Monday, December 12, 2022

फ़ोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बलात्कर करने का आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।जिले के जसरासर पुलिस थाने में दिनांक 11 दिसंबर को पीडि़त युवती ने अभियोग दर्ज करवाकर पुलिस को बताया कि सीताराम ने उसके फोटो व वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

बीकानेर रेंज पुलिस द्वारा महिला अपराधों की रोकथाम व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुुलिस थाना जसरासर टीम ने 27 वर्षीय आरोपी सीताराम सुथार को पुलिस थाना श्रीबालाजी जिला नागौर से दस्तयाब कर जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार किया। आरोपी से मनोवैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है। इस प्रकरण में विशेष योगदान पुलिस थाना जसरासर के सतीश कुमार कानिस्टेबल का रहा।

Labels: ,

मौत के बाद भी रहेंगे जिंदा: समाजसेवी श्रीनिवास शर्मा को सलाम, मेडिकल छात्रों के लिए किया देहदान

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। रानी बाजार चौपड़ा कटले के पीछे के निवासी श्रीनिवास शर्मा का आज दोपहर निधन हो गया ।  देहदान का संकल्प लेने के कारण उनके पुत्र पायोनियर अशोक कुवेरा ने उनकी देह आज मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को सौंपी । शाकद्वीपीय ब्राह्मण बंधु चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष आर के शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी श्रीनिवास शर्मा ने जीवन पर्यन्त समाज सेवा की वहीं तन, मन व धन से हर संकल्प को पूरा किया । जीवन के अंतिम पड़ाव से पूर्व ही उन्होने अपने देह को भी दान करने का संकल्प लिया जिसका सभी परिजनों ने समर्थन किया ।  मृत्यु भोज को उन्होने कभी प्रोत्साहन नहीं दिया व पत्नी, पुत्रवधू और पुत्री के निधन पर तीसरे दिन ही उठावना कर दिया ।  इसी परिपाटी पर इनके पुत्र ने भी तीसरे दिन 14 दिसम्बर को सांय 5 बजे ही उठावना कर आगे कोई परपंरा का निर्वहन नहीं करने का निर्णय लिया गया ।इस अवसर पर डा. के आर मीणा ने कहा कि ब्रह्मर्षि दघीची ने देवताओं के कहने पर अपनी देहदान की थी जो सबसे महान माना गया लेकिन इस युग में स्वेच्छा से देहदान करने वाला का स्थान सबसे ऊपर है । उन्होने बताया कि एक देह से हजारों चिकित्सकों को अध्ययन में सहयोग मिलता है और उसके बाद भी उनकी हडिडयों व दांतों को भी सहेजा जाता है जो हजारों वर्षो तक आगे आने वाली पीढ़ी के अध्ययन में काम आती है । आज के युग में जहां देहदान में लोग आगे आ रहे है वहीं नये मेडिकल कॉलेज के छात्रों के अध्ययन के लिये देह की आवश्यकता भी बढ़ रही है ।  

इस अवसर पर उनके पौत्र रूचित, कार्तिक, दामाद महेशदास भोजक, मदन लाल सेवग, सत्यदेव शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, चन्द्रकांत, निर्मल शर्मा, चन्द्रशेखर शर्मा, विनोद शर्मा, दीपक शांडिल्य, नरोत्तम, रमेश वर्मा, मनीष सूद, चौरूलाल सुथार, डा. ओम कुवेरा, शरद शर्मा, आर के शर्मा, रूपकुमार पुरोहित, नवरतन डोयल, लोकेश, चिन्मय, मनीष सेवग सहित स्नेहीजन साक्षी बने । 

Labels:

गैंगस्टर के नाम पर दी धमकी और लगा दी आग! धमाके से दुकान के उड़े परखच्चे

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड की फेसबुक पर जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा की गैंग के आदमी होने की बात कहते हुए धमकाने व दुकान में आग लगाने का मामला थाने में दर्ज हुआ है । आज बिग्गा निवासी 53 वर्षीय कानाराम पुत्र मोहनलाल ब्राह्मण ने थाने में मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि नेशनल हाइवे 11 पर उसने चाय पानी की दुकान कर रखी है जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण करता है। पीड़ित ने बताया कि दुकान के पास भंवरलाल पुत्र लिखमाराम तावणियां का धर्मकांटा स्थित हैं। भंवरलाल उसके पौत्र प्रकाश व केशव पुत्रगण नंदलाल व दोहिता कपिल पुत्र खेताराम निवासी बिग्गा आए दिन यहां से दुकान हटाने के लिए तंग परेशान करते है और दुकान जला देने की धमकी देते है। पार्थी ने बताया कि रविवार शाम 4 बजे भी आरोपियों के साथ इसी बात पर झगड़ा हुआ । मैं रात साढ़े दस बजे दुकान बंद कर अपने घर चला गया। रात साढे बारह बजे विश्वजीत और अशोक पुत्र मदनलाल सारस्वत ने मुझे जगाया और कहा कि तुम्हारी दुकान में आग लग गई है। मैं व आस पास के लोग दुकान गए तो देखा कि दुकान की आग विकराल हो गई व करीब 40 हजार से अधिक का सामान जलकर खाख हो गया। केशव ने मेरे पुत्र विनोद को दुबारा दुकान लगाने पर जान से मारने की धमकी दी व कहा हम रोहित गोदारा गैंग के आदमी है तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो। ध्यान रहें गांव बिग्गा से पुलिस ने गणेश और राकेश को इसी मामले में आई डी व सिम चलाने के आरोप में पकड़ा था। पुलिस ने इस पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Labels: ,

दुकान से हो रही थी अवैध गैस रिफिलिंग, 3 इलेक्ट्रिक मोटर सहित 18 गैस सिलेंडर किए जब्त

बीकानेर बुलेटिन



 
बीकानेर, 12 दिसंबर । अवैध गैस रिफिलिंग रोकथाम के लिए गठित दल ने सोमवार को औचक निरीक्षण में हनुमान हत्था स्थित एक दुकान पर छापे की कार्रवाई में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करते एक व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई  कर संबंधित उपकरण जब्त किए।

जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने बताया कि प्रवर्तन अधिकारी भंवर सिंह राठौड़ और प्रवर्तन निरीक्षक संदीप झांकल ने औचक निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करते हुए 18 घरेलू गैस सिलेंडर ,तीन गैस रिफिलिंग मशीन, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा तथा तीन एलपीजी गैस भरने के लिए पाइप जप्त किए। उन्होंने बताया कि जांच दल ने संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत धारा 6 ए में कार्रवाई की है।

Labels:

युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। देशनोक पुलिस थाना क्षेत्र में 21 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के भाई केसरदेसर जाटान वार्ड नंबर 08 निवासी अशोक नायक ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया कि परिवार के सभी लोग शादी में गये हुए थे। 10 दिसंबर शाम सात बजे परिवार के लोग घर पहुंचे तो देखा कि उसका भाई राकेश (26) घर के अंदर कच्चे मकान में फांसी पर लटका हुआ था। अशोक ने बताया कि उसके भाई राकेश की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके कारण पूरे दिन गेम खेलते रहता था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Labels:

दुकान में लगी आग से गैस सिलेंडर फटा

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बिग्गा में रविवार रात हुए एक अग्निकांड में गैस सिलेंडर विस्फोट होने के बाद पूरे गांव में भय पसर गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिग्गा गांव के बस स्टैंड पर बिग्गा के ही निवासी कानाराम तावनियां ने चाय-नाश्ते, जनरल आइटम की दुकान कर रखी है। रविवार रात करीब 12 बजे दुकान आग की चपेट में आ गई और दुकान में रखा गैस सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गया। थोड़ी देर बाद सिलेंडर गर्म होकर फट गया और तेज धमाके के साथ हुए विस्फोट की आवाज पूरे गांव में सुनाई दी। दुकान में पड़ा समस्त समान भी जल कर खाख हो गया। आग विकराल हुई तो श्रीडूंगरगढ़ से फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन काबू पाने से पहले विस्फोट ने पूरी दुकान के परखच्चे उड़ा दिए। अग्निकांड रात को होने के कारण मौके पर किसी प्रकार की जनहानि तो नहीं लेकिन बड़ा आर्थिक नुकसान तावनियां को झेलना पड़ा है। इस सबंध में पुलिस कार्रवाई की जा रही है।जोधपुर में गत दिनों गैस सिलेंडर विस्फ़ोट से लगी आग में 11 जनों की मौत और 42 से अधिक लोगों के अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती होने के हादसे से पूरा राज्य अब तक सदमे में है

Labels: