Tuesday, August 9, 2022

कल इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रखरखाव के चलते कल 10 अगस्त को सुबह साढ़े छ बजे से साढ़े नौ बजे तक विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग के अनुसार बीछवाल इंडस्ट्रियल एरिया, शिववैली, आरसीपी कॉलोनी,बीछवाल गांव,एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी,आरटीओ ऑफिस,बीकानेर जेल,रिको कॉलोनी,10वीं बटालियन,वाटर वक्र्स,कृषि मंडी, रोडवेज, सागर होटल,उरमूल डेयरी,वसंत विहार,लालगढ़ पैलेस,करणी सिंह स्टेडियम,सेक्टर सी,समता नगर,करणी नगर सेक्टर ए-बी-सी-डी-ई, आरएसी कॉलोनी, वैशाली पूरम,220 केवी जी एसएस, द्धाराकापुरी, तिलक नगर कुछ एरिया,फीडर नम्बर-11 के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

Labels:

महावीर रांका ने दूसरे दिन फिर निकाली ऑटो रैली, हर घर तिरंगा अभियान के लिए जन-जन को किया जागरुक

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। पीएम नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान की जागरुकता के लिए भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के सहसंयोजक महावीर रांका के नेतृत्व में दो दिवसीय जागरुकता अभियान के तहत ऑटो रैली निकाली गई। महावीर रांका ने बताया कि दो दिवसीय जागरुकता अभियान के दूसरे दिन गंगाशहर क्षेत्र में ऑटो रैली निकाली गई। यूआईटी के पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि हर घर, स्कूल, कॉलेज, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, कार्यालयों आदि पर तिरंगा फहराया जाए इसी उद्देश्य से ऑटो रैली निकाल कर लोगों में जागरुकता का संचार किया गया। ऑटो रैली का शुभारम्भ भीनासर के मुरलीमनोहर मैदान से हुआ जहां से मुख्य बाजार, गोपेश्वर बस्ती, नोखा रोड, गौतम चौक, चौरडिय़ा चौक, गांधी चौक, इंदिरा चौक, पाबू चौक, नोखा रोड एवं गंगाशहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए मुरलीमनोहर मैदान सम्पन्न की गई। रैली का नेतृत्व नारायण चौहान, सुखराम दावा, गणेश जाजड़ा, गोविन्द सारस्वत, अर्पित तंवर, जगदीश चौहान, आनन्द सोनी, राजेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र व्यास, वीरु नाहटा, लक्की पंवार, गौरीशंकर देवड़ा, विष्णु तंवर, मुकेश गहलोत, संजय स्वामी, लूणकरण पुगलिया, पंकज भाटी, जीतू भाटी, मधुसूदन शर्मा, शंकर सिंह राजपुरोहित व प्रणव भोजक द्वारा किया गया।



Labels:

कल स्कूलों में बच्चों को भेजने से पहले पढ़े ये खबर

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। पुलिस व आरटीओ की तरफ से काटे जा रही स्कूली वाहनों के भारी चालान के विरोध में स्कूल वाहन संयुक्त संघर्ष समिति ने दस अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है। यह निर्णय युधिष्टरसिंह भाटी, हेमंत किराडू, भवानीशंकर व्यास ने संयुक्त रूप से मीटिंग करके लिया है। पदाधिकारियों का कहना है कि दो साल से कोरोना के चलते चालकों की हालत खराब है। उन्होंने प्रशासन से एक-एक करके सभी नियम लागू करने की बात कही थी। बावजूद उसके कार्यवाही जारी है, जिसके विरोध स्वरूप यह हड़ताल की जा रही है।

Labels:

गंगाशहर में प्राइवेट स्कूल संचालक को पुलिस ने उसके ही घर में पीटा, मामला सीसीटीवी में कैद, देखे वीडियो

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। निजी स्कूल में अध्ययनरत दो बालिकाओं की टीसी नहीं देने की शिकायत के बाद परिवादी की प्रार्थना पत्र पर घर पहुंचे गंगाशहर थाना पुलिस के एएसआई पर मारपीट कर जबरदस्ती थाने ले जाने का मामला सामने आया है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है। जिसमें पुलिस द्वारा एक जने को जबरदस्ती गाड़ी में डाला जा रहा है। इस संदर्भ ने पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक को परिवाद पेश कर थाने के एएसआई भवानीदान पर कार्यवाही की मांग की है। परिवाद में गंगाशहर निवासी कैलाश मोदी ने अवगत कराया कि गोविन्द सोनी की दो पुत्रियां विगत वर्ष उनके विद्यालय शांति इंग्लिश एकेडमी में पढ़ती थी। दोनों ने स्कूल छोड़ दी। जिसके बाद उनकी टीसी लेने के लिये आज सुबह उनके पिता गोविन्द सोनी घर आएं। जब उन्हें कल स्कूल आकर टीसी ले जाने के लिये कहा तो उन्होंने पुलिस में शिकायत करने की धमकी देते हुए आधे घंटे बाद पुलिस को लेकर घर आ गये। जिस पर कैलाश मोदी ने एएसआई भवानीदान को भी अवकाश की बात कहते हुए बुधवार सुबह टीसी देने के लिये कहा। जिस पर एएसआई ने कैलाश की एक न सुनी ओर मारपीट करते हुए जबरदस्ती घसीटते हुए थाने ले गये। कैलाश का आरोप है कि भवानी दान ने मारपीट की और बोला तू गोविन्द सोनी को टीसी क्यों नहीं दे रहा है इस पर मेरे पुत्र ने कहा कि आज विद्यालय में अवकाश है इनके बच्चों की टीसी तैयार है हमने इनको कहा कि कल आपको टीसी दे देंगे। तो भवानी दान ने कहा कि टीसी तो तू आज ही देगा और मेरे बेटे को पीटकर थाने में जबरन मुल्जिमों की तरह गैर कानूनी तरीके से बिठा दिया। यह कि इसके बाद जब मैं तथा मेरे मौहल्लेवासी इकट्ठा होकर थाने गए तो भवानी दान ने मेरे पुत्र को छोड़ दिया।

Labels:

6 दिन बाद महापौर का धरना समाप्त,निगम आयुक्त बिरदा को भेजा छुट्टी पर, ए एच गोरी को दिया अतिरिक्त कार्यभार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। नगर निगम की महापौर और आयुक्‍त के बीच चल रहे विवाद के बीच आयुक्‍त गोपाल राम बिरदा को छुट्टी पर भेज दिया गया है। भाजपा नेताओं ने यह दावा करते हुए अनिश्‍चितकालीन धरना समाप्‍त कर दिया है। धरना समाप्ति पर जहां भाजपा नेताओं ने मिठाईयां बांटकर खुशियां मनाई। लेकिन राजनीतिक जानकारों की माने तो यह महज सम्मान स्वरूप धरना समाप्त कर भाजपा ने अपनी लाज बजाई है। जबकि यह पहले ही दिन संभागीय आयुक्त को दिए ज्ञापन में आयुक्त को छुट्टी पर भेजकर एक बारगी हटाने की कहानी घड़ी जा चुकी थी। जिसकी परिणति आज हुई है। वैसे राजनीतिक रूप से इसे अलग अलग मायनों में देखा जा रहा है। कोई इसे महापौर की जीत बता रहा है तो कोई शिक्षा मंत्री डॉ कल्ला की राजनीतिक हार। लेकिन धरने के पहले ही दिन सम्मानजनक धरना उठाने के लिये महापौर समर्थक रास्ते ढूढऩे में जुट गये थे। आपको बता दें कि आयुक्‍त से विवाद के चलते महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, उपमहापौर राजेन्‍द्र पंवार व भाजपा नेता कलक्‍ट्रेट के समक्ष धरने पर बैठ गए। इस बीच, आज वरिष्‍ठ भाजपा नेता सत्‍यप्रकाश आचार्य ने धरनार्थियों को बताया कि आयुक्‍त को हटा दिया गया है तथा उनके पास पर ए.एच. गौरी को नगर निगम आयुक्‍त का अतिरिक्‍त चार्ज दिया गया है। इस दौरान महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने इसे लोकतांत्रिक व्‍यवस्‍था तथा भाजपा कार्यकर्त्‍ताओं के संघर्ष की जीत बताया। हालांकि, आयुक्‍त को छुट्टी पर भेजने संबंधी आदेश की प्रति भाजपा नेताओं ने साझा नहीं की है। इधर, ए.एच. गौरी ने बातचीत में बताया कि वे अभी बीकानेर से बाहर है तथा उन्‍हें चार्ज मिलने के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। उपमहापौर राजेन्‍द्र पंवार, महामंत्री मोहन सुराणा,प्रदीप उपाध्‍याय, मनीष सोनी ने भी इसे कार्यकर्त्‍ताओं की एकता की जीत बताया।


Labels:

छत की पट्टियां गिरी , महिला की मौत

बीकानेर बुलेटिन



पट्टियां टूट कर गिरने से महिला की मौत हो जाने का मामला सामने आया है  इस सम्बंध में मृतका के बेटे किशन कुमार मोदी ने कोतवाली थाने में मर्ग दर्ज करवायी है । घटना लक्ष्मीनाथ जी घाटी 8 अगस्त की दोपहर एक बजे के आसपास की है । इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसका मां घर में थी । इसी दौरान दोपहर एक बजे के करीब घर की पट्टिया गिर गयी । जिसके चलते प्रार्थी की मां रतनी देवी बुरी तरीके से घायल हो गयी । जिसे पीबीएम के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया । जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी । पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

Labels:

मोहर्रम जुलूस को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव, केईएम रोड से इन रूट के यातायात में तब्दीली

बीकानेर बुलेटिन



 

बीकानेर। मंगलवार को दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक शहर के कुछ आम रास्तों पर पर ट्रैफिक जाम रहेगा। इस दिन मोहर्रम पर्व के अवसर पर ताजिये निकलेंगे। विभिन्न हिस्सों से रवाना होकर ये ताजिया मय जुलूस कर्बला पहुंचेंगे। सीओ सिटी दीपचंद सहारण ने बताया कि इस दौरान आमजन को ट्रैफिक जाम में फंसकर परेशान ना होना पड़े, इसी दृष्टि से कुछ समय के लिए डायवर्जन रूट तैयार किए गए हैं।

इस समय के दौरान केईएम रोड़ से कोटगेट दाऊजी रोड़ होते हुए सोनगिरी कुंआ या जस्सूसर गेट जाने के लिए मुख्य पोस्ट ऑफिस व चौखुंटी पुलिया के रास्ते का प्रयोग करें। 

वहीं केईएम रोड़ से तेलीवाड़ा जाने के लिए राजीव गांधी मार्ग, नयाकुंआ, रामपुरिया रोड़, मोहता चौक वाले रूट का प्रयोग करें। इसी तरह सोनगिरी कुंआ से दाऊजी रोड़ आने के लिए जस्सूसर गेट व चौखुंटी पुलिया रूट का प्रयोग करना सुविधाजनक रहेगा। वहीं तेलीवाड़ा से केईएम रोड़ आने के लिए मोहता चौक, रामपुरिया रोड़ व राजीव गांधी मार्ग का उपयोग आपको ट्रैफिक के झंझट से बचाएगा।

Labels:

सोलर बैटरी फटने से अचानक लगी आग, 2 झोंपड़े जलकर हुए राख

बीकानेर बुलेटिन





नोखा के भादला गांव में सोलर बैटरी फटने से एक गरीब परिवार की रहवासी ढाणी रविवार शाम को जलकर राख हो गई। गांव के सरपंच प्रतिनिधि गिरधारीराम कुमावत ने बताया कि भादला गांव में शंकरलाल ब्राह्मण की ढाणी में सोलर बैटरी फटने से आग लग गई। आग से दो झोपड़े जलकर राख हो गए। आग इतनी भयंकर थी कि उसमें रखा तीन क्विंटल अनाज, बिस्तर, बर्तन, गैस चूल्हा, टंकी, गहने, कपड़े और अन्य घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया।

सूचना मिलने पर पटवारी मनीराम मौके पर पहुंचे व आगजनी की रिपोर्ट बनाई। पटवारी ने बताया कि रिपोर्ट बनाकर भेज दी है , नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा। पीड़ित शंकरलाल ब्राह्मण ने बताया कि उसे आगजनी से करीब डेढ़ से दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इस संकट की घड़ी को देखते हुए सोमवार को ग्रामीणों ने सहयोग कर पीड़ित परिवार को संबंल करने के लिए राशि एकत्रित की। ग्रामीणों ने कुल 1 लाख 15 हजार 400 रुपए की राशि का सहयोग किया।

Labels: