निगम दस्ता आज फिर पहुंचा यहाँ, चलाया पीला पंजा
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर नगर निगम का अतिक्रमण निरोधी दस्ता आज सुबह-सुबह बीके स्कूल के पास पहुंच गया। निगम के दस्ते ने अलसुबह पहुंचकर वहां हुए अतिक्रमण पर पीला पंजा चलाया। गौरतलब है कि बीते दिनों भी निगम का दस्ता बीके स्कूल के पास पहुंचा था लेकिन उस वक्त भाजपा नेता के फोन की वजह से दस्ता वापस लौट गया लेकिन आज सुबह सुबह ही निगम के दस्ते ने वहां कार्रवाई की।
बीके स्कूल के पास निगम ने लगभग 2 माह पहले भी कार्रवाई करते हुए वहां दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाया था। बीते 2 माह में बीके स्कूल के पास यह निगम की चौथी बार कार्रवाई है। बीके स्कूल के अलावा निगम के अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने जूनागढ़ और हेड पोस्ट ऑफिस के पास खड़े अवैध ठेलों को भी वहां से हटाकर अपने कब्जे में ले लिया। इसके अलावा फिलहाल निगम की कार्यवाही एमएन हॉस्पिटल के सामने हुए अतिक्रमण पर चल रही है।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home