Friday, January 13, 2023

साकार हुई देश की बहुरंगी संस्कृति, सजे-धजे ऊंटों के साथ थिरके देशी-विदेशी ‘पावणे’

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर कार्निवल के साथ हुई 29वें अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव की शुरूआत

साकार हुई देश की बहुरंगी संस्कृति, सजे-धजे ऊंटों के साथ थिरके देशी-विदेशी ‘पावणे’

बीकानेर, 13 जनवरी। बीकानेर कार्निवल के साथ शुक्रवार को 29वां अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव प्रारम्भ हुआ। कार्निवल की शुरूआत लक्ष्मी निवास पैलेस से हुई। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन और जिला कलक्टर ने रंग-बिरंगे गुब्बारे हवा में उड़ाकर और झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। जिला कलक्टर ने उत्सव की शुरूआत की घोषणा की। कार्निवल की शुरूआत मश्क वादन से हुई। इस दौरान पारम्परिक वेशभूषा में सजे-घजे रोबीलों ने राजस्थान की बहुरंगी संस्कृति को साकार किया। बीएसएफ के ऊंटों का दस्ता विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। इसका नेतृत्व सीआई संजू ने किया। इस दौरान एक हजार मीटर लम्बे साफे का प्रदर्शन किया गया। कार्निवल में टेबूलो थीम के साथ फेस्टिवल के मस्कट ‘फेलिक्स’ ने दर्शकों की वाहवाही लूटी। इस दल में विंटेज कारें और रॉयल इनफील्ड बाइक्स को भी सम्मिलित किया गया। इन पर पारम्परिक वेशभूषा में सज-धज बैठे विदेशी पर्यटकों ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। सेठ तोलाराम बाफना स्कूल के विद्यार्थियों ने डोरेमोन, छोटा भीम, नोबिता जैसे कार्टून पात्रों का रूप धर बच्चों का भरपूर मनोरंजन किया। इस कार्निवल में कच्छी घोड़ी नृत्य और मयूर नृत्य की प्रस्तुतियां भी शामिल रहीं। बहरूपियों ने विभिन्न देवताओं, चार्ली चेपलिन, मोटू-पतलू, रावण आदि का रूप धरा। चूरू के श्याम मित्र मंडल ने चंग की थाप के साथ लोकगीतों की सुमधुर स्वरलहरियां बिखेरी। सहरिया जनजाति के नृत्य को भी आमजन ने बेहद पसंद किया। इस दौरान पंजाब का भांगड़ा-गिद्दा, जम्मू का रउफ, गुजरात का राठवा, हरियाणा का घूमर फोग, पुरूलिया का छउ तथा महाराष्ट्र का सौंगी मुखौटा नृत्य के कलाकारों ने देश की विविध संस्कृतियों का प्रदर्शन करते हुए विविधता में एकता का संदेश दिया। कॉर्निवल में राजस्थानी वेशभूषा में सजी महारानी सुदर्शन कॉलेज की छात्राएं, ऊंट सवार रोबीले तथा ऊंट गाडों पर राजस्थानी लोक जीवन का दृश्य देखकर आमजन ने राजस्थान की ग्रामीण संस्कृति को जाना। जम्मू कश्मीर के कलाकारों ने रेगिस्तान के जहाज पर सवार होकर लोक गीत प्रस्तुत किए। डांडिया गैर, रासलीला और महिषासुर मर्दन की झांकी भी कार्निवल में शामिल रही। बच्चों ने समोसा, भुजिया और ओजार का रूप धारण कर आमजन को आकर्षित किया। कार्निवल के साथ मस्ती में झूमते बच्चों ने आमजन को भी थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। कार्निवल यहां से रवाना होकर तीर्थंभ सर्किल, नगर निगम के आगे से जूनागढ़ होते हुए पब्लिक पार्क पहुंची। शहरवासियों ने पलक पावडे़ बिछाकर इसका अभिनंदन किया। युवाओं ने इन यादगार क्षणों को अपने मोबाइल में कैद किया, वहीं कलाकारों के साथ सेल्फी लेने में भी आमजन मशगूल दिखे। ऊंट के ठुमक-ठुमक नृत्य को देखकर आमजन ने दांतों तले अंगुली दबा ली। एक ऊंट ने संभागीय आयुक्त के गले में फूलों की माला पहनाई तो वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर इसका अभिनंदन किया। इस दौरान बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित बुडानिया, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., एडीएम प्रशासन ओमप्रकाश, एडीएम सिटी पंकज शर्मा सहित पर्यटन विभाग के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

शनिवार को एनआरसीसी और करणी सिंह स्टेडियम में होंगे विभिन्न कार्यक्रम

ऊंट उत्सव के दूसरे दिन प्रातः 10 से दोपहर 3 बजे तक राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र में ऊंट नृत्य, ऊंट फर कटिंग, ऊंट सज्जा और ऊंट दौड़ प्रतियोगिताएं होंगी। वहीं दोपहर 4 से सात बजे तक डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में मिस मरवण, मिस्टर बीकाणा प्रतियोगिता के साथ बीकानेर फैशन शो का आयोजन होगा। सायं 7 बजे से डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में फोक नाइट आयोजित होगी। इसमें राजस्थानी लोक कलाकारों सहित विभिन्न प्रदेशों के कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी।


शहरी क्षेत्र में ऊंट उत्सव की रही धूम

दम्मानी चौक में हुई वीर रस प्रधान अमर सिंह राठौड़ की रम्मत, मोहता चौक में पढ़ा पंचांग

शहर के ऐतिहासिक छतरी के पाटे वाले दम्मानी चौक में वीर रस प्रधान अमर सिंह राठौड़ की रम्मत हुई, तो मोहता चौक में पंचांग पढ़ने की पुरातन परम्परा का निर्वहन हुआ। हर्षोंं के चौक में  होली के अवसर पर खेले जाने वाले डोलची खेल को बड़ी स्क्रीन पर देखकर हर किसी ने बीकानेर की सांस्कृतिक विरासत को समझने का प्रयास किया। अवसर था बीकानेर बाई नाइट का। अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव के पहले दिन शुक्रवार को शहरी क्षेत्र में पहली बार यह आयोजन हुआ। इस अवसर पर पूरे रूट को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन तथा जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल का दम्मानी चौक पहुंचने पर वेद मंत्रों के साथ स्वागत किया गया तथा राजस्थानी पगड़ी पहनाकर शहरवासियों ने उनकी अगवानी की। यहां वीर रस प्रधान अमर सिंह राठौड़ की रम्मत का मंचन हुआ। संभागीय आयुक्त ने बीकानेर की संस्कृति को अलहदा बताया तथा कहा कि यहां की जीवंतता पूरी दुनिया के लिए मिसाल है। जिला कलेक्टर ने कहा कि बीकानेर शहर के लोग उत्सव धर्मी हैं। ऊंट उत्सव के दौरान यहां होने वाले कार्यक्रमों से शहरी परकोटे के अलावा देशी और विदेशी पर्यटकों को यहां की संस्कृति को जानने के अवसर मिलेंगे। बाय नाइट प्रभारी और पर्यटन विकास समिति के सदस्य गोपाल बिस्सा ने बताया कि हर्षों के चौक में बीकानेर का परम्परागत डोलची खेल बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया। मोहता चौक में देशी-विदेशी पर्यटकों ने यहां की रबड़ी का स्वाद चखा। वहीं परम्परागत हस्त लिखित पंचांग का वाचन किया गया। यहां की हवेलियों की कारीगरी देखकर देशी विदेशी सैलानी अभिभूत हुए। आसाणियों के चौके में वेद पाठशाला के विद्यार्थियों ने वेद मंत्र प्रस्तुत किए। स्थानीय कलाकारों द्वारा हवेली संगीत की प्रस्तुति दी गई। ढढ्ढों के चौक में गणगौर घूमर नृत्य प्रस्तुत किया गया। वहीं कोचरों के चौक में संगीत संध्या हुई। यहां फूड जोन बनाया गया। जहां बीकानेरी भुजिया, जलेबी और घेवर बनाया जाएगा तथा आमजन इनका स्वाद चखा। इस दौरान महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ. बिठ्ठल बिस्सा, राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कोषाध्यक्ष राजेंद्र जोशी, समाजसेवी रूप किशोर व्यास सहित पर्यटन विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में आम जन मौजूद रहे।



Labels: , ,

विवेकानंद जन्म जयंती महोत्सव के प्रथम चरण के विजेताओं को पुरस्कार वितरण

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत बीकानेर महानगर द्वारा आयोजित विवेकानंद जन्म जयंती महोत्सव 2023 के चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

आज आर्यन पब्लिक सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र,  इंडिया @G20, एक भारत श्रेष्ठ भारत तथा भारत की सभ्यता एवं संस्कृति विषयों पर बनाए गए विभिन्न चित्रों की भव्य प्रदर्शनी लगाई गई।

इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लक्षा चौहान वह तनुजा जाट कक्षा 8 तथा कुशाल रामावत कृतिका सिंह लक्षिता स्वामी कक्षा 7 को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कक्षा 9 के ट्विंकल चौधरी यशस्वी कला वह मानसी छींपा को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अ. भा. ग्राहक पंचायत के जोधपुर प्रांत अध्यक्ष शिव कुमार व्यास ने छात्रों को स्वामी विवेकानंद जी की शिक्षा को अपने जीवन में उतारने तथा देश सेवा के लक्ष्य को अंगीकार करने पर बल दिया। उन्होंने विशेष परिस्थितियों को अपने जीवन का विशिष्ट उद्देश्य बनाने तथा सर्वोच्च शिखर प्राप्त करने के कुछ टिप्स भी बालकों को दिए।

बीकानेर महानगर के संगठन मंत्री श्री शरत् चन्द्र स्वामी ने छात्रों को अपने लक्ष्य की निर्धारिती में देश सेवा को सर्वोच्च मानकर ऐसा कार्य करने का आह्वान किया जिससे समाज एवं देश आह्लादित हो।

इस अवसर सांत्वना पुरस्कार के रुप में निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को विवेकानंद जी का एक भव्य चित्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक गण  हरि व्यास,  मुकेश व्यास श्रीमती राधा जोशी एवं श्रीमती ज्योति कला एवं निलेश करनानी ने सांस्कृतिक आयोजनों में अपनी भूमिका अदा की।

इस अवसर पर ग्राहक पंचायत के महानगर अध्यक्ष  संपत लाल सोनी,  वेंकट व्यास  अतुल भटनागर  नीरज सुथार आदि उपस्थित थे।

Labels:

वाहन चोर गिरोह सक्रिय, बाइक चोरी के तीन मामले सामने आए 

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बीकानेर शहर में दुपहिया वाहन चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आये दिन वाहन चोरी हो रहे है। जिससे आमजन में भय का माहौल बना हुआ है। आज फिर दुपहिया वाहन चोरी के तीन मामले सामने आए हैं। जिसमें दो मोटरसाईकिल व एक स्कूटी चोरी हो गई। सुभाषपुरा निवासी अनिल कुमार ने नया शहर पुलिस को रिपोर्ट दी कि 15 दिसंबर को उसने अपनी मोटरसाईकिल आरजे 07 एचएस 3743 को राजकीय स्कूल के सामने, बरसलपुर हाऊस जस्सूसर गेट के पास खड़ी की थी। करीब एक घंटे के बाद वापस आया तो मौके पर बाइक नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति बाइक चोरी कर ले गया।

इसी तरह, सत्तासर हाईवे के पास मॉर्डन मार्केट निवासी रघुनंदन भनोत ने सदर पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 05 जनवरी को वरिष्ठ भ्रमणपथ से उसकी स्कूटी एक्टिवा आरजे 07 एसआर 6188 को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। 

वहीं, चाणक्य नगर निवासी श्यामसुंदर व्यास ने व्यास कॉलोनी पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 11 जनवरी को उसकी मोटरसाईकिल आरजे 07 एसवी 8687 चाणक्य नगर स्थित अंकल के घर के आगे खड़ी थी, जहां से कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।

Labels: ,

आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित एम्बुलेंस बस का लोकार्पण कल

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। अपने लिए जीए तो क्या जीए, जी तू जी जमाने के लिए, कुछ ऐसे ही विचारधारा से जीवन जीने वाले विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े  समाजसेवी गणेश गुप्ता की सीख का परिणाम कहें या असर की अब वह भले ही सशरीर हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी स्मृतियों को चीर स्थाई बनाने के लिए उनके परिजनों की ओर से इस परम्परा को आगे बढ़ाया जा रहा है। उनकी स्मृतियों को चीर स्थाई बनाने के लिए गणेश गुप्ता के परिजनों ने चालीस लाख रुपए की लागत से आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एम्बुलेंस बस का निर्माण करवाया है। जिसमें वेेंटीलेटर ऑक्सीजन, मोनीटर एवं जीपीएस और वह तमाम सुविधाऐं शामिल हैं ,जो आपात स्थिति में मरीज की जान बचाने में सहायक सिद्ध होगी। यह एम्बुलैंस बीकानेर वासियों के लिए  एकदम रियायत दर पर उपलब्ध होगी, जिसका उद्देश्य कमाई का नहीं बल्कि जरूरतमंद को समय-समय पर सहायता उपलब्ध होती रहे और सेवा का यह कार्य निरन्तर चलता रहे। समिति के अध्यक्ष सुशील बंसल ने बताया कि बगैर किसी नफा - नुकसान के संचालित होने वाली इस एम्बुलेंस बस का लोकार्पण शनिवार दोपहर 2. 30  बजे  अग्रवाल चेतना समिति भवन जयनारायण व्यास कॉलोनी में  मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद अर्जुनराम मेघवाल करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवबाड़ी मठ, मन्दिर के महन्त  विमार्शनन्द जी महाराज करेंगे ।  विशिष्ट अतिथि अनाज मंडी के अध्यक्ष जयकिशन अग्रवाल एवं समाजसेवी रामगोपालजी अग्रवाल व सतीश गोयल होंगे। एम्बुलेंस का संचालन समिति की ओर से किया जाएगा। ज्ञात रहे गणेश गुप्ता का जन्म 23 दिसम्बर 1966 को हुआ था एवं उनका निर्वाण 5 अक्टूबर 2022  को हो गया था। उन्होंने अपने संपूर्ण जीवनकाल में आरएसएस के प्रचारक के रूप में कार्य किया और भारत विकास परिषद् के सदस्य रहे  तथा अग्रवाल समाज चेतना समिति  के कार्यकर्ता के रूप में  सेवाएं देकर समाजसेवी होने की मिशाल पेश की थी।

Labels:

गंगाशहर में घर जा रहे युवक के साथ मारपीट, मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। घर जा रहे युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना 11 जनवरी की रात की है। इस संबंध में पीड़ित चौधरी कॉलोनी निवासी निवास पुत्र ओमप्रकाश बिश्नोई के पर्चा बयान के आधार पुलिस गंगाशहर पुलिस ने गणेश जाट, बबलू कुम्हार व चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार पीडित ने पर्चा बयान में बताया कि 11 जनवरी की रात को वह घर जा रहा था। करीब सवा नौ बजे के आसपास घड़सीसर रोड पर गणेश, बबलू व चार अन्य व्यक्तियों ने उसे रोका और सरियों की लोहे की रॉड से उसके साथ मारपीट की। इस मारपीट में उसके चोटें आई। पुलिस ने पीडित के पर्चा बयान के आधार पर धारा 323, 341, 143 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Labels: ,

आज से शुरू होगा ऊंट उत्सव: शहरी परकोटे में पहली बार होगी "बीकानेर बाई नाइट"

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर कार्निवाल के साथ शुक्रवार को होगी अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव की शुरूआत

शहरी परकोटे में पहली बार होगी ‘बीकानेर बाई नाइट’

बीकानेर, 12 जनवरी। बीकानेर कार्निवल के साथ शुक्रवार को तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव की शुरूआत होगी। कार्निवल में देश-प्रदेश की बहुरंगी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि बीकानेर कार्निवल की शुरूआत दोपहर 2 बजे होटल लालगढ़ से होगी। यह कार्निवल यहां से लक्ष्मी निवास पैलेस, तीर्थंभ सर्किल, जूनागढ़ के आगे से होते हुए पब्लिक पार्क पहुंचेगी। कार्निवल में बीएसएफ का ऊंट दस्ता, विंटेज कारें, रॉयल एन्फील्ड बाइक्स, विभिन्न कार्टून्स का रूप धरे बच्चे, ऊंट गाड़ों पर कच्छी घोड़ी, मयूर नृत्य, बहरूपिया, कठपुतली, रावण हत्था से जुड़ी झांकियां होंगी। विभिन्न वेशभूषा में सजे-धजे बच्चे, बीएसएफ वार केमल एंड फीमेल काम्बेट कमेल माउंटेड ट्रूप आकर्षण का केन्द्र होगी। इसी प्रकार ऊंट गाडों पर पंजाब का भांगड़ा-गिद्दा, जम्मू का रउफ, गुजरात का राठवा, हरियाणा का घूमर एवं फाग, पं. बंगाल का छउ तथा महाराष्ट्र की सौंगी मुखौटा कला को प्रस्तुत करने वाली झांकियां होंगी। कार्निवल में ऊंट सवार रोबीले, राजस्थानी वेशभूषा में सजी-घजी कॉलेज छात्राएं, साइक्लिंग ट्रूप तथा केमल कार्ट की विभिन्न झांकियों के साथ तांगों पर राजस्थानी वेशभूषा में सजे-धजे विदेशी पर्यटक साथ रहेंगे।

शहरी परकोटे में रहेगी ‘बीकानेर बाई नाइट’ की धूम
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनिल सिंह ने बताया कि ऊंट उत्सव के दौरान नवाचार के रूप में पहली बार ‘बीकानेर बाई नाइट’ का आयोजन होगा। इसकी शुरूआत सायं 6 बजे दम्माणी चौक से होगी। जहां वीर रस प्रधान अमर सिंह राठौड़ की रम्मत का मंचन होगा। हर्षों के चौक में बीकानेर का परम्परागत डोलची खेल बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। मोहता चौक में देशी-विदेशी पर्यटक यहां की रबड़ी का लुत्फ उठा सकेंगे। वहीं परम्परागत हस्त लिखित पंचांग का प्रदर्शन किया जाएगा। आसाणियों के चौके में वेद पाठशाला के विद्यार्थी वेद मंत्र प्रस्तुत करेंगे। यहीं गौरी शंकर सोनी द्वारा हवेली संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी। ढढ्ढों के चौक में गणगौर घूमर नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। कोचरों के चौक में भुट्टे खां और बालीवुड गायक अली-गनी द्वारा संगीतमय प्रस्तुतियां दी जाएंगी। यहां फूड जोन बनाया जाएगा। जहां बीकानेरी भुजिया, जलेबी और घेवर बनाया जाएगा तथा आमजन इनका स्वाद चख सकेंगे। बीकानेर बाई नाइट का समापन रात्रि दस बजे होगा।

दूसरे दिन होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं
सहायक निदेशक कृष्ण कुमार ने बताया कि उत्सव के दूसरे दिन शनिवार प्रातः 10 से दोपहर 3 बजे तक राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र में विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें ऊंट नृत्य, ऊंट फर कटिंग, ऊंट सज्जा एवं ऊंट दौड़ आदि प्रतियोगिताएं सम्मिलित हैं। दोपहर 4 से रात्रि दस बजे तक डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इनकी शुरूआत मिस मरवण प्रतियोगिता से होगी। इसके बाद मिस्टर बीकाणा और बीकानेर फैशन शो आयोजित होगा। सायं 7 बजे से सांस्कृतिक संध्या होगी। पर्यटन अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि तीसरे दिन के समस्त कार्यक्रम रायसर के धोरों पर होंगे। इनमें ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता, सैंड आर्ट एक्सीबिशन तथा सेलिब्रिटी नाइट सम्मिलित हैं।

Labels: