Friday, December 23, 2022

बीकानेर में प्राइवेट हॉस्पिटल में महिला की मौत,परिजनों का हंगामा, शव लेने से इंकार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। महिला की मौत हो जाने पर शहर के बड़े प्राइवेट अस्पताल में हंगामा हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नया शहर थाना क्षेत्र के कोठारी अस्पताल से जुड़ी है। इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार आंख के ऑपरेशन के लिए महिला को भर्ती करवाया गया था। महिला के परिजनों को कहा गया था कि आंख का ऑपरेशन होने से आंख खराब हो सकती है। जिसके बाद महिला की मौत हो गयी। महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते यह मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते ही हैड कांस्टेबल देवाराम मौके पर पहुंचे। इस सम्बंध में देवाराम ने बताया कि महिला की मौत हो गयी है और परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मौके पर है। बताया जा रहा है कि परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया है। पहले भी कोठारी अस्पताल इलाज को लेकर विवादों में रहा है।



Labels: ,

मोदी सरकार ने नए साल से पहले लोगों को दिया तोहफा, 81.3 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा

बीकानेर बुलेटिन




नई दिल्ली। मोदी सरकार ने नए साल से पहले लोगों को तोहफा दे दिया है. अब लोगों को दिसंबर 2023 तक मुफ्त राशन मिलेगा. केंद्रीय कैबिनेट ने शुक्रवार को हुई बैठक में ये फैसला लिया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मीटिंग के बाद कहा कि नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत 80 करोड़ लोगों को अब मुफ्त अनाज मिलेगा. गोयल ने आगे कहा कि लोगों को दिसंबर 2023 तक अनाज लेने के लिए एक रुपये का भी भुगतान नहीं करना पड़ेगा. उनके मुताबिक, सरकार इस पर सालाना करीब दो लाख करोड़ रुपये का खर्च करेगी.

Labels:

बीकानेर में आधे से ज्यादा इलाकों में रहेगी कल बिजली गुल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम पुगलरोड 132 केवी सब स्टेशन में विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख रखाव के लिए 25 दिसंबर 2022 को प्रातः 07 से 09:30 तक विद्युत आपुर्ति बंद रहेगी। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नत्थुसर बास, नयाशहर थाना, माहेश्वरी भवन, विश्वकर्मा गेट, एमएम ग्राउण्ड के पीछे, – पुष्करणा स्टेडियम, विवेकनाथ की बगेची, ईदगाह वारी के पीछे, वाटर वर्क्स, बेक फीडर, माहेश्वरी भवन, धर्मनगर द्वार, विश्वकर्मा गेट, सर्वोदय बस्ती, पंडित धर्मकांटा, रेल्वे वर्क शॉप, रेल्वे हास्पिटल, गुरुद्वारा, अंत्योदय नगर हसन प्रसाद वाला डीटीआर, जवाहर नगर, एसबीबीजे बैंक, हरिजन बस्ती एमएम ग्राउण्ड के पीछे, नत्थुसर बास, बंग्ला नगर, पूगल रोड, सब्जी मण्डी, चुंगी चौकी, जैसलमेर रोड, बेग्ला नगर, नाल रोड, अंसल कॉलोनी, कृष्णा विहार, महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी, विश्वकर्मा कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, एफसीआई गादोम के पीछे, गणगौर स्कूल के पास, मुस्तफा मस्जिद, एमआरएफ टायर शोरूम, माया होटल, जालू जी की खेडी, सरकारी स्कूल के पास, वैतीयेन्ट स्कूल, बाबू मार्केट, सोनगिरी कुंआ, पारीक चौक, डागा चौक, पाबू बारी के अंदर सेटेलाईट हास्पिटल, जस्सूसर गेट के अंदर व बाहर, सीताराम गेट के बाहर, विश्वकर्मा गेट के बाहर देवी सिंह भाटी चौराहा, नैनों का मौहल्ला, चूना भट्टा, कालू मोदी बाडे के पास, प्रताप बस्ती के कब्रिस्तान, पास, चौखंटी पुलिया, सुभाष रोड, जिन्ना रोड, मघा राम कॉलोनी, चैन नाथ धुना, कोठारी हास्पिटल के पास, रांकावत भवन, पूगल बस स्टैण्ड, पंडित धर्म कांटा, प्रताप बस्ती, ट्यूबवैल न. 5. पारीक चौक, कसाईयों की बारी, बिन्नाणी चौक, सोनगिरी कुंआ, दाउजी मंदिर रोड, चुनगरों का मौहल्ला, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरों का कुंआ, सोनगिरी कुंआ, जगमन कुंआ, रामा मोदी. प्रताप माल के पीछे, कसाई बारी, मीट मार्केट, सरकारी अस्पताल, एमपी कॉलोनी सेक्टर 9 से 17. उन मण्डी, पूगल रोड ब्रिज, एमपी कॉलोनी सेक्टर 5. भीम नगर रामपुरा बाई पास. रंगोली फेक्ट्री, काजरी फॉर्म हाउस, लालगढ़ स्टेशन, छत्ता फैक्ट्री एमपी कॉलोनी सेक्टर 3 व 4 रामपुरा गली न. (1-20), कबीर आश्रम, सर्वोदय वस्ती, ओडों का मौहल्ला रेल्वे वर्क शॉप, गली न. 23. एमपी कॉलोनी सेक्टर 6.7.8.12. करमीसर रोड़ डी-1, विश्नोई मौहल्ला, जीवन नाथ बगेची, मुरलीधर व्यास कॉलोनी सेक्टर सी.डी.एफ. बहानी की बाडी, भूत नाथ मंदिर के पास, चूंगी चौकी, सुधारों की शमशान, करमीसर रोड, सेक्टर बी मुरलीधर व्यास कॉलोनी, मौसम विभाग के पास मेघवालों की शमाशान साहित्य अकेडमी के पास गजनेर रोड, मुरलीधर सेक्टर 3, आश्रम के पास, श्री राम नगर, कल्ला पैट्रोल पम्प के पीछे, नाल रोड, सहारण पैट्रोल पम्प, टाटा मोटर, करणी इण्डस्ट्रीयल एरिया, फीडर न. 1 से 3, कानासर गांव, बीकाजी इण्डस्ट्रीज, रंगोली फेक्ट्री, आरसीडीएफ फेक्ट्री, काजरी सरकारी, रिको इण्डस्ट्रीयल एरिया, 11 केवी न. 1 से 3, करणी इण्डस्ट्रीयल एरिया के सामने, बीकाजी इण्डस्ट्रीज का क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।

Labels:

बीकानेर में एक साथ 60 अवैध सिलेंडर सहित गाड़ी जब्त

बीकानेर बुलेटिन




 बीकानेर, 23 दिसम्बर।    जिले में अवैध रूप से गैस के भंडारण, विक्रय एवं दुरुपयोग पर कार्यवाही के लिए जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल  के निर्देश पर  लगातार कार्यवाही की जा रही है।

 अवैध एल पी जी विक्रय की शिकायत पर जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने एक वाहन आर जे 07 - टी/सी सी 251 को कालूवाला  गैस एजेंसी की शिकायत के आधार पर पुलिस थाना खाजूवाला में डिटेन करवा गया ।

 जिला रसद अधिकारी भागुराम मेहला ने बताया कि इसके बाद हल्का प्रवर्तन निरीक्षक पवन कुमार को  जांच हेतु मौके पर  भेजा गया । मौके पर प्रवर्तन निरीक्षक पवन सुथार द्वारा खाजूवाला पुलिस थाने पहुंच कर पूछताछ एवम जांच की अग्रिम कार्यवाही की  गई। पूछताछ पर   बागाराम गोदारा पुत्र भीखाराम गोदारा ने स्वयं को गाड़ी का मालिक बताया और कहा की उनकी गाड़ी राव भारत गैस एजेंसी खाजूवाला की सप्लाई गाड़ी के रूप में अधिकृत है।  राव भारत गैस एजेंसी के प्रोपराइटर को मौके पर उपस्थित नहीं हुए। मौके पर खड़ी गाड़ी में इंडेन के खाली 60 घरेलू उपयोग के सिलेंडर दो पंक्तियों में रखे पाए गए,पूछताछ में बागाराम ने बताया कि गाड़ी ड्राइवर निर्मल चला रहा था जो मौके से नदारद था।गाड़ी में भरे सिलेंडरों के बारे पूछने पर बताया कि खाजूवाला तहसील के उपभोक्ताओं से लिए गए।।

उक्त सिलेंडर कहाँ से एवं किन उपभोक्ताओं से प्राप्त किये गए है इसके सम्बन्ध में कोई संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नही किया गया एवं ना ही इसके सम्बद्ध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। उक्त वाहन में कोई गेट पास व कैश मेमो नही पाए गए।
उन्होंने बताया कि चूंकि उक्त वाहन भारत गैस की एजेंसी में सिलेंडर डिलेवरी हेतु अधकृत है किंतु उसमें बिना किसी वैध दस्तावेज के इंडेन गैस के सिलेंडर का पाया जाना प्रथम दृष्ट्या मामला संदिग्ध पाए जाने पर अवैध रूप से अन्य एलपीजी इंडेन के सिलेंडर परिवहन किए जाने पर मय वाहन  60 सिलेंडरों को जब्त किया गया। अधिकृत कंपनी से अन्य कम्पनी के एलपीजी सिलेंडर के परिवहन एवं अवैध रूप से अधिकार में लेने तथा कोई दस्तावेज नहीं मिलने पर लिक्विडीफाइड पेट्रोलियम गैस,(सप्लाई और वितरण का नियमन) ऑर्डर 2000 के तहत सभी 60 इंडेन के सिलेंडरों मय वाहन जब्त किए जाकर ,जाखड़ इंडेन गैस सर्विस,खाजूवाला को सुपुर्दगी में दिए गए, वाहन की जब्ती कर थाना अधिकारी ,पुलिस थाना खाजूवाला को सुपर्दगी में दी गई । इस संबंध में जांच की जा रही है की उक्त वाहन द्वारा इंडेन के सिलेंडर किस स्थान से लेकर आया, किस गैस एजेंसी के है ये सिलेंडर और वाहन द्वारा कहां ले जाए जा रहे थे। जब्त सिलेंडर मय वाहन का प्रकरण आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 6ए में अतरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) के न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा। 
जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि इस संबंध मे राव भारत गैस एजेंसी के वाहन में अन्य कम्पनी के एल पी जी सिलेंडर का पाया जाना संदिग्ध प्रतीत होता है इस पर सम्बन्धित गैस एजेंसी की भूमिका की जांच की जा रही हैं।

Labels: ,

सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 16 जवानों की मौत

बीकानेर बुलेटिन



सिक्किम. सिक्किम में बड़ा सड़क हादसा हो गया है दरअसल, यहाँ सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. सेना की गाडी खाई में जा गिरी है, इस सड़क हादसे में 16 जवानों की मौत हो गई है.

फिलहाल, घटनास्थल पर भीड़ जुट गई है और मौके पर राहत और बचाव कार्य भी शुरू कर दिया गया है, बता दें ये हादसा उत्तरी सिक्किम के जेमा इलाके में हुआ.

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, सेना के तीन वाहन सुबह जवानों को लेकर जा रहे थे और जवानों का ये काफिला चटन से थंगू की ओर जा रहा था. जेमा के रास्ते में एक वाहन का चालक अचानक मोड़ पर खड़ी ढलान की वजह से संतुलन खो बैठा और ये वाहन भी खाई में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही, स्थानीय पुलिस अफसर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया, बता दें कि अब तक 4 घायल जवानों को हेलिकॉप्टर के जरिए निकाला गया. जबकि तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों और 13 सैनिकों ने दम तोड़ दिया, इस हादसे को लेकर भारतीय सेना ने भी बयान जारी किया है और कहा कि वो इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है और मृतकों के परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी.

Labels: ,

प्रसिद्ध तोलियासर भेरुजी मंदिर में लगी आग

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर के विख्यात तोलियासर भैरुंजी मंदिर में देर रात अचानक आग लग गई। हालांकि आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया है। आग यहां रखे नारियल के ढेर में लगी थी, जिसमें कुछ नारियल जूट था और कुछ पूरे नारियल भी थे। गुरुवार देर रात से शुक्रवार तड़के तक मंदिर में आग लगी रही। बताया जा रहा है कि रात करीब दो बजे यहां नारियल के ढेर में आग लगी। पहले धुआं उठा और बाद में आग बढ़ गई। लपटें भी दिखाई दी। मुख्य मंदिर में प्रवेश द्वार के बायी ओर सीढिय़ों के पास मंदिर के चढ़ावे में आने वाले नारियलों का ढेर लगा हुआ था। यहां पहले धुआं निकला तो किसी को पता नहीं चला लेकिन बाद में आग बढ़ गई। नारियल के गोटों तक आग पहुंची तो पटाखों जैसे धमाके हुए।
तब पुजारी और उनके परिवार ने बाहर आकर देखा । आसपास के लोगों को बुलाया गया और जेसीबी से गुबंद की दीवार तोड़कर टैंकर व फायरब्रिगेड से पानी डाला गया। निजी पानी के टैंकर भी आग बुझाने में जुटे रहे। बड़ी संख्या में ग्रामीण, पुजारी सहित मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालु भी पहुंच गए। आग से मंदिर में धुआं ही धुआं हो गया। घटना के बाद मंदिर में भारी भीड़ लग गई। आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

Labels:

महिला से विवाह का झांसा देकर दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो बना कर वायरल करने का मामला करवाया दर्ज

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। विवाह का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए चुरू निवासी एक महिला ने श्रीडूंगरगढ निवासी एक युवक के खिलाफ चुरू महिला थाने में मामला दर्ज करवाया है। पीडिता ने आरोपी के खिलाफ विवाह का झांसा देकर दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो बनाने, अश्लील वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देने का आरोप लगाकर बुधवार को चुरू महिला थाने में केवल पुत्र हरि वर्मा निवासी श्रीडूंगरगढ़ के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

महिला ने पुलिस को बताया कि वह फरवरी 2022 में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर गई थी वहां श्रीडूंगरगढ निवासी केवल वर्मा से उसकी जान पहचान हो गई। आरोपी ने उससे मोबाइल नंबर ले लिए और शादी करने की बात कही। उसका अप्रैल 2022 में कोर्ट में तलाक का मामला चला। इस बीच आरोपी ने पूजा पाठ के बहाने उसे श्रीडूंगरगढ़ बुला लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। युवक ने उसके अश्लील वीडियो भी बना लिए। बाद में 15 नवंबर को उसका तलाक हो गया तो उसने आरोपी से विवाह की बात कही। लेकिन 16 दिसंबर को उसने विवाह से मना कर दिया और धमकाया। ऐसे में पीडित महिला ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Labels: ,