मोहर्रम जुलूस को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव, केईएम रोड से इन रूट के यातायात में तब्दीली
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर। मंगलवार को दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक शहर के कुछ आम रास्तों पर पर ट्रैफिक जाम रहेगा। इस दिन मोहर्रम पर्व के अवसर पर ताजिये निकलेंगे। विभिन्न हिस्सों से रवाना होकर ये ताजिया मय जुलूस कर्बला पहुंचेंगे। सीओ सिटी दीपचंद सहारण ने बताया कि इस दौरान आमजन को ट्रैफिक जाम में फंसकर परेशान ना होना पड़े, इसी दृष्टि से कुछ समय के लिए डायवर्जन रूट तैयार किए गए हैं।
इस समय के दौरान केईएम रोड़ से कोटगेट दाऊजी रोड़ होते हुए सोनगिरी कुंआ या जस्सूसर गेट जाने के लिए मुख्य पोस्ट ऑफिस व चौखुंटी पुलिया के रास्ते का प्रयोग करें।
वहीं केईएम रोड़ से तेलीवाड़ा जाने के लिए राजीव गांधी मार्ग, नयाकुंआ, रामपुरिया रोड़, मोहता चौक वाले रूट का प्रयोग करें। इसी तरह सोनगिरी कुंआ से दाऊजी रोड़ आने के लिए जस्सूसर गेट व चौखुंटी पुलिया रूट का प्रयोग करना सुविधाजनक रहेगा। वहीं तेलीवाड़ा से केईएम रोड़ आने के लिए मोहता चौक, रामपुरिया रोड़ व राजीव गांधी मार्ग का उपयोग आपको ट्रैफिक के झंझट से बचाएगा।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home