Tuesday, July 12, 2022

गंगाशहर सहित इन इलाकों में कल सुबह बत्ती गुल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रखरखाव के चलते 13 जुलाई की सुबह करीब ढ़ाई घंटों तक बीकानेर नगरीय क्षेत्र के बड़े हिस्से की बत्ती गुल हो जाएगी। बीकेईएसएल के अभियंता से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह विभिन्न चरणों में कटौती की जाएगी।इसके तहत गंगाशहर के बोथरा चौक, बोथरा गर्ल्स कॉलेज, गांधी चौक, हरिराम जी गौशाला, चोरडिय़ा चौक, जैन मंदिर, खिलाड़ी चौक, डागा हाउस के पास(सुराणा मोहल्ला), शिव शक्ति नगर, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, लौहार कॉलोनी, घड़सीसर गांव, नारायण कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी, बसंत कुंज व तुलसी विहार में सुबह साढ़े छ: बजे से साढ़े आठ बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

वहीं हीरालाल मॉल, कोटगेट पुलिस थाना, पार्श्वनाथ प्लाजा, रेलवे स्टेशन के आस पास, डाक बंगला, समता नगर, करणी नगर सेक्टर ए व बी में सुबह साढ़े से साढ़े आठ बजे तक बिजली कटौती रहेगी। इसके अतिरिक्त जय नारायण व्यास कॉलोनी सेक्टर 6 से 8 व आर एस वी स्कूल के आस पास सुबह 6:30 बजे से 9 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित होगी।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home