरदस्ती करते हुए बलात्कार किया ओर कुछ आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने पीडिता की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

Labels:

दिन दहाड़े महिला की चैन लूट ले गये बदमाश

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर में महिलाओं से चैन लूटने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। बीकानेर में बदमाशों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि दिन दहाड़े लूटपाट करने लगे हैं। घटना कोतवाली थाना एरिया की है, जहां गुरुवार दोपहर एक महिला के गले से चैन खींचकर दो युवक भाग गए। पुरानी जेल रोड पर जब ये घटना हुई, तब वहां लोगों की आवाजाही थी।गुर्जरों के मोहल्ले में रहने वाली सुनीता चौधरी पत्नी महेंद्र चौधरी टहलने के लिए निकली थी। घर से कुछ दूरी पर ही दो मोटर साइकिल सवार उसके पास आए और गले में पहनी हुई सोने की चैन खींच ली। चैन टूटकर लूट कर रहे युवकों के हाथ में चली गई। सुनीता कुछ समझ पाती, इससे पहले दोनों युवक बाइक पर भाग गए। इस दौरान महिला उनकी गाड़ी के नंबर भी नोट नहीं कर पाई। दोनों ने कपड़े से मुंह ढक रखा था। उसने इस बारे में अपने परिजनों को सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। अब आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। इसी मोहल्ले में कुछ लोगों के यहां कैमरे लगे हुए हैं। अभय कमांड के सीसीटीवी कैमरों को भी संभाला जा रहा है। फिलहाल महिला ने चैन स्नेचिंग का मामला कोतवाली थाने में दर्ज करा दिया है। पुलिस ने लूट के बजाय चोरी का मामला दर्ज किया है।

Labels:

CM अशोक गहलोत शुक्रवार को आएंगे बीकानेर

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, 14 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत शुक्रवार को प्रातः 9:30 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे बीकानेर पहुंचेंगे।

 मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत प्रातः 11 बजे महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण, इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एवं ऑडिटोरियम का लोकार्पण तथा डॉ. करणी सिंह स्टेडियम के इंडोर मल्टीपरपज हॉल का शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री गहलोत सायं 4 बजे डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में शहरी पुनर्गठित जल प्रदाय योजना का शिलान्यास करेंगे।

Labels:

पुलिस निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों के तबादले, IG ओमप्रकाश ने जारी किए आदेश

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने एक आदेश जारी कर पुलिस निरीक्षकों व दस सब इस्पेक्टरों के तबादले कर दिये है। इनमें सदर थानाधिकारी सत्यनाराण गोदारा को श्रीगंगानगर,बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा को श्रीगंगानगर,कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा को हनुमानगढ़,एसपी ऑफिस से सुभाष बिजारणिया को चूरू स्थानान्तण किया गया है। वहीं अशोक विश्नोई का हनुमानगढ़ से चूरू तबादला हुआ है। बताया जा रहा है कि ये पुलिस निरीक्षक चार साल से अधिक समय से यहां टिके हुए थे। इसके अलावा करीब दस सब इंस्पेक्टर भी स्थानान्तरित होने के समाचार है। SI प्रकाश का तबादला, शंकर लाल - चुरू, सुमन परिहार- चूरू, पिंकी गंगवाल - हनुमानगढ़, सुरेश कुमार बीकानेर, विशु वर्मा- बीकानेर, चन्द्रभान श्रीगंगानगर, संजु रानी - श्रीगंगानगर, सुशीला - बीकानेर, बलवंत - बीकानेर के तबादले किए गए।


Labels:

गुरुवार को जारी हुई रिपोर्ट में मिले दो दर्जन कोरोना पॉजिटिव

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। गुरुवार को जारी हुई रिपोर्ट में कोरोना के 24 पेशेंट मिले है। वहीं, बुधवार को भी 25 मरीज मिले थे। ऐसे में अब यह कहना गलत होगा कि बीकानेर में कोरोना संक्रमण खतरा नहीं है, क्योंकि हर दिन बढ़ते आंकड़ों में कोरोना के मरीज सामने आ रहे है। सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रिपोर्ट में 24 कोरोना पेशेंट मिले है जिसमें इस्लाम नगर, नत्थूसर गेट, चौखुंटी फाटक, रामपुरा, प्रीति कल्ला हॉस्पिटल के पास, बंगलानगर, सब्जी मंडी, पुष्करणा स्टेडियम के पास, जनता प्याऊ के पास, इंदपालसर श्रीडूंगरगढ़, शिवबाड़ी गली नं.4, गर्ल्स हॉस्टल वेटनरी, तिलक नगर वार्ड नं.8, सुदर्शना नगर, मुक्ताप्रसाद कॉलोनी, मेडिकल गल्स हॉस्टल, पुरानी गिन्नाणी, बिन्नाणी चौक, रासीसर, जेडी मगरा जयसिंहसर नोखा, देशनोक, पलाना से है।


Labels: ,

युवाओं के लिए अच्छी खबर, निकली इन पदों पर वैकेंसी

बीकानेर बुलेटिन



सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने हेड कांस्टेबल (ड्राइवर) के 1411 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 30 साल की उम्र तक के 12वीं पास उम्मीदवार SSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाकर 29 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर होगा।

भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास भारी मोटर वाहन का वैध लाइसेंस होना चाहिए।

आयु सीमा
कांस्टेबल के पदों पर जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 साल और अधिक से अधिक 30 साल होनी चाहिए। वहीं रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है। इनमें एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट दी गई है। जबकि ओबीसी उम्मीदवार को 3 साल की छूट मिलेगी। जबकि स्पोर्ट्स कोटा के तहत सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट देने का प्रावधान किया गया है।

रिटन टेस्ट से होगा सिलेक्शन

भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवार को सिलेक्शन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) पास करनी होगी। यह परीक्षा 100 नंबर की होगी। इसमें कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है। इसमें जनरल नॉलेज के 20 सवाल, जनरल इंटेलिजेंस यानी रीजनिंग के 20 सवाल, अंकगणित के 10 सवाल और सड़क नियमों, गाड़ी की मेंटेनेंस का ज्ञान, वाहन प्रदूषण के बारे में ज्ञान से जुड़े 50 सवाल पूछे जाएंगे। ये सवाल 10वीं कक्षा के स्तर के पूछे जाएंगे। इसको पास करने के बाद फिजिकल टेस्ट होगा। इन सबको क्लियर कर लेने के बाद डॉक्युमेंट वैरिफिकेशन और फिर मेरिट के आधार पर फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा।

सैलरी

भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 21 हजार 700 से लेकर 69 हजार 100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

फीस
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सामान्य/ ओबीसी के उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस देनी होगी। जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला / भूतपूर्व सैनिक से फीस नहीं ली जाएगी।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए क्लिक करें



Labels:

हर घर तिरंगा कार्यक्रम’ में जिले में 2 लाख घरों पर लगेगा तिरंगा

बीकानेर बुलेटिन




9 से 16 अगस्त तक आयोजित होगा कार्यक्रम

बीकानेर, 13 जुलाई । आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत 9 से 16 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत संभाग के चार जिलों में 5 लाख घरों पर तिरंगा लगवाया जाएगा।
संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने बताया कि बीकानेर में 2 लाख,हनुमानगढ़, चूरू व श्रीगंगानगर में 1-1 लाख घरों पर तिरंगा झंडा लगवाने का लक्ष्य लिया गया है। बुधवार को इस सम्बंध में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में संभागीय आयुक्त ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत आमजन को जोड़ने की दिशा में प्रयास होंगे। जिससे आमजन में राष्ट्रभक्ति की भावना  और सुदृढ़ की जा सके और उनकी सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर युवा पीढ़ी का राष्ट्रीय प्रतीकों के साथ जुड़ाव स्थापित करने के उदेश्य के यह तिरंगा लगवाया जाएगा। इसके लिए नेहरू युवा केन्द्र सहित अन्य प्रबुद्धजनों विभिन्न राजकीय विभागों, ए एन एम ,आंगनबाड़ी, आशा का भी सहयोग लेते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से इन गतिविधियों को व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। 
वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रमुख शासन सचिव ग्रामीण विकास अपर्णा अरोड़ा व ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग  सचिव नवीन जैन ने अधिक से अधिक आमजन को अभियान में जोड़ने की बात कही। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नित्या के,ज़िला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, अधिशासी अभियंता ई जी एस धीर सिंह गोदारा उपस्थित रहे।

Labels:

ग्रामीण क्षेत्र में भारी बारिश से तबाही,दर्जनाें घर हुवे क्षतिग्रस्त, फसलें बर्बाद

बीकानेर बुलेटिन



देसलसर व जांगलू गांव में मंगलवार रात हुई भारी बारिश से दर्जनाें घरों के क्षतिग्रस्त हो गए है। वहीं देसलसर से गुजर रहे भारतमाला सड़क के किनारे खेतों में बोई हुई ग्वार, मूंगफली व नरमे की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। देसलसर उपसरपंच राम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि देसलसर पुरोहितान में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण वार्ड 5 व 6 में हनुमान सिंह व पूनम सिंह के पक्के मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

इनके आरसीसी मकान में दरारें आ गई जिसके बाद घर खाली कर दूसरे घर में शिफ्ट किया गया। रामसिंह ने बताया कि 6 माह पहले इन निचले इलाके के मोहल्लो में बरसाती पानी की निकासी को लेकर ग्राम पंचायत प्रशासन को अवगत करवाया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। इन मोहल्ले की गलियों में 3 से 4 फीट पानी भरा हुआ है जिससे आवागमन बाधित है।

कई घरों को नुकसान हुआ है फिर भी प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली है। अगर समय रहते समुचित व्यवस्था नहीं हुई तो वापस बारिश के बाद इन मोहल्लो में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। वहीं देसलसर से गुजर रहे भारत माला सडक का बरसाती पानी पास के राजूराम कुम्हार, सुरेश कुम्हार, संतराम, गणेशाराम, मदन सिंह सहित दर्जनों किसानो के खेतो में घुसने से बिजाई की हुई ग्वार, मूंगफली व नरमें की फसल पूरी तरह बह गई। जांगलू गांव में भारी बारिश से हजारीराम, शिवनारायण, लालचंद, रामजस, हेतराम, हरिराम, किशनाराम गोरधन राम, सहीराम, जगमाल राम, मनीराम, सुगना, राजाराम सहित दर्जनों किसानों के खेतों में मूंगफली, ग्वार की फसलें पूरी तरह चौपट हो गई वहीं गांव में मघाराम नायक, सोहनलाल सियाग, चंद्रभान, मांगीलाल , लालचंद, हडमानराम, रमणलाल नायक, हेतराम, जगदीश, मनीराम, लूणाराम, हजारीराम, मदनलाल, सतपाल सहित अनेक लोगों के कच्चे व पक्के मकान क्षतिग्रस्त हो गए।

देसलसर गांव में 3-4 फीट पानी से घिरे मकान, पंचायत ने नहीं पहुंचाई मदद , बादलों की आवाजाही से सहमे रहे ग्रामीण
जांगलू, देसलसर, उदासर, किशनासर, हियादेसर, मान्याना सहित आसपास गांवों में लगातार दूसरे दिन भारी बारिश हुई जिससे इन गांवों में निचले इलाकों में बाढ़ से हालात बन गए। भारतमाला के समीप खेतों में सडक का पानी पहुंच गया जिससे खेत जलमग्न हो गए। खेतों में पानी भरा हुआ है।

सरपंच का तहसीलदार को ज्ञापन; कहा-गिरदावरी करवा मुआवजा दें
बुधवार को जांगलू सरपंच मोहनी देवी ने नोखा तहसीलदार को ज्ञापन सौपकर जांगलू में भरी बारिश के कारण फसल नष्ट की विशेष गिरदावरी करवाने व क्षतिग्रस्त मकानों के मालिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना में सम्मिलित करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि जांगलू में भारी बारिश के कारण खेतों में मूंगफली, ग्वार व नरमे की फसल बर्बाद हो गई। गांव में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। ऐसे में नष्ट हुई फसल की विशेष गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिलवाने एवं क्षतिग्रस्त मकानों को पीएम आवास योजना में शामिल किया जाए।

नोखा विधायक ने जिला कलेक्टर को लिखा पत्र
नोखा/पांचू| विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने जिला कलेक्टर बीकानेर को पत्र लिखकर ग्राम पंचायत जांगलू सहित अन्य पंचायतों में भारी वर्षा के कारण फसल नष्ट होने पर विशेष गिरदावरी करवाने व क्षतिग्रस्त मकानों के स्थान पर प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास बनाने की मांग की।

विधायक बिश्नोई ने कहा कि ग्राम पंचायत जांगलू में हाल ही में हुई भारी बरसात के कारण खेतों में फसल नष्ट हुई है जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है और गांव में भारी बरसात के कारण कई घर गिरकर क्षतिग्रस्त हो गये है। ग्राम पंचायत जांगलू सहित अन्य पंचायतों में हुए नुकसान का आकलन के लिए विशेष गिरदावरी करवाकर मुआवजा और साथ ही क्षतिग्रस्त हुए घरों के नुकसान का आकलन करवाकर मुआवजा दिया जाए और उन्हंे प्रधानमंत्री आवाज योजना में शामिल करवाया जाए।







Labels: