Tuesday, January 10, 2023

बिजनेसमैन को बीकानेर के गैंगस्टर ने दी धमकी, मांगी एक करोड़ की फिरौती

बीकानेर बुलेटिन



गैंगस्टर के नाम से फिरौती मांगने की खबर सामने आयी है। इस बार जयपुर के बिजनेसमैन से एक करोड़ की फिरौती मांगी गयी है। फोन करने वाले ने खुद को रोहित गोदारा बताते हुए कहा कि रुपए नहीं दिए तो उठा लिए जाओगे। इस सम्बंध में पीडित बिजनेसमैन ने अशोक नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रार्थी अशोक नगर निवासी जितेंद्र पंवार ने 9 जनवरी को एफआईआर दर्ज करवाई है। जितेंद्र का कंस्ट्रक्शन और क्लब का बिजनेस है। रविवार शाम को जितेंद्र के मोबाइल पर वॉट्सऐप कॉल आया । कॉल करने वाले ने कहा- जितेंद्र भाई, आप कैसे हो? कंस्ट्रक्शन और क्लब का काम कैसा चल रहा है? जितेंद्र बोले- काम अच्छा चल रहा है। बदमाश बोला- ये फोन फिरौती का है। मैं बीकानेर से गोदारा बोल रहा हूं। कल शाम तक एक करोड़ चाहिए। नहीं तो आप जहां होंगे वहां से उठा लिए जाओगे।इसके बाद कॉल कट गया। पुलिस फिरौती के लिए आए वॉट्सऐप कॉल वाले मोबाइल नंबर को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। बता दे कि इससे पहले भी गैंगस्टर रोहित गोदारा के द्वारा कई बिजनेसमैन को फिरौती के लिए धमकी दी गयी है। बीकानेर के कपूरीसर के रहने वाला रोहित गोदारा राजस्थान में लॉरेंस की गैंग का संभालता है। राजस्थान में लॉरेंस के खास गुर्गों में इन दिनों रोहित गोदारा का नाम सबसे ऊपर है। 

Labels: ,

अवैध गर्भपात मे लिप्त इस मेडिकल स्टोर पर स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही

बीकानेर बुलेटिन



चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का अभियान

भ्रूणहत्या मे लिप्त मेडिकल स्टोर पर हुई कार्यवाही

बीकानेर, 10 जनवरी। जिला कलेक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अबरार पंवार के नेतृत्व मे खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील हर्ष और जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण, औषधि नियंत्रक विभाग के औषधि निरीक्षक महेश कुमार एवं नवीन कुमार और जामसर थाना पुलिस के एएसआई ग्यारसीलाल मीणा की संयुक्त टीम ने खारा मे चला रहे मेडिकल स्टोर पर कार्यवाही की। 
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील हर्ष ने बताया कि जिले के घटते लिंगानुपात पर चिंता जताते हुए जिला कलेक्टर ने भ्रूण लिंग परीक्षण करने वाले एवं अवैध गर्भपात कराने वालों के खिलाफ कारवाई के निर्देश दिए थे। जामसर थाने के अंतर्गत आने वाले खारा मे नेशनल हाईवे पर मेडिकल स्टोर के संचालक के द्वारा अवैध रूप से नशीली दवाइयां और गर्भपात कराने वाली प्रतिबंधित दवाइयां बेचने की शिकायत ग्रामीणों से मिली थी। जिसपर संज्ञान लेते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर संचालक को गर्भपात कराने वाली प्रतिबंधित दवाइयां बेचते रंगेहाथों दबोचा। मौके पर फार्मासिस्ट  अनुपस्थित मिला एवं मेडिकल स्टोर संचालक उक्त प्रतिबंधित दवाइयों के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। उक्त मेडिकल स्टोर संचालक के खारा मे निवास स्थान पर भी टीम द्वारा छापा मारा गया।

गौरतलब है कि एमटीपी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड मेडिकल डॉक्टर ही कानून के दायरे में आने वाली परिस्थितियों में ही गर्भपात करवा सकता है लेकिन बहुत से झोलाछाप और मेडिकल स्टोर संचालक अवैध रूप से गर्भपात करवाते हैं जो कि हत्या के बराबर संगीन अपराध है। अवैध गर्भपात करवाने की स्थिति में गर्भवती महिला की जान जाने का अधिक खतरा होता है एवं इसके कारण लिंगानुपात पर भी दुष्प्रभाव पडता है। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अबरार पंवार ने आमजन से ऐसे अवैध गर्भपात कराने वाले एवं प्रतिबंधित नशीली दवाओं का व्यापार करने वाले लोगों से बचने की सलाह दी है एवं लिंग परीक्षण करने वाले अवैध गर्भपात कराने वालों की सूचना चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को देने की अपील की है ताकि विभाग उचित कारवाई कर सके।

Labels: ,

मिठाई की दुकान में कर रहे थे घरेलू गैस सिलेंडर यूज़ किए जब्त

बीकानेर बुलेटिन



नोखा में घरेलू गैस सिलेंडर जब्त

बीकानेर, 10 जनवरी। नोखा में न्यू लक्ष्मी नमकीन एवम मिष्ठान भंडार से घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किये गये है।

जिला रसद अधिकारी भागूराम मेहला ने बताया कि जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार आज  नोखा के घंटा घर के पास स्थित न्यू लक्ष्मी नमकीन एवम मिष्ठान भंडार का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमे 4 घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग पाए जाने पर जब्त कर राज गैस एजेंसी (एचपीसीएल) नोखा को सुपुर्द किए गए।  यह कार्यवाही प्रवर्तन निरीक्षक योगेश कुमार द्वारा की गई।

Labels: ,

प्रदेश कांग्रेस से बड़ी खबर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष की तीसरी सूची जारी

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर।  बहुप्रतीक्षित काँग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जारी हो गई है। प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 46 ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जारी की है। श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष मुकननाथ सिद्ध व सूडसर ब्लॉक अध्यक्ष श्रीराम भादू को बनाया गया है। लूणकरणसर में  गोविंद राम गोदारा, नापासर में भंवर लाल परिहार को नियक्ति मिली है।जिले में घोषणा के बाद कांग्रेस में इससे उत्साह का माहौल है व कार्यकर्ता नवनियुक्त अध्यक्षों को बधाई दे रहें है।


Labels: ,

कुलपति ने किए मुद्राशास्त्र व संग्रहालय संरक्षण आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला के प्रमाण पत्र वितरित

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। एमजीएसयू के सेंटर फॉर म्यूजियम एंड डॉक्यूमेंटेशन इतिहास विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के प्रमाण पत्र मंगलवार को विद्यार्थियों को कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह द्वारा वितरित किए गए।

इस अवसर पर कार्यशाला की आयोजन सचिव डॉ मेघना शर्मा ने बताया के मुद्राशास्त्र अध्ययन व संग्रहालय के संरक्षण पर आयोजित कार्यशाला में दो  तकनीकी सत्रों में पुरातत्वशास्त्री जयपुर के पुरातत्व व संग्रहालय विभाग के पूर्व पुरातत्व अधीक्षक ज़फरुल्लाह खान द्वारा व्याख्यान दिए गए।

प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार छंगाणी, सेंटर फॉर म्यूजियम एंड डॉक्यूमेंटेशन की डायरेक्टर डॉ मेघना शर्मा, कुलसचिव अरुण प्रकाश शर्मा के अतिरिक्त अतिथि शिक्षक डॉ. रितेश व्यास उपस्थित थे। विद्यार्थियों में निधि, मोहित, सत्यप्रकाश, अंजलि, सुमन, मनोज, एकता, पवन, लक्ष्मी, आदि कुलपति सचिवालय में उपस्थित रहे।


                   

Labels:

तोलियासर भैरूं जी की गली में अब नही लगा सकते व्हीकल, सम्भागीय आयुक्त ने किया नो व्हीकल जोन घोषित

बीकानेर बुलेटिन




नो व्हीकल जोन होगी तोलियासर भैरूं जी की गली

बीकानेर, 10 जनवरी। सम्भागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन के निर्देशानुसार तोलियासर भैरूजी की गली को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है।

आमजन की सुविधा के मद्देनजर संभागीय आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि तोलियासर भैरूं जी की गली के दोनों तरफ से सभी प्रकार के व्हीकल्स का प्रवेश वर्जित रहेगा। तोलियसर गली में आमजन किसी वाहन का उपयोग नहीं कर सकेंगे तथा केवल पैदल आवाजाही ही हो सकेगी। इसके लिए गली के दोनों तरफ व्हीकल नो एंट्री का बोर्ड लगाया गया है तथा साथ ही दोनों तरफ गार्ड को नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त गली क्षेत्र में दुकानों के आगे लगे हुए पाटे हटाए गए। भविष्य में किसी दुकानदार को दुकान के आगे पाटा लगाने की अनुमति नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने गत दिवसों में तोलियासर भैरूजी की गली में निरीक्षण किया था।

Labels:

कीटनाशक के सेवन से विवाहिता की मौत, ससुराल वालों के खिलाफ हत्या करने का लगे आरोप

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। कीटनाशक के सेवन से विवाहिता की मौत हो जाने के बाद पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों के खिलाफ षड्यंत्रपूर्वक हत्या करने का आरोप लगाते हुए पति, जेठ, ससुर व सास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मामला कोलायत थाना क्षेत्र के झझु गावं की रोही का है। जहां पंजाब एक परिवार यहां रहकर कृषि कार्य करता है। छह जनवरी को कविता पत्नी रवि ने स्प्रे खा लिया था। जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान कविता की मृत्यु हो गई। अब मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री कविता को उसके पति रवि, जेठ निर्मल, सासछीदी देवी व ससुर किसनराम ने षड्यंत्रपूर्वक हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, परिवादी का आरोप है कि उसकी पुत्री कविता की दो वर्ष पूर्व शादी पंजाब में हुई थी। शादी के बाद कुछ समय तो ठीक रहा, उसके बाद उसकी पुत्री को पति, जेठ, सास व ससुर दहेज की मांग करने लगे और इसको लेकर उसे प्रताडित किया। दहेज को लेकर पूर्व में दो बार कविता को घर से भी निकाल दिया था।

Labels: ,

पाकिस्तान से हेरोइन तस्करी का आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी करके भारत में बेचने वाले एक तस्कर को बीकानेर की खाजूवाला पुलिस ने दबोच लिया है। खाजूवाला के चक दो केवाईएम में कुछ दिन पहले ही दो किलो हेरोइन बरामद हुई थी, जो पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से फैंकी गई थी। इस मामले में बीएसएफ ने मामला दर्ज कराया था, जिस पर खाजूवाला पुलिस ने श्रीगंगानगर से तस्कर सुखविंद्र सिंह उर्फ सुक्खा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि उसने पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाना स्वीकार किया है।

चक 2 केवाईएम के पास बंजर पड़ी जमीन पर पिछले दिनों बीएसएफ़ को गश्त के दौरान 10 करोड़ रुपए की हेरोइन मिली थी। दो किलो हेरोइन का सिर्फ 12 दिनों में ही खाजूवाला पुलिस ने सोमवार को भंडाफोड़ कर दिया हैं। खाजूवाला एसएचओ अरविंद सिंह शेखावत ने बताया कि 28 दिसंबर को बीएसएफ़ की 114वीं बटालियन की संग्रामपुर बीओपी के कंपनी कमांडर मनोज कुमार मील ने 2 किलो हेरोइन बॉर्डर क्षेत्र में मिली थी। अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर का मामला होने पर घटना की गंभीरता से जांच शुरू की गई। पुलिस ने श्रीगंगानगर जिले से महज 26 साल के सुखविन्द्र सिंह उर्फ सुखा सिंह पुत्र दलीप सिंह रायसिख निवासी ग्राम पक्की हिंदुमलकोट श्रीगंगानगर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने हेरोइन मंगवाना स्वीकार किया।


इस मामले में श्रीगंगानगर पुलिस की विशेष भूमिका रही। श्रीगंगानगर एसपी की विशेष टीम के सदस्य कश्यप सिंह के सहयोग से ही आरोपी सुखविंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया। इसलिए सोमवार को पूछताछ के बाद खाजूवाला पुलिस ने आरोपी सुखविंद्र को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू की है। पुलिस व बीएसएफ़ ने भी लोगों से संदिग्ध व अवांछित गतिविधियां बॉर्डर इलाके में दिखने पर तुरंत सूचना देने का अपील की है।

दो बार हेरोइन लेने आये, लोकेशन नहीं मिली

दरअसल भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से पाकिस्तान की तरफ से अक्टूबर माह में ड्रोन से हेरोइन के दो पैकेट खाजूवाला क्षेत्र की संग्रामपुर बीओपी के निकटवर्ती चक 2 केवाईएम के पास खाली पड़ी जमीन से गिराए गए। फिर श्रीगंगानगर जिले से लगभग तीन तस्कर इनपुट मिलने के बाद खाजूवाला बॉर्डर के नजदीक गांवों में मोटरसाइकिल से पहुंचे और हेरोइन के पैकेट्स ढूंढने का प्रयास किया लेकिन दी गई लोकेशन पर नहीं पहुंचने से हेरोइन नहीं मिल पाई। फिर वह वापस श्रीगंगानगर लौट गए। दोनों बार तस्कर छोटे रास्तों से मोटरसाइकिल से ही पहुंचे थे। सुखा के साथ 2 अन्य लोग 8 अक्टूबर व 26 अक्टूबर को बॉर्डर क्षेत्र में पहुंचे थे, मगर हेरोइन नहीं मिली।

इस गिरफ्तारी में घड़साना सीआईडी व गुप्तचर एजेंसियों की खास भूमिका रही। इसलिए पुलिस ने अनुसंधान कर सिर्फ 12 दिनों में दबोच लिया। इस दौरान पुलिस टीम में सीआई अरविंद सिंह शेखावत, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, हैड कांस्टेबल भोलूराम, कांस्टेबल भागीरथ, संदीप कुमार,सुरेंद्र कुमार, सुरेश, मनोज कुमार, साईबर सेल बीकानेर व घड़साना सीआईडी के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र बारूपाल सहित सीआईडी घड़साना के कांस्टेबल विक्रांत की भी अहम भूमिका रही।

खाजूवाला पुलिस द्वारा हेरोइन तस्करी में गिरफ्तार किए गए आरोपी सुखविंद्र सिंह के खिलाफ पहले से 3 प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी सुखविंद्र सिंह श्रीगंगानगर की ग्राम पक्का का रहने वाला हैं, जो पंजाब से लगता होने पर आपराधिक प्रकरणों में लिप्त हैं। इसलिए आरोपी सुखविंद्र सिंह पर 28 जनवरी 2020 को आबकारी अधिनियम व 23 जनवरी 2021 को एनडीपीएस एक्ट व 23 जनवरी 2021 को ही एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसमें एक एनडीपीएस मुकदमे में आरोपी नशा तस्करी का भी आरोपी हैं।

Labels: ,

घर की खुशियां मातम में बदली, 3 साल के बच्चे की मौत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। नजर हटी और दुर्घटना घटी वाली स्थिति बच्चों के साथ रहती ही है और इसी वजह से बड़े बुजुर्ग नन्हे मुन्नों पर हर समय नजर रखने की हिदायत देते रहते है। क्षेत्र के गांव धनेरू में हुए एक दुःखद हादसे में एक घर का कुलदीपक बुझ जाने से घर परिवार में मातम पसर गया है। लूणाराम पुत्र जयराम जाट निवासी सांडवा हाल निवासी धनेरू का तीन वर्षीय बालक कृष्ण सोमवार को खेलते हुए पानी की कुंड में गिर गया। परिजनों ने उसे निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जिसे भी घटना की जानकारी हुई वही बच्चों पर हर पल नजर रखने की चर्चा करते हुए नजर आया ।

Labels:

अधिवक्ता सोनी का हुआ सम्मान

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। आशापुरा सेवा समिति,श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार ट्रस्ट बीकानेर के तत्वाधान में  मौसुण गोत्र की कुलदेवी राज राजेश्वरी आशापुरा माता का उत्सव  रविवार को माता रानी का श्रंगार और  महाजोत  करके करणी माता मंदिर नोखा रोड में मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीरज के पवन संभागीय आयुक्त बीकानेर एवं श्री गुमान सिंह राजपुरोहित थे। कार्यक्रम के संयोजन कर्ता श्री शिवनारायण सोनी ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत माता रानी की जोत करके की गई। इस दौरान श्री शिवनारायण मौसुण मथुरा राम डावर जगदीश प्रसाद मौसुण सहित मौसुण गोत्र के सैकड़ों स्वर्णकार बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में  मथुरा राम डावर, जगदीश प्रसाद मौसुण ने मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन का स्वागत किया। वहीं शिव नारायण मौसुण, सिंथल सरपंच गणेशदान बिठू, जीतू बीकानेरी ने  स्वर्णकार समाज के युवा अधिवक्ता अनिल सोनी का साफा पहनाकर एवम शोल ओढ़ाकर  स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस मौके पर एडवोकेट अनिल सोनी ने कहा कि समाज के किसी भी भाई बंधु के न्यायिक अधिकारों का यदि उल्लंघन होता है अथवा समाज को न्याय के किसी भी मंदिर में आवश्यकता होगी तो मैं स्वर्णकार समाज के हितों के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। कार्यक्रम के अंत में माता रानी का महाप्रसाद किया गया जिसमें स्वर्णकार समाज के भेरूलाल सोनी,बद्री नारायण सोनी, लीलाधर बुटन ,राधेश्याम सोनी,मुरलीधर सोनी, मेघराज मौसुण सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

Labels: