कल इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रखरखाव के चलते कल 10 अगस्त को सुबह साढ़े छ बजे से साढ़े नौ बजे तक विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग के अनुसार बीछवाल इंडस्ट्रियल एरिया, शिववैली, आरसीपी कॉलोनी,बीछवाल गांव,एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी,आरटीओ ऑफिस,बीकानेर जेल,रिको कॉलोनी,10वीं बटालियन,वाटर वक्र्स,कृषि मंडी, रोडवेज, सागर होटल,उरमूल डेयरी,वसंत विहार,लालगढ़ पैलेस,करणी सिंह स्टेडियम,सेक्टर सी,समता नगर,करणी नगर सेक्टर ए-बी-सी-डी-ई, आरएसी कॉलोनी, वैशाली पूरम,220 केवी जी एसएस, द्धाराकापुरी, तिलक नगर कुछ एरिया,फीडर नम्बर-11 के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home