Friday, October 7, 2022

दिन दहाड़े घरों में चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। दिन दहाड़े घरों में चोरी करने वाली महिला सुमन गिरफ्तार, छतरगढ़ थाना पुलिस ने क्षेत्र के घरों में चोरी करने के आरोप में शुक्रवार 7 अक्टूबर को गांव लाखूसर निवासी 40 वर्षीय महिला सुमन उपाध्याय पत्नी सुनील को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी महिला सुमन ने मंगलवार 4 अक्टूबर को छतरगढ़ निवासी रमेश जाट व कन्हैयालाल जाट के यहां चोरी की थी। थानाधिकारी जयकुमार ने बताया कि आरोपी महिला के कब्जे से चोरी हुआ सामान बरामद किया गया है।

इस सामान में दो संदूक, एक बैग, तीन चांदी की पायल, 12 नग कंठी, गले की मूर्ति, अंगूठी, चूडियां, चेन, चांदी के कड़े, टोपस पिन, 3870 रुपये नकद तथा दो कपड़ों से भरी अटैचियां शामिल है।

Labels:

समाज कल्याण सप्ताह का हुआ समापन

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर,7 अक्टूबर। विशेष योग्यजन कल्याण दिवस के साथ शुक्रवार को समाज कल्याण सप्ताह का समापन हुआ।
  इस अवसर पर उपखंड अधिकारी  द्वारा तीन दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरित की गई।

कार्यक्रम में  उपखंड अधिकारी बीकानेर अशोक बिश्नोई,   अतिरिक्त निदेशक, स्थानीय निधि अंकेक्षण, बीकानेर अरविंद, ए-वन टी वी के ब्यूरोचीफ के के सिंह ,बाल कल्याण समिति, के पूर्व अध्यक्ष वाई वी शर्मा सहित, उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल डी पंवार, जिला समाज कल्याण अधिकारी वाजिद खान  व  सुरेन्द्र व सेवाश्रम के निदेशक  भीष्म कौशिक व सेवाश्रम के विशेष योग्यजन व कार्मिक उपस्थित रहे।
----

Labels:

खबर का असर: 3 मावा कोल्ड स्टोरेज पर स्वास्थ्य विभाग की औचक कार्यवाही

बीकानेर बुलेटिन





दिवाली से पहले विशेष शुद्ध के लिए युद्ध शुरू

कमला कॉलोनी स्थित 3 मावा कोल्ड स्टोरेज पर स्वास्थ्य विभाग की औचक कार्यवाही लिए मावे के 4 सैम्पल

बीकानेर, 7 अक्टूबर। निरोगी राजस्थान संकल्प के अंतर्गत दिवाली से पहले विशेष शुद्ध के लिए युद्ध  शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार को कमला कॉलोनी स्थित सन्नो कोल्ड स्टोरेज, प्रीति कोल्ड स्टोरेज व आशा कोल्ड स्टोरेज पर जांच की औचक कार्यवाही की गई। सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा द्वारा सभी स्टोर की गहन जांच की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोदारा द्वारा स्टोरेज में रखे गए विभिन्न व्यापारियों के मावा टिन से कुल 4 नमूने लिए गए जिन्हें जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला बीकानेर भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के अनुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने स्टोरेज मालिक को निर्देश दिए कि स्टोर में किस व्यापारी का कितना माल है इसकी सूची कोल्ड स्टोरेज के ऊपर चस्पा की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी प्रकार की मिलावट व सब स्टैंडर्ड खाद्य की आपूर्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यवाही दल में सहायक कर्मचारी सुखदेव सिंह शामिल रहे।

सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार ने बताया कि त्योहार पर आमजन को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण मिठाईयां उपलब्ध हो इसके लिए विशेष रूप से मिठाई और नमकीन की दुकानों, कोल्ड स्टोरेज तथा फैक्ट्रियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।

Labels:

दीपावली पर मिला तोहफा: शहर की 14 और कच्ची बस्तियों मे अब जारी हो सकेंगे न्यास द्वारा पट्टे

बीकानेर बुलेटिन




यूआईटी ट्रस्ट की बैठक में 14 कच्ची बस्तियों को किया गया डिनोटिफाईड


बीकानेर, 7 अक्टूबर। शहर की 14 कच्ची बस्तियों के निवासियों को अब नगर विकास न्यास न्यास द्वारा पट्टे जारी किए जा सकेंगे। दीपावली के अवसर पर इन कालोनीवासियों को न्यास द्वारा यह तोहफा दिया गया है।

नगर विकास न्यास अध्यक्ष और जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को  हुई ट्रस्ट की बैठक में 14 कच्ची बस्तियों को डिनोटिफाइड करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। न्यास अध्यक्ष ने बताया कि न्यास के क्षेत्र में आने वाली सर्वेशुदा जिन कच्ची बस्तियों को डिनोटिफाई करने का निर्णय लिया गया है,  इनमें अमरसिंहपुरा मेघवालाना, फतीपुरा, शीतला गेट के बाहर , रानीसर बास, मोहल्ला पंचमुखा हनुमान जी मंदिर के पास बीकानेर, इंडस्ट्रियल एरिया रानी बाजार बीकानेर, गुर्जरों के कब्रिस्तान के पास , बांद्रा बास बीकानेर, प्रताप बस्ती बीकानेर, सर्वोदय बस्ती बीकानेर, बंगला नगर,  नत्थूसर गेट हरिजन बस्ती बीकानेर, भाटों  का बास, हमालों की बाहर भादणियों की बगीची के पास शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन कच्ची बस्तियों को डिनोटिफाइड करने के बाद अब इन्हें सरकारी भूमि मानकर डीएलसी की 10 परसेंट दर पर पट्टे जारी किए जा सकेंगे।

कानासर में 11 बीघा भूमि विभिन्न कार्यों के लिए आरक्षित

न्यास की बैठक में कानासर में 11 बीघा भूमि खेल मैदान, शमशान, सार्वजनिक भवन प्रयोजनार्थ तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत भूमि आवंटन के लिए आरक्षित करने  का निर्णय भी लिया गया तथा इस पर निर्माण कार्य  करवाने के लिए पंचायत को एनओसी जारी करने की स्वीकृति दी गई।

चकगर्बी में पुनर्वासित लोगों को मिलेगा बिजली कनेक्शन

बंगला नगर में सीवरेज लाइन के लिए 3 करोड़ रुपए व्यय करने की दी सैद्धांतिक सहमति
न्यास अध्यक्ष ने सचिव नगर विकास न्यास को चकगर्बी में बसाए गए झुग्गी झोपड़ी के लोगों को विद्युत कनेक्शन के लिए बिजली विभाग को पत्र लिखने के निर्देश दिए।  साथ ही यहां श्मसान भूमि के लिए एक बीघा भूमि आरक्षित करने का निर्णय भी लिया गया।

बैठक में शहर में विभिन्न  कार्यों पर 28 करोड़ 38 लाख  रुपये व्यय करने के  प्रस्ताव का अनुमोदन  किया गया। न्यास अध्यक्ष ने बताया कि बंगला नगर में सीवरेज लाइन के लिए निगम को 3 करोड रुपए व्यय करने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति दी गई है।

न्यास अध्यक्ष भगवती प्रसाद  ने कहा कि न्यास द्वारा आवंटित भूखंड पर कब्जा नहीं मिलने पर अन्य  भूखंड जारी करने के प्रकरणों में त्वरित गति से कार्यवाही की जाए ।
उन्होंने  प्राइवेट कोलोनाइजर द्वारा विकसित की गई  कॉलोनियों में आरक्षित रखे गए प्लॉट बेचकर आधारभूत सुविधाएं विकसित करने की कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि न्यास आमजन का भरोसा बनाए रखते हुए यूआईटी  द्वारा विकसित की गई समस्त कॉलोनियों में भी आधारभूत सुविधाएं विकसित करने की कार्रवाई प्रारंभ करें ।उन्होंने अधीक्षण अभियंता को  इन कोलोनियों में दीपावली से पहले पानी , बिजली, सड़क, सीवरेज, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था, के संबंध में सेंक्शन जारी करने के निर्देश दिए।

दीपावली से पूर्व हो समस्त पेचवर्क, कार्य की गुणवत्ता का रखें ध्यान

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि दीपावली के मौके पर शहर के सभी ऐतिहासिक दरवाजों, सर्किल आदि पर रोशनी की समुचित व्यवस्था रहे। साथ ही दीपावली से पहले शहर के समस्त क्षेत्रों में गुणवत्तापरक पेचवर्क पूर्ण करवाना सुनिश्चित हो । उन्होंने कहा कि निगम और पीडब्ल्यूडी से एनओसी लेने के बाद ही पेचवर्क कार्य का भुगतान किया जाए ।बैठक में नगर विकास न्यास की आय बढ़ाने के विभिन्न प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई।

सचिव नगर विकास न्यास यशपाल आहूजा ने ट्रस्ट बैठक में अनुमोदन के लिए विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्ताव प्रस्तुत किए। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता पीएचईडी राजेश पुरोहित, अधीक्षण अभियंता नगर विकास न्यास सुरेश बेनीवाल, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी मुकेश गुप्ता, अधीक्षण अभियंता डिस्कॉम राजेन्द्र सिंह मीना सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

Labels:

घर में फंदा लगाकर युवक ने किया सुसाइड

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर ईहलीला समाप्त कर ली।मृतक सुनील स्वामी ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।सुनील ने देर रात अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली थी। परिजनों ने जब कमरा खोलना चाहा, लेकिन अंदर से बंद था। बाद में जैसे-तैसे कमरा खोलकर देखा तो अंदर फांसी पर लटका हुआ था। सुनील को तुरंत पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर नयाशहर पुलिस भी देर रात पीबीएम अस्पताल पहुंची। उसका शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया। मृतक के परिजनों नयाशहर थाने में पहुंचकर विरोध दर्ज कराया। शव भी लेने से इनकार कर दिया गया।

सुसाइड नोट भी मिला

मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है, लेकिन इसमें क्या लिखा है? इस बारे में पुलिस नहीं बता रही। बताया जा रहा है कि घरेलु परेशानी का जिक्र किया गया है। इसी कारण परिजनों ने नयाशहर थाने पहुंचकर मामला दर्ज करने की मांग की। थानाधिकारी वेद प्रकाश श्योराण से बातचीत के बाद परिजनों ने दोपहर में मोर्चरी से शव लिया। पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है।

Labels:

सोशल मीडिया के जरिए बेच रहा था पोर्न कंटेंट, एक शख्स को किया गया राउंडअप

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर की कोटगेट थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक पर पोर्नोग्राफी को लेकर महिलाओं और बच्चों के अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया के जरिये बेचने का आरोप है. बीकानेर जिले की कोटगेट थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को तेलंगाना पुलिस की साइबर सेल की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवक के खिलाफ पुलिस थाने में पोर्नोग्राफी के तहत मामला दर्ज किया गया है. युवक पर महिलाओं और बच्चों के अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर बेचने के आरोप भी हैं. बताया जा रहा है कि बीकानेर में पोर्नोग्राफी का संभवत यह पहला मामला है.

पुलिस ने आरोपी देव को गिरफ्तार कर लिया है और उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया है और उसकी जांच की जा रही है. मामले की जांच जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना अधिकारी महावीर विश्नोई को सौंपी गई है.

Labels:

शहर की नयी पीढ़ी के युवा तेजी से इस घातक नशे की चपेट में, युवाओं के लिये श्राप बनी एमडी ड्रग्स

बीकानेर बुलेटिन



Mukesh.Puniya

बीकानेर । महानगरों से बीकानेर में दस्तक दे चुके एमडी ड्रग्स की जड़े अब शहर के गली मौहल्लों तक पसर चुकी है। ड्रग्स के सप्लायरों ने अपना नेटवर्क चारों तरफ फैला लिया है। शहर की नयी पीढ़ी के युवा तेजी से इस घातक नशे की चपेट में आ रहे है। हालांकि ऑपरेशन क्लिन के तहत पुलिस नशे के सप्लायरों को लगातार पकड़ रही है,लेकिन पुलिस के हाथ इस नशे की तस्करी से जुड़े सरगनों तक नहीं पहुंचे है। इस मामले की पड़ताल में पता चला है कि बीकानेर में एमडी ड्रग्स की सप्लाई नागौर और जोधपुर से हो रही है और यह भी पुख्ता खबर है कि तस्करों का बड़ा गिरोह इस नशे की सप्लाई में जुटा है। गिरोह ने  बीकानेर शहर में अपने पैडलर छोड़ रखे है जो युवाओं तक नशे की खेप पहुंचाने का काम कर रहे है। इनमें शामिल कई पैडलर पिछले दिनों हुई पुलिस कार्यवाहियों में पकड़े भी जा चुके है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार बीकानेर में बीते दो माह के अंतराल में एक दर्जन से ज्यादा एमडी ड्रग्स के पैडलर पकड़े जा चुके है। इनमें कई नामी अपराधी और आरएसी का एक कंमाडों भी शामिल है। यह भी पता चला है कि बीते साल तक बीकानेर में एमडी ड्रग्स के नशेड़ी गिनती के थे,लेकिन साल भर के अंतराल में ऐसे नशेडिय़ों का आंकड़ा हजारों में पहुंच गया जो मदहोशी के लिये इस घातक नशे का सेवन कर रहे है। चौंकाने वाली खबर तो यह है कि चरम पर चल रहे सफेद नशे के कारोबार में पुरुषों के साथ महिलाएं भी लिप्त हैं। नशा जगत से जुड़े सूत्रों के अनुसार बीकानेर शहर में फिलहाल एक भी ऐसा कोई इलाका नहीं जहां एमडी ड्रग्स की सप्लाई न हो रही हो। इस घातक नशे के तस्करों से जुड़े सप्लायर हर रोज नशे की हजारों पुडिय़ा बेच कर युवा पीढ़ी को तबाह कर रहे हैं। पड़ताल में यह भी सामने आया है कि एमडी ड्रग्स फिलहाल ढाई हजार रूपये एक ग्राम की रेट से बिक रहा है । ऐसा नहीं है कि नशे के काले कारोबार की जानकारी पुलिस को नहीं है, लेकिन आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से ही यह कारोबार पैर पसार रहा है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस थानों के बीट कांस्टेबल से लेकर दारोगाओं तक नशे के सफेद नशे के काले धंधे से वाकिफ हंै।
शहर से लेकर गांवो तक फैला है नेटवर्क
 युवाओ के लिये श्राप बने नशे के कारोबार से जुड़े तस्करों ने अपना नेटवर्क शहर से लेकर गांवो तक फैला रखा है। यहां बीकानेर शहर के अलावा नोखा,लूणकरणसर और जामसर समेत नहरी इलाको में इस नशे के सप्लायर पकड़े जा चुका है। चिंता की बात तो यह है कि एमडी ड्रग्स की लत युवाओं को अपराध की ओर धकेल रही है। पता चला है कि कोटगेट थाना इलाके में पिछले दिनों पशु चिकित्सालय रोड़ पर हुई चाकूबाजी की वारदात में एमड़ी ड्रग्स की सप्लाई को लेकर हुई थी। इसके अलावा शहर में लूट और छीनाझपटी की कई वारदातों में इस एमडी ड्रग्स के नशेड़ी पकड़े जा चुके है।

पुलिस कार्यवाही सप्लायरों की धर पकड़ तक  सिमित
ऐसा नहीं है कि पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है लेकिन पुलिस की कार्यवाही सिर्फ नशे के सप्लायरों की धर पकड़ तक सिमित रहती है। अगर पकड़े गये सप्लायरों से कड़ी पूछताछ कर इनके सरगनों पर कानूनी शिंकजा से कसा जाये तो युवाओं की तबाही का कारण बने इस घातक नशे के नेटवर्क का खत्म किया जा सकता है ।
 इनका कहना है:
 जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव का कहना है कि मादक पदार्थ तस्करों और सप्लायरों की धरपकड़ के लिये पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है । ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम कर रही है। इसके लिये पुलिस विशेष कार्ययोजना बनाकर काम रही है,जिसमें काफी हद तक सफलता भी मिली है।

Labels:

Pre DElEd परीक्षा कल, जिन स्कूल्स में सेंटर होगा वहां अवकाश रहेगा

बीकानेर बुलेटिन




प्रदेश के 372 डीएलएड कॉलेज में एडमिशन के लिए शनिवार को Pre DElEd एग्जाम होंगे। शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय की ओर से हो रहे इस एग्जाम का रिजल्ट अगले एक महीने में घोषित करने का प्रयास होगा ताकि पढ़ाई शुरू हो सके। दरअसल, बीएसटीसी पाठ्यक्रम को ही अब DElEd कहा जाता है।परीक्षा के लिए शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय ने तैयारी पूरी कर ली है। वहीं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने एग्जाम सेंटर वाले स्कूल्स में शनिवार को छुट्‌टी की घोषणा कर दी है

प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए जरूरी दो वर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम DElEd में प्रवेश परीक्षा शनिवार को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे होगी। अभ्यर्थियों को आधे घंटे पहले संबंधित केंद्र पर पहुंचना होगा। इस प्री एग्जाम के लिए 5.99 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जबकि बीकानेर से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 18833 है। बीकानेर में डीएलएड के साथ कॉलेजों में 450 सीटें हैं। जिले के इन कॉलेजों में एडमिशन के लिए एक सीट पर करीब 40 से अधिक अभ्यर्थियों के बीच कंपटीशन होगा। इस परीक्षा में राज्य स्तरीय मेरिट के जरिए अभ्यर्थियों को कॉलेजों का आवंटन किया जाएगा। शिक्षा विभाग में परीक्षा के लिए सेंटर गठन का काम शुरू कर दिया है। प्रदेशभर में करीब 530 परीक्षा केंद्र गठित किए जाएंगे। जिसकी जिम्मेदारी संबंधित सीबीईओ को सौंपी गई है।


शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय ने सभी जिलों में ऑब्जर्वर भी लगा दिए हैं। इनके निर्देशन में ही हर जिले में एग्जाम का आयोजन होगा। एग्जाम से एक सप्ताह पहले ही सभी केंडिडेट्स के लिए एडमिशन कार्ड जारी कर दिए गए हैं। ये एडमिशन कार्ड पंजीयक विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं। इस एग्जाम के आधार पर बनने वाली मेरिट से स्टूडेंट्स को 372 कॉलेज में एडमिशन दिया जाएगा। इनमें सरकारी व प्राइवेट दोनों तरह के कॉलेज है, जबकि प्राइवेट कॉलेज की संख्या ज्यादा है। बीकानेर के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने बताया कि जिले के सभी सेंटर्स के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।


Labels: