गोवंश को महामारी से बचाने के लिए युवाओं ने की पहल, देखे वीडियो
बीकानेर बुलेटिन
खारड़ा- गोवंश को महामारी से बचाने के लिए खारड़ा के युवाओं ने की पहल
जिले के समिपवर्ती गांव खारड़ा में गोवंश में फैली महामारी लंपी से बचाने के लिए सरकार की ओर से कोई दवाई नहीं मिल रही है पर आवारा गोवंश के लिए युवा कार्यकर्ता एवं छात्र भी आगे आ रहे हैं आपणी सेवा समिति के अध्यक्ष पीराराम ज्याणी ने एवं अन्य साथियों द्वारा रविवार को 200 के लगभग गायों पर छिड़काव किया गया एवं देसी इलाज काढ़ा बनाकर दिया गया बीमारी को रोकने के लिए जन जागरूकता की और सरकार से दवाई उपलब्ध करवाने की बात कही।
Labels: #बीकानेर


0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home