Sunday, December 25, 2022

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी 24 घण्टों में गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। नाबालिग को डरा धमकाकर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस ने की है। पीडिता द्वारा सन्नी उफ्र ताराचंद के खिलाफ पिछले दो सालों से डरा धमकाकर, फोटो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया था। जिस पर पुलिस ने एक्शन में कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर ही आरोपी ताराचंद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से इस सम्बंध में पुछताछ कर रही है।

Labels: ,

महिला को बंधक बनाकर की मारपीट, मां-बाप भाई पर लगे अपहरण के आरोप

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। महिला ने अपने माता-पिता, दो भाईयों व भाभियों के खिलाफ अपहरण व मारपीट का गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। मामला महाजन थाना क्षेत्र का है। महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उसे बंधक बनाकर मारपीट की। उसके बाल खींचे। उसकी बकरियां भी बांध ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 365, 323, 341 व 354 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। 

बताया जा रहा है कि महिला अपनी बेटियों के साथ पीहर ही रहती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस आरोपों के पीछे की सत्यता की जांच कर रही है। क्या वाकई में पिता व भाईयों द्वारा ऐसा कुछ किया गया है या अंदर की बात कुछ और है, यह जांच का विषय है।

Labels: ,

श्री गोपेश्वर विद्यापीठ का पारंपरिक खेल उत्सव धाड़-धुक्कड़ 26 दिसम्बर से

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। उपनगर गंगाशहर में पारंपरिक खेलों के प्रति बच्चों में जागरूकता के उद्देश्य के साथ गंगाशहर की श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकेंडरी स्कूल द्वारा तीन वर्ष पहले शुरू किया गया पारंपरिक खेल उत्सव "धाड़ - धुक्कड़" इस वर्ष भी नवाचारों के साथ आयोजित किया जाएगा। विद्यापीठ के करुणा क्लब और इको क्लब के तत्वावधान में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के स्थानीय संघ, गंगाशहर परिसर में ये अद्भुत खेल उत्सव 27 से 30 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। 
उत्सव का शुभारंभ 26 दिसंबर को दोपहर 1 बजे श्री गोपेश्वर विद्यापीठ स्कूल प्रांगण में होगा। शाला प्रधानाध्यापिका भंवरी देवी के मुताबिक इस अद्भुत आयोजन का उद्देश्य बच्चों को देश के प्राचीनतम और पारंपरिक खेलों से रूबरू कराना है। इस पांच दिवसीय आयोजन में सतोलियो, पैल दूज, मारदड़ी, कबड्डी, खोड़ियो खाती, कित कित, थूली गोथो, पकड़नी, बोरा रेस सहित अनेक पुराने लोकप्रिय खेलों के माध्यम से बच्चों को इन अद्भुत खेलों से जोड़ा जाएगा।

Labels:

टैक्सी चालक ने घर मे लगाई फांसी

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जिले के बीछवाल थाना इलाके मे रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीछवाल थाना इलाके मे रहने वाले महेश जो टैक्सी चालक था भरतपुर का रहना वाला है बीकानेर मे किराये के मकान मे रहता था। रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव अपने कब्जे मे लिया।

Labels:

रकम दोगुनी करने, लोन दिलवाने का झांसा, लग्जरी लाइफ जीने के लिए लोगों से की धोखाधड़ी, गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। लग्जरी लाइफ जीने के लिए रकम दोगुनी करने,लोन दिलवाने का झांसा देकर धोखाधड़ी पूर्वक साढे तीन लाख रुपए हड़पने के आरोपी सरकारी अध्यापक को नोखा पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। जिसने परिवादी को बिजनेस कम्पनियों में रुपए निवेश करने का झांसा देकर धोखाधड़ीपूर्वक करीब साढे तीन लाख रुपए हड़प लिए। लोगों को क्रिप्टो करेन्सी और बिजनेस कम्पनियों में रुपए निवेश कर उन्हे रकम दोगुनी करने व बोनस दिलावाने का झांसा देकर नगदी रुपए हड़प लेता था। आरोपी का पीसी रिमांड प्राप्त कर पुलिस पुछताछ कर रही है।
थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 21 जुलाई 2022 को सलूण्डिया निवासी ओमप्रकाश बिश्नोई ने मुकदमा दर्ज करवाया कि करीबन 21 माह पूर्व नोखा निवासी रामस्वरूप सीगड़ हमारे गाँव सलुडिया आया और बताया कि मैने एक अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनी नोखा में ब्रांच ली है और उसमें मैंने रुपए इन्वेस्ट किए हैं और मुझे बहुत फायदा हुआ है। इस कम्पनी में तुम भी पैसा लगा दो,तुम्हें भी फायदा होगा तो उसने इन्कार कर दिया तो रामस्वरूप ने गारन्टी ली कि तुम पैसा मेरे खाते में ट्रांसफर कर दो मेरी गारन्टी है। तुम्हारा पैसा कहीं नहीं जाएगा,तो वो उसके बहकावे में आ गया तथा उसे साढे तीन लाख रुपये देना तय कर दिया,उसने अपनी बहन सुन्दर के खाते से रामस्वरूप की पत्नी अंजूलता के खाते में जरिए गूगल पे 210000 रुपए ट्रासफर कर दिए। इस दरम्यान उसने मुझे बोनस का कहकर 20000 रुपये और 25000 रुपये दिए। बाद में 19 अगस्त 2020 को रामस्वरुप फिर उसकी ढाणी आया और उसने 150000 रुपये नगद लिए और कहा कि 2 माह के अन्दर अन्दर उक्त सारे रुपये और इनका बोनस आपको मिल जाएगा।

माह बाद जब मैंने अपनी रकम का तकादा किया तो रामस्वरूप और उसकी पत्नी अंजूलता ने 20 नवंबर 2021 तक का समय मांगा,जब उसने 20 नवंबर 2021 के बाद तकादा किया तो वह मेरी रकम लौटाने से साफ इन्कार कर दिया और फोन उठाना बंद कर दिया। आज से करीबन एक महीने पहले रामस्वरुप मिला तो मैने रकम मांगी तो उसने मेरी रकम लौटाने से इन्कार करते हुए धमकी दी कि अगर रुपयों का मेरे से तकादा किया या थाने आदि में मेरी शिकायत करने गया तो इसका अन्जाम बहुत बुरा होगा। इस प्रकार रामस्वरूप व उसकी पत्नी अंजूलता ने मुझसे धोखाधड़ी करने की नियत से मुझे झांसे में लेकर मेरे करीबन साढ़े तीन लाख रुपए हड़प लिए।
लग्जरी लाइफ जीने के लिए लोगों से की धोखाधड़ी
थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि थाना स्तर पर टीम गठित कर जांच हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम ने मामले में जांच कर विभिन्न बैंक खातों की डिटेल प्राप्त की गई। मामले में जांच में आरोपी रासीसर हाल करणी छात्रवास के पास नोखा निवासी रामस्वरूप सीगड़ को परिवादी से धोखाधड़ी कर साढ़े तीन लाख रूपये हड़पना प्रमाणित होने पर गिरफ्तार किया। आरोपी रामस्वरूप सीगड़ लग्जरी लाइफ जीने के लिए नोखा के आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को किप्टो करेन्सी,शेयर बाजार व विभिन्न ऑनलाइन बिजनेस कम्पनियों में रूपए निवेश कर फायदा दिलवाने, बोनस व राशि दुगुनी करने का झांसा देकर लोगों से धोखाधड़ी कर रुपए ले लिए। मामले में गिरफ्तार आरोपी रामस्वरूप सीगड़ काकडा गांव में सरकारी अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। आरोपी रामस्वरूप सीगड़ का पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर हड़पी गई।

Labels: ,

युवकों के साथ मारपीट, रुपये निकालने के आरोप, मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन





जिले के दो अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्रों में दो युवकों के साथ मारपीट कर जेब से रुपए निकालने का मामले सामने आए है। पहला मामला नाल पुलिस थाना क्षेत्र के गांव जयमलसर का है। जहां जयमलसर निवासी जुगल सिंह (46) पुत्र नरपत सिंह ने जयमलसर निवासी भीम सिंह, बजरंग सिंह, सोहन सिंह, कुलदीप सिंह, रवि व अरूण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी का आरोप है कि 24 दिसंबर को आरोपियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी देकर जेब से 20 हजार रुपए निकाल ले गये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

वहीं मारपीट का दूसरा मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला पांचू थाना क्षेत्र के काहिरा निवासी डालूराम पुत्र पुरबाराम जाट ने काहिरा निवासी भोमाराम व दीपाराम के खिलाफ दर्ज कराया है। जिसमें आरोप लगाया है कि 24 दिसंबर नोखा बागड़ी कॉलेज के पास आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और जेब से 30 हजार रुपए निकाल लिये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Labels: ,

RPSC Paper Leak : 4 शिक्षाकर्मी सेवा से बर्खास्त, 40 नकलची आजीवन ब्लैक लिस्ट

बीकानेर बुलेटिन



राजस्थान लोक सेवा आयोग ने चलती बस में नकल करने वालों और करवाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है। राजस्थान लोक सेवा आयोग सात लड़कियों सहित सभी 46 परीक्षार्थियों को आरपीएससी की भविष्य में ली जाने वाली किसी भी परीक्षा के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया है।

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि इस मामले में जो 46 अध्यर्थी गिरफ्तार हुए हैं, वो आरपीएससी की भविष्य में ली जाने वाली किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। आयोग ने उन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया है।

गौरतलब है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 का शनिवार को होने वाला पहला पेपर आउट होने के कारण निरस्त कर दिया। सामान्य ज्ञान व मनोविज्ञान शिक्षा का यह पेपर शनिवार को होना था लेकिन पेपर होने से पहले ही यह नकलचियों के हाथ लग गया था। मामले की सूचना Rpsc से मिली तो आनन-फानन में इस पेपर को निरस्त कर दिया गया है।

शिक्षा विभाग ने बर्खास्त किए चार कर्मचारी

शिक्षा विभान ने भी मामले में कार्रवाई करते हुए चार कर्मचारियों को प्रारंभिक जांच के आधार पर बर्खास्त कर दिया है। इसके अलावा भी दो दर्जन शिक्षा कर्मियों की भूमिका की जांच पुलिस कर रही है। बर्खास्त होने वाले सभी शिक्षा कर्मी जालोर के हैं।

1- रावताराम निवासी हरयाली वरिष्ठ अध्यापक- संस्कृत, महात्मा गांधी सरकारी स्कूल, जसवंतपुरा, जालोर
2-पुखराज निवासी हेमागुड़ा एलडीसी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, झाब, जालोर
3- भागीरथ निवासी जोगाऊ, सेकंड ग्रेड टीचर, विज्ञान, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ग्राम गोल, सिरोही
4- जालोर के ठेलियाँ स्कूल के प्राचार्य सुरेश कुमार को भी किया बर्खास्त

Labels: , ,