Tuesday, November 8, 2022

गोगागेट के पास व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला, पहचान के लिए करे शेयर

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। आज रात्रि लगभग 09 बजे क़रीब गोगा गेट इलाक़े के पास एक अचेत अवस्था में व्यक्ति मिला है। फ़िलहाल व्यक्ति को पीबीएम अस्पताल लाया गया है। युवक अचेत अवस्था में है कुछ भी बोल नही पा रहा है। युवक को इलाज हेतु भर्ती कर लिया गया है। मरीज की हालत नाजुक बनी हुई है। युवक के माथे पर तिलक लगा हुवा है। इसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इसकी पहचान कर परिजनों तक सूचना जल्द से जल्द प्रसारित करने में सहयोग करें।


Labels:

अंडर ग्राउंड हाईवोल्टज लाइन ने लील ली 7 बच्चों के सिर से पिता का साया

बीकानेर बुलेटिन



अंडर ग्राउंड हाईवोल्टज लाइन कितनी खतरनाक हो सकती है, इसका उदाहरण मंगलवार को देखने को मिला। लूणकरनसर में एक युवक जमीन की खुदाई कर रहा था, तभी ग्यारह हजार केवी की लाइन की चपेट में आ गया। बुरी तरह झुलसे इस मजदूर को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

दरअसल, कपूरीसर के पास भारतमाला इंटरचेंज पूल के नीचे से पाइपलाइन डालते समय 39 वर्षीय मजदूर लालदास इसकी चपेट में आ गया। वो बुरी तरह झुलस गया। उसे तुरंत लूणकरनसर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। कपूरीसर निवासी लालदास जल जीवन मिशन के तहत मंगलवार को कपूरीसर के पास भारतमाला इंटर चेंज के नीचे खाई खोदकर पानी की पाइप लाइन डाल रहा था।लालदास की अकाल मृत्यु से 7 बच्चों से सिर से पिता का साया उठ गया है। सूत्रों के मुताबिक लालदास के 6 पुत्रियां व एक पुत्र हैं। इनमें से केवल दो पुत्रियां शादीशुदा हैं। सबसे छोटी संतान की उम्र मात्र पांच वर्ष है। ऐसे में यह दर्दनाक हादसा और भी अधिक दुखदाई बन गया है। 

महज दो फीट पर हाई टेंशन लाइन

बताया जा रहा है कि कपूरीसर की तरफ जाने वाली 11 हजार वोल्टेज लाइन जमीन से महज 1 से 2 फीट गहराई पर थी। इतनी कम गहराई पर बिजली की लाइन होने की संभावना नहीं थी। ऐसे में मजदूर उसकी खुदाई करता गया। इसी बीच उसका औजार 11 केवी लाइन की चपेट में आ गया। जिससे करंट खुद मजदूर तक जा पहुंचा।

अंडर ग्राउंड लाइन की लापरवाही

बताया जा रहा है कि आमतौर पर 6 फीट की जगह 3 फीट गहरी लाइन बिछाई जा रही है। कई जगह ये महज एक से दो फीट गहरी है।

लोगों ने जताया विरोध

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध दर्ज कराया। मजदूर को मुआवजा देने के साथ ही कई अन्य मांगे रखी गई है। घटना के बाद उपखंड अधिकारी राजेन्द्र कुमार, तहसीलदार रामनाथ शर्मा, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता भरत तंवर, प्रधान कानाराम गोदारा,प्रभुदयाल सारस्वत, पंचायत समिति सदस्य महिपाल सिंह राठौड़, राजाराम धतरवाल, रामप्रताप सियाग,राकेश मूंड आदि भी मौके पर पहुंचे।

Labels:

कार्तिक पूर्णिमा मेला सांस्कृतिक संध्या व दीपदान के साथ सम्पन्न

बीकानेर बुलेटिन




ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने की कोलायत कपित सरोवर पर  विशेष आरती

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल भी शामिल हुए विशेष आरती में


बीकानेर, 8 नवंबर। श्रीकोलायत के कार्तिक पूर्णिमा मेले के अवसर पर मंगलवार को जिला और उपखंड प्रशासन तथा पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन बारह महादेव मंदिर परिसर में किया गया।
कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार चाहर, विकास अधिकारी दिनेश कुमार भाटी सहित उपखंड स्तरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

इस दौरान राज्य के विभिन्न अंचलों से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रभावी प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक संध्या में  फलोदी के सलाउद्दीन खां ने लंगा एवं कालबेलिया नृत्य, बाड़मेर के गौतम परमार ने चरी नृत्य, अनूपगढ़ के मंगलाराम ने मश्क वादन, बीकानेर के आशीष कल्ला ने कच्छी घोड़ी नृत्य, गुरसिमरन सिंह ने गिद्दा और भांगड़ा,  रज्जाक खान मीर ने सूफी गायन, मांगी देवी गावनयार ने मांड गायन से श्रोताओं की वाहवाही लूटी।

वहीं बीकानेर के पुखराज शर्मा ने भजन गायन के साथ माहौल को भक्तिमय कर दिया। कल्याणराम ने मिमिक्री का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में पर्यटन विभाग के उपनिदेशक कृष्ण कुमार, सहायक पर्यटन अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह और पवन शर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रबंधन किया।

ऊर्जा मंत्री ने की महाआरती
इससे पहले ऊर्जा मंत्री ने कपिल सरोवर पर महाआरती की। उन्होंने पंडितों के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया। उन्होंने कहा कि सांख्य दर्शन के प्रणेता कपिल मुनि की तपोस्थली और कपिल सरोवर में देश के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ प्राप्त किया। कोरोना संक्रमण के दो वर्ष बाद और चंद्र ग्रहण के कारण यहां बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने भी महाआरती में शिरकत की। इस दौरान झंवर लाल सेठिया, खेमाराम मेघवाल, भगवंत सिंह हाडला, रूपा राम मेघवाल, अशोक मेघवाल सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
----

Labels:

स्कूल मैच में बिना हेलमेट खेलना पड़ा भारी, गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर रेफेर

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर में स्कूली खेलकूद के दौरान सॉफ्टबॉल के एक मैच में खिलाड़ी घायल हो गया, जिसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया है। बिना हेलमेट पहने सॉफ्टबॉल खेल रहे इस खिलाड़ी के सिर में गंभीर चोट आई है।

श्रीडूंगरगढ़ में स्कूली सॉफ्टबॉल मैच राजकीय रूपादेवी मोहता उमावि खेल मैदान में हो रहा था। दूसरा सेमीफानल मैच रूपादेवी मोहता उमावि और कल्पना चावला स्कूल के बीच खेला गया। इसमें रूपादेवी टीम के मोरिश सिखवाल कैचर की भूमिका में खेल रहा था। एक तेज गेंद बल्ले से चूक गई और सीधे सिखवाल के सिर में लगी। उसी समय सिखवाल को खून की उल्टियां होने लगी। आनन फानन में साथी खिलाड़ी उसे श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी लेकर पहुंचे परंतु गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने मोरिश को बीकानेर ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में उसका इलाज चल रहा है।

बिना हेलमेट खेल रहा था

सॉफ्टबॉल में गेंद काफी हार्ड होती है और बल्ले के पीछे खड़े होने वाले खिलाड़ी को इसीलिए हेलमेट पहनना होता है। इस मैच में हेलमेट नहीं होने से चोट लगी। आरोप लगाया जा रहा है कि स्कूल प्रबंधन को हेलमेट के लिए बोला गया था लेकिन किसी ने हेलमेट उपलब्ध नहीं कराया। सिर में लगी चोट अब गंभीर बनती जा रही है। स्कूल स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल की शिकायत करते हुए इस मामले में जांच करने की मांग की है

Labels:

शुरू हुआ साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, 6:19 पर होगा ग्रहण समाप्त, देखे वीडियो

बीकानेर बुलेटिन




साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भारत में शुरू हो गया है। अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में पूर्ण ग्रहण के साथ चंद्रोदय सबसे पहले देखा गया। उज्जैन की जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक डॉ. राजेंद्र गुप्त के मुताबिक कोलकाता, कोहिमा, पटना, पुरी, रांची, में पूर्ण और शेष भारत में आंशिक चंद्र ग्रहण दिखेगा।

दिल्ली में 5.28 और मुंबई में 6.01 से आंशिक चंद्र ग्रहण शुरू होगा। 6.19 बजे ग्रहण खत्म हो जाएगा। अगले साल 2023 में कुल चार ग्रहण होंगे। इनमें दो सूर्य और दो चंद्र ग्रहण रहेंगे, लेकिन देश में सिर्फ एक आंशिक चंद्र ग्रहण ही दिखेगा।




Labels:

तबादलों के लिए अब नए आवेदन नहीं...चस्पा की सूचना

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शिक्षा विभाग में तबादलों के लिए शिक्षा मंत्री से लेकर निदेशालय तक को अब तक प्राप्त परिवेदनाओं का निस्तारण कर अंतिम तबादला सूचियां तैयार हो रही हैं। सोमवार को दिनभर शिक्षा निदेशालय के अधिकारी इस पर काम करते रहे। इसी के साथ शिक्षा मंत्री के निर्देश पर उनके निजी और सरकारी सचिव ने तबादलों के लिए नए आवेदन नहीं लेने की सूचना भी चस्पा कर सोशल मीडिया पर वायरल कर रखी है।

शिक्षा मंत्री के निर्देश का हवाला देते हुए सूचना में लिखा गया है कि विद्यालयों में मध्यकालीन शिक्षा सत्र होने एवं बोर्ड परीक्षा नजदीक होने के कारण शिक्षणकार्य में व्यवधान होने के मद्देनजर नवीन स्थानांतरण संबंधी प्रार्थना पत्र स्वीकार किया जाना संभव नहीं है। सूत्रों के मुताबिक शिक्षा मंत्री दो दिन पहले ही अपने पूरे स्टाफ और निदेशालय के अधिकारियों को अब तबादलों के लिए परिवाद नहीं लेने का कह चुके हैं। इसी के साथ पहले से अलग-अलग स्तर से प्राप्त डिजायर, परिवेदना और शिक्षा मंत्री कार्यालय को मिले तबादला प्रार्थना पत्रों को निस्तारण के लिए सूचीबद्ध किया गया है। माना जा रहा है कि सोमवार देर रात या मंगलवार को सभी तबादला सूचियां जारी कर दी जाएंगी। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला पहले ही तबादलों पर रोक लगने के संकेत दे चुके हैं।

तबादला सूची का इंतजार
मंगलवार को गुरुनानक जयंती अवकाश के चलते निदेशालय में छुट्टी है। इसके बावजूद तबादला सूचियों को अंतिम रूप देने के चलते अधिकारियों और कर्मचारियों में गहमा गहमी है। सूत्रों के मुताबिक सभी परिवेदनाओं और डिजायरों का शिक्षा मंत्री ने निस्तारण कर अपनी सिफारिश के साथ निदेशक को दे दी है। निदेशालय के एक वरिष्ठ कार्मिक के माध्यम से इनकी श्रेणीवार छंटाई कर सूचियां टाइप की जा चुकी है। अभी निदेशक के हस्ताक्षर से पहले शिक्षा मंत्री को सूची देखने के लिए भेज दी गई है। उनके पास से स्वीकृति के बाद निदेशक हस्ताक्षर कर सूची जारी करेंगे।

Labels:

आग से झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में 1 नवंबर को पूजा करते समय दीपक की लौ से गंभीर रूप से झुलसी महिला ने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया 1 नवंबर की सुबह मुक्ता प्रसाद नगर के सेक्टर पांच में रहने वाली पूजा चौधरी अपने घर में पूजा कर रही थी । अचानक मंदिर में रखे दीपक से उसके कपड़ों में आग लग गई । उसे कुछ समझ में आता तब तक आग काफी फैल चुकी थी । वो चिल्लाई तो आसपास के लोगों ने पहुंचकर जैसे तैसे उसकी आग बुझाई और अस्पताल पहुंचाया । विवाहिता ने आज के दौरान दम तोड़ दिया । फिलहाल विवाहिता के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है।

Labels:

बोलरो की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत,एक घायल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिले के नोखा थाना इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग 89 पर हुए एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि देशनोक से नोखा की ओर मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे दो युवकों को देशनोक-नोखा के बीच बुधरो की ढाणी के पास अनियंत्रित बोलरो ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार काकड़ा निवासी माधूराम पुत्र रामेश्वरलाल और उसका साथी हिमांशु चोटिल हो गये। इस हादसे में माधूराम की मौत हो गई। जबकि हिमांशु घायल हो गया। सूचना मिलने पर नोखा पुलिस मौके पर पहुंची। फिहलहाल पुलिस बोलरो गाड़ी का पता लगाने में जुटी हुई है।

Labels:

फांसी लगाकर कर युवक ने की आत्महत्या

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के पिता नर्सिग सागर तालाब के पास सर्वोदय बस्ती निवासी सत्यनारायण ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया कि उसके पुत्र प्रकाश चन्द्र का तीन साल पहले एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें उसका हाथ अपाहिज हो गया। जिस कारण उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी । प्रकाश ने 06 अक्टूबर को शाम को 8:15 बजे नीचे बने कमरे में लगे छत पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Labels: