प्रदेश में पशु मेलों पर सरकार ने लगाई रोक, गोगामेड़ी-तेजाजी के नही लगेंगे पशु मेले
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर। लंपी वायरस के गौवंश में प्रकोप के कारण राजस्थान में सभी तरह के पशु मेलों पर सरकार ने रोक लगा दी है। 11 अगस्त से लगने वाले स्टेट लेवल के पशु मेले राजस्थान सरकार ने कैंसल कर दिए हैं। हनुमानगढ़ में गोगामेड़ी पशु मेला और नागौर के परबतसर में वीर तेजाजी पशु मेला तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के आदेश पशुपालन सचिव पीसी किशन ने जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि राज्य में गोवंश में लंपी स्किन डिजीज की भयावहता को देखते हुए राज्य स्तरीय पशु मेलों के अलावा स्थानीय निकाय , नगर पालिका, नगर परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किए जाने वाले पशु मेलों और पशु हाट के आयोजन पर भी भारत सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस और राज्य सरकार के निर्देश पर आगामी आदेश तक पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाता है।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home