Friday, April 14, 2023

बीकानेर से दु:खद खबर : डिग्गी में डूबने से तीन भाई-बहनों की मौत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बीकानेर के पूगल पुलिस थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां डिग्गी में डूबने से भाई बहन समेत तीन बच्चों की मौत होने की खबर सामने आ रही है। हालांकि अभी तक पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है। मृतकों में दो बालिका व एक बालक बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पशुओं को पानी पिलाते वक्त यह हादसा हुआ। जहां एक के बाद एक कर तीन बच्चे पानी में गिर गये और डूबने से मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। उधर थानाधिकारी विकास विश्नोई ने कहा शव निकाल लिए गए है। मृतकों में बुकलराम (11) पुत्र दीवानराम, आरती पुत्री (09) पुत्र दीवानराम रामसर छोटा हाल चक 08 सीएम नाडा, वसुंधरा (12) पुत्री राजूराम रामसर छोटा हाल चक 08 सीएम नाडा निवासी है।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home