Wednesday, July 13, 2022

गंगा शक्ति पीठ में एक माह तक होंगे धार्मिक अनुष्ठान, हर रोज वैदिक मंत्रोच्चार के साथ होगा रूद्राभिषेक

बीकानेर बुलेटिन




देश व राज्य की सुख समृद्धि व जनकल्याण के लिये मां सच्चियाय (ओसिया ) गंगा शक्ति पीठ करमीसर रोड पर एक माह तक धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये जाएंगे। मंदिर के अधिष्ठाता पंडित रामजी व्यास मुन्ना महाराज के सानिध्य में पं संजय भारद्वाज के आचार्यत्व में रोजाना वैदिक मंत्रोचारण के साथ शहस्त्र धारा रूद्राभिषेक होगा। अध्यक्ष रासबिहारी जोशी ने बताया कि सुबह 8 बजे से शिव शक्ति पीठ व विष्णु लक्ष्मी पूजन के अलावा सवा लाख पार्थिव रूद्व निर्माण किया जाएगा। सायं काल में भजन संध्या व महाआरती आयोजित होगी। एक माह तक नियमित चलने वाले इस आयोजन में शहर व बाहर से आएं श्रद्वालु धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेंगे। इसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 12 अगस्त को पूर्णाहुति के दिन सवा लाख शिवलिंग का वैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजन व सरोवर में प्रवाह किया जाएगा।

Labels:

लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में होंगे दो करोड़ के विकास कार्य, ओपन थिएटर होगा विकसित, मुख्य मंदिर में बनेगा टीन शेड

बीकानेर बुलेटिन





शिक्षा मंत्री ने किया कार्यस्थलों का अवलोकन

बीकानेर, 13 जुलाई। लक्ष्मीनाथ मंदिर में दो करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए जाएंगे। इसमें मंदिर परिसर के एक पार्क को ओपन थिएटर के रूप में विकसित करने के अलावा मुख्य मंदिर प्रांगण को टीन शेड से कवर करवाया जाएगा।
शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बुधवार को मंदिर परिसर में प्रस्तावित कार्यों के स्थान देखे और बताया कि पर्यटन तथा कला संस्कृति विभाग के माध्यम से यह कार्य करवाए जाएंगे। इसमें मंदिर के सीढ़ियों वाले पार्क को ओपन थिएटर के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में सांस्कृतिक गतिविधियों का सतत आयोजन होता है। इसके मद्देनजर यह कार्य किया जाएगा। इसके तहत ओपन थिएटर के स्टेज को शेड से कवर करने, मंच के दोनों ओर ग्रीन रूम बनाने, इसके पीछे की दीवार को ऊंचा करने तथा बैठक व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंदिर के मुख्य परिसर में होली सहित विभिन्न अवसरों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं और बरसात एवं गर्मी के दौरान दर्शनार्थियों को परेशानी नहीं हो, इसके मद्देनजर यहां भी शेड लगाए जाएंगे। उन्होंने मुख्य मंदिर की फर्श को आवश्यकता के अनुसार दुरूस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही संतोषी माता मंदिर में नगर स्थापना दिवस एवं अन्य कार्यक्रमों के मद्देनजर स्थाई स्टेज बनवाने के लिए लिए कहा। पर्यटन विभाग के अधिशाषी अभियंता मुकेश शर्मा ने बताया कि इसकी प्राइमरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट शीघ्र ही सरकार को भिजवाई जाएगी। इस दौरान कनिष्ठ अभियंता मदन लाल, लक्ष्मीनाथ मंदिर पर्यावरण विकास समिति के अध्यक्ष सीताराम कच्छावा मौजूद रहे। 

गुरु पूर्णिमा पर किया रुद्राभिषेक
शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रंगोलाई महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया एवं प्रदेश में खुशहाली की कामना की। इस दौरान डॉ कल्ला ने कहा कि गुरु  के आशीर्वाद के बिना सफलता की कल्पना भी मुश्किल है।

Labels:

पत्नी ने की क्रिकेट बल्ले से पति की जमकर धुनाई

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। जिले के रिडमलसर गांव में आपसी विवाद में एक महिला ने अपने पति की क्रिकेट के बल्ले से जमकर पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद परिजनों ने महिला से उसके पति को छुड़वाया इसके बाद पति की ओर से जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है पुलिस के अनुसार रिडमलसर गांव में अमीना उनके एक व्यक्ति पर उसकी पत्नी ने देर रात सोते हुए पर क्रिकेट के बल्ले से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया इस हमले में युवक के सिर फट गया जिस पर एक दर्जन से ज्यादा टांके आए हैं वही युवक के परिजनों की ओर से महिला के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है तो दूसरी और महिला ने भी उसके पति और भाइयों पर छेड़खानी का मामला दर्ज करवाया है फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है तो दूसरी ओर घायल युवक के परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया इस दौरान युवक के परिजनों ने जेएनवीसी के थाना पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की युवक के भाई का कहना है कि आमीन पेंट का काम करता है जिसे उसकी बीवी ने बेवजह ही बल्ले से पीटकर अधमरा कर दिया।

Labels: ,

निगम दस्ता आज फिर पहुंचा यहाँ, चलाया पीला पंजा

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर नगर निगम का अतिक्रमण निरोधी दस्ता आज सुबह-सुबह बीके स्कूल के पास पहुंच गया। निगम के दस्ते ने अलसुबह पहुंचकर वहां हुए अतिक्रमण पर पीला पंजा चलाया। गौरतलब है कि बीते दिनों भी निगम का दस्ता बीके स्कूल के पास पहुंचा था लेकिन उस वक्त भाजपा नेता के फोन की वजह से दस्ता वापस लौट गया लेकिन आज सुबह सुबह ही निगम के दस्ते ने वहां कार्रवाई की।

बीके स्कूल के पास निगम ने लगभग 2 माह पहले भी कार्रवाई करते हुए वहां दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाया था। बीते 2 माह में बीके स्कूल के पास यह निगम की चौथी बार कार्रवाई है। बीके स्कूल के अलावा निगम के अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने जूनागढ़ और हेड पोस्ट ऑफिस के पास खड़े अवैध ठेलों को भी वहां से हटाकर अपने कब्जे में ले लिया। इसके अलावा फिलहाल निगम की कार्यवाही एमएन हॉस्पिटल के सामने हुए अतिक्रमण पर चल रही है।

Labels:

कोरोना के आंकड़े ने आज लगाई ऊंची छलांग,आज आए संक्रमित...

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर में आज कोरोना के आंकड़े ने आज अचानक ऊंची छलांग लगा ली है। आज बीकानेर के अलग-अलग क्षेत्रों से कुल 25 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है।

आज आए संक्रमित मरीज मुरलीधर व्यास कॉलोनी, राणीसर बास, अमरसिंह पुरा, बजरंग धोरा, मुक्ता प्रसाद नगर, गोपेश्वर बस्ती, शिवबाड़ी रोड, नोखा, मिलिट्री हॉस्पिटल जय नारायण व्यास कॉलोनी, तिलक नगर, पटेल नगर, लूणकरणसर, करणी नगर, डुप्लेक्स कॉलोनी, रानी बाजार, कोलायत, पवनपुरी और ठाकुरियासर क्षेत्र से है।

Labels: ,

चोरों का आतंक जारी, घर मे लाखों की सेंधमारी

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात सामने आई है जानकारी के अनुसार बज्जू के सवाई सिंह के मकान पर चोरों ने रात को सोते वक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया परिवार रात को सोता रहा और चोरों ने हाथ साफ कर दिया चोरी में ₹75000 नकदी और 5 तोला सोना तथा जरूरी कागजात चोर उड़ा कर ले गए, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया और जांच शुरू की, चोरी की इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी रोष है पहले भी चोरी की कई वारदातें हो चुकी है।

Labels: ,

ट्रेक्टर पलटने से एक युवक की दर्दनाक मौत

बीकानेर बुलेटिन



लूणकरनसर में खेत में ट्रेक्टर पलटने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बाप-बेटे दोनों खेत में काम कर रहे थे, इस दौरान बेटा ट्रेक्टर को ढलान पर चढ़ाने का प्रयास कर रहा था लेकिन ट्रेक्टर पलट गया। एक बार नहीं बल्कि कई बार पलटे ट्रेक्टर के नीचे आने से चालक गंभीर घायल हो गया। उसे अस्पताल ले गए लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

लूणकरनसर के गांव लखावर के खेत की बुआई करते समय ये हादसा हुआ। लखावर निवासी 35 वर्षीय रामजस गांव के पास ही खेत में मंगलवार को ट्रैक्टर से बुआई कर रहे थे। तभी अचानक ट्रैक्टर पलट गया। रामजस ट्रैक्टर के नीचे दबने से गंभीर घायल हो गये। उसके सिर सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आई। जिससे घायल अवस्था में अस्पताल ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद ग्रामीण पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।

ट्रेक्टर ने 5-6 पलटी खाई
पुलिस थाना में दी रिपोर्ट के अनुसार खेत में बुआई करते समय ट्रेक्टर का टायर गढ्ढे में गिरने से ट्रेक्टर धोरे के ऊपर से पलटते हुए 5-6 पलटी मारी,रामजस के निचे गिरने से ट्रेक्टर ऊपर से पलटता हुआ निचे की तरफ आ गया जिससे रामजस गंभीर घायल हो गया।

आंखों के सामने इकलौते बेटे की हुई मौत
हंसराज लेघा अपने इकलौते बेटे रामजस के साथ ही मंगलवार को सुबह ट्रेक्टर पर खेत गये थे।रामजस ट्रेक्टर से खेत की बुआई करने लगा कुछ ही देर में ट्रेक्टर धोरे के ऊपर से पलटता हुआ निचे आ गया।पिता ने तुरंत अपने पोते अंकित को फोन कर घर से कैंपर गाड़ी मंगवाई।

गांव में छाया शौक
रामजस की मौत की सूचना मिलने व शाम को गांव में बीकानेर से जब शव पहुंचा तो समूचे गांवों के लोगों की आंखें नम थी ओर हर कोई होनी को कौन टाले की बात कर रहे थे।रामजस हंसराज के इकलौता बेटा था।रामजस के दो बेटे है अंकित व राजू।




Labels: ,